त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के उपलक्ष्य में नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिया का आयोजन किया गया।
प्रतियोगता में राष्ट्रीय सेवा योजना सहित महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
छात्र-छात्राओं संयुक्त रुप से भाषण प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों को बताया और कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियम पता रहते है फिर भी हम जल्दबाजी व लापरवाही के वजय से बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे देते है।इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमो को जानने के साथ साथ आत्मसात करना सबसे जरूरी हैं।
भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय की अन्विता पाण्डेय ने प्रथम स्थान,एमएससी प्रथम की सौम्या सिंह ने द्वितीय स्थान एवं बीएससी द्वितीय की सौम्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ विनोद बहादुर सिंह उपस्थित रहें।
प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का संचालन गणित विभाग के प्रवक्ता प्रो उपेंद्र कुमार ने किया।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें