विधायक हरीराम चेरो के फरमान पर, कल बिजली विभाग मैदान पर
विधुतीकरण जहा नही हुआ है और मीटर लग गया हो, गाँव गाँव में पुनः निरीक्षण किया जाएगा
प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
बीजपुर। विधायक हरीराम चेरो के निर्देश पर बिजली विभाग कि टीम आई है जो न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत जितने ग्राम पंचायत आते है उन सभी गाँवो मे जा जा कर जिसके यहाँ तार और न ही पोल लगा हो अधिकारियों को दिखाना है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि बहुत लोग ऐसे है कि जिनके घर लाईट नही जलता है और मीटर लग चुका है। तार पोल का पता ही नही है और कनेक्शन धारी परेशान है. कल दिनांक 4/11/2020 को गाँव गाँव में जाकर बिजली विभाग की टीम जाँच करेगी। भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का लक्ष्य है कि हर घर विजली पहुच जाए। जिसकी सूचना विधायक ने सेल फोन के माध्यम से अवगत करा दिया है कि बिजली विभाग के टीम कल पहुचेगी। अपना दल एस जोन अध्यक्ष जयचन्द प्रसाद व अपना दल एस छात्र मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार जायसवाल को फोन पर यह सूचना दी गयी हैं। न्याय पंचायत जरहा के अन्तर्गत निम्न गाँव है नधिरा, बखरीहवा, पिपरहर, लीलाडेवा, इंजानी, पिण्डारी, महरीकला, दोपहा, खम्हरीया, जरहाँ, महुली, नेमना, डोडहर, बीजपुर, सीरसोती। इन सभी गाँवों में बिजली विभाग के अधिकारी जांच करेंगे।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें