सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

होमस्टे या होटल के कमरे का किराया 1000 रूपए से कम, तो नहीं देना पड़ेगा कोई भी टैक्स।


  • तीर्थन घाटी के शाईरोपा में वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन।
  • पर्यटन कारोबारियों को समझाया वस्तु एवं सेवा कर कानून का पाठ, होटल के कमरों पर जीएसटी को लेकर अधिकारियों ने दूर की शंका।
  • कारोबारी जीएसटी से घबराए नहीं, इसे व्यवहार में लाएं, व्यवस्था में है पूर्ण पारदर्शिता-प्रदीप शर्मा.

परस राम भारती

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार।जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शाईरोपा में रविवार को आबकारी एवं कराधान आयुक्त कुल्लू प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में बंजार क्षेत्र की जिभी और तीर्थन घाटी के पर्यटन कारोबारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान अधिकारी कुल्लू विनोद शर्मा, ग्राम पंचायत कंडीधार के उपप्रधान मोहिंद्र सिंह, तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण भारती, हिमालय इको टूरिज्म सोसाइटी के प्रधान केशव ठाकुर, इको टूरिज्म फेसिलिटेटर जीएचएनपी गोविन्द सोनू ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति विषेष रूप से उपस्थित रहे। आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी के प्रति करदाताओं में जागरुकता लाना है ताकि कर का सरलता से एकत्रीकरण हो सके और टैक्स चोरी पर भी अकुंश लगे।

वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के प्रति छोटे व्यापारियों और कारोबारियों को काफी शंका बनी रहती है। इन्हीं शंकाओं को दूर करने और उनका समाधान बताने हेतु ही बंजार क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों के लिए इस जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आबकारी एवं कराधान आयुक्त कुल्लू प्रदीप शर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को जीएसटी कानून के विभिन्न प्रावधानों और बारीकियों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई है। इस दौरान कई कारोबारियों ने अपनी जिज्ञासाओं और शंकाओं को लेकर अधिकारियों से कई तरह के प्रश्न किए जिनका इन्होंने बखूबी जवाब देकर समाधान भी बताया है।



प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा अन्य सभी करों को समाप्त करके टैक्स एकत्रित करने के लिए एक जीएसटी कानून लाया गया है। जीएसटी के लागू होने से अब लोगों को टैक्स के उपर टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टैक्स व्यवस्था से आम जनता को बहुत फायदा होगा क्योंकि उन्हें किसी भी कार्यालय के चक्र नहीं लगाने पड़ेंगे और टैक्स की चोरी भी रुक जाएगी क्योंकि यह पूरा सिस्टम ऑनलाइनऔर पारदर्शी है। इन्होंने बताया कि जीएसटी को माल एवं सेवा कर के रुप में जाना जाता है जो एक अप्रत्यक्ष कर है। अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में जीएसटी का काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। इन्होंने बताया कि जीएसटी दरों की पांच श्रेणियां है जिसमें शून्य, 5, 12, 18 और 28 फीसदी तक के टैक्स स्लैब है। 20 लाख रुपए तक के सालाना टर्नओवर कमाने वाले कारोबारियों को जीएसटी के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं है हालांकि यह स्वैच्छिक है कोई भी कारोबारी अपनी इच्छा से जीएसटी के लिए पंजीकरण करवा भी सकता है और रद्द भी कर सकता है।


पर्यटन एवं होटल उद्योग से अर्जित होने वाली आय भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। होमस्टे व होटल के कमरों पर लगने वाले जीएसटी की दरें कमरे के घोषित टैरिफ या किराए के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है।


यदि कमरे का किराया 1000 रुपए से कम है तो कोई भी जीएसटी नहीं देना होगा। यदि कमरे का किराया 1000 से 2499 रुपए तक है और सालाना कमाई 20 लाख रुपए से अधिक है तो आपको 12% जीएसटी देना होगा। 2500 से 7499 रुपए तक किराए वाले कमरे के लिए 18% और 7500 से अधिक किराए वाले कमरे पर 28% जीएसटी देना होता है। इसके अलावा खाद्य पदार्थों की सेवाओं और रेस्टोरेंट संचालन पर 5% जीएसटी देना होगा। यदि आपकी सालाना कमाई 20 लाख रुपए से कम है तो आपको जीएसटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है।


ग्राम पंचायत कंडीधार के उपप्रधान मोहिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा यहां पर पधार कर  पर्यटन कारोबारियों को जीएसटी की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया है। इन्होंने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में तीर्थन घाटी और जीभी के पर्यटन कारोबारी क्रिस्टोफर मित्रा, ओम प्रकाश, जगदीश ठाकुर, मोहर सिंह, आशीष प्रभात, तरुण ठाकुर, राजकुमार, देवराज, रमेश, पंकी सूद, कृष्ण कुमार, चेतराम, एलु राम ठाकुर, रॉबिन ठाकुर, नरेश कुमार, टेक सिंह, मेघ सिंह, आकाश, प्रशांत नेगी और राकेश कुमार आदि ने विशेष रुप से हिस्सा लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे