सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"मानवता पर लगा धब्बा"

"मानवता पर लगा धब्बा"
           
    "जिंदगी पर आई आंच" 




  •  "मानकों का उल्लंघन,घटिया एवं सस्ते सामानों से निर्मित तथा 'विकास को ठेंगा दिखाता' "बिच्छी नदी" पर बना पुल हुआ ध्वस्त! 

  • "जान हथेली पर रखकर" मौत से आंखों में आंख डालकर,गले तक पानी से स्कूल जाने को मजबूर हुए मासूम बच्चें।

  • 'जनता की टूटती खामोशी के बीच हुई यह चूक- "प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों की "भूमिका पर लगा सवाल"!

  • "योजना एवं गंभीरता के स्पष्टता" अभाव में असाधारण परिस्थितियां बन रहीं मौत की वजह! 

  • "अहंकार के नशे में चूर" व्यवस्था पर टूटा जनता का मौन, "हिल उठा पिंडारी" आने वाले तूफान का हुआ इशारा ?



साधना द्विवेदी
लोकल न्यूज आफ इंडिया 


पिंडारी,सोनभद्र।शाइनिंग इंडिया तथा ग्लोबल लीडरशिप के नेतृत्व के दावे के बीच जहां एक ओर जन-समस्याओं का त्वरित हल निकालने में तत्पर केंद्र एवं राज्य सरकार गांवों में "बदलाव की नई बयार बहा रही है तो वहीं "चौंकाने वाली खबरों के बीच"बजटीय अड़चनों या प्रशासनिक उदासीनता का द्योतक ग्राम सभा "पिंडारी" के बिच्छी नदी का टूटा पुल 'तस्वीर का दूसरा पहलू' भी साझा कर रही है, जहां 'बदनियत का परिणाम' तथा नकारात्मक उदासीनता के बीच 'दुर्व्यवस्था की यह पीड़ा' सरकारी फाइलों से ज्यादा विद्यालय जाते "नौनिहालों मासूम बच्चों" तथा नौकरी पेशा लोगों को है जो गर्दन तक पानी तथा सवारियों के अभाव में प्रतिदिन 10 से12 किलोमीटर पैदल जाने की मजबूर भरी कल्पना मात्र से ही तड़प उठते हैं।



 दुर्घटना से 'कांप उठने वाले अन्देशों के बीच'आज जब फिर खतरनाक स्तर तक पहुंची नदी पार करते समय डूबते हुए "गिरधारी यादव"तथा "रामा यादव" को बचाने के साथ ही "रौद्र- रुप" में आए ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे दिया। जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले "व्यवस्था के खिलाफ" नदी के पास 'सच्चाई का दुहाई' देता भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा तथा आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। 


"लोकल के लिए वोकल" की अपील करते असंतुष्टों की बढ़ती तादाद के बीच क्षुब्ध ग्रामीणों ने "बदनियति की धृष्टता"को जवाब देते हुए स्वयं पहल करके "प्रतीकात्मक रूप"से तुरंत अस्थाई पुल का निर्माण भी किया।


"जोखिमों से लबरेज हुई चुनौतियों के बीच" मौके पर उपस्थित "ज्ञान चंद्र यादव" (समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी पिछला प्रकोष्ठ अध्यक्ष), वासुदेव यादव,भीमसेन जायसवाल(क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम सभा पिंडारी) बबलू यादव, प्रदीप सिंह, रमेश पनिका ने "अच्छे दिन आने के इंतजार के बीच"इस व्यापक जनहित के कार्य पर रणनीति के तहत "प्रशासनिक चुप्पी का कारण" पूछने के साथ-साथ चुनौतियों का सम्यक पहचान करते हुए   "चेतावनी भरे लहजे में"सतर्कता के साथ व्यवस्था निर्माण का तत्काल अनुरोध किया कहीं ऐसा ना हो जाए कि हवा का रुख देखते हुए 'अनसुनी फरियाद के बीच' "मुंहतोड़ जवाब"देने को तैयार जनता व्यवस्था के "ताबूत की आखिरी कील" भी ठोकने को मजबूर ना हो जाए क्योंकि...


"जनता को ठगती" इन व्यवस्थाओं के खिलाफ "एलएनआई" के सभी रिपोर्टरों के लिए चीफ एडिटर"विजय शुक्ला"का आत्मकथ्य याद आ गया कि...


सच कहने की हिम्मत रखते है
हम,
दुनियादारी की कला नहीं रखते।
आवाज तल्ख है तीखी है तो है क्योंकि,
हम दो स्वर वाला गला नहीं रखते।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे