सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हरी खाद का जैविक खेती में उपयोग एवं महत्व 

हरी खाद का जैविक खेती में उपयोग एवं महत्व 



डा प्रकाश यादव  
कृषि महाविद्यालय आजमगढ़


लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
वर्तमान समय में खेती का यंत्रीकरण होने के कारण पशुपालन कम हो रहा है जिससे गोबर की खाद एवं कम्पोस्ट जैसे कार्बनिक स्रोतों की सीमित आपूर्ति के कारण हरी खाद का प्रयोग करके ही मृदा उर्वरकता एवं उत्पादकता में टिकाऊपन लाया जा सकता है । सघन कृषि पद्धति तथा अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के कारण वर्तमान में मृदा में पोषक तत्वों की कमी आ रही है इस कारण आज उत्पादन व मृदा स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है और उपजाऊ भूमि बंजर भूमि परिवर्तित हो रही है। अतः जैविक पदार्थो के उपयोग से ही इन दुष्प्रभावों से बच जा सकता है।



हरी खाद किसे कहते है
हरे पौधों को उनके वानस्पतिक वृद्धि काल में उपयुक्त समय पर जुताई करके मृदा में दबा देना तथा इस पर हरे पदार्थ से सड़ने के बाद भूमि को पोषक तत्व प्रदान करने को हरी खाद कहते है।
खाद का मतलब उन पत्तीदार फसलों से है जिनकी वृद्धि शीघ्र व काफी मात्रा में हो। फसल के बड़ी होने पर फूल आने से पहले ही उन्हें जोतकर मिट्टी में दबा दिया जाता है। यह फसलें मिट्टी में जीवाणुओं से विच्छेदित होकर पौधों के पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्धि करती है। शस्य प्रणाली में इसे “हरी खाद देना”
हरी खाद देने के तरीके
हरी खाद देने के मुख्यतया दो तरीके है जो कि मृदा जलवायु एवं पानी की उपलब्धता पर निर्भर करते है।



हरी खाद की स्थानीय विधि
इस विधि में हरी खाद की फसल को उसी खेत में उगाया जाता है जिसमे  हरी खाद देनी है। हरी खाद की फसल का शुद्ध अथवा मिश्रित रूप में मुख्य फसल के साथ उगाते है। फसल को उचित समय में खेत में जोत देते है। इस विधि में सनई, ढैंचा, ग्वार, उड़द, मूँग, लोबिया, बरसीम, लूसर्न, सैंजी आदि फसलों को उगाया जाता है।


हरी पत्तियों की खाद
इस विधि में विशेष कारणवश जब हरी खाद की फसल को उसी खेत में नहीं उगाया जा सकता है तो उसे अन्य खेत में उगाकर फिर उचित समय पर काटकर अन्य खेत में बिखेरकर मिट्टी पलटने वाले हल से मिला दिया जाता है।
 
हरी खाद की फसल के आवश्यक गुण
• शीघ्र व अधिक बढ़वार वाली फसल होनी चाहिए।
• फसल खूब पत्तियों व शाखाओं वाली होनी चाहिए ताकि अधिक कार्बनिक पदार्थ मिट्टी में मिलाया जा सके।
• फसल की पत्तियाँ व शाखाएँ मुलायम हो ताकि शीघ्र मिट्टी में सड़ सके।
• इसकी फसल यदि फलीदार हो तो अधिक अच्छा है। क्योंकि फलीदार फसल की जड़ों में स्थित गांठों में सहजीवी वायुमंडल की नत्रजन को मृदा में स्थिर करते है। 
• सस्ते और आसानी से मिलने वाले बीज की फसल बोनी चाहिए।
• फसल की जड़ नीचे गहरी जाने वाली हो ताकि मिट्टी भुरभुरी बना सके तथा नीचे के पोषक तत्वों को ऊपर ले आये।कम उपजाऊ भूमि पर भी आसानी से उगाई जा सके।फसल कीट व रोग रोधी हो।
• फसल चक्र में हरी खाद वाली फसल का उचित स्थान हो।फसल को कम तैयारी, प्रबंधन व कम देखरेख की आवश्यकता हो।
• प्रतिकूल जलवायु परीस्थिति को सहन कर सके। फसल को बढ़वार के लिए खाद-उर्वरकों की आवश्यकता न हो। 
• फसल मिट्टी में विघटन पश्चात् अधिक उपयोगी अवशेष छोड़े।हरी खाद के साथ-साथ फसल के अन्य उपयोग भी हो
हरी खाद में बरतें सावधानियां 
• हरी खाद 45-60 दिनों के अंदर खेत में जरूर मिला दें। 
• खेत में हरी खाद वाली फसलों को पलटते समय भरपूर नमी बनाए रखें। 
• हरी खाद की फसलों को हलकी बलुई मिट्टी में अधिक गहराई पर और भारी मिट्टी में कम गहराई पर दबाना चाहिए।
• हरी खाद वाली फसलों को सूखे मौसम में ज्यादा गहराई पर पर नम मौसम में कम गहराई पर दबाना चाहिए। हरी खाद वाली फसलों को खेत में मिलाने के लिए फूल आने से पहले की अवस्था सब से अच्छी होती है। स्थानीय जलवायु व हालात के मुताबिक हरी खाद की फसलों की बिजाई करनी चाहिए।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे