कामगारो के घर की रसोई जले और सबका पेट पले इसलिये मैदान मे डटी है ओबरा की पूर्व नगर अध्यक्षा दुर्गावती देवी
कामगारो के घर की रसोई जले और सबका पेट पले इसलिये मैदान मे डटी है ओबरा की पूर्व नगर अध्यक्षा दुर्गावती देवी
त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र।ओबरा नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा दुर्गावती देवी जी से वार्तालाप लोकल न्यूज आफ इंडिया संवाददाता त्रिरत्न शुक्लेश से हुई । लॉक डाउन की इस कैद मे गरीब कामगारो के लिये पूर्व ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष का आगे बढ़कर मदद का यह काम इंसानियत का परिचय है ना की राजनीती का।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा दुर्गावती देवी का कहना है कि आज हम यहां कई दिनों से लगातार राशन जो घर पर आ रहे हैं मजदूर लंगड़े, बाधिर तथा उनमें दिहाड़ी मजदूरों को हम कई दिनों से लगातार राशन दे रहे हैं साथ में राशन में दाल ,आटा, चावल , नमक ,तेल और विभिन्न प्रकार के आस-पास के गांव जो सटे हुए हैं ।
ओबरा नगर पंचायत से जैसे बाघबनवा , खैरटिया, बिल्ली ,बिल्ली टोला, बाड़ी, नदी पार अन्य जगह से जिनको पता चल रहा है कि हमारे द्वारा बांटा जा रहा है वह दूर दराज से पैदल आते हैं और उनको हम यह सामान मुहैया करा रहे हैं जिससे कि उनका चूल्हा जल सके और समाज में कोई भूखा न रहे।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें