सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धन की फुहार के साथ अनुराग ठाकुर ने लगाई फटकार, लाल फीताशाही को लेकर सरकार पर क़सा तंज 

धन की फुहार के साथ अनुराग ठाकुर ने लगाई फटकार, लाल फीताशाही को लेकर सरकार पर कसा तंज 



गौरव सूद 


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


धर्मशाला।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। इस अवसर पर कोटला बैहड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में देश और प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं जिससे कोरोना संकट में देश बेहतर स्थिति में है। उन्होंने प्रदेश के लोगों का भी कोरोना संकट में सरकार का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया। हिमाचल प्रदेश को कोरोना के कुशल प्रबंधन के लिए देश भर में बेहतर आंका गया है और स्वयं प्रधानमंत्री ने प्रदेश की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोनाकाल मे केवल राजनीति की है।  


 


जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए बोले, सरकार ने सेवा और समर्पण की भावना से कार्य किया कांग्रेस ने कोरोनाकाल मे केवल राजनीति की उन्होंने कोविड फंड में 32 लाख रुपये और 68 हजार मास्क देने के लिए क्षेत्र के लोगों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सेवा और समर्पण की भावना से कार्य किया है जिससे प्रदेश के लोगो का विश्वास बढ़ा है और 2022 में भाजपा पुन: सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर, 2020 को प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर छोटे स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


 उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश का कई बार दौरा कर चुके हैं और कोरोनाकाल मे देश के पहले बड़े कार्यक्रम अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन में भी वह आए और जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विशेष लगाव से करोड़ों रुपये की सहायता प्रदेश को प्राप्त होने से विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश से हैं, जो गौरव की बात है।


उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की भूमि को स्वीकृति के मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और देहरा के ग्रीन कवर का पैसा जमा करवा दिया गया है।  


सीयू के लिए निरीक्षण पूरा: अनुराग ठाकुर


केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जसवां परागपुर के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए निरीक्षण करवा दिया गया है जिसे अगली बैठक तक इसे मंजूर करवाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिये 500 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।


अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को केंद्र से 40623 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई है।  इसके अतिरिक्त केंद्रीय कारों के हिस्से के रूप में अदायगी पर 44540 करोड़ रुपये दिए गये। इसके अलावा 450 करोड़ रुपये 50 वर्षों तक बिना ब्याज और बिना किस्त के सहायता दी गई। उन्होंने कहा कि धन कोई कमी नही आने दी जाएगी और एक टीम के रूप प्रदेश के विकास को गति दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में रिकॉर्ड समय मे अटल टनल को तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीति है जबकि केंद्र सरकार की रिकॉर्ड उपलब्धियां है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा केंद्रीय विश्वविद्यालय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने इसके लड़ाई लड़ी है और इसे स्थापित करने का प्रयास जारी हैं।  ये उद्घाटन और शिलान्यास किए सीएम ने 1.04 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित डाडा-सिब्बा स्वास्थ्य संस्थान, दुर्गैण से भौली, सियूल से डुक्की तथा काहनपुर, नगोह, करांत सडक़ों के स्तरोन्नयन, गुम्मी और कोटला खड्ड पर पुल निर्माण, जसवां तहसील के अंतर्गत घमरू, बरनैल, बोहला गांवों के लिए पृथक उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना और रिढ़ी कुठेड़ा उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।


जय राम ठाकुर ने डाडा-सिब्बा में संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण 5.24 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।  उन्होंने डाडा-सिब्बा में 6.86 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरों की क्षमतायुक्त अस्पताल भवन, कोटला बैहड़ में 4.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वेटरेनरी पॉलिक्लीनिक भवन, रक्कड़ में 19.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फार्मेसी कॉलेज का भी शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बडऩाली से पौंग डैम और बधाल से धीमान बस्ती वाया बुहाला सडक़, कस्बा कोटला से कुई सडक़, कस्बा कोटला संसारपुर टैरेस के लिए विभिन्न पेयजल योजनाओं, जल जीवन मिशन के अंतर्गत जसवां तहसील में डुक्की कस्बा नंगल बस्सी पत्ती के संवद्र्धन तथा तहसील डाडा-सिब्बा के अंतर्गत लोअर भलवाल में उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के स्त्रोत के विस्तार एवं सुधार कार्य की आधारशिलाएं रखीं।  


इससे पहले उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने जसवां-परागपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लिये मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में जसवां-परागपुर क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जसवां परागपुर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास संभव हुआ है।  ग्राम पंचायत जनडोर निवासियों ने 1.55 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ तथा पुल निर्माण और नारी पंचायत के लोगों ने पंचायत के पुनर्गठन के लिये मुख्यमंत्री को सम्मानित कर आभार प्रकट किया। देहरा भाजपा संगठनात्मक जिला के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और देहरा उपमंडल तीनों विधान सभा क्षेत्रों में किये विभिन्न विकास कार्यों के लिये आभार प्रकट किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी, हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला, विधायक अरुण कुमार, पूर्व विधायक नवीन धीमान, वन विकास निगम के निदेशक नरेश चौहान  इस अवसर पर उपस्थित थे।


सरकार अपने अधिकारियों से काम लेने की डाले आदत:अनुराग ठाकुर 


केंद्रीय विश्वविद्याल निर्माण को लेकर अनुराग ठाकुर ने मंच से सरकार और अधिकारियों को  खरी-खोटी सुनाई।
अनुराग बोले- 3 सालों में केंद्रीय विश्वविद्याल का  कोई काम नहीं हुआ है व सरकार अपने अधिकारियों से काम लेने की डाले आदत। इसके उपरांत सीएम ने अपने जवाब में कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी उनके कार्यकाल के पहले का मुद्दा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार से जितना  बन पाया है , सरकार ने उस पर उतना काम किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे