यूपी को भी लगा केजरीवाल वाला कोरोना टैक्स रोग, बेवड़ो की दारू मंहगी तो पैट्रोल डीजल भी हुआ मंहगा
व्योमेंद्र सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
लखनऊ। केजरीवाल का रोग अब सन्यासी योगी वाली यूपी को भी लग गया है। वैसे अगर देखा जाय तो हर जगह रायता केजरीवाल जी का ही फैलाया है इस कोरोना काल मे। मजदूरो पर बवाल हो या आज लॉक डाउन मे बेवड़ो के मन्दिर खोलने और उस पर कमाई करने की चाल हो। एक बार जब इन्होने रायता फैला ही दिया तो अब बाकी भारत तो ताक मे ही बैठा था किसी ने रायते मे ऐप्प से शराब का जुगाड किया तो किसी ने होम डिलीवरी का। लेकिन केजरीवाल तो ठहरी आम आदमी की सरकार वो तो फ़्री बिजली पानी वाले अपने कांड की भरपाई कोरोना से कर रहे है पर बाकी की सरकारो का क्या। बिहार और गुजरात तो पहले से शराब बन्द करके बैठे थे पर सब कुछ चल तो वहा भी रहा था पर आज ऐसा लगा राम राज बनाते हमारे सन्यासी योगी को भी केजरीवाल का रोग लग ही गया। आइये जानते है क्या क्या है इस कैबिनेट का माया जाल
सुरेश खन्ना ने क्या कहा
- 470 करोड़ लीटर पेट्रोल , 1130 करोड़ लीटर डीज़ल की खपत उत्तर प्रदेश में रही है।
- वृद्धि होने से 2070 करोड़ रुपये का राजस्व अधिक प्राप्त होगा।
देसी शराब के ₹5 की वृद्धि की गई। अंग्रेजी शराब। 180ml पर ₹10, 180ml से 500ml तक ₹20 और 500ml से ऊपर ₹30 वृद्धि करी गई।- आबकारी विभाग में भी वृद्धि की गई। देसी शराब में 5 रुपये की वृद्धि,विदेशी मदिरा( इकॉनमी में ) पर 180 ml - 10 रुपये, 180 ml से 500 ml- 20 रुपये,500 ml से अधिक पर 30 रुपये बड़े। 500 ml से अधिक पर foregin बोतल पर 400 रुपये बढे,विदेशी रेगुलर में 50 रुपये प्रति बोतल बढी।
- शराब पर बड़े दाम से 2350करोड़ का revenue उत्तर प्रदेश सरकार को मिलेगा।
- बढ़ोतरी से 2070 करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू यूपी सरकार को प्राप्त होगा।
- यूपी सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए पैसे बढ़ाएं।
- आज रात 12:00 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगे।
- सैनिटाइजर पीने से 3 लोगों की मौत भी हुई।
शराब न मिलने पर इन लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया। - विदेशी रेगुलर में 50 रुपये प्रति बोतल बढ़ा।
- 500 ml से अधिक पर विदेशी इंपोर्टेड बोतल पर 400 रुपये बढे।
- शराब पर बड़े दाम से 2350करोड़ का राजस्व उत्तर प्रदेश सरकार को मिलेगा।
- किसानों की आय की वृद्धि के लिए सरकार का फैसला।
- मंडी अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास।
यह सब बाते सुरेश खन्ना ने आज बतायी और कोरोना मे कमाई के जरिये आई इस आमदनी का किसान हित मे उपयोग करने का बेहतरीन तरीका बताया।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें