सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तीर्थन घाटी में 7 अप्रैल से होगा शहीद लगन चन्द के नाम मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन

  •  ग्राम पंचायत शिल्ली के भिंडी थाच में 8700 फुट ऊँचाई पर होगी प्रतियोगिता, सड़क मार्ग से करनी पड़ेगी करीब डेढ़  घण्टे ट्रैकिंग।
  • 3500 रुपये रहेगा प्रवेश शुल्क, टेन्टों में होगी रिहायश,
  • विजेता टीमों को दिए जाएंगे नगद इनाम व चाँदी जड़ित कप।
  • खेलकुद एवं ग्रामीण विकास समिति के लोग तैयारियों में जुटे, करीब 50 से अधिक टीमों के भाग लेने की संभावना।
  • युवाओं को नशे से दूर रखने और सेना में जाने के लिए प्रेरित करना ही इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य- मोहर सिंह.



परस राम भारती

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

तीर्थंन  घाटी गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में गत वर्ष गरुली गांव के सैनिक लगन चन्द ने राजस्थान के बीकानेर में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शाहदत पाई थी।

शहीद सैनिक लगन चंद की याद में स्थानीय ग्राम पंचायत की खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति और गरुली तथा परवाड़ी गांव के युवक मण्डल 7 अप्रैल से क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन करने जा रहे है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता "शहीद लगन चंद मेमोरियल कप" के नाम से जानी जाएगी।



शहीद लगन चंद मेमोरियल क्रिकेट स्पर्धा को लेकर तीर्थन घाटी की शिल्ही पंचायत के गरूली और परवाड़ी गांव की खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति पूरी तैयारी में जुट गई है। इस आयोजन को सफल और अलग बनाने के लिए युवाओं, बच्चों और महिलाओं में भी खासा उत्साह दिख रहा है। खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कायथ, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव डूर सिंह, कोषाध्यक्ष केहर सिंह आदि ने बतलाया कि गत वर्ष शहीद हुए गरूली गांव के युवा सैनिक लगन चन्द की स्मृति में शुरू की जा रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उनके शहीदी दिवस 7 अप्रैल से ही शुरू होगा। इन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन परवाड़ी गांव के साथ लगते पहाड़ के आंचल में बसे प्राकृतिक मैदान भिंडी थाच नामक स्थान पर किया जा रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य से ओत-प्रोत इस स्थान पर पहुंचे ने के लिए खिलाड़ियों को मैच से पहले सड़क मार्ग से करीब डेढ़  घण्टे की ट्रैकिंग करके यहां पर पहुंचना होगा। यह स्थान समुद्र तट से करीब 8700 फुट की ऊंचाई पर स्थित है इसकी ऊँचाई हिमाचल प्रदेश में विश्व के सबसे ऊंचे क्रिकेट स्टेडियम चायल 7500 फुट से काफी अधिक है।


प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खाने व ठहरने का इंतजाम समिति द्वारा किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती इस प्रतियोगिता में बीड़ी ,सिगरेट, शराब तथा पानी और अन्य पेय पदार्थों की प्लास्टिक  बोतलों आदि पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान खिलाड़ियों को जड़ी-बूटी युक्त चाय और स्थानीय व्यंजनों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 3500 रुपय रखा गया है। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 45545 रुपये नगद और चाँदी जड़ित कप व किट तथा द्वितीय पुरस्कार में 25525 रुपये नगद और कप प्रदान किये जाएंगे।



ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने तथा सेना में जाने के लिए प्रेरित करना है। शहीद की यादों को सँजोये रखते हुए युवाओं में शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनने के साथ-साथ पर्यावरण  संरक्षण और संवर्धन की चेतना भी विकसित होगी।इन्होंने कहा कि इस आयोजन से युवाओं के बीच एक अच्छा सन्देश जाएगा और वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के अनछुए पर्यटन स्थलों को भी पहचान मिलेगी। इस घाटी के युवाओं के लिए प्रकृति प्रेम के साथ-साथ सेना और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिलने की काफी संभावनाएं हैं।



ग्राम पंचायत शिल्ही की प्रधान शेतु देवी ने कहा कि पहाड़ के शिखर पर कुछ हटकर इस प्रतियोगिता की शुरुआत है और आगामी साल से समिति और स्थानीय पंचायत देश भर के क्रिकेट प्रेमियों को इस प्रतियोगिता में शरीक होने और प्रायोजक बनने के लिए आमंत्रित करेंगे। ग्रामीण स्तर पर यह पहला प्रयास है कि खिलाड़ियों के लिए रहने व ठहरने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट के साथ-साथ पहाड़ी नाटी और महिलाओं की रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी।



खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कायथ ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से निवेदन किया है कि यदि संभव हो तो टीम अपने साथ रहने के लिए टेंट और स्लीपिंग बैग आदि साथ लेकर आएं ताकि इस आयोजन को और सफल बनाने में सुविधा हो सके। इन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। कोई भी टीम जो इस प्रतियोगिता में हिसा लेने के इच्छुक हो तो वह ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह के फोन नम्बर 9418576988 पर तथा समिति के अध्यक्ष रमेश कायथ के नम्बर 8278765658 पर सम्पर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे