सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

युवाओं व व्यापारियों के लिए महामारी में संजीवनी है डिजिटल मार्केटिंग



शेर सिंह (साहिल कुशवाहा) (डिजिटल मार्केटियर फाउडर डिजिटल इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड)


If your business is not on the internet, then your business will be out of the business – Bill Gates 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

उक्त लाइन विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने कही हैं। इस वैश्विक महामारी ने इस बात को और ही पुख्ता कर दिया है। आज व्यापार छोटा हो या बड़ा सभी को आनलाइन सर्पोट की जरूरत है। इस आनलाइन के क्रम में सबसे अधिक कुछ भी प्रभावी है तो वो है डिजिटल मार्केटिंग, आधुनिक दौर में सभी को डिजिटल मार्केटिंग को अपनाने की जरूरत है। वर्तमान समय में ना सिर्फ व्यापारियों के लिए बल्कि युवाओं के लिए यह आपार संभावनाओं के द्वार खोल दिया है। 

भारत की तमाम युनिवर्सिटीयों से मान्यता प्राप्त डिजिटल मार्केटिंग की पढाई की जा सकती है। खास बात तो यह है कि यह एक मात्र क्षेत्र है जिसमें उत्पाद से ज्यादा की मांग है। यदि गूगल की माने तो डिजिटल मार्केटिग में रोजाना हजारों नौकरिया आ रही है लेकिन कुशल डिजिटल माकेटियर न होने के कारण रिक्रूटरों को भी निराशा ही हाथ लगती है।

डिजिटल मार्केटिंग अपने अंदर तमाम क्षेत्रों को समाहित किये हुए है  जैसें. शोशल मीडिया मार्केटिग, शोशल मिडिया प्रमोशन, सर्च इंजन मार्केटिंग, गूगल एैडवर्ड, यू ट्यूब मार्केटिंग, गा्रफिक्स डिजाइनिंग, बेब साइट डवलपमेंट आदि

योग्यता. डिजिटल मार्केटिग शब्द बहुत प्रचलन में है हर  एक युवा आप एंडायड मोबाइल लिए हुए है और इस आपदा के समय अवसर की संभावनाओं को सर्च कर रहा है। लेकिन कुशल मार्गदर्शन न होने के कारण वह अपनी उर्जा को व्यर्थ कर रहा है। डिजिटल मार्केटिंग के लिए किसी प्रकार की विशेष योग्यता या उम्र का बंधन नही है हां इसको सीखने के लिए कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान व अग्रेजी का पढ़ना व समझना जरूरी है। यदि आप के पास अपना मोबाइल व लैपटाप है तो सोने पर सुहागंा समझो, यानी पढाई भी व कमाई भी।

किस पोस्ट पर करना होगा कार्य  जिस प्रकार सभी प्रकार की नौकरियों में तमाम प्रकार के पद होते हैं उसी प्रकार डिजिटल मार्केटिंग में भी निम्न प्रकार के पद मौजूद होते हैं जो आपकी योग्यता के अनुसार आपको दिये जाते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव

सोशल  मीडिया एक्सिक्यूटिव

सोशल  मीडिया मैनेजर

कांन्टेन्ट राइटर आदि

इनकम -  वर्तमान समय में मांग को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग की शुरूआती  सैलरी 15000 से 25000 के बीच हो सकती है जैसे जैसे अनुभव में बढोत्तरी होगी उसी प्रकार से इनकम में भी बढ़ोत्तरी होगी महज एक से दो साल के अनुभव होने पर यह 35000 से 50000 तक हो सकती है।

कैसे प्राप्त हो डिग्री- डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में तमाम विश्वविद्यालय स्नातक व परास्नातक के पाठ्क्रम को प्रारंभ कर दिये हैं साथ ही दिल्ली, पूणे, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद समेत देश के दर्जनों बढ़े शहर आज डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में छ माह का डिप्लोमा करवा रहे हैं साथ ही साथ कोर्स करने के दौरान ही आपकी नौकरी लगने की संभावना रहती है।

व्यापार के लिए है असरदार-  आज वैश्विक महामारी की दौर में यदि कोई व्यापार चल रहा है तो वह आन लाइन व्यापार ही चल रहा हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी अपने आप को आनलाइन लाने को प्रयास कर रहे हैं साथ ही साथ तमाम सरकारी व गैर सरकारी संस्थान भी अपने को डिजटल में बदल रहे हैं। जो भी व्यवसाय डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने आप का प्रचार प्रसार करना चाहता है उसके लिए डिजिटल मार्केटिंग की हर एक विधा असरदार साबित होती है, यदि आप अपने व्यापार को गूगल के माध्यम से अपने कस्टमर को दिखाना चाहते हैं तो अपने व्यापार को https://www.google.com/business/    पर रजिस्टर्ड फ्री में रजिस्टर्ड करवायें।

चुनाव के लिए भी है प्रभावी टूल -  वर्तमान समय में पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक डिजिटल मार्केटीयर की मांग बढ़ चुकी है, व्यवसाय में इसका बोल बाला तो था ही 2014 के आम चुनाव के बाद से ही देश में डिजिटल मार्केटियर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय में 448 मीलियन यूजर हो गये हैं एक सर्वे के अनुसार देश शोसल मीडिया यूजर प्रति दिन 2 से 3 धंटे प्रति दिन शोशल मीडिया पर दे रहा है यही कारण है की वर्तमान समय में शोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर विज्ञापनों की भरमार हो गयी है लाखों करोडो डालर का व्यवसाय मोबाइल के माध्यम से हो रहा है।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे