सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"जो समाप्त ही नहीं हुआ वहीं सनातन है" स्वामी सोमेशवरानंद गिरी जी महाराज

 



मनुष्य को उसका अस्तित्व पता चल जाए तो सारे झगड़े समाप्त हो जाए

गणेश वैद

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

हरिद्वार । महाकुंभ पर्व में देश के कोने कोने से आए संतो के बीच निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेशवरानंद जी ने अपने कनखल स्थित आश्रम पर मानव जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण विषय "मानव का अस्तित्व व उसकी खोज " को छुआ । जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मनुष्य को पता ही नहीं की वो है कौन उसका अस्तित्व क्या है और यदि ये पता चल जाए तो सारे झगड़े ही समाप्त हो जाए । उन्होंने चार प्रकार की योनियों का जिक्र किया जिसमे

जरायुज (गर्भ से जन्म लेने वाले),अंडज(अंडों से उत्पन्न होने वाले प्राणी) स्वदेज(मल-मूत्र, पसीने आदि से उत्पन्न) व उदि्भज़(पृथ्वी से उत्पन्न) 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव के लिए ईश्वर को पाने का  रास्ता भी एक है और वह रास्ता सबके अंदर है। संसार में मनुष्य का जन्म एक विशेष उद्देश्य के तहत हुआ है। इस संसार में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसके अंदर सोचने, समझने और पूर्वानुमान की शक्ति है वरना मनुष्य और जानवर में ज्यादा फर्क नहीं है उक्त बातें स्वामी  सोमेशवरानंद जी ने अपने कनखल स्थित आश्रम में उपस्थित भक्तो के बीच ये बाते कही उन्होंने कहा कि प्रत्येक कण में परमात्मा का अक्ष है। उसे देखने के लिए लोभ एवं लालच का मुखौटा उतारने की आवश्यकता है। लोभ, लालच एवं ईष्या का त्याग करने से मनुष्य का जीवन सरल हो जाता है। वह प्रत्येक प्राणी से प्रेम करने लगता है। उन्होंने कहा कि जब भी भगवान ने धरती पर जन्म लिया है, उन्होंने संसार को प्रेम के मार्ग पर अग्रसर होने का संदेश दिया है। प्रेम के मार्ग पर अग्रसर होने से जीवन की सभी कठिनाइयां स्वयं ही दूर हो जाती हैं। सतगुरु हमारे मार्ग दर्शक होते हैं। हमें उनके प्रत्येक कथन को आदेश मानकर उसका पालन करना चाहिए। ऐसा करने से हमारा जीवन सरल हो जाता है।


सनातन का अर्थ समझाते हुए स्वामी जी ने कहा कि "जो समाप्त ही नहीं हुआ वहीं सनातन है" अर्थात सनातन का नाम ही है कभी ना मिटने वाला इसलिए हमारा धर्म जिसे हम सनातन धर्म कहते है उसका मूल भी यही है कि आज विश्व का सबसे प्राचीन व सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म है जिसके मूल में ही इंसान का अस्तित्व छुपा है । उन्होंने उसी सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की रक्षा व प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया 


व्यावहारिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इंसान अपनी आत्मा को शुद्ध कर जप, ध्यान दृष्टि योग की क्रिया करता है तो इंसान की आत्मा में एक ज्योति प्रज्वलित होती है।जिससे इंसान के सारे दुख व कष्ट का अंत होने लगता है। क्योंकि इंसान अपने अंदर से सूखी और दुखी होता है। हमें व्यवहारिक जीवन जीना चाहिए। कई बार हम छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में झगड़ना शुरू कर देते हैं। इससे ईष्या की भावना प्रबल होने लगती है। ईष्या अशांति का कारण बनती है। छोटी-छोटी बातों को मन में कभी नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतगुरु मनुष्य को जीवन जीने का राह दिखाते हैं। मनुष्य को निस्वार्थ भाव से स्वयं को उनके चरणों में समर्पित कर देना चाहिए। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा विशेष फलदायी होती है।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक कण में परमात्मा का अक्ष है। उसे देखने के लिए लोभ एवं लालच का मुखौटा उतारने की आवश्यकता है। लोभ, लालच एवं ईष्या का त्याग करने से मनुष्य का जीवन सरल हो जाता है। वह प्रत्येक प्राणी से प्रेम करने लगता है। उन्होंने कहा कि जब भी भगवान ने धरती पर जन्म लिया है, उन्होंने संसार को प्रेम के मार्ग पर अग्रसर होने का संदेश दिया है। प्रेम के मार्ग पर अग्रसर होने से जीवन की सभी कठिनाइयां स्वयं ही दूर हो जाती हैं। सतगुरु हमारे मार्ग दर्शक होते हैं। हमें उनके प्रत्येक कथन को आदेश मानकर उसका पालन करना चाहिए। ऐसा करने से हमारा जीवन सरल हो जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे