सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्वास्थय विभाग ने दुकानदारों और बाजार के लोगो की सैंपलिंग मुहीम की शुरू



लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया का नादौन बुलेटिन 

शमन शर्मा 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया , नादौन , हिमाचल 

स्वास्थय विभाग ने दुकानदारों और बाजार के लोगो की सैंपलिंग मुहीम की शुरू 



स्वास्थ्य विभाग द्वारा नादौन  उपमंडल के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों की सैंपलिंग आरंभ कर दी गई है। विभाग द्वारा उपमंडल के चोडू तथा धनेटा बाजार में समस्त दुकानदारों की करोना  जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। जानकारी देते हुए बीएमओ  डॉ अशोक कौशल ने बताया कि यह क्रम अन्य कस्बों के बाजारों में भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नादौन शहर के बाजार में भी शनिवार को दुकानदारों के सैंपल लेने के लिए गीता भवन में टीम भेजी गई थी परंतु शहर में हुई एक मौत के कारण दुकानदार सैंपल देने नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के साथ चर्चा करके अब इस संबंध में आगामी तिथि तय की जाएगी। कौशल ने बताया कि आदेशानुसार उपमंडल भर के ऐसे समस्त दुकानदारों के सैंपल लिए जाएंगे जिन बाजारों में अक्सर भीड़ रहती है। उन्होंने शहर के समस्त दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आगे आकर अपने सैंपल करवाएं क्योंकि शहर के बाजारों में पिछले कुछ समय में काफी भीड़ रही है। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने कहा कि दुकानदारों को स्वयं आगे आकर विभाग का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़े। धीमान ने बताया कि आदेशानुसार इस वर्ग के लोगों के सैंपल लेना आवश्यक है वही इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने भी सभी दुकानदारों से अपने सैंपल देने का आग्रह किया है।


विकासखंड नादौन के अंतर्गत बनटेरा गांव में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के अमरजीत पुत्र ज्ञानचंद की पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर जब परिजनों ने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण भी मौका पर पहुंच गए और सब ने मिलकर आग बुझाई। हालांकि इस घटना में पशुशाला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है परंतु पशुशाला के अंदर रखा काफी सम्मान जल गया। इस संबंध में तहसीलदार नादौन मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को ₹5,000 बतौर फौरी राहत प्रदान किए गए हैं तथा हल्का पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र  रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं, ताकि पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की जा सके।


जैन न्यूज एजेंसी के मालिक की बहन का असामायिक निधन , शोक संतप्त हुआ परिवार और क्षेत्र 









जैन न्यूज़ एजेंसी के मालिक रोहित जैन की बहन रेखा जैन के  आसमाईक एवं आकस्मिक निधन से क्षेत्र भर में शोक की लहर है शनिवार को नादौन मैं रेखा जैन को लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी जबकि रोहित जैन ने पार्थिव दे को मुखाग्नि दी रेखा के भाई मोहित जैन ने बताया कि  गत 5 दिन पूर्व ही रेखा की अचानक तबीयत खराब हुई थी जिन्हें लुधियाना ले जाया गया वहां पर डीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली शुक्रवार साए उनकी पार्थिव देह को नादौन लाया गया और शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया रेखा जैन के देहांत पर एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री प्रभात चौधरी बृजमोहन सोनी शहरी भाजपा अध्यक्ष राजकुमार सोंधी शहरी कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी सोनी रकेश जैन मनोज जैन संदीप जैन सुरेंद्र आर्य प्रमोद कपिल प्रवीण सोनी पवन काजू जैन नीटू जैन सनी जैन आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है वहीं जैन समाज से जुड़े लोगों ने बताया कि रेखा जैन द्वारा समाज के लिए दिए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता













डी ए वी भडोली में आज विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का  किया गया आयोजन 




डी ए वी भडोली में आज विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा एल. के. जी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए अपने 'मनपसंद कार्टून चरित्र पर रंग भरना प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। इसमें नन्हे- नन्हे नौनिहालों ने मिकी माउस ,मोटू - पतलू ,टॉम एंड जेरी और डोरेमोन आदि मनपसंद कार्टूनों पर रंग भर कर सबको मोहित कर दिया। कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए 'हिंदी सुलेख प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी सुंदर लिखाई का प्रदर्शन बढ़-चढ़कर किया।कक्षा पांचवी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 'लोकगीत प्रतियोगिता 'का आयोजन किया गया । इसमें बच्चों ने रोहडू जाणा मेरी अमिय, उठी कलेजे पीड ,इन्ना बाडिया जो तुड़का लगाना ओ ठेकेदारणिये आदि लोक गीतों को अपनी सुरीली आवाज में गाकर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभा को उजागर करना चाहिए।




गैर संक्रामित रोगों की निगरानी करने में अब्बल रहना प्रदेश सरकार की जनकल्याण के प्रति सेवा भावना के संकल्प का परिणाम: विजय अग्निहोत्री



हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने लोगों के कल्याण के प्रति प्रदेश सरकार के संकल्प को दोहराते हुये कहा कि गैर संक्रामित रोगों की निगरानी करने में हिमाचल पूरे देश में अब्बल रहा है। उन्होंने कहा कि विकट भौगोलिक परिस्थितियों के वावजूद राज्य की जनता के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और तीव्र गति से पंहुचाने में भाजपा सरकार ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। अग्निहोत्री ने प्रदेश की इस उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कुशल नेतृत्व क्षमता को देते हुये स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के सतत प्रयासों की भी सराहना की । उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लिये स्वास्थ्य क्षेत्र में अब्बल दर्जे पर आना कोई छोटी बात नहीँ है। इस मिशन में आशा वर्करों से लेकर पूरे स्वास्थ्य विभाग के मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ सहित सरकारी मशीनरी ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि अभी तक आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 21 लाख 65 हज़ार लोगों का जोखिम मूल्यांकन किया जा चुका है और यह अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा 6 लाख 87 हज़ार लोगों की गैर संक्रमण रोगों के लिए स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की जनता की गहन जांच सरकारी खर्चे पर की जाएगी।

भाजपा नेता और निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने कोरोना संकट काल में लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं और समयबद्ध जांच को सुनिश्चित बनाने के लिये संवेदनशीलता से कार्य किया है। यही वजह है कि आज हिमाचल प्रदेश गैर संक्रमण रोगों की निगरानी करने वाले राज्यों में पूरे देश भर में अब्बल राज्य बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सत्ता में तीन वर्ष मुकम्मल होने पर हिमाचल द्वारा हर क्षेत्र में परचम लहराने से ये साबित होता है कि जनहित के कार्यों को मौजूदा जयराम सरकार ने बुलंदियों पर पंहुचाया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार का दूर दूर तक अब कोई भी विकल्प सामने नहीँ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे