मांधाता प्रतापगढ़ विकासखंड लक्ष्मणपुर के ग्राम पंचायत रामपुर कलवारी सरकारी राशन की दुकान में हो रहा है घोर भ्रष्टाचार
मांधाता प्रतापगढ़।विकासखंड लक्ष्मणपुर के ग्राम पंचायत रामपुर कलवारी सरकारी राशन की दुकान में हो रहा है घोर भ्रष्टाचार
रुक्मिणी चौरसिया
लोकल न्यूज इफ इंडिया
मान्धाता, प्रतापगढ़ । कोटेदार द्वारा राशन वितरण में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है ग्राम पंचायत रामपुर कलवारी के क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष सिंह उर्फ दिनेश सिंह द्वारा आला अधिकारियों को सूचना देने पर भी कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है आम जनता हैरान व परेशान है कोरोना महामारी के मध्य नजर सरकार द्वारा लॉक डाउन कर दिया गया है जिसके कारण कोई भी आदमी अपना कोई कार्य कर नहीं पा रहा है इस समय सरकार द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाओं एवं खाद्यान्न पर ही आम जनमानस निर्भर है गरीब जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है कोटेदार अपनी दबंगई दिखाते हुए कुछ लोगों को कहता है इस महीने आपका राशन नहीं आया किसी को यह कह कर के वापस कर देता है कि आपका अंगूठा नहीं लग रहा है और बाद में वही राशन मैनुअल के आधार पर खारिज कर लिया जाता है रामपुर कलवारी के 10 कार्ड धारको ने स्वयं बताया पिछले 6 माह से उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है कोई न कोई बहाना बताकर के उन्हें वापस लौटा दिया जाता है
पूरा मामला बीते 17 अप्रैल का है जब ग्रामीणों द्वारा एकत्रित होकर शासन के विरुद्ध एवं कोटेदार के विरुद्ध रोष दिखाई पड़ा कार्ड धारकों का नाम एवं उनके पति का नाम जिनका राशन उनको नहीं मिलता और खारिज कर लिया जाता है निम्न वत है जरीना बानो पत्नी मोहम्मद इस्तखार, अबादुल निशा पत्नी अब्दुल हमीद, सहबुन निशा पत्नी मोहम्मद हदीशी,ज्योति देवी पत्नी सुरेश,अनीता पत्नी अखंड, उर्मिला पत्नी विवेक,मीना यादव पत्नी पवन कुमार, नयका देवी पत्नी मोदी, लीलावती पत्नी रामसुमेर, राजपत्ति पत्नी कड़दीन आदि ऐसे तमाम लाभार्थियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है ।आला अधिकारियों से यदि बात की जाती है तो उन्हें समस्या सुनने का समय ही नहीं है।कोटेदार कहता है जहां जाना है जावो सब पैसा लेते हैं मेरा कुछ नहीं होने वाला।जनता परेशान हैं योगी सरकार के तमाम दावे उन्हीं के कर्मचारियों द्वारा हवा हवाई हो गया है।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें