उत्सव ट्रस्ट ने शहादत दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में रक्तदान शिविर "रक्तदान शहीदों के नाम- मुहब्बत देश से" का किया आयोजन
त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओबरा। उत्सव ट्रस्ट द्वारा पुलवामा के वीर जवानों के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु जिला संयुक्त ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में रक्तदान शिविर "रक्तदान शहीदों के नाम- मुहब्बत देश से" का आयोजन सम्पन्न।
पहली बार रक्तदान करने वालों में प्रज्ञा अग्रहरी, नरेंद्र कुमार, प्रशांत अग्रहरी, अजित कुमार रहे। रक्तदान शिविर में नारी शक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित कर ब्लड बैंक तक ले आईं ।
इस अवसर पर उत्सव ट्रस्ट की संरक्षिका श्रीमती कलावती देवी, ट्रस्टी आशीष पाठक, उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के सह निदेशक अरविंद सिंह, नीता सिंह, प्रज्ञा अग्रहरी, प्रियंका मौर्या के साथ-साथ चंदा मौर्या, विभा पाठक, लक्ष्मी उपाध्याय, सर्व कौर, अनिता पांडेय, सोनू, शिवांश सिंह आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें