सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्पर्श गंगा प्रहरियों ने किया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का स्वागत

  शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार। स्पर्श गंगा द्वारा  राज्य अतिथि गृह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में व स्पर्श  के प्रणेता रमेश पोखरियाल निशंक के सानिध्य में गंगा प्रहरी ने  किया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ग्रामीण विकास व पंचायती राज भारत सरकार का स्वागत किया गया  योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह ने कहा कि गंगा विश्व धरोहर है गंगा हम सबकी आस्था का केंद्र भी है जिसमें लाखों  करोड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और हम सब की कहीं ना कहीं नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सबको गंगा को स्वच्छ व सुंदर रखना चाहिए और इसी क्रम में उन्होंने कहा कि स्पर्श गंगा प्रहरीयों द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान सराहनीय वास्तव में इन अभियानों की धरातल पटल पर अति आवश्यकता है जिसमें मां गंगा के प्रति अपने पर्यावरण के प्रति व हिमनद प्राधिकरण के प्रति सचेत रहने की हम सभी को आवश्यकता है गिरिराज जी ने कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पर्श गंगा अभियान चलाकर गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए व्यापक जन स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया दुनिया

प्लास्टिक का समुचित निस्तारण जरूरी- राज्य मंत्री संजीव गोंड़

"मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी" को मिले आन्दोलन का रूप   संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।  गुरुवार को म्योरपुर पंचायत सचिवालय में ”मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी”के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री उ० प्र०संजीव कुमार गोड़ व विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोड़ ने कहा कि आज जन जन के दैनिक जीवन में  प्लास्टिक का उपयोग समाज का एक ऐसा कोढ़ बन चुका है जिसे मिटाना बेहद जरूरी है।अगर अब हमने प्लास्टिक का उपयोग बंद नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए काफी भयावह स्थिति का सामना करना होगा।हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए आपसी सहयोग से प्लास्टिक के उपयोग को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकेगा।कहा कि आज भाजपा सरकार में गांवों, नगरों की तस्वीर बदल रही है। चहुंओर विकास की गंगा बह रही है। विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ ने उपस्थित लोगों को से समझ

सदर कोतवाली क्षेत्र के आगहजी पुरम में नव विवाहिता ने दहेज से परेशान होकर मायके में लगाई फांसी

कमल मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखीमपुर । दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आगहजी पुरम का है, जहां करीब 29 वर्षीय पारुल साहू नाम की नवविवाहिता ने ससुराल की तरफ से दहेज की मांग से परेशान होकर अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के शव को आज 14 जून को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन पारुल साहू पुत्री मदन लाल साहू की शादी 6 फरवरी 2022 को चंदन अवस्थी उर्फ अभय अवस्थी निवासी बहादुर नगर से हुई थी, शादी के समय पारुल साहू के पिता ने 13 लाख रुपए नगद और करीब ₹2 लाख के जेवर दहेज में दिए थे, शादी के करीब 1 महीने के बाद ससुराल पक्ष के लोग पारुल साहू को और दहेज लाने को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, जिसको लेकर मायके और ससुराल पक्ष के साथ दो बार विवाद भी हुआ, वही मृतक नवविवाहिता पारुल साहू सरकारी टीचर भी थी जो सहायक अध्यापिका के पद पर जिला बहराइच के मिहीपुरवा में कार्यरत थी, जहां मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन का एटीएम भी

हरिद्वार में हुई संतो की बैठक में धर्मनगरी के लिए कुछ नहीं कहा गया -पाहवा

   शिवम  गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार ।आज दिनांक 13 जून को मैं हरिद्वार धर्मनगरी की आम जनता से कि हरिद्वार के अंदर एक बड़े आश्रम में एक बड़े संगठन की बैठक 3 दिन चली उस बैठक में क्या हुआ किन विषयों पर चर्चा हुई मुझे समझ नहीं आया उस बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके बावजूद भी धर्म नगरी के साथ क्या-क्या हो रहा है नशे का कारोबार हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों अवैध मास की दुकान कुंभ क्षेत्र में चल रही है जो 20 वर्ष पहले शराब का ठेका हर की पौड़ी से 20 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हुआ करता था आज मात्र 6 किलोमीटर नगर निगम क्षेत्र में आ गया है इन गंभीर विषयों पर किसी भी बड़े संगठन के नेता ने चर्चा नहीं की यह हिंदू समाज के लिए बड़ा सोचने का विषय है उसी बैठक में बड़े-बड़े संत महात्मा वीआईपी संत हमारे धर्म के शंकराचार्य राम मंदिर से जुड़े महानुभाव उस बैठक में दूर-दूर से शिरकत करने आए पिछले 3 दिन से चल रही बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी की मर्यादाओं का किसी ने भी ध्यान नहीं रखा कि हरिद्वार धर्मनगरी के साथ करोड़ों लोगों

लक्सर पुलिस ने अवैध देसी तमंचे के साथ एक किया गिरफ्तार

     शिवम गोयल   लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  लक्सर। मीडिया सेल हरिद्वार पुलिस द्वारा एक सूचना दी गई थी कि एक युवक फेसबुक पर अक्सर अवैध तमंचा के साथ फोटो अपलोड करता है जिस पर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत चौकी सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा  दिनांक- 13.06.2022 को रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम महतोली तिराहा के पास से एक व्यक्ति शोएब पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को 01 अद्द देशी तमंचा 12बोर एवम 02  अद्द जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी/गिरफ्तार के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-458/2022 धारा 3/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पिछले दिनों सोशल मीडिया  प्लेटफार्म जैसे फेसबुक आदि पर भी अभियुक्त शोएब उपरोक्त के द्वारा अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड की गई थी  नाम पता अभियुक्त1- शोएब पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।बरामदगी सामान का विवरण 1- 01 अद्द देशी तमंचा 12बोर एवम 02  अद

अवैध खनन पर शासन -प्रशासन द्वारा नहीं लगाया जा रहा रोक

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र/जरहा/लीलाडेवा। स्थानीय रेंज जरहा और थाना जरिया बीजपुर द्वारा प्रशासन द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन कराया जा रहा है।रेंज कार्यालय से महज 01 किलोमीटर व थाना बीजपुर से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लीलाडेवा में अवैध खनन बालू,बोल्डर का ढुलान खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।ग्राम पंचायत लीलाडेवा में जिला पंचायत कोटे से हो रहे निर्माण कार्य में अजिर नदी के लोकल बालू,बोल्डर का प्रयोग हो रहा है।हाल ही में ग्राम पंचायत अंजानी निवासी एक व्यक्ति का DFO रेनुकूट द्वारा  ट्रेक्टर सीज करने की कार्यवाही के बावजूद भी ग्राम पंचायत लीलाडेवा के खनन माफिया अपने ट्रेक्टर चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू -बोल्डर का ट्रेक्टर से ढुलान अब बेखौफ दिन में भी किया जा रहा है।रेंज कार्यालय व थाने के नाक के नीचे चलता यह अवैध कारोबार इनके लापरवाही को सिद्ध करता है।यदि ऐसे ही अवैध खनन चलता रहा तो नदियों के प्राकृतिक सुन्दरता पर विराम लग सकता है।खनन माफियाओं की ऐसे कृत्य से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा उच्च स्तरीय जांच कराकर खनन

मां सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबन्धक समिति रजि. द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर मन्दिर प्रांगण में वरक्षारोपन

  प्रकृति के प्रति जागरूकता जरूरी- श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। 5 जून में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय  वशिष्ट ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। अनियोजित विकास के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक हो  उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के प्रति सजग होंगे तभी आने वाला कल सुरक्षित हो सकेगा। लगातार बढ़ता प्रदूषण मानव जीवन के लिए हानिकारक है। प्रदूषण से बचाव का एक मात्र उपाय प्रकृति का संरक्षण ही है। यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है। आशीष मारवाड़ी महामंत्री  ने कहा कि इस वर्ष की थीम ऑन्ली वन अर्थ पर सबको कार्य करना है। विश्व पर्यावरण दिवस हमारे समय की पर्यावरणीय चुनौतियों पर वैश्विक प्रकाश डालता है।संयुक्त राष्ट्र का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा वैश्विक मंच बन गया है, जिसमें दुनिया भर के लाखों लोग ग्रह की रक्षा के लिए संलग्न हैं। पिछले 2 वर्षों ने हमें बहुत कुछ सीखा दिया है। कोरोना काल में जब हर दू

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया एवं चलाया सफाई अभियान

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर विकास भवन में पौधारोपण किया एवं विकास भवन में सफाई अभियान चलाया गया । सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने विकास भवन में तरह-तरह के पौधे लगाए और विकास भवन में सफाई की ।जिससे विकास भवन की सुंदरता को बढ़ाया गया ।

हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने रुद्राभिषेक एवँ हनुमान चालीसा का पाठ एवँ गरीब असहाय लोगो को फल एवँ मिठाई वितरण करके मनाया हिन्दू ह्दय सम्राट माननीय श्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन :- मोहित नवानी

   शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । में सिद्धपीठ बिल्वकेश्वर महादेव मन्दिर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के द्वारा रुद्राभिषेक एवँ हनुमान चालीसा का पाठ एवँ गरीब असहाय लोगो को फल एवँ मिठाई वितरण की गई परम पूज्य हिन्दू ह्दय सम्राट एवँ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की लम्बी आयु के लिये भगवान से कामना की गई कार्यक्रम मे परम् पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री ललितानंद गिरी जी महाराज एवँ महन्त भारत माता मन्दिर जी के पावन सानिध्य में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और बिल्केश्वर महादेव का फलों से सिंगार किया गया और राजनीति में योगी जी के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के संयोजक श्री मोहित नवानी जी ने कहा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा हिंदुत्व एवं सनातन संस्कृति की रक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए बना है और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा परम पूज्य माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए कार्य करेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा जी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री राकेश पावा जी एवं प्रदेश अध्

पड़री के लोटांन में पेयजल संकट से जूझ रहे है ग्रामीण

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर । म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक  क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के रिहन्द जलाशय  किनारे बसे लोटांन में दर्जन भर ग्रामीण  प्यास बुझाने के लिए काफी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने को बजबुर है।  क्षेत्र पंचायत सदस्य  सुखमनिया,राम मूरत,काजल, मुनिया देवी, संगीता भारती ने बताया कि हम लोगो को काफी दूर से वो भी सिचाई वाले कूप से पानी लाना पड़ रहा है मोहल्ले में एक सिचाई कूप है जो सुख चुकी है ।बताया कि टैंकर का पानी कुछ दिन मिलेगा इसके बाद बरसात आते ही बंद हो जाएगा ऐसे में जिला प्रशासन को पेयजल के लिए स्थायी हल निकालने की जरूरत है।बताया कि बगल के तीन पहरी टोला के लोग भी डैम का पानी पी रहे है वहा तक  टैंकर जाने का रास्ता नही है। कहा कि टोले में दिन में दो बार पानी की आपूर्ति हो तभी पेयजल की समस्या से  तात्कालिक व्यवस्था हो पायेगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव ने बताया कि टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही हैं।तीन दिन बिजली गुल होने से पानी आपूर्ति बंद था। बोदराडाड व कोईलार गड़ई टोला में भी जल संकट है बोदराडाड़ में बोरिंग कराया गया लेकिन पानी नही निकला ।ऐसे में बरस

2024 पास आते ही व्यापारियों की याद आ गई सांसद निशंक को- सुनील सेठी

लॉकडाउन में जब व्यापारी रो रहे थे तब कहा गायब थे सांसद महोदय  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार ।जब तक आम व्यापारियों की वोटिंग से नही चुना जाएगा सशक्त व्यापार मंडल ऐसे ही राजनीतिक लोग व्यापारियों का इस्तेमाल अपने फायदे नुकसान के लिए करते रहेंगे। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि शहर व्यापार मंडल जिसकी शपथ ग्रहण हरिद्वार सासंद निशंक रमेश पोखरियाल जी ने सम्पन्न करवाई । इन्ही के कार्यकाल में व्यापारियों के छज्जे उजाड़े गए कृष्णा नगर पर व्यापारियों का रोजगार छीना गया उन्हें बेघर किया गया । लोकडाउन में गायब रहे व्यापारियों की कोई मदद आर्थिक रूप से इनके द्वारा नही की गई बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस कुछ माफ नही किया गया उल्टा व्यापारियों के लिए आवाज उठाने पर इन्ही राजनीतिक जनप्रतिनधियो के दवाब में मेरे ओर मेरे 19 साथियों पर मुकदमे दर्ज किए गए तब ये मंच पर व्यापारियों के नाम पर राजनीति करने वाले सांसद महोदय कहा गायब थे जो अब सिर्फ 2024 के सपने सजाए फिर आ गए व्यापारियों का इस्तेमाल करने । 15000 व्यापारियों के नाम पर बने 156 व्यापारियों क

गंगा सप्तमी पर सीएम धामी ने सपत्नीक किया गंगा पूजन

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।  हरिद्वार में गंगा  सप्तमी के उपलक्ष में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने धर्मपत्नी गीता धामी के साथ हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का पूजन किया और विधिवत चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ किया और मां गंगा से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया गंगा सप्तमी को गंगा जी का जन्म दिवस बनाया जाता है आज रविवार होने पर भी काफी संख्या में हरिद्वार में भीड़ हुई हरिद्वार में काफी संख्या में स्थानीय  पुरोहित ,व्यापारी आदि पहुंच कर हर की पैड़ी स्नान कर मां गंगा का पूजा पाठ दूध अभिषेक किया गया समस्त तीर्थ पुरोहितों ने अपने परिवारों के साथ जाकर मां गंगा की पूजा अभिषेक किया तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से मां गंगा की शोभा यात्रा निकाली गई जोकि कुशा घाट से चलकर रामघाट विष्णु घाट पोस्ट ऑफ़िस अपर रोड़ होते हुए हर की पैड़ी पर पहुंची विभिन्न मार्गो पर तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से और व्यापार मंडल की ओर से स्वागत किया गया।  हर की पैड़ी पर गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने स्वागत किया गंगा सप्तमी के उपलक्ष म

धड़ा पंचायत फेराहेडियान रजिस्टर्ड ने किया गंगा सप्तमी गंगा जन्मोत्सव पर श्री गंगा पूजन

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।   हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा सप्तमी गंगा जन्मोत्सव पर श्री गंगा पूजन धड़ा पंचायत फेराहेडियान रजिस्टर्ड ने किया।  इस मौके पर मंत्री सचिन कौशिक अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक उमेश लूतिया डॉक्टर शिव कुमार भगत संजय खजान प्रदीप निगारे आदि दें परिवार सहित हर की पैड़ी पर मां गंगा जी का जन्मोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया यह  इस मौके पर गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ गंगा सभा सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गंगा सभा समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम भी मौजूद परंपरा अनुसार के पूजन धड़ा पंचायत की ओर से किया गया।

कोरोना के बावजूद एक साल में 30 फीसदी बढ़ा यूपी का निर्यात

   निर्यात इजाफे में ओडीओपी उत्पादों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका इस वित्तीय वर्ष के अंत में यूपी का निर्यात 1.5 लाख करोड़ के पार होगा  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई योजनाओं का असर अब दिखने लगा है। कोरोना संकट के दौरान जब दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां सुस्त थी थीं, उस समय भी उत्तर प्रदेश के डेयरी उत्पाद, लेदर, टेक्सटाइल और ग्लासवेयर कारोबारियों के बनाए उत्पादों की विदेशों में खूब मांग हो रही थी। जिसका लाभ उठाते हुए सूबे के लेदर, टेक्सटाइल, खिलौने, इलेक्ट्रानिक्स और कालीन कारोबारियों ने अपने उत्पादों को विदेशों में भेजकर निर्यात का ग्राफ ऊपर उठाया हैं। राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले प्रोत्साहन के चलते ही इस वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्यात का आंकड़ा 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। बीती फरवरी तक के आंकड़ों में ही 30 फीसदी निर्यात वृद्धि के साथ यूपी से 1,40,124.5  करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात हो चुका है। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण (60 फीसद) भूमिका ओडीओप

सड़कों और हाई मास्क लाइट का उद्घाटन करते नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा

  शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार:  शिवालिक नगर नगर पालिका क्षेत्र में विकास की रफ्तार को गति देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र की कई सड़कों का कार्य प्रारंभ कराया l साथ ही देव नगर क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया । रामधाम क्षेत्र के देवनगर में मुख्य मार्ग सहित चार सड़क कार्यों तथा टिहरी विस्थापित क्षेत्र के शिवधाम में चार सड़कों के निर्माण का कार्य राजीव शर्मा द्वारा प्रारंभ कराया गया l इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले एक वर्ष के अंदर अंदर रामधाम, टिहरी विस्थापित,  सुभाष नगर , नवोदय नगर में ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण कराकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए । राजीव शर्मा ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण पूरा होने पर लोगों को चलने में सुविधा होगी तथा बरसात के मौसम में जलभराव से मुक्ति मिलेगी । नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि देवनगर व कृपाल नगर में हाई मास्क लाइट लगने से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा । इस अवसर पर स्थानीय सभासद प्रतिनिधि हरेंद्र ,  ओम सिंह, नीरज चौधरी, विमल चौधरी दीपक चौहान,

SDM लक्सर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त सभी अधिकारीगण मौके पर

  आस मोहम्मद,  लोकल न्यूज आफ इंडिया,  हरिद्वार:  जल्द स्वस्थ होने की, की जा रही दुआ अपने कर्तव्य पथ पर सुबह रुड़की से लक्सर जा रही एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया की सरकारी गाड़ी सोनाली पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बड़े कैंटर वाहन (ट्रक) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। एसडीएम लक्सर महोदया को तत्काल रुड़की स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही क्षणों में जनपद के जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे, डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम उच्च अधिकारीगण अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महोदया का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।  इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर एम्स रैफर किया गया है। एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया के अच्छे व्यवहार व ड्यूटी के प्रति निष्ठा को देखते हुए समस्त जनपदवासी के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, की जा रही है।

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: हरिद्वार आज दिनांक 18/4/2022 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है । पूरे 2 साल बाद अब व्यापार थोड़ा थोड़ा पटरी पर आना शुरू हुआ है परंतु अब पिछले 1 माह से निरंतर अघोषित बिजली की कटौती चल रही है । जिससे व्यापारी वर्ग हो या नौकरी पेशा वर्ग हो, सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापारी वर्ग में अधिकतर व्यवसाय ऐसे है जो बिना बिजली आपूर्ति के संभव नहीं है, वैवाहिक सीजन के चलते अक्सर व्यापारी ग्राहक को समय पर काम नही दे पा रहे है । घरों में बिजली न होने के कारण एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर बिजली के बिना पानी की बहुत अधिक किल्लत झेलनी पड़ती है । इस विषय में जब भी संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तब केवल एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से कटौती है इससे अधिक हमारे पास को

पवित्र शंख के चमत्कारिक रहस्य.

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  क्या शंख हमारे सभी प्रकार के कष्ट दूर कर सकता है? भूत-प्रेत और राक्षस भगा सकता है? क्या शंख में ऐसी शक्ति है कि वह हमें धनवान बना सकता है? क्या शंख हमें शक्तिशाली व्यक्ति बना सकता है? पुराण कहते हैं कि सिर्फ एकमात्र शंख से यह संभव है। शंख की उत्पत्ति भी समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। शिव को छोड़कर सभी देवताओं पर शंख से जल अर्पित किया जा सकता है। शिव ने शंखचूड़ नामक दैत्य का वध किया था अत: शंख का जल शिव को निषेध बताया गया है। शंख के नाम से कई बातें विख्यात है जैसे योग में शंख प्रक्षालन और शंख मुद्रा होती है, तो आयुर्वेद में शंख पुष्पी और शंख भस्म का प्रयोग किया जाता है। प्राचीनकाल में शंक लिपि भी हुआ करती थी। विज्ञान के अनुसार शंख समुद्र में पाए जाने वाले एक प्रकार के घोंघे का खोल है जिसे वह अपनी सुरक्षा के लिए बनाता है। शंख से वास्तुदोष ही दूर नहीं होता इससे आरोग्य वृद्धि, आयुष्य प्राप्ति, लक्ष्मी प्राप्ति, पुत्र प्राप्ति, पितृ-दोष शांति, विवाह आदि की रुकावट भी दूर होती है। इसके अलावा शंख कई चमत्कारिक लाभ के लिए भी जाना जाता है। उच्च श्रेणी के श्

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफतार

 शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया। हरिद्वार दिनांक 14.04.2022 को रानीगली भूपतवाला हरिद्वार निवासी महिला द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को प्रतिवादी रामाकान्त पुत्र नामालूम, नि० पावनधाम खडखडी, हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 138/22 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० प्रकाश चन्द्र के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग अपह्ता की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी की गयी तथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयासो के बाद मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपह्रता को मु०नगर निवासी अभिषेक चौधरी अपने साथ बहला फुसला कर मु०नगर ले गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम दिनांक 16/04/2022 की सुबह अपहृता के परिजनो को लेकर मुखबिर की सूचना पर अभिषेक चौधरी के गाँव तुगलकपुर कु

कई प्रतिभाओं के धनी थे डा. भीमराव अंबेडकर

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार : आज महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में भारत रतन डॉ.भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई।भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश महासचिव डा संजय पालीवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आज जरूरत है बाबा साहब द्वारा रचित भारत के संविधान की रक्षा करने की। आज भाजपा दिन प्रतिदिन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर नया संविधान बना रही है हमें इसका विरोध करके बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान को मूल रूप में ही वापस लाना होगा तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि होगी।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश के हालात खराब हो गए हैं।यदि हरिद्वार की बात करे तो आज जो भी दिशा निर्देश यह भाजपा सरकार जारी कर दे वही कानून हैं इन्हें ना तो कानून का ज्ञान है ना ही यह कानून के दायरे में रहना जानते हैं। इनकी मानसिकता खराब हो चुकी है।इन्होने देश को धरातल में पहुंचा दिया है।पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि जब से के