सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जंगल के साथ साथ जंगल में रहने वाले जीव जंतु की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी - मो जहीर मिर्ज़ा , क्षेत्रीय वनाधिकारी 

जंगल के साथ साथ जंगल में रहने वाले जीव जंतु की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी - मो जहीर मिर्ज़ा , क्षेत्रीय वनाधिकारी 



प्रदीप कुमार जायसवाल 


लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 


बीजपुर,सोनभद्र। वन रेंज क्षेत्र जरहां के अंतर्गत ग्राम सभा राजमिलान स्थित डॉ अम्बेडकर इण्टर कालेज मे बुधवार को 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन करके वन्य जीव दिवस के रूप मे मनाया गया।कार्यक्रम मे वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।क्षेत्रीय वनाधिकारी मो.जहीर मिर्जा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्यजीवों की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वन्यजीवों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है जिस प्रकार से वन हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं उसी प्रकार से वन में रहने वाले जीव भी हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं हमें वन्य जीवों की रक्षा के साथ-साथ वनों के अवैध कटान को भी रोकना है क्योंकि वन मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है।



उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपील किया कि वन्य जीवों की हत्या पूर्णतया प्रतिबंधित है, गैर कानूनी है और यदि आपको वन के किसी निरीह प्राणी की हत्या या वनों के अवैध कटान से संबंधित जानकारी मिलती है तो आप गोपनीय तरीके से तत्काल इसकी सूचना वन कर्मियों को दें जिसपर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान जगन्नाथ प्रसाद, पूर्व प्रधान बद्री प्रसाद, वन दरोगा सरोज पाण्डेय,मुकुन्दलाल मिश्रा,वन रक्षक अजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र चौबे,राजेन्द्र उपाध्याय समेत तमाम ग्रामीण महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे