सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गांव का पैसा गांव में

गांव का पैसा गांव में



चंचल
साल भर पहले इसपर लिख चुका हूं . और यह कोई नई बात नही थी , 71/ 72 में  बिल्थरा  रोड बलिया  में समाजवादी युवजन सभा का एक सम्मेलन हुआ था .'  पूर्वांचल विद्रोह सम्मेलन .सम्मेलन में  'किसान:  दसा और दिशा ' पर लम्बी बहस चली थी ,  ' गांव क पैसा  गांव में ' उसी सम्मेलन का निचोड़ था . मांग जो निकली वह कोई नई बात नही कह रही थी . गांधी जी के नेतृत्व में चलरही कांग्रेस में इस विषय पर  '34 /' 35 से ही किसान और जमीन को लेकर कई विन्दुओं पर प्रस्ताव पास हुए हैं . विद्रोह सम्मेलन उन्ही प्रस्तावों के परिप्रेक्ष में,  वक्त के साथ आये बदलाव  को जोड़ कर आंदोलन की रूपरेखा  बनी .  किसान को अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिले , इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाए और आढ़तियों  की लूट से किसानों को बचाये .  
 खेत उत्पाद से जुड़े  उद्योगों को मनमानी मुनाफा कमाने पर प्रतिबंध लगे तथा खेत और कारखाने के बीच का रिश्ता एक और डेढ़ के अनुपात में  हो .  इन सब के विस्तार में न जाकर आइये इस '   आढ़तिया सरकार '  की नियति को जाने .
    5 जून 2020  ( शायद यही तारीख है )  को केंद्र सरकार ने एक चंगेजी फरमान जारी किया . जिसके कुल तीन   अध्याय है . 1 - किसान अब सीधे आढ़तियों को अपना उत्पाद बेच सकते हैं . मंडी जाने की जरूरत नही है .
     ( मंडी क्या है किस आधार पर कांग्रेस सरकार ने इसका आकार दिया था , उसके मुख्य बातें जान लें . मंडी विकेन्द्रित केंद्र है जहां से किसान अपने अपने उत्पाद को बेच और खरीद सकता है . सरकार द्वारा तय न्यूनतम मूल्य के साथ . उसे आढ़तियों के लूट से बचाने के लिए . मंडी के संचालन की जिम्मेवारी किसानों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों से ही  संचालित होगी . कांग्रेस सरकार का लक्ष्य था दस किलो  मीटर पर एक मंडी अवश्य बने . उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने इसे और गति दिया . सरकार बदलते ही उत्तर प्रदेश ने सबसे पहले पहल की कि मंडी व्यवस्था खत्म कर  दी . बड़े काश्तकार तो अपना उत्पादन सरकारी क्रय केंद्रों तक पहुंचा सकते है  लेकिन छोटे किसान मजबूरी में आढ़तियों के चंगुल में फंस जाने को मजबूर हैं . )
   २-  खुल्लम खुल्ला जमाखोरों के समर्थन में उतरी मोदी सरकार का नया नादिरशाही फरमान सुनिए - अब आवश्यक वस्तु अधिनियम  के तहत आने वाली खाद्य वस्तुओं की फेहरिस्त से कई उत्पाद बाहर कर दिए गए यानी इन सामान की जमा करने की निश्चित वजन अब नही रहेगा आढ़तिया या घराने जितना चाहें जमा कर सकते हैं .  इसमे खाद्य तेल , वगैरह कई वस्तु हैं .
     ( सरकार का नियम था कि जो आवश्यक वस्तु  है जिसमे खाद्य पदार्थ आते है उनका भंडारण निश्चित सीमा  से ज्यादा नही किया जा सकता , ऐसा करने पर यह जमाखोरी के  शेणी में आएगा .  इस सरकार ने जमाखोरी की मुकम्मिल छूट दे दी . यानी मंहगाई पर अब नियंत्रण जमाखोरों का होगा .  )




   3- बड़े घराने और किसान दोनो को छूट होगी कि वे अपनी जमीन इन घरानों को  खेती करने के लिए आजाद हैं .
      ( यह तुगलकी फरमान है . सारी दुनिया जानती है भारत का अर्थ तंत्र खेत और खलिहान पर टिका है . अब उस पर भी हमला . क्यों कि अब अम्बानी  साहब आ रहे हैं खेती करने . खेती में उतरने के लिए इसी मई के महीने में अम्बानी ने एक कम्पनी बनाई है , उसी के एक हफ्ता बाद सरकार का अध्यादेश निकला . )       हरियाणा में किसान आंदोलन शुरू है . जगह जगह झड़प हो रही है  लाठी चार्ज हो रहा है . कुरुक्षेत्र हाइवे किसानों के कब्जे में है . पिपली किसानों का केंद्र बना है . कांग्रेस का खुला समर्थन है किसानों के साथ .(जनादेश से साभार )


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे