सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना योद्धाओ के सम्मान मे उतरे सैनिक जवान

कोरोना योद्धाओ के सम्मान मे उतरे सैनिक जवान



सतबीर शर्मा


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


पंचकूला। पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में चंडीमंदिर पश्रिमी कमाण्ड के ब्रिगेडियर टी0एस0मुंडी के नेतृत्व में जवानों ने कोरोना वीर योद्वाओं का आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनों से सम्मान किया और सेना के हेलीकाॅप्टर ने खुले आसमान से कोरोना वाॅरियर्स पर फुलों की बारिश कर उनको सलाम किया। 



ब्रिगेडियर ने कहा कि जो फर्ज आज कोरोना वाॅरियर्स ने निभाया है उनके सहयोग से कोरोना की लड़ाई जीतने में कामयाब होंगें और जिला ही नहीं अपितु प्रदेश को कोरोना मुक्त बना सकेंगें। लेफ्टिनेंट कर्नल ए बिश्वास व अजय पटियाल के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल पसिर को भव्य रूप दिया गया। बैंड की बजती धुनों से सारा वातावरण उन कोरोना योद्वाओं का सम्मान कर रहा था। जो पिछले एक महीने से अधिक समय से अस्पताल के बाॅर्डर पर अपना फर्ज निभाने के लिए तत्पर खड़े हुए हैं।  



  अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक व एसडीएम धीरज चहल के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से आज जिला कोविड-19 की इस समस्या से गुजर रहा है। उसमें इन कोरोना वाॅरियर्स के योगदान से हम जिले को कोरोना रहित बनाने की ओर अग्रसर है। जिस प्रकार से डाॅक्टर, पैरा मेडिकल स्टाॅफ, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी व स्वयं सेवक इस महामारी में आगे आए हैं, वो काबिले तारीफ है। कोरोना योद्वाओं ने जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं दी हैं। जिस जोश से यह यौद्वा काम कर रहे हैं, उनका उत्साहवर्धन करने के लिए भारतीय सेना की यह छोटी सी भेंट है। जब भी देश किसी संकट से गुजरता है तो सभी लोग सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए आगे आते हैं। इस बार डाॅक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ पहली पंक्ति के सैनिक हैं और भारतीय सेना सबके साथ खड़ी है।  
सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने कहा कि भारतीय सेना ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है। कोरोना वरियर्स देशवासियों को महामारी से बचाने के लिए दिन रात जी जान से लगे हुए हैं। उनमें से कुछ बीमार भी हुए हैं लेकिन इस समय उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत भी थी। ऐसे में सरकार व भारतीय सेना का इस कदम से उनके हौंसलों को नई उड़ान मिलेगी ओर वे ओर जोश व उत्साह से लोगों की सेवा करेंगे।
क्रमंाक 1 
पंचकूला 3 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के नागरिकों को कोरोना के चलते लाॅकडाउन केे दौरान उचित दर पर सब्जी एवं फल उपलब्ध करवाने के लिए फलों एवं सब्जी के रेट निर्धारित किए है। 
उपायुक्त ने इन रेटों को सचिव मार्केट कमेटी बरवाला, पंचकूला, रायपुर रानी एवं इंसीडेंट कमाण्डर को भेजते हुए निर्देश दिए है कि जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए फल एवं सब्जी के थोक एवं खुदरा रेट पर ही नागरिकों को फल एवं सब्जी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई खुदरा विक्रेता आम नागरिकों से सब्जी एवं फलों के निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे वसूल करते पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाए।  
उपायुक्त ने बताया कि किन्नोर सेब 100 से 130 रुपए, सेब 80 से 85 रुपए, हरा अंगूर 80 से 90, काला अंगूर 90 से 100, पपीता 40 से 45 अमरूद 60 से 65, किन्नु 40 से 45, चीकू 50 से 55, स्ट्राबेरी 40 से 45, कंधारी अनार 90 से 95, सफेदा आम, 80 से 90, सिंदुरी आम 150 से 170 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तरबूज व आलू, घिया, कद्दू हरा, पत्ता गोभी, खीरा, धनिया, पालक 20 से 25 रुपए, प्याज 25 से 30, मटर , खीरा पोली हाउस 40 से 45, टमाटर, हरा प्याज 25 से 30, गाजर व कद्दू पीला, फुलगोभी, मेथी, पुदीना 30 से 35, बैंगन-बैंगनी, शिमला मिर्च, करेला, हरी मिर्च, चुकुन्दर, ककड़ी 35 से 40, भिंडी 75 से 80, फ्रांसबीन, कटहल 50 से 55, लाल पीली शिमला मिर्च 180 से 190, जीमीकंद 50 से 60, अरबी 60 से 65, मूली 15 से 20, अदरक 90 से 100, लहसून 140 से 150 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक्री की जा सकेगी। इसी प्रकर केला 55 से 60 रुपए दर्जन, कीवी 20 से 25 प्रति पीस बेचा जा सकेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे