बैजनाथ में होम आइसोलेशन कोरोना संक्रमित निजी स्कूल संचालक की हुई मौत
ब्लॉक में सामने आया पहला मामला , बीते वीरवार को पॉजीटिव आईं थी रिपोर्ट
गौरव सूद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
धर्मशाला। उपमंडल बैजनाथ के समीपवर्ती क्षेत्र चढिय़ार के जानस गांव में निजी स्कूल संचालक कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 56 वर्षीय निवासी चढिय़ार के रूप में हुई है। बताया गया कि वे पिछले कु छ समय से लीवर की बीमारी से भी ग्रसित था व उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। इस बावत उन्होंने पालमुपर में एक निजी अस्पताल व सिविल अस्पताल चढिय़ार में भी चैक करवाया था। इस दौरान बीते वीरवार को बैजनाथ सिविल अस्पताल में कोरोना टैस्ट करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जिसके बाद वे अपने घर पर ही आइसोलेट थे।
शनिवार सुबह 9.30 बजे फोन के माध्यम से बताया था कि उनको सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसको लेकर उनके परिजनों से आशा वर्कर को ये जानकारी दी। लेकिन एबुलैंस के पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई।
बी.एम.ओ. महाकाल दिलावर सिंह ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार उनके गांव में स्थित शमशान घाट में परिजनों द्वारा प्रशासन की देखरेख में किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अगले पांच दिनों बाद कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत का शिकार हुए व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों , चढियार अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ व परिजनों के सैंपल लेगा। उन्होंने बताया कि बैजनाथ ब्लॉक में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने का ये पहला मामला है व चिंता का विषय भी है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस से लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। उधर, बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि मृतक के शव का अंतिम संस्कार स्थानीय घाट में किया गया है व प्रशासन की ओर से जल्द ही घाट को सेनेटाइज करवाया जाएगा। उधर, स्थानीय विधायक मुल्ख राज पे्रमी ने प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य के निधन पर शोक प्रकट किया है।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें