सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हम अखबार ही तो है कोई सरकार थोड़े ही , जो आठ महीने से लापता शिक्षक के मिलने पर सब ठीक ठाक कर लेंगे वो भी मजबूत शिक्षा अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों व बड़े पत्रकारों के सामने 

हम अखबार ही तो है कोई सरकार थोड़े ही , जो आठ महीने से लापता शिक्षक के मिलने पर सब ठीक ठाक कर लेंगे वो भी मजबूत शिक्षा अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों व बड़े पत्रकारों के सामने 





 

विजय शुक्ल 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 

म्योरपुर, सोनभद्र। जिला सोनभद्र अपार पर्यटन की सम्भावनाओ से भरा हुआ और खनन माफियाओ के साथ साथ कलम माफियाओ के चंगुल में फंसा हुआ अच्छे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिलाधिकारी व् कप्तान के होने के बावजूद भी आज लकवा ग्रस्त जैसा सा ही है खासकर शिक्षा के मामले में।  मामले को घुमाकर पकड़ने की तो मुझे आदत है नहीं,  क्योकि हम हैं लोकल सीधी सपाट अपनी बात रखने के आदी।  मामला हमारी पुरानी खबर को पढ़कर आप जानते ही होंगे बाकी नहीं पता होगा तो यूटुब पर  मेरी फालतू की बकवास सुन लीजियेगा लापता गुरूजी से और खंड शिक्षा अधिकारी जी से बात चीत के आधार पर   आपके लिए लिंक.. 




खैर अब खबर के बाद गुरूजी अवतरित हो गए है,  वो भी नए कलेवर और तेवर में ,नयी दलीलों के साथ।  क्योकि विभागीय खानापूर्ती अब शायद हो गयी होगी और उनका अवकाश भी अपने विभागीय अधिकारों के तहत रजिस्टर में चढ़ भी गया होगा।  क्योकि प्रिंसिपल साहब ने तो साफ़ बोल ही दिया था कि आपकी जो औकात हो छापो, हमारे अधिकारी साहब सम्हाल लेंगे। और उपस्तिथि से लेकर अवकाश सब कुछ शायद बेसिक शिक्षा सोनभद्र विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी ही सम्हालते है।  ऐसा जानकारी में प्रिंसिपल साहब से बात चीत में आया।  वरना हम तो पता नहीं कैसी कैसी अखबारी ग़लतफ़हमी में थे।  और हाँ आपको बता दे कि  यह अखबार वख़बार  की कोई नहीं सुनता।  वो भी बीजपुर में तो बिलकुल नहीं और वो भी तब जब पंचायती प्रबंधन स्कूल समिति और शिक्षा समिति द्रोपदी का चीर हरण होते देखने जैसी पांडवो की अवस्था में अपने ही बच्चो की भविष्य का पलीता बनवा रही हो।  और मानो उनका होना भी एक बोझ ही है।  ग्राम प्रधान और इन समितियों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए जब यह आठ आठ महीने तक लापता गुरूजी की सही जानकारी भी नहीं रख सकती कि  वो बेचारे अपने बीमार हार्ट अटैक वाले पिता जी के देखभाल करने के लिए घर गए थे उनसे हुई बात चीत के अनुसार।  और वो आये भी  थे लॉक डाउन से पहले,  अपनी ट्रेनिंग के वास्ते।  कहाँ , कब, कैसे ..  यह सब मत पूछियेगा? बाकी लॉक डाउन में उनकी यहां क्या जरूरत? ऊपर से उनकी तबीयत भी खराब थी।  जिसका मेडिकल तो उंन्होने जरूर दिया होगा अवकाश पत्र के साथ।  हम तो शायद ही देख पाए,  पर अगर थोड़ी सी भी आत्मीयता गुरूजी के साथ  इन ग्राम पंचायत समितियों की होगी तो उपस्तिथि रजिस्टर और मेडिकल सर्टिफिकेट खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मंगवा ही लेंगे।  अब अगर इतना भी नहीं कर सकते तो क्या सब कुछ ब्राह्मण नेताजी लोग करेंगे।  माना  नेता जी ब्राह्मण है  और ब्राह्मणो का साथ देना उनका धर्म भी है।  पर महमड के लोगो का भी तो कुछ फर्ज है।  
मजेदार बात यह है कि  लोकल लोकल मोदी जी ने क्या चिल्लाया, हमने मान लिया कि  लोकल मुद्दों और परेशानियों पर हम थोड़ा खबर चला दे।  और अपने गाँव के बच्चो को पढ़ा लिखा  कर  हम सबके चहेते डॉक्टर अब्दुल कलाम जैसा बनाने की पूरी कोशिश करने वाले गुरूजी आदरणीय श्री श्रुति देव तिवारी जी, जो कि आठ माह के लापता रहने के बावजूद भी इतने चिंतित थे कि  ट्रांसफर वान्स्फर को तिलांजलि दे वापस महमड की शिक्षा भूमि को सिंचित करने के लिए अवतरित हो गए। स्वयं और सरकारी कागजो में भी।  शायद जिसकी जानकारी अगर मुझे खीर पार्टी देकर दी जाती तो पता चलता ब्राह्मण जो ठहरा जाति  का। 
कल आपको एक वीडियो दिखाया जायेगा जो शायद आपको यह बताने में कारगर होगा कि  पूरा खेल क्या है इस फ़र्ज़ी सिस्टम का।  जो अब पेपर पर दिख रहा है।  उससे गुरूजी की खोज में निकले मुझ लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया के फर्जी टाइप के पत्रकार को इसकी जानकारी मिल पाएगी और आपको भी  थोड़ा बहुत प्रसाद के तौर पर दिखेगा जरूर।   

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी साहब ने मामले की जानकारी लेकर हमें बताने का वादा तो  किया  था,  पर उनकी व्यस्तता शायद ज्यादा होने के कारण अभी कुछ मुझे हासिल ना हो पाया।  पर मुझे विश्वास है कि जिले का कायाकल्प अगर कोई कर सकता है तो वो आज की  मौजूदा जिला स्तरीय टोली ही जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं  जिलाधिकारी और कप्तान साहेब  के साथ।

 

 

रही बात खंड शिक्षा अधिकारी साहेब की तो वो शायद जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों का फ़ोन ही उठाते है खासकर पंडित जी लोगो का।  जो जन जागरण अभियान में इनकी  सहायता  कर सकते हो,  शिक्षा की ऐसी अलख  जोत  जलाने में।  मुझ जैसे दिल्ली में बैठे लोकल पत्रकारों की औकात  कहा।  

 

बस एक अरज है आप सबसे जो भी पढ़ रहे है बस वो ग्राम सभा शिक्षा समितियों , ग्राम प्रधान , माननीय विधायक , ब्लॉक प्रमुख और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को यह खबर भेजकर एक अनुरोध करे कि  रोजाना बावली में डूबने और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मर रहे बच्चो  के साथ साथ उनकी शिक्षा के  साथ खेल रहे ऐसे लापता गुरूजी लोगो और अधिकारियों से उनको बचाले।

 

हमारा क्या हम कल भी थे, आज भी है , और कल भी रहेंगे ,इसी अंदाज में।  आपकी गूँज को दिल्ली तक लाने के लिए बिना किसी त्यौहारी की मांग के या बिना किसी चढ़ावे के। और हाँ  हमें वास्तव में इन्तजार रहेगा योगी जी के रामराज का और मोदी जी के आत्म निर्भर सोनभद्र का। कल फिर मिलेंगे शाम तक पूरी खबर के साथ वीडियो पर .......

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे