सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"आजादी का जश्न"


"खूब इठलाई जनता"...देश में उमंग,उत्साह,ऊर्जा और उल्लास से मनाया गया 74 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न! 



  • कश्मीर से कन्याकुमारी, लाल चौक से एलओसी तक तिरंगा फहरा कर खुशी का हुआ इज़हार!

  • देश के समृद्धि संस्कृति एवं स्वर्णिम इतिहास का बजा "डंका"

  • लोकतंत्र के इस "समृद्ध उत्सव" को विश्व समुदाय ने सम्मोहित होकर देखा तो देखता ही रह गया!

  • न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' पर पहली बार फहराया तिरंगा 

  • आजादी के बाद पहली बार विद्यालयों में "बिना छात्रों के" मनाया गया स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रभात फेरियां हुई स्थगित! 

  • वर्ष भर इंतजार करने के पश्चात"लड्डू"ना मिलने से मायूस हुए बच्चे! 

  • पुलिस के साथ-साथ 'खुफिया एजेंसियां' रही सक्रिय, सीमावर्ती बॉर्डर पर बढ़ी चौकशी! 


 


 


साधना द्विवेदी
लोकल न्यूज आफ इंडिया


 बीजपुर,सोनभद्र। जहां एक तरफ दुनिया भर के नागरिकों में कोरोना का दहशत फैला था तो वहीं परिपक्व नेतृत्व का सक्षम गवाह बना भारत जनता के संकल्प की बढ़ती प्रामाणिकता के बीच, सवा सौ करोड़ देशवासियों के 'आकांक्षाओं का प्रतीक' और लोकतंत्र का सबसे बड़ा जश्न मना कर वैश्विक कामयाबी का शानदार पटकथा लिख रहा था।
अनोखे,अद्भुत एवं अकल्पनीय मिसाल का गवाह बने सोनभद्र में भी 'कोरोना संक्रमण' के टूटते रिकॉर्ड के बीच अदम्य उत्साह एवं जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
जन-जन में व्याप्त हर्ष और उल्लास तथा देशभक्त के गूंजते तरानो के बीच लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए तथा जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ जहां "जिलाअधिकारी" सोनभद्र ने कलेक्ट्रेट में, तो वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन तथा थाना प्रभारी बीजपुर ने बीजपुर थाने में ध्वजारोहण किया।


वन क्षेत्राधिकारी रेंज जरहा"मोहम्मद जहीर मिर्जा"  ध्वजारोहण व स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्य भी करवाएं। आस्था,आकांक्षा एवं सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक महारत्न कंपनी"एनटीपीसी" ने एनटीपीसी ग्राउंड पर तथा "राष्ट्रीय एवं सामाजिक उत्थान की सजग प्रहरी" एवं प्रदेश तक अपनी पहचान बना चुकी "वर्तिका महिला मंडल" ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा 'हुनर के इकबाल' के बीच बड़ी भव्यता,आंखों की शीतलता एवं ललाट के तेज रूपी बच्चों की भव्य झांकियों से "स्वतन्त्रता दिवस"की अद्भुत,आलौकिक और अविस्मरणीय आभा बिखेर दी।


"उल्लास की आहट"तथा कभी ना भूलने वाले अविस्मरणीय परिदृश्य के बीच ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी में एआरपी "विनोद पांडे" ने देश के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई के साथ ध्वजारोहण किया। म्योरपुर के अन्य परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।


दुनिया भर में भारत के सृजनात्मकता की सराहना एवं वैभवशाली व्यवस्था बनाने को प्रतिबद्ध डीएवी, केंद्रीय विद्यालय के अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में लगातार स्वर्णिम अध्याय रचता "सेंट जोसेफ स्कूल" रिहंदनगर के प्राचार्य "सुनील नोरान्हा" ने न सिर्फ भब्य ध्वजारोहण  किया बल्कि यह आह्वान भी किया कि... 


आरती "भारती" की उतरे,
अर्पित तन, मन,धन, प्राण रहे। 
जब तक सूरज चंदा चमके,
तब तक हिंदुस्तान रहे!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे