सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बेरोजगारी से युवासाथियो त्राहि त्राहि परेशान है

 





प्रदीप कुमार जायसवाल

 लोकल न्यूज आँफ इंडिया 

रेनुकुट,सोनभद्र।। राहुल प्रियंका गांधी सेना के व इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने दुद्धी विधानसभा के माननीय विधायक हरीराम चैरो जी के उस ऐक्सन और बयान का भरपूर समर्थन किया है जब जिला योजना की बैठक को द्रवित मन से छोड़कर सभागार से बाहर आकर संवाददाताओं से कहा कि पूरे-पूरे विश्व में एल्युमिनियम,कैमिकल, कोल,सिमेंट और विद्युत के क्षेत्र में जनपद का नाम रौशन करने वाले तथा समूचे उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जनपद सोनभद्र के आदिवासियों वनवासियों किसानों मजदूरों को भूंख के लिये यदि देश के विभिन्न प्रांतो में जाना पड़ता है, बाल बच्चों से बालश्रम करवाने के लिये मजबूर होना पड़ता है, राशनकार्ड गिरवी रखना पड़ता है तोहहह्....

मतलब साफ है कि जैसे मोदीजी अडानी अंबानी के चक्कर में किसानों मजदूरों व बेरोजगारों का शौदा किया है ठीक उसी तरह जनपद सोनभद्र के सांसदों विधायकों को भी विश्व प्रसिद्ध उद्योगपतियों के सुप्रसिद्ध खानशामों के हाथों से बने लजीज वेज/नानवेज के नशे में न कुछ दिखाई पड़ता है और ना हि कुछ सुनाई पड़ता है.....।

जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने आगे कहा कि माननीय हरीराम जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से भली भांति परचित ही नहीं मुरीद भी हूँ कि काश ऐसा नेता दुद्धी विधानसभा को बहुत पहले हि मिल गया होता तोहहह्....????

आज दुद्धी विधानसभा का नजारा पूरा उत्तर प्रदेश देखता और जनपद में कार्यरत कारखाने बाअदब स्थानीय आदिवासियों वनवासियों किसानों मजदूरों व बेरोजगारों को प्रथमिकता के आधार पर न सिर्फ रोजी-रोजगार बल्कि व्यवसाय का हिस्सेदार भी बना रहे होते ।

कांग्रेस नेता श्री वीके मिश्रा ने आगे कहा कि मै एल्युमिनियम के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध हिंडालको इंडष्ट्रीज लिमिटेड का ट्रेड यूनियन लीडर पूर्व महामंत्री INTUC रह चुका हूँ और भली भांति जानता हूँ कि इस कारखाने के संस्थापक भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय घनश्याम दास बिरला जी ने तत्कालीन भारत सरकार को शिलान्यास से पूर्व ही लीज एंड डीड में यह शर्तनामा लिखकर दिया है कि हम अपने सोनभद्र के हर कारखाने में तीस फीसदी स्थानीय आदिवासियों वनवासियों किसानों मजदूरों व बेरोजगारों को रोजगार या व्यवसाय का हिस्सेदार बनाएंगे।

मजदूर नेता माननीय वीके मिश्रा ने जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र जी के उस बयान कड़ी निंदा किया है जिसमें उन्होने यह कहा है कि यह सत्तर सालों का पाप है।

श्री मिश्रा जी ने चौबे को चुनौती देते हुए सवाल किया है कि माना कि यह सत्तर सालों का पाप है शायद इसीलिए जनता ने आपको जिम्मेदारी सौंपी थी उद्योगपतियों के हाथों देश गिरवी रखने के लिये नहीं...??

अंत में कांग्रेस नेता श्री वीके मिश्रा जी ने दुद्धी विधानसभा के तेज तर्रार एवं लोकप्रिय विधायक का आह्वान करते हुए आमंत्रित करते हुए कहा कि हरीराम तुम संघर्ष करो.. हरीराम तुम आंदोलन करो.. हरीराम तुम आमरण अनशन शुरू करो हम बिनाशर्त इस मुद्देपर तुम्हारे साथ हैं ।


जय-जय जवान... !!

जय-जय किसान.. !! जय-जय संविधान.!! जय-जय हिन्दुस्तान !!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे