अयोध्या में ऐतिहासिक श्री राम लला के शिलान्यासोत्सव पर मातृका विवेक साहित्यिक मंच ,दिल्ली के द्वारा भव्य काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
अयोध्या में ऐतिहासिक श्री राम लला
के शिलान्यासोत्सव पर मातृका विवेक साहित्यिक मंच ,दिल्ली के द्वारा भव्य काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
गौरी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली। मातृका विवेक साहित्य मंच (रजि०) के तत्वावधान में 5 अगस्त 2020 अयोध्या में भूमि पूजन के अभूतपूर्व पावन अवसर पर ;रामलला का 500 साल बाद राज्यारोहण इस विषय से संबंधित मंगल काव्य गीत सृजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें प्रबुद्ध रचनाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।एक से बढ़कर एक रचनायें सृजित की गईं।
सभी सृजित की गई रचनाओं के रचनाकारों का सम्मान समारोह 1 सितंबर 2020 को संस्था की अध्यक्ष प्रीति हर्ष जी तथाउपाध्यक्ष आरती तिवारी सनत जी के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम जी की कृपा से आदरणीय महंत श्री राम दास जी (श्रीराम मंदिर, अयोध्या) तथा महंत श्री राजू दास जी (हनुमानगढ़ी, अयोध्या) के द्वारा अनंत आशीष स्वरूप भेजी गई राम लला की, 5 अगस्त 2020 की छायाचित्र रचनाकारों को दिया गया।
आ .सुभाषिनी मालवीय जी ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।कोरबा इकाई की अध्यक्ष आ.रश्मि राजेश विदुषी जी ने मधुर आवाज के में श्री राम स्तुति गायन प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागी रचनाकारों को इस ऐतिहासिक अवसर पर उनके काव्य सृजन के अनंत श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु
मातृका विवेक सियाराम सम्मान से सम्मानित किया गया।
मातृका विवेक साहित्य मंच की
विभिन्न इकाइयों के 100 से अधिक रचनाकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बहुत ही सफल आयोजन रहा। सभी ने श्री राम जी के लिए अपने श्रद्धा शब्दों के भाव अर्पित किए।कार्यक्रम के अंत में मंच की अध्यक्ष प्रीति हर्ष जी ने शब्द रूपी पुष्पों से सभी रचनाकारों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें