योगी जी जरा इस माँ की गुहार भी तो सुन लो, आपके अधिकारी तो व्यस्त है और लोकल सोनभद्र की पुलिस मस्त, उधर कर्नाटक बंगलोर मे फंसा है बेटा इधर पति है गम्भीर बीमार
योगी जी जरा इस माँ की गुहार भी तो सुन लो, आपके अधिकारी तो व्यस्त है और लोकल सोनभद्र की पुलिस मस्त, उधर कर्नाटक बंगलोर मे फंसा है बेटा इधर पति है गम्भीर बीमार
- योगी जी से अपने लाल को बंगलोर से ककरी कॉलोनी सोनभद्र लाने की गुहार करती माँ कमलेश कुमारी
- नोडल अधिकारियो के नम्बर पर नही मिला कोई रेस्पोन्स
प्रभा पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
ककरी, सोनभद्र। लॉक डाउन मे यूपी के मुखिया का मॉडल पूरे देश और दुनिया के लिये एक मिशाल बन गया है। इस मुहिम मे जहाँ एक ओर यूपी के छात्र व मजदूरो को अपने राज्य वापस ला रहे है वही सोनभद्र मे ककरी कॉलोनी से कमलेश कुमारी की गुहार और उनका दर्द शायद योगी जी की इस प्रचार व्यव्स्था पर सवालिया निशान भी है क्योकी अगर सरकार द्वारा दिये गये सभी हेल्प लाईन नम्बर पर इस महिला को सिर्फ निराशा हाथ लगी है तो यह बड़ा प्रश्न है।
बहरहाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया के माध्यम से इस महिला की गुहार को सरकार और योगी जी तक पहुंचाने का पूरा प्रयास होगा और उम्मीद है कि लोकल पुलिस और प्रशासन इस गुहार को आधिकारिक नजरिये से सुलझाने का प्रयास जरूर करेगी। कमलेश कुमारी के बेटे ऋषभ राज सिंह का नम्बर 7985882865 है जो कि बंगलोर मे हैं और कमलेश कुमारी से +91 73553 40516 ,9170098414 (whatsapp number) मोबाइल पर सम्पर्क किया जा सकता है।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें