सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हम कोई फर्जी भीड़ नही हम एक बड़े पेड़ की टहनी है , फर्जी भी नही तीखी मिर्ची वाली कलम के धनी है हमे गर्व है हम लोकल है..... जल्द ही आपके बीच सोनभद्र मे भी होगा 12 पन्ने का लोकल अखबार आपका अपना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया.. गाँव की गूँज दिल्ली तक

हम कोई फर्जी भीड़ नही हम एक बड़े पेड़ की टहनी है , फर्जी भी नही तीखी मिर्ची वाली कलम के धनी है हमे गर्व है हम लोकल है..... जल्द ही आपके बीच सोनभद्र मे भी  होगा 12 पन्ने का लोकल अखबार आपका अपना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया.. गाँव की गूँज दिल्ली तक




सम्पादकीय टोली


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया



नमस्ते सोनभद्र! हमारी उपस्तिथि हर बूथ पर एक यूथ स्वतंत्र पत्रकार से होगी  वो पेशे से किसी भी जाति धर्म का हो, सरकारी शिक्षक हो, वकील हो या अधिकारी क्योकी उसकी कलम की कोई कीमत लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ना देगा ना वो हमसे लेगे और हां पत्रकारिता उनका पैशन होगा प्रोफेशन नही और उनकी अपनी आवाज अपने समाज के हित मे और सत्ता सियासत गलियारो मे सचेत करने वाली गूँज की होगी और दलाली हमारा पेशा नही होगा फर्जी आप बोल सकते है क्योकी हम है एक नेशनल दैनिक, न्यूज एजेंसी और आपके बीच मौजूद है  वेबपोर्टल , मोबाइल ऐप्प और यूट्यूब चैनल  के साथ साथ सोशल मीडिया के सभी अडडे पर और आपके वॉट्सएप्प पर जी हां हम हैं लकी कल का लोकल बोले तो लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया..... गाँव की गूँज दिल्ली तक।



एक बात और साथियो हमारे यहा जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया से जुडकर अपना व्यक्तिगत न्यूजपोर्टल से धंधा  नही करता और ना करेगा इसकी गारंटी आप सौ फीसदी ले सकते है। पढे लिखे लोग ही हमारे साथी होगे जो किसी को धमकायेगे नही बस लिखेगे की योगी जी ने और जिलाधिकारी महोदय ने राशन फ़्री बाटने को बोला था इस लॉक डाउन मे ना की पन्द्रह रुपए की वसूली करके और अगर बीजपुर की जनता दुकान सरकारी आदेश के बाद तय किये गये दुकानदारो के नम्बर पर फोन करके भी कुछ नही पा रही तो हम तो लिखेगे भैया आपको मिर्ची लगे चाहे किसी और को। हम ओबरा के उस परियोजना वाले हॉस्पीटल के बारे मे भी लिखेगे जहां अब करंट की कमाई तो हो रही है पर हॉस्पिटल और विद्यालय की व्यव्स्था को करंट लगाकर अगर यह सब आपको करंट की तरह लग रहा है तो माफी चाहते है हमारी तासीर थोडी गरम है



बहरहाल हम कोरोना काल मे प्रशासन की मदद के तौर पर जनसरोकार के मुद्दो पर तीखा लिखेगे बिना कोटेदार से डरे हुए और बिना लाग लपेट के क्योकी हम जानते है कि सोनभद्र की अव्यवस्था एक स्थापित सोच है जिसको आप सब भी अपने हिसाब से उठाते रहे है।



और आज जब साफ सुथरा प्रशासनिक जिलाधिकारी और कप्तान आपके जिले मे शासन और सुरक्षित परिवेश दे रहा है तो लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया के यह सजग प्रहरी जो स्वतंत्र रूप से अपनी रिपोर्टिंग साक्ष्यो सहित समाज की गूँज दिल्ली तक पहुंचा रहे है तो थोड़ा सा विचलित होना सबका तय है क्योकी वर्षो का राज पाठ एक दिन मे थोड़े ही कोई बदल सकता है और वो भी यह पढे लिखे अध्यापको से लेकर गाँव के सीधे सादे अभाव को मह्सूस करने वाले हमारे साथी।



आपको यह सब फर्जी लगते होगे लगना भी चाहिये क्योकी आजकल फर्जी और ऐसे पागल लोगो की जरूरत है जो बिना किसी उगाही और चन्दे के लोगो की बात उठा सके। बस आपके लिये यह बताना काफी है कि हम लॉक डाउन डाउन खुलते ही एक बारह पन्ने की बत्ती के रूप मे अखबार की शक्ल मे नजर आएगे बिल्कुल सीधी सपाट और धारदार कलम के साथ।ना सत्ता की लालसा ना कोटेदार का डर और ना ही किसी की चापलूसी। अगर शासन सही है तो सही लिखेगे अगर गलत है तो गलत। टैंकर मे पानी पिलाने की बात नही करेगे जल जंगल और जमीन पर सीधा संवाद करेगे।



और हां हम आप सबके बारे मे भी लिखेगे क्योकी आप सब समाज की आख कान नाक है और प्रशासन और पुलिसिया तंत्र की समझ के पारखी।



आपका योगदान हमारे लिए सम्मान का विषय है क्योकी हमारी लडाई ही रखैल बनते इस चौथे स्तम्भ की धमक और साख दुबारा लाने के लिये है वो भी आप कलम के धनी लोगो की मदद भी जरूरी है स्कूली ज्ञान के लिये नौसिखिया जो ठहरे हम आप हमारी पूूरी जानकारी हमारेे वेब पर।  नाराज मत होईये  हम आपके बाजार के बीच अपनी दुकान नही चलायेगे पर हां साइनबोर्ड के रूप मे हम जरूर नज़र आयेगे कि आप चौथे स्तम्भ के प्रहरियो की नज़र मे हैं.......


https://www.youtube.com/localnewsofindia


https://www.localnewsofindia.com


https://www.localnewsofindia.page


www.facebook.com/localnewsofindia


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे