अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर इकाई द्वारा आयोजित किया गया विभिन्न कार्यक्रम
सन्तोष दयाल
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
म्योरपुर। कारगिल शहीदों के शहादत के याद में विजय दिवस के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में म्योरपुर खेल मैदान में कई विद्यालयों के विद्यार्थियों को साथ लेकर भारत माता के जय घोष के साथ जूलूस निकाला गया तत्पश्चात खेल मैदान में दिप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वन्दना गाकर बि०वि० मंदिर इ० का० म्योरपुर की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की कड़ी में बि०वि० मंदिर इ० का० म्योरपुर के छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें लोकगीत, देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य देखने को मिला साथ ही मां महा० मैत्रा० योगिनी ० इ० का० म्योरपुर के छात्राओं ने करमा लोकनृत्य की प्रस्तुति से वाह वाही बटोरी तथा कैमूर आ० इ० का० म्योरपुर के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दिया जो सराहनीय रहा कार्यक्रम में प्रतिभागियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला छात्रा प्रमुख प्रिया कौर, नगर अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, पूर्व जिला सहसंयोजक विनीत गुप्ता, तहसील सह संयोजक अमित सिंह चंदेल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे। म्योरपुर के युवा समाजसेवी आशीष अग्रहरी, सुधीर कुमार, नम्रता दुबे व अन्य अध्यापक व विद्यार्थी व काफी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रिया कौर व आशीष अग्रहरी ने संयुक्त रुप से किया।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें