सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"हौसले को सलाम" लॉकडाउन की बंदिशो को उड़नछू करता बचपना

"हौसले को सलाम" लॉकडाउन की बंदिशो को उड़नछू करता बचपना


 


खास रपट
लॉकडाउन के इस बेहद कठिन हालात में बाल मनोविज्ञान का तुलनात्मक विश्लेषण करती एलएनआई की एक खास खबर:



  • बच्चों की रचनात्मकता को मिली उड़ान

  • दिल को छू गई लॉक डाउन के समय मासूमों का आत्म-अनुशासन


         देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर,
                  कर्मयोगी बनकर कर रहे कर्म का अनुसंधान'



अनिल कुमार द्विवेदी


लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया।


 बीजपुर, सोनभद्र।लाकडाउन के ऊब एवं अवसाद को धता बताते यह बच्चे जिस उत्साह एवं संयम के साथ मन की उमंग एवं कल्पनाओं को हकीक़त में बदलते हुए जिस प्रकार से लाकडाउन को यादगार लम्हों में बदल रहे हैं, उसी परिपेक्ष में 'जान मिल्टन' ने शायद इन्हें-Child is the father of man' की उपाधि दी होगी।



अपनी भूमिका के सजग प्रहरी यह 'बालवीर'ऐसे बेहद कठिन घोषित कारागार के समय जिस धैर्य, साहस, संयम एवं संकल्प के साथ ऑनलाइन शिक्षण द्वारा सिर्फ अपना पाठ्यक्रम ही नहीं पूरा कर रहे हैं अपितु इस परीक्षा की घड़ी में आत्म-अनुशासन का अनुकरणीय उदाहरण भी पेश कर रहे हैं।



जिस समय पूरा विश्व समुदाय जीवन संकट के अग्निपरीक्षा से गुजर रहा है तथा लाकडाउन के इस बेहद कठिन समय में बड़ों का भी विश्वास डगमगा जा रहा है उसी समय कोरोना जैसी वर्तमान सदी की भयावह त्रासदी में भी पांचवीं के छात्र 
'शाश्वतदेव पांडेय'जो बड़ा होकर एक सफल डॉक्टर बनना चाहते हैं,"करो योग रहो निरोग" का सिर्फ नारा ही नहीं बुलंद कर रहे हैं अपितु जब वे योग में तल्लीन हो जाते हैं तो उनकी साधना देखते ही बनती है।



सेंट जोसेफ की क्लास टॉपर तथा बड़ी होकर आईएएस बनने का लक्ष्य लेकर चलने वाली 'अन्वीक्षा तथा अन्विता द्विवेदी' लाकडाउन की चुनौतियों से कभी झूकी नहीं अपितु और निखर कर सामने आई। इनके आर्ट,क्राफ्ट,पेंटिंग, योगा, प्राणायाम देखा तो लगा निगाहें धोखा न खा जाएं और देखते ही रह गया।



स्थानीय लिटिल किंग्डम स्कूल में 'प्रेप'के छात्र तथा बड़ा होकर पायलट बनने वाले अभिनव ने अपनी रुचियों को पूरा करके समय ब्यतीत किया उन्होंने कभी भी न तो टॉफी चॉकलेट के लिए और ना ही कभी माल एवं मार्केट जाने की जिद की। उन्होंने थोड़े में ही अपना गुजारा किया मगर मुख से चू तक नहीं की।



यस.यस.यस पब्लिक स्कूल बखरिहवा के 'रागिनी तथा अतुल दुबे' भी कोरोना के खिलाफ जंग में सिर्फ घरों में ही रह कर अपनी रुचियों का निखार करते हुए सिर्फ समय का ही सदुपयोग नहीं कर रहे हैं अपितु इनके  कारनामों से बड़े भी हतप्रभ एवं अचंभित हैं।



'एलएनआई'ने जब भविष्य निर्माण में शिद्दत से जुटे इन नौनिहालों से सम्पर्क साधा तो उन्होंने अपने सराहनीय प्रयास का पूरा श्रेय अपने परिवार एवं संस्कार को दिया जिसके बल पर वे समाज में यह अनूठी नज़ीर पेश कर सके।



अंतर्निहित रचनात्मक ऊर्जा एवं फूर्ति के प्रतीक ये 'चुनौतियों के बीच निखरते सितारे'जब लाक डाउन की बंदिशों में बंधा बचपना एवं अपने अन्तःकरण की नकारात्मकता की बेड़ियां तोड़कर उन्मुक्त हवा में सांस लेने को लालायित होते हैं तो सिर्फ़ यह चुनौतियों से लड़ने का सन्देश ही नहीं देते वरन् यह 'बालयोद्धा' एक सार्थक पहल का सुखद परिणाम भी परिलक्षित कराते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे