सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफतार

 शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया। हरिद्वार दिनांक 14.04.2022 को रानीगली भूपतवाला हरिद्वार निवासी महिला द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को प्रतिवादी रामाकान्त पुत्र नामालूम, नि० पावनधाम खडखडी, हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 138/22 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० प्रकाश चन्द्र के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग अपह्ता की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी की गयी तथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयासो के बाद मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपह्रता को मु०नगर निवासी अभिषेक चौधरी अपने साथ बहला फुसला कर मु०नगर ले गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम दिनांक 16/04/2022 की सुबह अपहृता के परिजनो को लेकर मुखबिर की सूचना पर अभिषेक चौधरी के गाँव तुगलकपुर कु

कई प्रतिभाओं के धनी थे डा. भीमराव अंबेडकर

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार : आज महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में भारत रतन डॉ.भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई।भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश महासचिव डा संजय पालीवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आज जरूरत है बाबा साहब द्वारा रचित भारत के संविधान की रक्षा करने की। आज भाजपा दिन प्रतिदिन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर नया संविधान बना रही है हमें इसका विरोध करके बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान को मूल रूप में ही वापस लाना होगा तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि होगी।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश के हालात खराब हो गए हैं।यदि हरिद्वार की बात करे तो आज जो भी दिशा निर्देश यह भाजपा सरकार जारी कर दे वही कानून हैं इन्हें ना तो कानून का ज्ञान है ना ही यह कानून के दायरे में रहना जानते हैं। इनकी मानसिकता खराब हो चुकी है।इन्होने देश को धरातल में पहुंचा दिया है।पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि जब से के

नेहरू युवा केंद्र ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर ग्राम सभा डोरिया कम्हरिया में स्वछता व श्रद्धांजली का किया आयोजन

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा  डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर ग्राम सभा डोरिया कम्हरिया में स्वछता व श्रद्धांजली का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगो ने भाग लिए । ग्राम प्रधान के द्वारा बाबा साहेब जी के जीवन पे प्रकाश डाला गया  व सभी लोगो को साफ सफाई पे सपथ दिलाया गया ।। NYV शास्त्री गिरि व परमानन्द पटेल ,सत्यम ,रामजतन ,यादि लोग मौजूद रहे ।।

भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर ने जात-पात ऊंच-नीच अमीरी गरीबी और छुआछूत से ऊपर उठकर देश के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई- मीना शर्मा

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा है कि भारत रत्न और देश के प्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जात-पात ऊंच-नीच अमीरी गरीबी और छुआछूत से ऊपर उठकर देश के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई डॉक्टर अंबेडकर ने समाज में फैली तमाम कुरीतियों को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे हम कभी भुला नहीं सकते। इससे पूर्व मीना शर्मा गांधी पार्क स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल पर पहुंची जहां उन्होंने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर रामस्वरूप भारती महानगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ममता रानी  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील आर्य महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली एनएसयूआई के अध्यक्ष चेतन भट्ट डॉ सुमित राय अनिल शर्मा पूर्व पार्षद उमर अली सलमानी पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह पार्षद मोहन भार

बलिया के पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर सोनभद्र में सौंपा गया ज्ञापन, काली पट्टी बाँध जताया विरोध

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।सोनभद्र जनपद के दुद्धी नगर में मंगलवार को बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर नाराज दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंढमगंज, महुली, म्योरपुर सहित नगर के पत्रकारों ने बांह पर काली पट्टी बांध सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन को मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन नायब तहसीलदार विशाल कुमार पासवान को सौंपा। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से जुलूस निकाल प्रशासन के विरोध में पत्रकार उत्पीड़न बंद करो, फर्जी मुकदमें वापस लो, बलिया प्रशासन मुर्दाबाद, कलम के सिपाही जिंदाबाद, प्रेस की आजादी मत छीनो, मत छीनो जैसे नारेबाजी करते हुए म्योरपुर मोड़, संकट मोचन मंदिर चौक से होकर तहसील परिसर पहुँच सभा में तब्दील हो गया।इस दौरान दर्जनों पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश के भाजपा शासन काल में एक ओर जहाँ आम जनमानस में सुकून का माहौल है। वहीँ दूसरी ओर अपनी नाकामी छिपाने के लिए कुछ अधिकारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। जो निंदनीय है। गौरतलब हो कि बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में बलिया के वरिष्ठ पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को ढाल ब

देहरादून से डी-फार्मा कर रही छात्रा की गोली मारकर हत्या;आरोपी मौके से फरार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थिर एक निजी कॉलेज में डी-फार्मा कर रही छात्रा की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। छात्रा हरिद्वार निवासी है जो एक निजी कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। वह कॉलेज के हॉस्टिल में रहती थी। आज शाम वह अपनी सहेली के साथ मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड स्थिर सिद्धार्थ लॉ कॉलेज से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही हरिद्वार निवासी वंशिका (19 वर्ष) हॉस्टल मेे ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। खबर के मुताबिक छात्रा बृहस्पतिवार शाम अपनी सहेली के साथ कॉलेज के गेट से निकली थी। इसी दौरान देहरादून के सुन्दरवाला, रायपुर निवासी युवक अपनी बाइक से वहां पहुंचा और छात्रा को बाइक में बैठाने की जिद करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और तमंचा छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया पुलिस के मुताबिक, वंशिका हरिद्वार की के रहने वाल

समाजवादी सरकार बनते ही मिलेगा लाखों युवाओं को रोजगार- अखिलेश

जनसभा में उमड़ा जनसैलाब  संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   सोनभद्र . सातवें चरण का चुनाव की सरगर्मी काफी तेज है आज राबर्टसगंज हाइडिल मैदान‌ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनने जा रही है सरकार बनने ही शिक्षक भर्ती, पुलिस, सेना समेत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी समाजवादी पेंशन,300 यूनिट बिजली फ्री, सिंचाई फ्री, लैपटॉप वितरण, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा इन्हे वर्तमान सरकार में बहुत ही प्रताड़ित किया गया.  बेरोजगारी, महंगाई से जनता परेशान हैं भाजपा सरकार में प्रेट्रोल डिजल सरसों के तेल का दाम आसमान छू रहा है भाजपा सरकार ने एक भी कारखाना नहीं लगा बाबा जी एक भी विद्युत कारखाने का नाम नहीं जानते क्योंकि उन्होंने एक भी कारखाना नहीं लगवाया उनके सभी वादे झूठे रहे किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई किसान युवा सब  परेशान हैं उन्होंने विश्वास जताया कि अबकी बार बेरोजगार महंगाई से जनता परेशान हैं सोनभद्र की सभी सिटें साईकिल के झोली में डालकर समाजवादी सरकार बनाने में सभी लोग मद

घर घर जाकर मांग रहे वोट ,अंतिम चरण के मतदान के लिए जोर लगा रहे प्रत्याशी

  सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोन,खरौंधी। प्रदेश में विधान सभा चुनाव में मात्र एक चरण का मतदान बाकी रह गया है जो कि 7 मार्च को होना है। प्रत्याशी घर घर जाकर वोटरों को अपने पक्ष में मत दान करने के लिए विनती करते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में राबर्ट्सगंज सीट से चर्चित विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेश चौबे चुनाव प्रचार के क्रम में घाघिया खरौंधी व झारखंड से सटे बोदार गांव में लोगों से मुलाकात कर वोट मांगा और पिछले विकास कार्यों को बताया तथा अगली बार विशेष रूप से ध्यान देने का वादा कर 7  मार्च को कमल के फूल का बटन दबाकर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा।       वर्तमान विधायक श्री भूपेश चौबे ने विगत दिनों एक सभा के दौरान कार्यकर्ताओं से  नायाब तरीके से माफी मांगने को  लेकर पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थी। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस भी हुई। समर्थक विधायक की विनम्रता बता रहे थे जबकि विपक्षी विकास कार्य में नाकामी का आरोप लगा विधायक को लेकर आड़े हाथों ले रहे थे।

एक सप्ताह में ही उखड़ने लगी नई सड़क , डीजल चोरी के लिए नहीं चला रहे पर्याप्त रोलर

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोन/ खरौंधी ।कोन ब्लॉक के खरौंधी ग्राम पंचायत में पी डब्लू डी द्वारा निर्माणाधीन पक्की सड़क का पिचिंग का कार्य एक सप्ताह पहले पूरा हुआ है परंतु पर्याप्त रूप से रोलर न चलाए जाने से सड़क अच्छी तरह से नहीं दब सकी है। मैटेरियल बिछाने के बाद सिर्फ एक बार रोलर चला कर छोड़ दिया गया। रोलर चालक से अच्छी तरह से दबाने के लिए कहने पर बार बार टाल मटोल किया जा रहा है जिससे डीजल बचाने की आशंका जाहिर होती है। वाहनों के आवागमन से सड़क दिन प्रतिदिन उखड़ती जा रही है।इसके संबंध में पी डब्लू डी विभाग के जे ई से भी शिकायत की गई है।

देव कालेज ऑफ फार्मेसी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं और अध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा पत्र से किया गया पुरस्कृत

गौरव शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज.   देव कॉलेज ऑफ फार्मेसी  में देव कालेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित एक कार्यक्रम मे गणतंत्र दिवस, अमृत महोत्सव जैसे आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं और अध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा पत्र से  पुरस्कृत किया गया.  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना और माल्यार्पण के साथ मुख्य अतिथि एवं संरक्षक विधि देव शुक्ल ने किया. सोमैया सरफराज और साथी बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कविता पाठ अभय द्विवेदी, मो शाहिद, प्रयास यादव आदि छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.  इस अवसर पर देव कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित गणतंत्र दिवस, अमृत महोत्सव, पोस्टर प्रतियोगिता जैसे आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं,  प्रिंसिपल पंकज मिश्रा,  विभागाध्यक्ष अनुज शुक्ल, प्रवक्ता मो आबिद, राकेश तिवारी, सूर्ययश देव शुक्ल, रजत पांडेय समेत समस्त स्टाफ गणों  को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा पत्र से  पुरस्कृत किया गया.  प्रबंधक भूपेंद्र देव शुक्ल ने देव ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के सभी छात्र छात्राओं

आर के पुरम कॉलोनी बहादराबाद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से दहशत

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार: आर के पुरम कॉलोनी बहादराबाद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से कॉलोनी में रह रहे निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है . दिनांक 6 फरवरी को भी रात्रि में चोरी की 2 घटनाएं हुई है. एक चोरी मंदिर परिसर में हुई व् दूसरी चोरी एक फ़्लैट का टाला तोड़कर हुई. विगत 1 वर्ष में 8 चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिसकी सुचना पुलिस को लगातार दी गई है परन्तु अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए है. परसो हुई चोरी की घटनाओ की जानकारी भी पुलिस को दी जा चुकी है. कल रात को बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी पुलिस चौकी पहुंचे व् जल्द से जल्द चोरो को पकड़ने का पुलिस को ज्ञापन दिया. लोगो का कहना है कि अभी तो चोरी की घटनाएं बढ़ रही है यदि इन्हे यही ना रोका गया तो आगे कोई बड़ी वारदात भी हो सकती है .

21 सालों में पूरे नहीं हुए जनता के सपने,आप की सरकार आने पर पूरे करेंगे वादे : राजेंद्र गौतम

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज तीन विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार किया। उनका आज रानीपुर, भगवानपुर और पिरान कलियर में डोर टू डोर कार्यक्रम था। सबसे पहले वह पिरान कलियर पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने आप प्रत्याशी शादाब आलम के साथ मिलकर घर घर जाकर और दुकानों में दुकानदारों से मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सभी गारंटीओं से लोगों को रूबरू करवाया। उन्हें बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में काम किए हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार अगर उत्तराखंड में बनती है तो वह सभी योजनाएं उत्तराखंड में भी लागू की जाएंगी।  उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के निर्माण के लिए यहां की मातृशक्ति और यहां के लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान और बलिदान दिया है जिसके बाद नया राज्य बना । लेकिन 21 साल राज्य को बने हुए हो चुके हैं और इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने जनता के सपनों को तोड़ने का काम किया है । आज भी यहां पर मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ।यहां के युव

विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में डोर टू डोर प्रचार किया

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने डोर टू डोर प्रचार किया  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए जनता से सहयोग मांगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का विकास करना ही पार्टी की प्राथमिकता है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी का परचम लहराने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। उनहोने जनता को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया । प्रचार में नरेश शर्मा जी के साथ पपल , मुरसलीन और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

30 पेटी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार पुलिस ने चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर महौल खराब करने व मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयासों को विफल करते हुए रविवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए देशी शराब की खेप बरामद की। दिनांक- 30.01.2022 को भगवानपुर पुलिस ने अवैध शराब की धर पकड़ हेतु SO भगवानपुर पी.डी. भट्ट के चौकन्ने नेतृत्व में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान महिन्द्र थार  में सवार अभियुक्त राहुल निवासी कस्बा भगवानपुर को 30 पेटी पिकनिक मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये की  शराब बरामदगी के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम का विवरणः-  1- SO भगवानपुर पी0डी0 भट्ट  2- SI आशीष नेगी (प्रभारी चौकी मण्डावर) 3- कां0 आनन्द, 4- कां0 विनय,5- कां0 संजय पवांर

ग्रामीण के बालक बालिकाओं में दिखा देश का नाम रौशन करने का जज्बा दीपक सैनी

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज ग्राम सभा भोगपुर में  नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 25 जनवरी बालक वर्ग व 26 जनवरी बालिका वर्ग जस्सी स्पोर्ट एकेडमी द्वारा भोगपुर में आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप सैनी, DVC हिमांशु सिंह राठौड , मुख्य अतिथि जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार अंकित राठौर,DPO सत्यदेव आर्य ,पवित्रा सैनी रही।जिसमें बालक वर्ग कबड्डी खानपुर,लक्सर, साहपुर, डाबकी गाँव से टीम ने भाग लिया । व  बॉलीवॉल व दौड़ प्रतियोगिता में  डाबकी,लक्सर ,कुँवा खेड़ा,भिककम्पुर टीम ने प्रतिभाग किय्या जिनमे प्रथम स्थान भिककम्पुर व  दूसरा स्थान डाबकी टीम ने प्राप्त कर विजय प्राप्त की। प्रतिभाग करने वालो में सागर,चांद, भीमसेन, शौरभ ,दीपक कुमार,  व कब्बडी में लककी कुमार सौरभ राठौर, शंकर कश्यप, दीपक सैनी,अनुज सैनी, निसान्त चौधरी, वंस कश्यप,  बालिकाओ में  कब्बडी भूमिका,छवि सैनी, अंजिता,शिवानी ,मन्थलेश, पारुल, कोमल, शीतल कश्यप, शिखा, खुशी, आदि शामिल रही।

हल्की बूंदाबांदी के बाद ही राहगीरों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  ज्वालापुर से एकड़,हेथ्थल होते हुए लक्सर जाने वाली रोड में हरीलोक और राजलोक कॉलोनी के आसपास दो-चार दिन की हल्की बारिश के बाद ही रोड में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  राहगीरों का कहना है कि गड्ढों के कारण कईं बार बड़ा हादसा होते होते टलता है  कईं लोग गड्ढों के कारण रोड पर गाड़ी सहित गिर गए हैं  राहगीरों का कहना है कि इस रोड को बनाए हुए ज्यादा समय भी नहीं बीता है और सड़क का यह हाल है कि जैसे 15-20 साल पहले यह रोड बनाई गई होगी  कदम कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे तैयार हो गए हैं  राहगीरों का कहना है कि अगर अभी रोड नहीं बनाई जा सकती तो कम से कम गड्ढों को तो भर देना चाहिए  ताकि इन गड्ढों के कारण कोई हादसा ना हो ।

रानीपुर से आप प्रत्याशी प्रशांत राय ने किया नामंकन

  शिवम  गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करना शुरू कर दिया है। रानीपुर से आप प्रत्याशी प्रशांत राय ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए  आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रशांत राय ने कहा कि जनता बदलाव के मूड है। बीजेपी के आदेश  चौहान के दो कार्यकाल पूरे हो गए है परंतु उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही कराया है। दोनों प्रमुख पार्टियों से जनता को मोहभंग हो चुका है । चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप आप के कार्यकर्ता घर घर जाकर आप की नीतियों को पहुँचा रहे है और जनता अरविंद जी की योजनाओं को हाथों हाथ ले रही है। कल हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा और ज्वालापुर से प्रत्याशी ममता सिंह नामांकन जमा करेंगी । नामांकन करने वालो में जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया,  रघुवीर सिंह पवार धीमान,  के एन राय चौधरी , मनोज सिंह मिथिलेश प्रधान ,  रामकुमार सरोज शर्मा शिवांश विपुल काकू मौजूद रहे।

अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का करेगा समर्थन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  मायापुर ऑफिस में अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगा।  बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इरफान अंसारी ने की। बैठक में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा की अम्बरीष कुमार विचार मंच अम्बरीष जी की विचार धारा के अनुरूप यह तय कर चुका है कि टिकेट किसी का भी हो समर्थन कांग्रेस का होगा जो सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम करेंगे हम उनके साथ है जो  झंडा अम्बरीष कुमार जी ने संप्रदायिक शक्तियों और पूंजी वादियों के खिलाफ लड़ने का झंडा हमारे हाथ में दिया था उसी को हम बरकरार रखेंगे इसी से हमारा प्रयास रहेगा कि विचार मंच का हर कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने का काम करेगा और सांप्रदायिक शक्तियो को हराने काम करेगा। वरुण बालियान ने कहा कि हम पूरी तरह से कांग्रेस को जीतने के लिए तैयार है और कांग्रेस को मजबूत करेंगे उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से विधानसभा में है उन सभी को जिताने के लिए विचार मंच

कमल वंदना शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल मैं फ्यूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाग लिया

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार देश से 400 नृत्य प्रतिभाएं शामिल होंगी। दिल्ली के राजपथ में आयोजित गणतंत्र दिवस 2022 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस बार वंदे भारतम् के तहत  प्रतियोगिता में देश भर के 400 नृत्य प्रतिभाओं का चयन किया गया।  रक्षा मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय की अनोखी पहल से 4 कार्यक्रम पास किए गए। लोक संगीत ,शास्त्रीय संगीत, आदिवासी संगीत, फ्यूज़न संगीत में 4 कार्यक्रम होंगे। दिल्ली से इस बार फ्यूज़न संगीत कार्यक्रम में अन्य राज्यों के अलावा दिल्ली से कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ,कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन नई दिल्ली व  वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 द्वारका दिल्ली के बच्चों की भागीदारी भी होगी तथा बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का सुअवसर भी प्राप्त होगा।

चुनाव से पहले AAP ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है । आम आदमी पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर के मोहल्ला लक्कड़ हारान, कस्साबान और चौहानान मोहल्ले में जाकर जनसंपर्क किया मुस्लिम मतदाताओं को भी रिझाने का कार्य किया। ‌आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने गुरुवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के  मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के मौहल्ला लकड़हारान, कस्साबान, हज्जाबान, कोटरावान और   चौहानान मोहल्ले में घर-घर  जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी तेजी से आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहा है। ‌ इसका नाम आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलेगा। स्थानीय जनता का रुझान इस बार आम आदमी पार्टी की ओर है इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि रानीपुर विधानसभा सीट पर  आम आदमी पार्टी जीत निश्चित है। इस मौके पर सन्नवर, सलीम अब्बासी, मिथिलेश, धर्मेंद्र चौधरी,  प्र