सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गुडगांव के युवा ही भारत के भविष्य: डॉ पुष्पा धनकड

 सत्य प्रताप शर्मा, अजय शर्मा, नरोत्तम वत्स व अभिषेक ठाकुर ने बनाया अस्पताल



एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 


 गुरुग्राम ।भारत भाग्य विधाता अस्पताल का आज ऑनलाइन विधिवत उद्घाटन हो गया है मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड नंबर 13 के पार्षद ब्रह्म यादव थे। जबकि समारोह के अध्यक्षता चिराग वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ पुष्पा धनकड द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाश सिन्हा सीईओ थे। डॉ पुष्पा धनकड ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की बदौलत ही आज हमारा देश सही दिशा में बढ़ रहा है। सामाजिक संस्थाओं ने जो बीड़ा उठाया है कि हम करोना नामक महामारी को  खत्म कर देंगे। उसकी आज एक शुरुआत गुड़गांव में देखने को मिली है। जिसमें हमारी युवा पीढ़ी ने आज जो नेतृत्व किया है। वह प्रशंसा योग्य है आज क्राइम फ्री इंडिया के राष्ट्रीय प्रभारी सत्य प्रताप शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक, ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी नरोत्तम वत्स ने जो बीड़ा उठाया है। वह तारीफ के लायक है। हमारी सामाजिक संस्था चिराग वेलफेयर फाउंडेशन भारत भाग्य विधाता हॉस्पिटल बनाने में सहायक सिद्ध हुई है और आगे भी हम इस तरह की देश हित में सेवा करते रहेंगे। गुड़गांव में जिस तरह से इस बीमारी ने अपने पैर पसारे थे। उसके हिसाब से एक अस्पताल की आवश्यकता थी ।

ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि सत्य प्रताप शर्मा जैसे नायक की आज गुड़गांव को जरूरत है। आज जो भार युवा साथी ने उठाया है। उसको हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। हमारा परिवार कारपोरेट प्रकोष्ठ सह प्रमुख एवं राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय परशुराम परिषद नरोत्तम वत्स ने कहा कि युवा ही देश को सही गति दे सकते हैं। ऐसा ही जज्बा सत्य प्रताप शर्मा में देखने को मिला है। जिन्होंने कुछ समय में ही एक हस्पताल को बना कर खड़ा कर दिया है। जहां मरीजों की अच्छी सेवा होगी हम ऐसी उम्मीद करते हैं। भारत भाग्य विधाता के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रताप शर्मा ने कहा कि मानव सेवा का यह सपना मेरा पूरा हो गया है । भारत भाग्य विधाता अस्पताल में 35 बेड स्थापित किए गए हैं। जिसको बनाने में सिविल डिफेंस की टीम ने एक अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आकाश सिन्हा ने कहा कि हमें अपने भारत देश के लिए काम आना चाहिए। आज यह ऐसा अवसर है जिसमें अपनी ज्यादा से ज्यादा भागेदारी देश के लिए देनी है। यह राष्ट्रीय आपदा है। इसमें हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। अभिषेक ठाकुर ने कहा कि राजपूत समाज ने सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कार्य किया है। भारत देश की आजादी में हम सभी का बड़ा योगदान रहा है। आज जिस तरह से यह भयानक बीमारी आई है हम सभी मिलकर इस भगाएंगे।


 इस अवसर पर टीम प्रबंधक विकास अरोड़ा, डिप्टी मैनेजर पूजा गुप्ता, डॉ प्रियंका झा, डॉ यश फौजदार, डॉ एस पी सिंह, आकाश सिन्हा सीईओ, सुकेश सैनी, जेपी राघव, उद्योगपति अजय यादव कादीपुर, उद्योगपति वीरेंद्र भारद्वाज, उद्योगपति पंकज डुडेजा, उद्योगपति पंकज,नीना कपूर, दिशा कक्कड़, मनीष नासा, मंजू देशवाल, रत्ना जैन, संजीव शर्मा निदेशक एसआरजी मोल्डिंग, अल्पा धनकड़, नंदिनी शर्मा, राष्ट्रपति अवॉर्डी पूर्व इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश भारद्वाज, नीलम, सुशील गौड़ पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी,  दीपक कटारिया एडवोकेट, जीतू चौहान ,पूनम सहरावत, मिसेज हरियाणा रितु कटारिया , केवेन्दर् सिंह चेयरमैन एमकेडी इंडस्ट्रीज, डॉ सोना यादव, श्रीपाल शर्मा अध्यक्ष कादीपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, अजय यादव, मनोज झा मलेशिया, नरेश शर्मा एडवोकेट राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शतरंज फेडरेशन ऑफ इंडिया, पंकज, शिवदत्त शर्मा इंडोनेशिया, संजीव चोपड़ा चेयरमैन , दलवीर धनकड़ राष्ट्रीय प्रवक्ता जननायक जनता पार्टी, डॉ सुनीता कटारिया निदेशक जीएनसीसी, फोरवा महासचिव प्रमोद शर्मा, विमला धनकड़, उमेश शर्मा, सुनील शर्मा, चंद्रकांत अनुराग, अमित अरोड़ा, श्री राधा कृष्ण गौशाला संचालिका सविता कटारिया, विपिन गुप्ता, अतर सिंह संधू,  सौरव ग्रोवर, सचिन सैनी, आकाश सिंगला, राजेश, अनिरुद्ध, अनुराग गुप्ता, मोहन मित्रा सुधीर भदौरिया आदि ऑनलाइन मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे