साल भर में धराशायी हो गयी मोदी जी की स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना , ग्राम प्रधान और सेक्रटरी की मिलीभगत से घटिया शौचालय की खुली पोल
ग्राम लीलाडेवा में शौचालय घोटाले की खुली पोल
प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
बीजपुर लीलाडेवा सोनभद्र। विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा का आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत लीलाडेवा में प्रधानमंत्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। वित्तीय वर्ष 2019 - 2020 में निर्मित शौचालय पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जा रहा है मतलब सिर्फ एक वर्ष में ही शौचालय में शौच करने योग्य नहीं है।
इस प्रकार शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा गरीब आदिवासियों के साथ छल किया गया है।और माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों के योजना का सरेआम (12000) बारह हजार रुपये प्रति शौचालय के हिसाब से गमन किया गया।ग्राम पंचायत में निर्मित शौचालयों की जांच अगर अन्य विभाग से करा दिया जाय तो पूरा सच का आईना सामने आ जायेगा।
ऐसे घटिया शौचालय निर्माण से ग्राम पंचायत के समस्त जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।ऐसे घटिया शौचालय निर्माण का जांच कराना अत्यंत आवश्यक व न्याय संगत है।ग्राम पंचायत लीलाडेवा के समस्त ग्रामवासी श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से निवेदन कर गहन जांच कराने की मांग की है।ताकि जनहित में न्याय हो।
क्या यह तो पता है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी आज पूरे भारत मे स्वछ भारत मिशन ग्रामीण इलाको में मुक्त सौचालय का आगाज प्रक्रिया चल रहा है जो प्रधानमन्त्री जी 12000 हजार रुपये भेज रहे है फिर भी ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मिल कर जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जनता अपनी समस्या के लिए सरकार से गुहार लगा रही है मौके पर ग्राम पंचायत लीलाडेवा प्रधान प्रतिनिधि जय चन्द प्रसाद (प्रधान प्रत्यार्शी) मौजूद थे।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें