खाद्य एवं स्वास्थ्य औषधि प्रशासन सोनभद्र लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है-वीके मिश्रा, जिलाध्यक्ष,राहुल प्रियंका गांधी सेना,सोनभद्र
खाद्य एवं स्वास्थ्य औषधि प्रशासन सोनभद्र लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है-वीके मिश्रा, जिलाध्यक्ष,राहुल प्रियंका गांधी सेना,सोनभद्र
प्रदीप जायसवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र ।जनपद में चल रही लूट खसोट को लेकर जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन सोनभद्र निर्जीव हो चुका है सिर्फ होली दिवाली के समय एक सप्ताह के लिए हरकत में आता है और लाखों लाख रूपए ब्यापारियों से वसूल कर सालभर के लिए सो जाता है। सिर्फ और सिर्फ माहवारी पैसे वसूलने के अलावा यदि मनमाफिक पैसे नहीं मिले तभी किसी दुकानर के खिलाफ दिखावा की कार्यवाही करने के सिवा और कुछ भी नहीं कर रहा ।
पूरे-पूरे जनपद के किसी भी भू-भाग चट्टी चौराहे मार्केट रेस्टूरेंट व होटल आदि में मनमाने तरीके से लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए ब्यापारी पैसे बनाने में दिन-रात मशगूल हैं और खाद्य एवं नागरिक स्वास्थ विभाग सिर्फ माहवारी वसूलने में ।
तहसील वाइज तैनात इंस्पेक्टर और उनके प्रभारी का किसी भी क्षेत्र में कही कोई अता पता नहीं चलता। हमने कई बार शक्तीनगर अनपरा रेनूसागर दुद्धी विढमगंज बीजापुर बभनी म्योरपुर आदि मार्केट से विभाग के डिओ एवं संबंधित इंस्पेक्टर को उनके मोबाइल पर संपर्क और सूचित किया किन्तु बार-बार सूचित एवं चिंता प्रगट करने के बावजूद भी कोई प्रतिक्रियाएं जांच-पड़ताल आदि नहीं हुई।
अंततः आपसे प्रार्थना है कि देश के किसी भी जनपद में स्वास्थ एवं औषधि हेतु कार्यरत यह सबसे संवेदनशील मोहकमा और कर्मचारी जिन्हें प्रतिदिन लाखों लाख लोगों को स्वस्थ जीवन दिलाने में सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है ये अधिकारी इस कोरोना महामारीमें भी कुभकर्णीय नींद से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
अतः इन्हें खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिदिन क्षेत्र बदल-बदलकर जांच-पड़ताल निरंतर लगातार करते रहें ताकि आम आवाम भी जान सके की यह विभाग भी जीवित है, अस्तित्व में है, हमारे स्वास्थ्य के लिए चिंतित है, वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों में भी अनुशासन डर,भय कायम हो सके ।
आशा है कि आप स्वयं सहमत होंगे कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन सोनभद्र को पुनर्जीवित करने की सख्त आवश्यकता है इसके लिए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए हर हाल में इस विभाग को ऐक्टिव करेंगे।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें