सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गरुली गाँव का नाम अमरत्व कर गया शहीद सैनिक लगन चंद, गाँव तक सड़क ना होने की वजह से पाँच किलोमीटर पहले ही अन्तिम दाह

गरुली गाँव का नाम अमरत्व कर गया शहीद सैनिक लगन चंद, गाँव तक सड़क ना होने की वजह से पाँच किलोमीटर पहले ही अन्तिम दाह 



लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया



  • अपने लहू के हर एक कतरे से सींचना होता हैं वतन की मिट्टी को,यूँ ही थोड़ी ना हर किसी को कफन में तिरंगा नसीब होता हैं।

  • गरुली गांव का शहीद पंचतत्व में विलीन, परिजनों ने दी अश्रु भरी विदाई।

  • राजस्थान के जैसलमेर में गत मंगलवार को शहीद लगन चन्द ने पाई थी बीरगति।

  • गरुली गांव के लिए सड़क सुविधा ना होने के कारण 5 किलोमीटर पीछे ही करना पड़ा शहीद का अन्तिम दाह संस्कार। 



तीर्थन घाटी गुशैनी(बंजार)। उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली के दुर्गम गांव गरुली के शहीद लगन चन्द की पार्थिव देह आज उसके पैतृक गांव के समीप पहुँची। गत मंगलवार को एक दुर्घटना में इस सैनिक जवान ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए राजस्थान के जैसलमेर जिले में शाहदत पाई थी। तीर्थन घाटी का 27 वर्षीय युवा लगन चन्द सपुत्र झुड्ड राम गांव गरुली डाकघर तुंग तहसील बंजार जिला कुल्लु वर्ष-2011 को सेना में भर्ती हुआ था। आजकल सेना की तोपखाना-94 मध्यम रेजिमेंट के साथ इसकी तैनाती राजस्थान में थी। जहाँ पर बीकानेर जिले में गत मंगलवार को एक दुर्घटना के कारण उसे सिर में चोट लगी और काफी कोशिश वाबजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका और उसने शहादत पा ली।
     शहीद लगन चन्द की पार्थिव देह को सैन्य अधिकारियों द्वारा राजस्थान से ही सड़क मार्ग द्वारा अपने वाहन में गरुली गांव से करीब पांच किलोमीटर पीछे श्याला नामक स्थान तक पहुंचाया गया जहाँ पर हजारों की संख्या में घाटी के लोग एकत्रित हुए थे।
कोरोना बीमारी की बजह से सक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कर्मियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए काफी ज्यादा मशकत करनी पड़ी
 गरुली गांव तक सड़क मार्ग पहुंचने की वजह से शहीद का अन्तिम दाह संस्कार गांव से करीब 5 किलोमीटर पीछे श्याला नामक स्थान में ही करना पड़ा। स्थानीय रस्मो रिवाज के पश्चात इसके रिश्तेदारों और परिवारजनों के रोने बिखलने की आवाज से वहां का माहौल बहुत ही गमगीन हो गया। सड़क के साथ लगते नाले में श्याला नामक स्थान में ही इस शहीद का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम दाह संस्कार कर दिया गया है। श्मशानघाट में शहीद के पार्थिव शरीर को इसके बड़े भाई खेमराज ने मुखाग्नि दी। खेम राज ने कहा कि अपने छोटे भाई के लिए अन्तिम बिदाई की सिर्फ यादें रह जाएगी लेकिन इसका बलिदान पूरा गांव एवं समस्त तीर्थन घाटी के लोग सदैव याद रखेंगे। इनके पिता झुडू राम का कहना है कि इन्हें अपने छोटे बेटे की शहादत का दुख तो है लेकिन इसने देश सेवा करते हुए अपनी जान न्यौछावर की है जो हम सब के लिए गर्व की बात है।


गरुली गांव से झुडू राम के सबसे छोटे पुत्र शहीद लगन चन्द को बचपन से ही देश सेवा में जाने का जनून था। लगन चन्द ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गरुली गांव से ही ग्रहण की थी और आगे की पढ़ाई  के लिए यह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बठाहड़ तथा सैंज स्कूल में गया ततपशचात इसने बंजार महाविद्यालय सेअपनी पढ़ाई जारी रखी और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही वर्ष 2011 यह जवान सेना में भर्ती हो गया था। यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि अपने मृद्ध सवहाव और मिलनसार व्यक्तिव के धनी इस जवान में देश सेवा का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ था। जब भी यह घर छुट्टी आता था तो सब के साथ मिलजुल कर जाता था। इस समय करीब एक वर्ष से यह जवान अपने घर छूटी नहीं आया था लेकिन इसके निधन की सूचना घरवालों को मंगलवार को ही मिल गई थी। अचानक हुई इस घटना से जहाँ इसके पिता झुड्ड राम, माता डोलमा देवी, भाई खेम राज, भाभी मोरमा देवी और दो छोटे भतीजों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं इसकी पत्नी निर्मला देवी उर्फ नीरू व नवजात बेटा सक्षम भी गहरे सदमें में है।


ग्राम पंचायत शिल्ली के उप प्रधान मोहर सिंह का कहना है कि गरुली गांव के लिए अगर सड़क सुविधा होती तो शहीद का पार्थिव शरीर उसके घर तक पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि शहीद के गांव के लिए प्रस्तावित 8 किलोमीटर सड़क नावार्ड के तहत बननी है जिसकी सारी औपचारिकता पूरी हो गई है।सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए और इस सड़क का नाम शहीद लगन चन्द के नाम से रखा जाए। इसके अलावा गरुली में  स्वास्थ्य उप केंद्र बनना भी प्रस्तावित है जिसका नाम भी शहीद के नाम से रखा जाना चाहिए।


बंजार विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी का कहना है कि शहीद लगन चन्द ने इस देश के लिए महान बलिदान दिया है समस्त तीर्थन घाटी के लोगों और प्रदेश वासियों को इसकी शाहदत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ईश्वर शहीद हुए जवान की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और शोक में डूबे इसके परिबार के लिए सदस्यों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।


बंजार विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी का कहना है कि शहीद लगन चन्द ने इस देश के लिए महान बलिदान दिया है समस्त तीर्थन घाटी के लोगों और प्रदेश वासियों को इसकी शाहदत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ईश्वर शहीद हुए जवान की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और शोक में डूबे इसके परिबार के लिए सदस्यों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।


इस अवसर उपमण्डल अधिकारी बंजार मनी राम भारद्वाज, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बिन्नी मिन्हास, जिला परिषद सदस्य एवं  बंजार कांग्रेस के मंडलाध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर, तहसीलदार विपिन शर्मा और थाना प्रभारी बंजार नरेश कुमार शर्मा ने भी शहीद को अपनी भावभिनी श्रदांजलि अर्पित की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे