सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिक्षक दिवस - 5 सितंबर पर विशेष श्री अवध बिहारी " अवध" द्वारा एक अप्रतिम प्रयास देश के नवनिहालों को संस्कारित करने के लिए त्यागा ऐशोआराम

शिक्षक दिवस - 5 सितंबर पर विशेष
श्री अवध बिहारी " अवध" द्वारा एक अप्रतिम प्रयास
देश के नवनिहालों को संस्कारित करने के लिए त्यागा ऐशोआराम



अजीत कुशवाहा 


अतिथि पत्रकार 


लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
सोनभद्र।प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को सम्मान देते हुए उनके जन्म दिवस को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं । कहते हैं कि शिक्षा समाज की रीढ़ होती है। समाज को दिशा देने का कार्य सदैव से शिक्षक का रहा है और युगों - युगों से भारतीय मनीषियों ने समाज को सही दिशा देने के कार्य का समुचित निर्वहन किया है, पर लगता है कि आज का शिक्षक अपने कर्तव्य से विमुख होता जा रहा है। इस कठिन समय में भी एक शिक्षक अपने प्रयासों से देश के नौनिहालों मे दिन - रात संस्कारों की अलख जगाने मे लगा है। आइये आपका परिचय इससे कराते हैं -



छोटी सी आयु में ही सच्चरित्र, संयमी, कर्तव्यनिष्ठ, और सृजनात्मक सोच से ओत - प्रोत बहुमुखी प्रतिभा के धनी कविवर अवधबिहारी "अवध" के प्रयास और उपलब्धियों को जानकर अनायास ही दाँतों तले उँगलियाँ दबाने को विवश होना पड़ता है। दक्षिणांचल (उत्तर प्रदेश) के सर्वाधिक पिछड़े, अशिक्षित और आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के ग्राम चक-चपकी के निवासी श्री अवधबिहारी "अवध" को अपने विद्यार्थी जीवन में ही आभास हो गया था कि समाज में व्याप्त अन्धकार से मुक्ति का रास्ता केवल शिक्षा और जागरुकता से होकर जाता है, इसी कारण बचपन से ही अवध साथ पढ़ने वाले छात्रः - छात्राओं को उदाहरण सहित व्याख्या कर नैतिक शिक्षा के प्रति जाग्रत करने लगे थे।



अवध का रुझान शनै शनै समाजसेवा और समाजोत्थान की और हो गया। उम्र के जिस पड़ाव पर नवयुवक आगामी जीवन के हसीन सपनों में खोया रहता है, वहीं पर अवध को तो बस समाज की चिन्ता लगी रहती थी । समाज की सेवा के जुनून मे अवध कुछ ऐसा खोया कि उसे हर समय बस यही दिखाई देने लगा। अब कृषि जागरण, नवीन तकनीकों का प्रयोग, साहित्य सेवा, नैतिक शिक्षा, संस्कृतिक जागरण तथा आयुर्वेद का प्रचार प्रसार ही उनके जीवन का लक्ष्य बनकर रह गया। अपने नैतिक शिक्षा के व्याख्यानों से ज्ञानार्जन, सत्य, अहिंसा, प्रेम, क्षमा, दया, परोपकार और देश सेवा जैसे संस्कारों को जाग्रत करने के कारण छात्रः - छात्राओं के मध्य उनकी लोकप्रियता असीमित है। इनके व्यक्तिगत आचरण और व्याख्यानों की उदाहरणयुक्त शैली छात्रः - छात्राओं मे संस्कारों के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाती है। इनकी शैली और लोकप्रियता का आलम यह है कि दूर - दूर तक के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य तथा अध्यापकगण इनके श्रीमुख से व्याख्यान सुनने को लालायित रहते हैं। केवल छात्र वर्ग ही नहीं अपितु समाज का हर तबका इनसे अनुभव, जानकारी और प्रयासों से लाभान्वित होता रहता है।
अवध के उद्देश्यों के प्रति इनके समर्पण ने इन्हें ख्याति भी दिलायी है। आज इनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनके कार्यो के कारण ही देश - प्रदेश और स्थानीय स्तर पर कितने ही पुरस्कार, सम्मान, प्रशस्ति पत्र तथा भेंट इत्यादि से इन्हें सम्मानित और अलंकृत किया जा चुका है। इन्हीं विशेषताओं के कारण इस वर्ष अवध को राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 के आदर्श युवा (YOUTH IKON) के रूप में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी, तथा देश - प्रदेश के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। साथ ही स्वामी विवेकानंद सम्मान, सोनरत्न अलंकरण, साहित्य सम्राट, साहित्य भूषण, साहित्य साधक, साहित्य गौरव और काव्यश्री जैसी अनेकों उपाधियों से इन्हें विभूषित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इनके विचार और दर्शन समय - समय पर आकाशवाणी पर प्रसारित और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। इनके कृषि और पशु पालन सम्बंधी ज्ञान के कारण विभिन्न राष्ट्रीय कार्यशालाओं मे अनेकों बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है।



देखा जाये तो कविवर अवधबिहारी "अवध" जी कोयले की खान मे हीरे के समान हैं। क्षेत्र के शोषितों और वंचितों की आवाज बनकर अवध ने सदैव उनके हित के लिये कार्य किया है। इनके जैसे व्यक्तित्व का उचित सम्मान ही शिक्षक दिवस पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को सच्ची श्रद्धांजली होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे