सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यह मार्च मजबूर मजदूरो का है! कामगारो व ग्रामीणो का है

यह मजदूरों का मार्च है,मज़बूरी का मार्च है  !



अंबरीश कुमार
देश में मजदूरों का लांग मार्च शुरू हो गया है .सुबह खबर आई कि सोलह मजदूर रेल की पटरी पर सोए थे उनके ऊपर से वह रेल निकल गई जो उन्हें घर ले जाने के लिए नहीं मिल पाई थी . शाम को लखनऊ से छतीसगढ़ साइकिल से जा रहे एक परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी गई .दो बच्चे गंभीर है .मां बाप गुजर गए .लाकडाउन के बाद से पैदल ,साइकिल ,ट्रक और मोटर से चले मजदूरों से कितने चले और कितने रास्ते में गुजर गए यह पता नहीं .चीन में 16 अक्टूबर 1934 से शुरु होकर 20 अक्टूबर 1935 तक चलने वाले लांग मार्च में एक लाख लोग निकले थे पर अंत में बीस हजार ही बचे .वह माओ का लांग मार्च था .बदलाव का मार्च था .पर यह मजदूरों का मार्च है ,मज़बूरी का मार्च है .यह एक नहीं कई लाख लोगों का मार्च है .
यह शहर से निकल कर अपने गांव पहुंचने का मार्च है .वे यह जानते हैं कि वे हो सकता है न बचे .पर मरे तो गांव की मिटटी तो नसीब हो .इसलिए वे चलते जा रहे हैं .रेल रोकी गई फिर बस भी रोकी गई .अब तो सड़क भी रोक दी गई .इसलिए वे रेल की पटरी पर चल रहे हैं .तपती धूप में टूटी चप्पल पहने .खाना नहीं है .पानी भी कहीं मिलता है तो कहीं नहीं मिलता है .ऐसा नहीं कि ये सिर्फ मुंबई दिल्ली से ही अपने अपने गांव लौट रहे हैं .यह पलायन कई राज्यों से हो रहा है .यह सौ किलोमीटर से लेकर दो हजार किलोमीटर की दूरी तक का पलायन है .राज्यों के भीतर भी हो रहा है .हमने कालाहांडी से लेकर छतीसगढ़ के महासमुंद से पलायन को देखा और लिखा भी .पर वह रोजी रोटी का पलायन था .यह जान बचाने का पलायन है .यह भूखे पेट का पलायन है .लोग चलते चलते पस्त हो जा रहे हैं .रोने लगते हैं .पर फिर भी चलते रहते हैं .
कोई मुंबई से सीतामढ़ी तो कोई दिल्ली से गोंडा बस्ती तक चला जा रहा है .सुबह रेल दुर्घटना में मजदूर मारे गए .उनकी रोटियां रेल पटरी के बीच में बिखरी हुई थी .वे रोटी लेकर चल रहे थे .वे चले गए .रोटियां बिखर गई .ये रोटियां हमारी फाइव ट्रिलियन अर्थव्यवस्था पर बहुत भारी पड़ेंगी .यह सरकार को भी समझना चाहिए और समाज को भी .दिक्कत यह है कि  इन मजदूरों को उनकी बेबसी को समझने वाला समाज भी नहीं है .और सरकार के एजंडा में तो यह मजदूर नजर भी नहीं आ रहा .विदेश से जहाज भर भर कर लोग आ तो रहे हैं .उन्हें देखिए और रेल पटरी पर चलने वालों को देखिए .उसे चाहिए थाली ,घंटी और घड़ियाल बजाने वाली जमात .कोरोना से मरते हुए लोगों की बढती संख्या में भी दिवाली मनाने वाली जमात .सरकार के मानवीय नजरिए के दायरे में मजदूर कहां है ?हर राज्य सरकार ने कहने को तो प्रवासी मजदूर के लिए नोडल अफसर बनाए हैं .इनका फोन नंबर भी है पर वह नंबर बंद मिलेगा .पर बिचौलियों का नंबर हमेशा चलता रहता है जो मजदूरों से पैसा लेकर फर्जी दस्तावेज बनवा कर बस में बैठा देते है .बस किसी भी सीमा पर रोक दी जाती है और फिर पुलिस का काम शुरू होता है .किसी भी नोडल अफसर ने ऐसी किसी भी समस्या का समाधान किया हो यह नजर नहीं आया .रेलगाड़ी से जाने पर यह सब समस्या नहीं होती .पर सरकार ने राज्यों की एनओसी के नामपर लालफीताशाही का बड़ा रास्ता खोल दिया .साथ ही दुष्प्रचार करने वाली टीम को भी तैनात कर दिया जो टिकट को लेकर समूचे देश को गुमराह करती रही .
अगर मजदूर को लेकर उनकी चिंता होती तो पिचासी बनाम पंद्रह फीसदी रियायती टिकट की बहस में सरकार क्यों उलझाती ? ये जो रेल पटरी पर चल रहे मजदूर हैं वे किसी और देश के नहीं हैं .इसी भारत देश के हैं .इनका पैसा खत्म हो गया है ,राशन खत्म हो गया है .शहर में चार से छह घंटे लाइन में लग कर एक कटोरा दाल भात मिलता है .कैसे इससे भूख मिटे .कोरोना और संक्रमण तो आगे की बात है .इन्हें किस तरह रहना पड़ रहा है यह अगर कोई देखना चाहेगा तो दिख सकता है वर्ना इस त्रासदी में भी आप पकिस्तान मुसलमान के खेल में फंसे रहिए .पर ये जो मजदूर अपने घर लौट रहे हैं इनसे देश की आर्थिक तरक्की भी रुक जाएगी यह ध्यान रखना चाहिए .मजदूरों के बाद अगला नंबर मध्य वर्ग का ही है . ध्यान रखना चाहिए मजदूरों का यह मार्च हमारी अर्थव्यवस्था में पलीता लगा सकता है .इसलिए समय रहते ही चेत जाएं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे