सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आप नेता जुगरान ने मास्क खरीद घोटाले का लगाया आरोप

बीजेपी विधायक खुद सीएम से कर रहे जांच की मांगः जुगरान गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता करते हुए पार्टी के नेता रविन्द्र जुगरान ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। जुगरान ने बीजेपी विधायक खजानदास द्वारा उठाए गए मास्क खरीद मामले में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि बीजेपी के राज में कई भ्रष्टाचार हुए और अब मास्क खरीद घोटाला सामने आया है, जिस पर खुद राजपुर विधायक खजानदास ने मुख्यमंत्री के सामने ही कई गंभीर सवाल खडे करते हुए भ्रष्टाचार होने के संकेत दिए हैं और इसकी जांच की मांग मुख्यमंत्री से की है। जो कोरोनाकाल में हुए बड़े मास्क घोटाले की और इशारा करता है। रविन्द्र जुगरान ने कहा कि जिन मास्क की कीमत बाजार में 5 रुपये थी, स्वास्थ विभाग ने उन्हीं मास्क को कोरोना काल के दौरान 15 से 16 रुपये में खरीदा। हर विधायक ने अपनी निधी से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15-15 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उन पैसों की कैसे बंदरबांट हुई। विधायक ने खुद ही इसको उजागर कर दिया और अपनी सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने

पेशवाई में दिखा रेदक्रास सोसायटी का जनजागरण अभियान

श्री पंचायती निर्मल अखाडा की पेशवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने जमकर बांटे मास्क व सेनेटाइजर गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।शुक्रवार को निकली श्री पंचायती निर्मल अखाडा की पेशवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया। रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. नरेश चौधरी ने कहा कि उन्होंने पेशवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलश्वरों, साधु-संत, उपस्थित जनमानस, बैंड-बाजों, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों तथा पेशवाई देख रहे दर्शकों को पचास हजार मास्क वितरित किये। टीम के सदस्यों ने सभी को बीच बीच में सेनेटाइजर भी वितरित किये। पेशवाई में रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियां चल रही थी। जिसमें सभी रेडक्रास स्वयं सेवक कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर, पर स्लोगनो को प्रदर्शित कर रहे थे तथा जनसमाज को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी ने कहा कि कुंभ मेला तभी सकुशल सम्पन्न हो पायेगा जब कि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड-19

ज्ञानवापी की भव्यता होगी राम मंदिर जैसी : साक्षी महाराज

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। निर्मल अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद को भी श्री राम मंदिर के तरह भव्यता व दिव्यता मिलेगी। ज्ञानवापी विवाद का स्थान नहीं है। ज्ञानवापी शब्द इस्लाम में नहीं मिलेगा। इसका अर्थ ज्ञान का सरोवर होता है। ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव हैं। भगवान शिव का वह स्थान है। पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण कर रहा है और कोर्ट अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हैं। इसके चलते उन्हें विश्वास है कि ज्ञानवापी के साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी के साथ मस्जिद क्यों जोड़ दिया गया। उन्हें विश्वास है कि जिस प्रकार राममंदिर को भव्यता और दिव्यता दी जा रही है उसी तरह की भव्यता और दिव्यता ज्ञानवापी को भी मिलेगी। बंगाल के चुनाव पर साक्षी महाराज ने कहा कि वहां की जनता ने दीदी को हटाने का मन बना लिया है। मोदी और शाह सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से किसानों के लिए जो मदद दी थी दीदी ने वह किसानों तक नहीं पहुंचन

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल, कनखल की पेशवाई शुक्रवार

पेशवाई में बजरंग दल के अखाड़े के करतब ,जिसने देखा बस देखता ही रह गया । गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल, कनखल की पेशवाई शुक्रवार को भव्य तरीके से निकाली गई ।पेशवाई एक्कड कलां से प्रारंभ होकर ज्वालापुर, शंकर आश्रम,सिंहद्वार,दादूबागकनखल,शंकराचार्य चौक होते हुए तुलसी चौक पहुंची । पेशवाई में भव्य सुंदर झांकियां सजी थीं साथ ही आर्मी बैंड की तर्ज पर निकला सिख बैंड पेशवाई की शोभा बढ़ा रहा था । पेशवाई में सबके आकर्षण का केंद्र रहा हरिद्वार पथरी स्थित बजरंग दल का अखाड़ा जिसके वीर पहलवानों द्वारा कई अजब गजब करतब दिखाए गए जिन्हे देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा जिसने भी इन करतबों को देखा उन्होंने दांतो तले उंगलियां दबा ली । इससे पूर्व पेशवाई में मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल आदि ने पहुंचकर श्री पंचायती निर्मल अखाड़े के महंत ज्ञानदेव जी महाराज, पंच प्यारों सहित अन्य साधु-संतों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । साधु-संतों ने मेलाधिकारी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे

पूर्वांचल भवन में कमियों को जल्द किया जाएगा दुरुस्त

बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के नेतृत्व में संयुक्त आयुक्त से मिले लोग मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। पूर्वांचल जन कल्याण संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के नेतृत्व में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-1 प्रदीप अहलावत से मिला और उन्हें पूर्वांचल भवन में समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तुरंत अपने अधीनस्थ अधिकारी को भवन का दौरा करके मौका देखने के निर्देश दिए।     होली मिलन समारोह में बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने कादीपुर स्थित पूर्वांचल भवन का निरीक्षण किया था। संघ की ओर से उन्हें बताया गया कि यहां कच्ची जमीन होने के चलते कार्यक्रमों में खाना बनाने में दिक्कत आती है। क्योंकि बरसात, आंधी के समय में यहां शेड नहीं होने से बहुत परेशानी होती है। इसलिए इस पर शेड बनवाया जाए। पूर्वांचल भवन में व्याप्त कमियों को लेकर नवीन गोयल के नेतृत्व में पूर्वांचल जन कल्याण संघ के महासचिव अटल बिहारी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मुरलीधर, उपाध्यक्ष दलीप कुमार, सचिव कंचन यादव, संगठन सचिव अशोक सुमन आदि संयुक्त आयुक्त-1 प्रदीप अहलावत से मिले। पूर्वांचल भवन की समस्या को नवीन

जिले के सभी शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक पूर्णतः बंद : सी रविशंकर

  कुंभ मेले की भीड़ व कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जिलाधिकारी द्वारा कुम्भ मेले और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 15 अप्रैल तक बंद की घोषणा की है जिसमें जिले के समस्त शिक्षण संस्थान 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखने के साथ ही जिन वाहनों में ज्वलनशील पदार्थ आते है उन्हें भी इस समयावधि में हरिद्वार में प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि हरिद्वार में चल रहे कुम्भ में आने वाली भारी भीड़ ओर कोविड 19 के संक्रमण की प्रबल संभावना को देखते हुए जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय , शिक्षण संस्थानों को 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए है। आदेश में यह भी कहा गया है जिन औधोगिक संस्थानों में भारी वाहन, ऐसे वाहन जिनमे रासायनिक पदार्थ , गैस आदि का आवागमन होता है वे भी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हरिद्वार प्रतिबंधित है।

आचार्य महामंडलेश्वर पद को लेकर स्वामी प्रज्ञानंद के दावे में कितना दम

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर हाल ही ने नियुक्त हुए कैलाशानंद को लेकर स्वामी प्रज्ञानंद ने फिर से मोर्चा खोल दिया है । विदित हो कि निरंजनी अखाड़े ने अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ब्रह्मचारी को निरंजनी अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया था तभी से स्वामी प्रज्ञानंद ने इस पद पर अखाड़े द्वारा कैलाशा नंद की नियुक्ति का विरोध शुरू कर दिया था ,अब जब स्वामी प्रज्ञानानंद फिर से हरिद्वार आ रहे है तो एक बार फिर से इस विवाद के उठने के आसार नजर आने लगे है । क्योंकि सूत्रों द्वारा ज्ञात हुए है कि हरिद्वार पहुंचने पर वह मीडिया के सामने कोई बड़ा खुलासा कर सकते है ।

चुनावी यात्रा में गंगा जमुनी तहजीब का एक अलग ही नजारा दिखा गया जिला पंचायत सदस्य अनीश अहमद के नामांकन में वादा नहीं इरादा नारे की गूँज के साथ बढ़ता कारवाँ

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बदायूं।  आजकल लोकल साथी बदायूं के गाँव गलियों में घूम घूम कर यह खोजने का प्रयास कर रहे हैं कि  विकास दिखता कैसा हैं ? दिखा कही थोड़ा थोड़ा सा।  इसकी शिकायत और लोगो के अंदर उनके खिलाफ प्रधान लोगो का खौफ साफ़ तौर से दिख भी रहा था कि  तभी एक नजारा हमारे  साथियो को ऐसा दिखा जो वाकई योगी के रामराज में तमाम खामियों पर भारी पड़ती दिखी।  आप ने अगर यह तस्वीर देखी होगी तो जरूर समझ जायेगे कि  इसमें ख़ास हैं कुछ पर कितना यह हम खुलासा करते हैं।  यह एक नामांकन में जा रहे मुस्लिम प्रत्याशी अनीश अहमद की पद यात्रा का था जो लाजबाब तरीके से गुलाब की फूलो की बरसात के साथ एक भगवाधारी सन्यासी के साथ दिखा।  वादा नहीं इरादा की गूँज हम सबको ना चाहते हुए उस तरफ खींच ले गयी और जब लोगो से बातचीत की तो पता चला कि  यह प्रत्याशी शेखूपुर 34 जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए वादा नहीं इरादा लेकर उतरे हैं।  लोगो के सुख दुःख के साथी हैं और आस पास के क्षेत्रो में इनकी अच्छी पकड़ हैं।  और ऐसा माना जा रहा  हैं कि  जिस तरह से जाटव और अन्य जातियों  का इनको समर्थन हैं वो

दरोगा जी को निपटाने वाले उनके साथी भूमाफिया अब भी जमाये हैं अपना दबदबा , ना क़ानून का खौफ, ना योगी जी का डर

                  (कभी हुआ करता था यह कुवाँ  आजकल भूमाफियाओ की कैद में तड़प रहा हैं ) विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बिधूना, दिल्ली।  योगी जी की राम राज वाली सत्ता में मुख्तार अंसारी जैसे  लोगो को तो पंजाब से घसीट घसीट कर यूपी लाने का काम  तो  बखूबी कर रहे हैं। पर बिधूना में सरकारी या लोगो की जमीनों पर पुलिसिया तंत्र की मदद से जमीन पर कब्जा करने की भूमाफिया लोगो की कार्रवाई जोरो पर हैं कारण हैं कानून उनकी जेब में हैं ऐसा कहने की जुर्रत हम लोग तो नहीं कह सकते हाँ कुछ कागज़ बोल रहे हैं।  बड़ा अजीब सा खेल हैं कागज़ का जनाब पर आज कागजो में मौजूदगी के बावजूद भी इनका खुलेआम अपनी हरकतों को जारी रखना इनकी दबंगई  का ट्रेलर ही मानो।  कहानी वही औरैया जिले के बिधुना तहसील के गांव भटौली के  दबंग   भूमाफियाओ की है जो  बात बात पर प्रशासन को अपनी जेब मे रखते है । कब्जा तो सरकारी कुंआ, लोगो की जमीन व मन्दिर पर  होता ही  है।पिछले कुछ दिनों में इनकी कुछ काली कारगुजारिया समझ में आई  जो आपके नजरेइनायत  हैं। और यह काम बिना किसी कानून के हाथ वालो की मदद के असंभव हैं । बीते कुछ दिन पूर्व एक भवन निर्माण में इन

राहुल के हत्यारे गिरफ्तार, 2 तमंचे व 7 जिंदा कारतूस बरामद

  होली पर तेज आवाज में डी.जे बजाने पर हुए था विवाद  पी.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने राहुल शर्मा हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पास से 2 अवैध तमंचे व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। भगवानपुर थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 31 मार्च को विनोद पुत्र बिशम्बर शर्मा निवासी सिकंदरपुर ने अपने पुत्र राहुल शर्मा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गनशॉट से हत्या करने के संबंध में तहरीर दी थी। इस पर भगवानपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें गठित की थी। 6 अप्रैल को पुलिस ने अरुण पुत्र पवन निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल, हाल निवासी ईदगाह चैक मंगल विहार तीसरी गली रुड़की, मोहित पुत्र लोकेश निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल के संबंध में पूछताछ की गई तो अरुण ने बताया कि होलिका दहन वाले दिन डीजे बजाने को लेकर मोहित और राहुल का झगड़ा हो गया था। राहुल ने हम दोनों को गालियां देते हुए अपमानित किया था। उसी दिन हमने राहुल की हत्या की योजना बना ली और अगले दिन मौका देखकर जब राहुल शराब प

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश का हुआ पट्टाभिषेख, राज्यपाल व कृषि मंत्री

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश का कनखल दक्ष मंदिर के पास स्थित अखाड़े में पट्टाभि षेख हुआ जिसमे प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी शामिल हुए । कनखल के प्राचीन अवधूत मंडल से पूरे शाही अंदाज में स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश की शोभा यात्रा निकली । शोभायात्रा में हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए । गाजर बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए जगह जगह शोभायात्रा का व्यापारियों व समाजसेवियों ने स्वागत किया ।  रूपेन्द्र महाराज ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते है कि उन्हें ये सेवा का अवसर मिला और उन्हें को जिम्मेदारी महामंडलेश्वर के रूप में अखाड़े की ओर से मिली वह उसका निर्वाहन करेंगे । पत्ताभिषेख कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य,कृषि मंत्री सुबोध उनियाल,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी,बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत रघुमुनी,अखाड़े के अध्यक्ष महेश्चरदास v कोठारी महंत दामोदर दास सहित कई लोग शामिल थे ।कुंभ मेला आईं जी संजय गुंज्याल ने भी कार्यक्रम

महाकुंभ की सफलता को महापूजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर आयोजित महापूजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे । जहा उनके साथ श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी, 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी महापूजन में शामिल हुए ।151 आचार्यों ने मंत्रों का जाप किया तो साक्षात् देवों के आगमन जैसा माहौल निर्मित हुआ। मंत्रोच्चारण के बाद मां गंगा का पूजन, नैवेद्य अर्पण के साथ महाकुंभ 2021 के सफल आयोजन की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री के साथ, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि, निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्रपूरी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, नगर विकास मंत्री वंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव शहरी विकास शैलेश भगोली, मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी मेला संजय गुंज्याल, डीएम सी. रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसएसपी कुंभ जन्मजेय खंडूरी सहित अन्य अधिकारियों भी मौजूद रहे ।

महाकुंभ के स्लोगन को दर्शाता गुब्बारा फटा : 3 छात्र गंभीर रूप से जख्मी

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। ऋषिकुल विद्यापीठ में महाकुंभ के स्लोगन को दर्शाता गुब्बारा अचानक फट गया। जिससे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस वक्त शहर भर में कुंभ मेले को दर्शाते हुए कई गुब्बारे लगे है जिनमे एक गुब्बारा ऋषिकुल विद्यापीठ में भी लगा था जो बीती रात अचानक फट गया जिससे 3 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया । कुंभ मेले के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिह सेंगर ने बताया कि गुब्बारे में ब्लास्ट होने के कारण ऋषिकुल विद्यापीठ के 3 छात्र झुलस गए। हालत गंभीर होने के चलते सभी को ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया। जिसमें से 2 छात्र ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं। जबकि, एक छात्र को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फिलहाल, अभी छात्रों की हालत स्थिर है।

कुंभ क्षेत्र में बम विस्फोट व आगजनी में दर्जनों घायल

  कुंभ में संभावित खतरों के मद्देनजर किया गया माॅक ड्रिल का आयोजन गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के दौरान सम्भावित आपदाओं के मद्देनजर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग परिस्थितियों में-आग लगना एवं बम बिस्फोट, गैस रिसाव जैसी संभावित घटनाओं का प्रदर्शन किया गया। बैरागी क्षेत्र में 09 बजकर 11 मिनट पर सिलेण्डर से आग लगने की सूचना कण्ट्रोल रूम को प्राप्त हुई। तुरन्त ही बैरागी से स्टेजिंग एरिया के लिये टीम रवाना हुई। फायर टेण्डर, एसपीओ और एसएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित गति से आग बुझाने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी। इस तरह कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी गयी। अग्नि काण्ड में चार घायल लोगों को चीला मार्ग से एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया। बैरागी क्षेत्र में ही 9 बजकर 40 मिनट पर दो टेण्टों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर तुरन्त टीम पहुंची, जिसने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिसमें चार लोग आंशिक रूप से घायल हुये, जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। माॅक ड्रिल के दौरान कण्ट्रोल रूम को 9 बजकर 15 मिनट पर एक काॅल

कार की टक्कर से नीलगाय जख्मी ;मौके पर नहीं पहुंचा वन विभाग

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।भेल में सोलर प्लांट के पास सड़क पार कर रही नील गाय कार से टकराकर पास स्थित नाले में जा गिरी और उपचार ना मिल पाने से उसकी मौत हो गई जबकि कार को भी काफी नुकसान पहुंचा । मौके पर पुलिस भी थीं किन्तु वन विभाग की टीम सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची थीं । ज्ञात हो कि वन क्षेत्र से लगता इलाका होने के कारण भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के किसी भी क्षेत्र में वन्य जीवो का आवागमन लगा रहता है जिनमे सर्वाधिक नीलगाय अक्सर सड़क पर आ जाती है । आज भी एक नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई और वह से गुजर रही एक वैगनआर कार संख्या mh43 L 1837 se टकराकर पास ही नाले में जा गिरी । जिससे मौके पार लोगो का हुजूम इक्कठ्ठा हो गया तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया मगर तमाशबीन लोग फोटो खींचते दिखे जबकि वहीं भीड़ में से किसी ने वन विभाग को सूचित भी किया परन्तु समाचार लिखे जाने तक बेजुबान का रेस्क्यू करने मौके पार कोई नहीं पहुंचा था ।

स्कूल बंद तो यूनिफार्म क्यों,फोन एक बच्चे दो ; कैसे होगी आनलाइन क्लास

  (निजी स्कूलों की मनमानी ने एक बार फिर से बढ़ाई माता पिता की चिंता) गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कोरोना के चलते पिछले एक साल से बंद पड़े स्कूलों का नया सत्र फिर से शुरू होने जा रहा है और इसी के साथ ही एक बार फिर निजी स्कूलों ने अपनी मनमानी भी शुरू कर दी है। एक तरफ पब्लिशर्स परेशान हैं तो दूसरी ओर अविभावक ऐसे में इनकी सुनता कौन है । लाक डाऊन के बाद देशभर के अविभावकों की हालत पतली हो गई लेकिन ना तो निजी स्कूल प्रशासकों को दया आई ना ही सरकार से कुछ रियायत मिली उपर से नए सत्र ने सभी अविभावकों की चिंता जरूर बाधा दी । निजी स्कूलों की मनमानी का एक नमूना देखने को मिला जिसमे डी ए वी पब्लिक स्कूल ने आनलाइन क्लास के दौरान यूनिफार्म पहनने का फरमान जारी कर दिया जिसके पीछे स्कूली बच्चों की यूनिफार्म के नाम पर चांदी काटने वाले दुकानदार और स्कूलों की मिलीभगत नजर आने लगी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ने कक्षा शुरू होने से पहले ही अभिभावकों को यह मैसेज जारी कर दिया कि ऑनलाइन क्लासेज में बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर बैठेंगे। अभिभावक यह मैसेज पाते ही हक्के बक्के

पंचायती उदासीन बडा अखाडा की पेशवाई में कोरोना के प्रति जागरूक करते रेडक्रास के स्वयंसेवक

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आज निकाली गयी श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा की पेशवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया। पेशवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलश्वरों, साधु-संतो, उपस्थित जनमानस तथा पेशवाई देख रहे दर्शकों को बीस हजार मास्क वितरित किये। सभी को सेनेटाइजर भी वितरित किये। पेशवाई में सबसे आगे रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियां चल रही थी। जिसमें सभी रेडक्रास स्वयं सेवक कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर स्लोगन को प्रदर्शित करने के साथ जनसमाज को विशेष रूप से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी ने बताया कि कुम्भ मेला तभी सकुशल सम्पन्न हो पायेगा जबकि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से दवाई भी कडाई भी का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार-बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर

अव्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है कुंभ : किशोर उपाध्याय

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर कहा कि हरिद्वार कुंभ पूरी तरह अव्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है । कुंभ में लगने वाले धन का दुरुपयोग हो रहा है अतः वह इसकी मांग करते है कि हाईकोर्ट के न्यायधीश की निगरानी वाली कमेटी बने जो कुंभ में हो रहे कार्यों की जांच करे । किशोर उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर ये आरोप लगाया कि सरकार कुंभ के बजट को ठिकाने लगाने में लगी हुई है। इसके साथ उन्होंने राज्य सरकार से अखाड़ों को दिए जाने वाले धन का भी खुलासा करने की मांग की ; साथ ही यहां आने वाले साधू संतो को भी उचित सुविधाए दिलाने में नाकाम रही है उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश की तीरथ सरकार को घेरते हुए कहा कि ये खुद को साधू संतो की पार्टी कहते है आज भी साधू सन्यासी सबसे ज्यादा व्यथित है । उन्होंने कहा कि काम ये ग़लत कर रहे है और पीटे अधिकारी जा रहे है विदित हो की दो दिन पूर्व ही अप्र मेलाधिकारी हरबीर सिंह बैरागी संतो के गुस्से का शिकार हुए थे। उन्होंने कहा कि कुंभ में ऐसे कोई बड़े स्थाई काम नहीं हुए ज

पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने शुरू की सन्यास दीक्षा

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में आज से सन्यास दीक्षा का बृहद आयोजन शुरू हो गया है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव व कुंभ मेला प्रभारी महंत महेशपुरी के मुताबिक संन्यास दीक्षा के लिए सभी चारों मढ़ियों, जिसमें चार, सोलह, तेरह और चैदह मढ़ी शामिल हैं, उन नागा संन्यासियों का पंजीकरण किया गया। आवेदकों की बारीकी से जांच के बाद दीक्षा के लिए केवल योग्य एवं पात्र साधुओं का ही चयन किया गया। उन्होंने बताया कि नागा संन्यासी बनने के लिए कई कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। इसके लिए सबसे पहले नागा संन्यासी को महापुरुष के रूप में दीक्षित कर अखाड़े में शामिल किया जाता है। तीन सालों तक महापुरुष के रूप में दीक्षित संन्यासी को संन्यास के कड़े नियमों का पालन करते हुए गुरु सेवा के साथ-साथ अखाड़े में विभिन्न कार्य करने पड़ते हैं। तीन साल की कठिन साधना में खरा उतरने के बाद कुंभ पर्व पर उन्हें नागा बनाया जाता है। दीक्षा प्रक्रिया आचार्य महामंडलेश्वर के दिशा-निर्देशन में चल रही है।

"जो समाप्त ही नहीं हुआ वहीं सनातन है" स्वामी सोमेशवरानंद गिरी जी महाराज

  मनुष्य को उसका अस्तित्व पता चल जाए तो सारे झगड़े समाप्त हो जाए गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महाकुंभ पर्व में देश के कोने कोने से आए संतो के बीच निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेशवरानंद जी ने अपने कनखल स्थित आश्रम पर मानव जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण विषय "मानव का अस्तित्व व उसकी खोज " को छुआ । जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मनुष्य को पता ही नहीं की वो है कौन उसका अस्तित्व क्या है और यदि ये पता चल जाए तो सारे झगड़े ही समाप्त हो जाए । उन्होंने चार प्रकार की योनियों का जिक्र किया जिसमे जरायुज (गर्भ से जन्म लेने वाले),अंडज(अंडों से उत्पन्न होने वाले प्राणी) स्वदेज(मल-मूत्र, पसीने आदि से उत्पन्न) व उदि्भज़(पृथ्वी से उत्पन्न)  उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव के लिए ईश्वर को पाने का  रास्ता भी एक है और वह रास्ता सबके अंदर है। संसार में मनुष्य का जन्म एक विशेष उद्देश्य के तहत हुआ है। इस संसार में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसके अंदर सोचने, समझने और पूर्वानुमान की शक्ति है वरना मनुष्य और जानवर में ज्यादा फर्क नहीं है उक्त बातें स्वामी  सोमेशवरानंद