सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर को उनकी 129वीं जयन्ती पर दी श्रद्धांजलि।

बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर को उनकी 129वीं जयन्ती पर दी श्रद्धांजलि।


परस राम भारती 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया


 


जूम एप्प के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिभिन्न समाजिक संगठनों ने लिया हिस्सा।


तीर्थन घाटी गुशैनी(बंजार)। आज के दिन 14 अप्रैल 1891 को भारत की धरती पर दुनिया को ज्ञान और भारत को संविधान देने वाले महामानव भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जन्म लिया था। उनकी विलक्षण प्रतिभा और दूरदर्शी सोच ने इस देश और समाज के लिए बहुत से ऐसे महत्वपूर्ण एवं अतुलनीय कार्य किए हैं जिसके लिए उन्हें युग युगांतर तक याद किया जाता रहेगा। हालांकि आज पूरा विश्व कोरोना नाम की एक ऐसी माहमारी से लड़ रहा है जिसने भारत वर्ष के भी कई हिस्सों को
अपनी चपेट में ले लिया है और सभी इससे उभरने के लिए प्रयासरत है और साथ ही बाबा साहेब को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजली दे रहें हैं। यह श्रद्धांजलि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जातियों के विभिन्न संगठनों द्वारा ऑनलाइन जूम एप्प के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी गई है।इस एप्प के माध्य्म से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों के करीब 200 लोगों ने इकठ्ठे जुड़ के आपसी वार्तालाप और चर्चा परिचर्चा में हिस्सा लिया है। वैसे तो प्रतिवर्ष देश व प्रदेश के अलग अलग स्थानों में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर भीम ज्योत फाउंडेशन कुल्लू ने इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। क्योंकि
सरकार द्वारा भी कोरोना संकट के चलते समय-समय पर दिशा निर्देशों जारी किए जा रहे हैं जिनका पालन करना सभी का कर्तव्य बनता है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भी कहा था कि कानून के दायरे में रहकर ही अपनी लड़ाई को लड़ना चाहिए।
             डॉ. बी. आर.आम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन इस देश के एक बहुत बड़े तबके जिन्हे दलित एवं अछूत कहा जाता था को सम्मानता का अधिकार दिलवाने के लिए और  उन्हें समाज की  मुख्य धारा मे लाने के लिए लगा दिया और साथ ही मजदूर  वर्ग एवं महिलाओं के हकों की लड़ाई भी लड़ी जिसके लिए उन्होंने आगे चलकर उनको कई एहम कानूनी हक़ दिलवाने  के लिए विभिन्न कानूनों  को बनाने में एहम भूमिका निभाई थी।
                इस ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे भीम ज्योत फाउंडेशन कुल्लू, हिमाचल प्रदेश कोली समाज, हिमाचल प्रदेश रविदास समाज, बाल्मीकि संगठन और विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम में भीम ज्योत फाउंडेशन कुल्लू के चेयरमैन अमर चन्द शलाठ, हिमाचल कोली समाज के अध्यक्ष उत्तम चन्द कश्यप, महासचिव डीने राम आंनद, हरदयाल भारती, वी. डी. कुल्लुवी, सेस राम चौधरी आदि ने बतौर मुख्य बक्ता अपने अपने विचार रखे। इसके अलावा इस कॉन्फेंस में   जोगिंद्र सिंह, निरत राम राखा, करतार कौशल, नन्दू राम आजाद, दयानंद कश्यप, मीर सुख आजाद, खीरा मणि, मदन लाल, चैत्र सिंह, डोले राम, केहर सिंह, उषा देवी, जीत राम, ललिता सैनी, श्याम रघुवंशी, कमलेश कोहली, शेर चन्द, राजेन्द्र पाल, भादर सिंह, संजीव चीता, मुकेश गिल, मोहर सिंह कश्यप, जीवन भारती, विद्याधर, संसार चन्द, पदम चन्द, तेजस्वी, कृष्णा देवी, राजेन्द्र पाल और विन्टू भारती आदि ने मुख्य रूप से ऑनलाइन अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे