सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वामी चिदानंद मुनि का पुतला फूंककर प्रकट किया आक्रोश

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार : भैरव सेना के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्षा मिनिपुरी के नेतृत्व में व विभाग अध्यक्ष रोहित कुमार के अध्यक्षता मे ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि का पुतला फूंककर आक्रोश प्रकट किया है इस दौरान भैरव सेना मातृशक्ति वाहिनी प्रदेश अध्यक्षा मिनीपुरी ने कहा कि ऐसे अन्य चिदानंद मुनि साधु संतों को भी चेतावनी दी है अगर भगवा रंग की आड मे जिहाद्दीयो के साथ मंदिरो ओर आश्चमो मे नमाज व कुराने नही पढने देंगे अगर इतना ही भाईचारा का शौक है तो सर्वप्रथम मक्का मदीने में हनुमान चालीसा का पाठ करने व गंगाजल छिडका जाऐ तभी विश्व को भाईचारे का संदेश दिया जाएगा योग नगरी ऋषिकेश से एक वरिष्ठ संत के आश्रम में मुसलमानों द्वारा नमाज़ पढ़े जाने का मामला वायरल हो गया चाहे विडियो फोटो नया या पुराना हो लेकिन तीर्थ पवित्र स्थल की पवित्रता को भंग करने का कार्य तो किया गया है जिसके बाद से धर्मनगरी हरिद्बार भैरव सेना स० के कार्यकर्ताओ में उबाल आ गया है और संत का विरोध शुरू हो गया है,भैरव सेना विभाग अध्यक्ष रोहित कुमार का साफ क

वार्ड 50 में फैली गंदगी से क्षेत्र वासियों में आक्रोश, नगर अध्यक्ष शबनम जहां ने दी चेतावनी।

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: राजीव गांधी आल इंडिया कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शबनम जहां ने कहा है कि नगर निगम हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की गली मोहल्लों में फैल रही गंदगी से स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई के नाम पर निकाली गई गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। क्योंकि नालियों सेे निकाली गई गंदगी  कई कई दिनों तक मोहल्ले की सड़कों पर सड़ने के लिए छोड़ दी जाती है। जिससे मोहल्लों में बदबू रहती है। और गंदगी को कई दिनों तक ना उठाने के कारण यह गंदगी धीरे-धीरे फिर दोबारा नाली में चली जाती है। जिसका उदाहरण मोहल्ला मैदानियान वार्ड नंबर 50 में साफ तौर पर देखा जा सकता है। स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि इस गंदगी से कई तरह की भयंकर बीमारियां उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है जो छोटे बड़े बच्चो, बूढ़ों को हानि पहुंचा सकती है जिसे लोगों में नगर निगम हरिद्वार के विरुद्ध आक्रोश उत्पन्न हो रहा है जहां सरकार करोड़ों रुपए सफाई व्यवस्था में खर्च करने के बड़े-बड़े दावे करती हैं वहीं नालियों से निकाली गई गंदगी और कई कई दिनों तक गंदगी न उठ

शहीद दिवस पर आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: आज दिनांक 23 मार्च 2022 को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए और  सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आप नेता संजय सैनी ने कहा की आज का दिन कई मायनों में खास है ।आज के दिन सरदार  भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव जी को फांसी की सजा दी गयी । पूरा देश इस दिन को शहीद दिवस के रुप मे मनाता है। मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए शहादत देने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह  , सुखदेव और राजगुरु से देश का युवा  प्रेरणा लेता है । आज सबको मिलकर प्रण लेना चाहिए और अपने अपने स्तर से देश की प्रगर्ति और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य करना चाहिए। इसी अवसर पर आज पार्टी की तरफ से शीतल जल पिलाया जा रहा है प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा की आज पूरा देश शहीद दिवस मना रहा है । आज से 90 वर्ष पूर्व सरदार भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा दी गयी थी। पहले यह सजा 24 मार्च को होनी थी परंतु देश मे हो रहे उबाल और विरोध के डर से एक दिन पूर्व आज के ही दिन फांसी दी गयी । आज के युवाओ

भागीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी से जनमानस परेशान: सुनील सेठी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: उतरी हरिद्वार में पेयजल संकट, दाहसंस्कार वाले हो रहे परेशान, मछलियां विलुप्त, घाटों पर कार्य करने वाले बेरोजगार मौके पर उपस्तिथ। सिचाई विभाग जे०ई एवं सुपरवाइजर ने 1 हफ्ते में कार्य पूर्ण करने का दिया आश्वासन। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भगीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी के कारण आमजनमानस को हो रही परेशानियों को लेकर जे०ई सुपरवाइजर से मोके पर पोहचकर वार्ता की एवं सिचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कार्य में तेजी लाने की मांग की। सेठी ने बताया कि पिछले लगभग तीन माह से ये कार्य हो रहा है पहले सिचाई विभाग के अधिकारियों ने जल्दी कार्य पूरा करने एवं जनमानस को कोई परेशानी न हो इसके लिए आश्वाशन दिया था लेकिन लगातार कार्य में हो रही देरी की वजह से अब पानी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है पिछले 3 दिन से उतरी हरिद्वार एवं कई इलाकों में पानी की कमी का कारण जलसंस्थान के अधिकारी कार्य की लेटलतीफी को बता रहे है वही दूसरी तरफ श्मशान घाट पर जल न होने की वजह से दाहसंस्कार करने वाले लोगो को भी परेशान

सालाना जलसा हुआ संपन्न

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  सराय में प्रति वर्ष होने वाले जलसे में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । जलसे में तशरीफ लाए सभी मौलाना साहब ने खास करके मुस्लिम समाज के लोगों को गलत कामों से जैसे नशा,सूद,दलाली और बड़ों के साथ गलत व्यवहार से बचने की व सही रास्ते पर चलने की हिदायत दी  और सभी को मुल्क में अमन  चैन से रहने और सभी को अमन चैन का पैगाम देने की बात कही । यह भी कहा कि कुछ मुसलमान सही रास्ते पर नहीं है मुसलमान को अपने सही रास्ते पर आने की जरूरत है ताकि सभी मुसलमान एक अच्छे इंसान बन सकें और इसके लिए मुसलमान को पांच टाइम का नमाजी होना व हजूर ए पाक मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वस्सल्लम के बताए हुए रास्ते पर चलना जरूरी है । प्रोग्राम के आखरी में जलसे में तशरीफ लाए जनाब कारी इकराम साहब ने समाज के लोगों के लिए दुआ की और मुल्क में अमन चैन के लिए भी दुआ मांगी ।

सभी लघु व्यापारियों को स्मार्ट वेंडिंग जोन में समाहित किया जाए : संजय चोपड़ा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:   रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुल जटवाड़ा पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता धर्मपाल कश्यप ने की, संचालन ज्वालापुर इकाई अध्यक्ष तस्लीम अहमद ने किया। बैठक के माध्यम से लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की कि पूर्व के प्रस्तावित चिन्हित पुल जटवाड़ा  वेंडिंग जोन की बुकिंग प्रक्रिया शुरू करा कर पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों को समाहित कर स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया 21 मार्च को सामूहिक रूप से सभी प्रस्तावित वेंडिंग जोन के लघु व्यापारी उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन की मांग को दोहराते हुए नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव करेंगे इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार अभी मात्र एक ही वेंडिंग जोन विकसित किय

होली है खुशियां बांटने का त्यौहार- सुनील सेठी। कुष्ठ आश्रम के बच्चो के साथ मनाया होली कार्यक्रम

                                                                       शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया , हरिद्वार, सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने साथियों सहित कुष्ठ आश्रम पोहचकर नन्हे मुन्हे बच्चो के साथ होली कार्यक्रम मनाया जहाँ बच्चो को पिचकारियां, गुलाल, गुबारे, गुंजिया बांटकर सभी को उपहार देकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। सुनील सेठी एवं  महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि जगह जगह खुशियों को बांटने का त्योहार मनाया जाता है लेकिन कही न कही हम उन बच्चो को भूल जाते है जो ऐसे त्योहारो से वंचित रह जाते है होली हो या दिवाली ये हमारे धर्म के खुशियां बाटने के त्योहार है इसलिए जितना हो सके खुशियां बांटे ओर वहाँ बांटे जहां इसकी जरूरत हो । साथ ही सभी नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति सौहार्द कायम रखते हुए आपसी मेलजोल से रंगों के त्योहार खुशियों के त्यौहार को मनाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, एस एन तिवारी, राजेश भाटिया, सुभाष

खड़खड़ी में हुई बड़ी लूट का खुलासा करने वाली समस्त पुलिस टीम बधाई की पात्र- सुनील सेठी।

शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी, विपिन शर्मा, विकास शर्मा, विनोद गिरी , राजेश सुखीजा, मयंक गिरी, देव पांडेय, सतीशचंद शर्मा, रवि कुमार, अमित कमती, भूदेव शर्मा ने खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंदर कुमाई , एस ओ जी प्रभारी रंजीत तोमर एवं समस्त पुलिस टीम जितेंद्र सिंह, जितेंद्र शाह, सुमन कुमार, शशि एवं खुलासे में शामिल समस्त टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाये दी। जिस प्रकार दिन रात एक करकर पुलिस ने बड़ी लूट का खुलासा किया उसके लिए समस्त टीम बधाई की पात्र है जिसमे सामाज उनकी प्रशंसा करता है और भविष्य में चोरी की घटनाओं को रोकने एवं सुरक्षात्मक कार्यो के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन देता है।