सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

योगी जी आपका यह बेसिक शिक्षा मंत्री ना तो तीन में न तेरह में ......



शिक्षक नहीं बंधुआ मजदूर और दास प्रथा वाली फीलिंग आती है, अँग्रेजो की सरकार शायद ऐसे ही रही होगी। अब हम तो खतरे में हैं ही लगता हैं अब सरकार भी खतरे में हैं  - शीतल दहलान , जिला अध्यक्ष , महिला शिक्षक संघ , सोनभद्र 




1671 शिक्षकों की मौत का आकड़ा चुनाव के दौरान का हैं।  बड़ा अजब गजब हैं यह मंत्री के तीन मौत का आकड़ा। यह शर्म की बात हैं।  मौत पर मजाक करना दुखद हैं. बाकी डिपार्टमेंट के लोगो की तो वैक्सीनेशन तक करवाई गयी पर शिक्षकों को तो बस मौत के बाजार में उतार दिया गया  - इकरार हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष , म्योरपुर, सोनभद्र , प्राथमिक शिक्षक संघ 


विजय शुक्ल 
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
दिल्ली। मीडिया से दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की हिदायत देने वाले रामराज में सब कुछ ठीक ठाक हैं क्योंकि अब गंगा में गश्त लगाती पुलिस हैं लाशो को बेवजह वहाँ भटकने से रोकने में।  क्योकि लड़ाई तो सारी  मुर्दा लोगो को लेकर ही हैं यूपी में।  तो अब यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री जिन्होंने लाशो की गणित में विशारद की होगी शायद का विवादित बयान उसी की एक बानगी हैं। जिनके हिसाब से चुनाव में कुल शिक्षकों में सिर्फ तीन की मौत हुई हैं।  गणित में विशारद इसलिए कि  यह आर्यभट्ट के बाद दुनिया के पहले ग्यानी मंत्री हैं जिन्होंने १६०० बराबर तीन का प्रमेय सिद्ध किया हैं बाकी किसी के बाप की औकात नहीं हैं कि  यह आकड़ा सिद्ध कर दे।  गाँव में कहावत हैं बहुत पहुंची हुई और शायद वो सबको पता हैं कि  ऐसे लोग ना तीन में ना तेरह  में। 



शिक्षकों को मौत के मुहाने से लेकर सड़ी हुई ट्रको में चुनावी संदूक ढुलवाता  यह विभाग उनकी मौत के बाद  उनका मजाक उड़ा रहा हैं और उनके परिवार वालो के जख्मो के ऊपर मानो नमक छिड़क रहा हैं।  यह सब मौत के सौदागर हैं और इनकी गणित शायद आने वाले समय में शिक्षकों के लिए एक अच्छा नजीर साबित हो।  क्योकि अब यह खोज तो इन्होने कर ही दी हैं।  शिक्षक संघो ने चिल्लाचिल्लाकर इनको गिनती सुनाई , पत्र भेजकर और ज्ञापन देकर पढ़ने के लिए भेजा नाम पता और नम्बर के साथ पर मजाल हैं कि  इनको कोई फर्क पड़ा हो क्योकि यह जिस जिले के प्रभारी हैं और जहा से एक बाकायदा इनकी बार बार की आवाजाही पर इनकी खुशामद में पेशगी की कई कहानिया सोनभद्र की गली कूचे में फैली हुई हैं उसी जिले में लगभग दर्जन भर से ऊपर लोग चुनावी युद्ध में शहीद हुए हैं।  वो अलग बात हैं कि  कोई चुनाव की ट्रेनिंग लेकर रास्ते में रोड एक्सीडेंट में मर गया तो वो इन महान मंत्री की आकड़े वाली लेजर बुक का हिस्सा कैसे बनेगा ?



 महिला शिक्षक संघ की सोनभद्र की जिलाध्यक्ष का कहना हैं कि चुनाव ड्यूटी पर ना पहुंच पाने वालों शिक्षकों की लिस्ट जारी करना तो सरकार को खूब याद रहा।  पर ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर मृत शिक्षकों की गिनती सरकार के समझ नहीं आ रही।  चुनाव प्रशिक्षण से लेकर मतगणना के बीच ड्यूटी से संक्रमित होने के कारण जान गवा चुके सैकड़ों शिक्षक की मृत्यु को सरकार मानने को तैयार नही,जबकि हमारे दिवंगत शिक्षक के परिजनों के पास कोरोना संक्रमण के आवश्यक कागज हैं ,उसके बाद भी सरकार अनदेखी कर रही हैं। महिला शिक्षक संघ इसकी निंदा करता हैं।

अब क्या हमारे मंत्री यह चाहते हैं कि  हम सब अब अपनी मौत पर हुए इस मजाक के बाद इ पाठशाला , मिशन प्रेरणा टाइप के एनजीओ वाले इनके कामो में हम सपोर्ट कर पाएंगे।  शायद नहीं। 

वही प्राथमिक शिक्षक संघ के म्योरपुर ब्लॉक अध्यक्ष इकरार हुसैन ने कहा कि  इन लोगो की गणित कैसे होगी यह तो समझ से बाहर हैं ? हमारे जिले में ही दर्जन भर से ऊपर लोग चुनावी ड्यूटी के दौरान मारे गए अब यह एक भद्दा मजाक मंत्री जी ने अपने शिक्षकों के साथ किया  हैं। 

शिक्षकों के अंदर शायद इस बात का बड़ा दर्द होगा कि  सरकार में उनके विभाग के मंत्री ने तो मौत पर मजाक बनाया हुआ हैं।  काश योगी जी के मंत्रियो की गणित थोड़ी ठीक होती वरना यह तय मानिये कि  योगी जी के गड्ढा मुक्त और गुंडा मुक्त प्रदेश उत्तर प्रदेश में रामराज का उनका सपना कही लाशो के साथ गंगा में ना बह जाय। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे