सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

""विजय""की राह

  'विजयी मुस्कान'के बीच"गूंज उठा शंखनाद"...वर्चस्व हुआ कायम. "संगठन"का दिव्य रुप निखरकर आया सामने,सिर गर्व से हुआ ऊंचा...लोकतांत्रिक परम्परा का हुआ निर्वहन. "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र"के दबदबे और गौरवशाली इतिहास की कहानी हुई दर्ज. निखरती छबि और शिक्षक जिम्मेदारियों के एहसास के बीच "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र"की व्यवस्था हुई 'चकाचक'. प्रचन्ड ताकत के साथ"लोकप्रिय नायक"का हुआ उदय. "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ"के जज्बे की हुई फतह,शिक्षक जिजीविषा को प्रणाम करके सोनभद्र के'गुलाबी मौसम'के बीच तपे-तपाये शिक्षक बने संगठन के पर्याय. "एलएनआई"के बेवाकी का फिर बजा डंका...शोहरत की बुलंदियों के बीच शिक्षक समाज के सूरज  बने"योगेश पान्डेय" "साधना द्विवेदी" "लोकल न्यूजआफ इंडिया"  सोनभद्र,उत्तर प्रदेश।      "अब नई कोंपले फूटेगी"      अब नए फूल मुस्काएगे,      अब नए घास के नए फर्श पर,       नए पांव इठलाएंगे"। "दिव्य...भव्य..

"श्रद्धा का सागर"

भावनाओं से झर -झर बरसते आशूओ के बीच,स्पष्ट झलकते गौरव के साथ जनता हुई मन्त्रमुग्ध...सदियों की अभिलाषा हुई  पूरी...राष्ट्र वादी परम्परा का हुआ भब्य पालन. सदियों की अभिलाषा हुई पूरी...आस्था आकाक्षा और सास्कृतिक गौरव के प्रतीक "अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ" द्वारा 1 अगस्त को देशभर के एक साथ एक लाख से अधिक विद्यालयों में भारत माता पूजन एवं सैनिक/स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन. आनन्द की बहार, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शो की रक्षा के सकल्प के साथ "राष्ट्रीय शैक्षिक महासघ" के अमृत महोत्सव "कार्यक्रम में भारतमाता का पूजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार का हुआ भब्य सम्मान. " साधना द्विवेदी" "लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया"  सोनभद्र, उत्तर प्रदेश. "धन्य हे युगपुरुष केशव,    धन्य तेरी साधना.   कोटि- कोटि कठो में समाहित,    राष्ट्र की अराधना...  ...जैसी पक्तियो से ओतप्रोत, फूलों से रगी दिवारों, जगह-जगह बन्दनवार तथा पुष्प सज्जा तथा लाउडस्पीकरों की श्रृंखला के बीच देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने के अवसर पर मन्डल अध

अब भाजपाई हुए कांग्रेसी राजू कुमार और उनके समर्थक

   पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  कांग्रेस प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस राजू कुमार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद व भाजपा नेता संजीव चौधरी की प्रेरणा से अपने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ली भाजपा ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान ने पुष्प व अंगवस्त्र पहना कर उनको सदस्यता दिलाई  ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा की आज निरन्तर सभी पार्टी के नेता भाजपा के साथ जुड़ रहे है मोदी जी व धामी जी के विकास के माडल को देख कर आज सभी भाजपा के साथ जुड़ रहे है उन्होंने कहा भाजपा हर वर्ग को साथ के कर चलती है और बिना भेदभाव के कार्य करती है  पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा भाजपा देश की पार्टी है अन्य दलो ने जाती धर्म की राजनीति की है इस लिया आज पूरा विपक्ष ख़त्म हो गया है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर के कर जा रहे है और जल्दी ही हमारा प्रदेश भारत में प्रथम स्थान पर आएगा  वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की आज कांग्रेस कांग्रेस मुक्त भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रही है सत्तर साल तक देश को लूटने वाली पार्टी आज अपने अस्तित्व

टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा आयोजित की गई शैक्षिक संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायबरेली। । टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) रायबरेली द्वारा रविवार को शैक्षिक संगोष्ठी एवं दिवंगत शिक्षक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले से आए सैकड़ों शिक्षको एवम पदाधिकारियों को टीम की कार्य प्रणाली और उपलब्धियों के बारे में बताया गया तथा जिले के दिवंगत शिक्षक सुनील कुमार गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। विदित हो की टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिवंगत शिक्षक सुनील कुमार गौतम की पत्नी अंजुलता के खाते में सीधे लगभग 17लाख रुपए की मदद जुलाई माह में कर चुकी है। कार्यक्रम में टीम के सह संस्थापक एवं प्रदेश महामंत्री सुधेश पाण्डेय, प्रदेश सचिव बबीता वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकिता शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन भटोनिया, खंड शिक्षा अधिकारी (निरीक्षक संघ) के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कनौजिया एवम विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद जिला टीम के संयोजक

प्रेरक अफसाना

आकड़ों पर उठे सवाल...सघर्षो पर विजय पा लेने की चाहत के परिदृश्य का हुआ असर.  सम्भावनाओं में लगा"चार चांद",  कुरितियों पर हुआ कुठाराघात... कुटिल योजना हुई ध्वस्त. पुरानी चहलकदमियो से एकदम आगे "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ(योगेश पान्डेय)के ताकतवर सागठनिक सन्देश का सियासी घोल से व्यापक आन्दोलन की भब्य रुपरेखा हुई तैयार. "लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया"  "साधना द्विवेदी" "सोनभद्र,उत्तर प्रदेश" "समर शेष है, नहीं पाप का,          भागी केवल व्याध्र...          जो तटस्थ हैं समय लिखेगा,          उसका भी अपराध...  "झूठे आश्वासन"के अन्धी दौड़ में फसी विकास की कुटिल चाल के साथ गौरवशाली परम्परा के लिए समर्पित,शिक्षक इतिहास के बिरले लम्हे का आधार बनने की आतुरता के बीच जिला सोनभद्र   आज फिर पूरे प्रदेश में आकर्षण का केंद्र था, जहाँ आकड़ों के साथ पलटवार ही नहीं वरन् अपनी प्राथमिकताओं पर गम्भीर चिन्तन की आवश्यकता पर बल दिए शिक्षकों का हुजूम "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक" के प्रदेश सगठनमन्त्री/जिलाध्यक्ष योगेश पान्डेय,जिला सरक्षक जयप्

जहरीली शराब से गुजरात के 55 लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण

  पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर गुजरात के बोतड जिले में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की गई और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी के बीच 15 साल के अंदर 845 से ज्यादा मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। पिछले कई वर्षों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी को बताना चाहिए की गुजरात में शराबबंदी के बाद भी भारी मात्रा में खुलेआम शराब की बिक्री कैसे और किसके सहारे पर हो रही है उन्हें किन राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। और इस धंधे से होने वाली कमाई किसकी जेब में जा रही है मोदी जी गुजरात मॉडल दिखाकर केंद्र की सत्ता में आए क्या यही मोदी जी का गुजरात मॉडल है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है । आज विपक्ष के नेताओ की चुन चुन कर जेल भेजा जा रहा है । मोदी सरकार सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है । 2014 से अब तक

टैंकर ने बाइक सवार को मारी सामने से टक्कर बाइक चालक की मौत

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र।शुक्रवार की सुबह अमन केसरी पुत्र शिव लोचन केसरी निवासी चेतवा किसी कार्य से नेमना जा रहा था कि सामने से आ रही टैंकर ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर घर वालों ने तत्काल लेकर गए अस्पताल जहां डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित, टैंकर मौके से फरार।

नीलकंठ धाम में 25000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, ऋषिकेश:  सावन मास की कांवड़ मेले में मंगलवार को नीलकंठ धाम में सुबह 10:00 बजे तक 25000 से भक्तों ने जलाभिषेक किया । नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है । रात 1:00 बजे से मंदिर में जलाभिषेक शुरू हुआ देर रात से शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा । मंदिर के पुजारी शिवानंद गिरि ने बताया कि रात 1:00 बजे से लेकर अब तक मंदिर में 25000 से भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया है मंदिर मैं शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है।

कावड़ मेला में आए श्रद्धालुओं ने हरिद्वार को बना दिया कूड़ा घर

  पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  कावड़ मेला तो समाप्त हो गया पर यहां लगे गंदगी के ढेर कैसे साफ होंगे?  हरिद्वार में बीते दिनों कावड़ मेला जोर शोर से चल रहा था।  शिवरात्रि पर्व पर कावड़ मेला समापन की ओर हैं। और लगभग 3:30 करोड़ शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो  चुके हैं ।और अपने पीछे हरिद्वार में छोड़ गए गंदगी का ढेर। हालंकि  केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया हुआ है फिर भी हरिद्वार में धड़ल्ले से प्लास्टिक की गंगा जली प्लास्टिक की पन्नी प्लास्टिक के बैग बहुत जोर जोर से बिके। नगर निगम ने मेरे से पहले काफी अभियान चलाकर हजारों की संख्या में प्लास्टिक की केनो को जब्त किया था। जैसे ही कावड़ मेला चालू हुआ उस समय नगर निगम प्रशासन सब कुछ भूल गया। और हरिद्वार में लाखों की संख्या में पन्नी और प्लास्टिक की केन की बिक्री हुई।  हरिद्वार में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं बाद मे सब फेल हो जाते हैं। अब नगर निगम की ओर से 3 दिन में हरिद्वार को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य है जिसमें कि कई टीमों का गठन किया गया है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती  खुद इसकी मॉन

प्रेस क्लब बीजपुर के नई कार्यसमिति का पुनर्गठन सम्पन्न

राजेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।पूर्व नियोजित  कार्यक्रम के तहत प्रेस क्लब बीजपुर का पुनर्गठन सोमवार शाम बेड़िया हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित क्षेत्र के बिभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े कलमकारों के बीच सर्वसम्मति से सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारो के हित मे समय समय पर आवाज उठाने और सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले  प्रेस क्लब बीजपुर के पुनर्गठन में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्यवसाई राजेन्द्र सिंह बघेल तथा रवि गुप्ता को संरक्षक , कमलेश कमल को सलाहकार, विनोद गुप्ता को अध्यक्ष , रामजियावन गुप्ता , आर पी सिंह तथा रामप्रवेश गुप्ता को उपाध्यक्ष, अनिल त्रिपाठी को महासचिव , रविन्द्र श्रीवास्तव को सचिव , एस के अग्रवाल को कोषाध्यक्ष ,राजेश कुमार सिंह को आय व्यय निरीक्षक, अधिवक्ता  एवं पत्रकार आलोक सिंह को कानूनी सलाहकार,  राहुल तिवारी को कार्यालय सचिव व सूचना सचिव,अनिल कुमार मौर्या को संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी इसके अलावा कार्यसमिति में वरिष्ठ सदस्य के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता,श्रीमती सुधा देवी, राधा गुप्ता एंव श्रीमती दिब्या तिवारी को सदस

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को दबंगो ने पीटा

सुदेश पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज। एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं तो दूसरी तरफ दबंगों ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की पिटाई कर दी। पूरा मामला मेजा थाना क्षेत्र के पकरी सेवार गांव का हैं जहाँ जमीन कब्जा करने को लेकर दबंगों ने मारपीट की और इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। इतना ही नहीं दबंगों ने 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर प्रहार किया जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई और गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण करने में जुटी।

पूर्व विधायक विजय मिश्र का एक लाख का इनामी बेटा विष्णु मिश्र पुणे से गिरफ्तार

  इंद्रेश कुमार त्रिपाठी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  प्रयागराज ।पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने रविवार को देर शाम पुणे के पुलिस स्टेशन हडपसर में गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसकी पुष्टि विजय मिश्र की अधिवक्ता बेटी रीमा पांडेय ने भी की है।विजय मिश्र की पुत्री रीमा पांडे ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। उसमें उन्होंने अपने भाई विष्णु मिश्र की जान को खतरा बताया। कहा कि उनके भाई विष्णु मिश्र को रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुणे में एसटीएफ वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया है। भाई की जान को खतरा है, क्योंकि यूपी पुलिस एवं एसटीएफ उनका एनकाउंटर कर सकती है। रीमा ने कोई गैर कानूनी सामग्री पुलिस द्वारा दिखाए जाने की भी आशंका जताई है। उन्होंने सीएम से मांग की कि विष्णु मिश्र को सही सलामत यूपी लाया जाए।वहीं एसटीएफ वाराणसी यूनिट फील्ड एक अधिकारी ने भी बताया कि पुणे से विष्णु मिश्र की गिरफ्तारी की गई है। उनसे पूछताछ की गई है। न्यायिक रिमांड पर लेकर सोमवार को एसटीएफ की टीम रवाना हो

दिमागी हालत से कमजोर युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द क्या

  अरशद अली,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  कोतवाली लक्सर में नियुक्त कां0 अजीत तोमर की नज़र गश्त के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक पर पड़ी।काफी पूछताछ के बाद भी नाम पता न बता पाने पर अजीत द्वारा उक्त युवक को सुल्तानपुर चौकी पर लाकर खाना खिलाया। काफी प्रयासों के बाद ऋषिकेश में मजदूरी का कार्य करने वाले युवक के चचेरे भाई प्रियेश को चौकी बुलाकर चम्पारण बिहार निवासी प्रभात को उनके सुपुर्द किया गया।  युवक के परिजन द्वारा अपने पुत्र को वापस पाकर हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

तेज गति से आ रहे कावडिये बैलेंस बिगड़ने के कारण बाइक सहित गिरे रोड पर

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  आजकल हरिद्वार में डाक कांवड़ का जोर है  ऐसे में एक कांवड़िए की मोटरसाइकिल जो अपने साथी के साथ जल लेने हरिद्वार की तरफ काफी तेज गति से आ रहा था  उसका बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम से रोड पर गिर गया । गति तेज थी इसलिए काफी चोट आई ।   सूचना पर गश्त कर रहे  थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे । और जिस कावड़िए को हल्की चोट थी उसको स्कूटी से और गंभीर चोट वाले कावड़िए को अपने सरकारी वाहन से  बहादराबाद बाईपास रोड पर जया मेक्सवैल अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद डॉक्टर ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है  डॉक्टर ने कहा कि सर की चोट थी अगर ज्यादा देर होती तो पेशेंट गंभीर स्थिति में पहुंच सकता था । कावड़िये ने पुलिस की प्रशंसा की । और धन्यवाद बोला

प्रधान पद के उम्मीदवार आशीष कुमार घर घर जाकर कर रहे हैं वोट देने के लिए अपील

  आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।ग्राम सराय मैं प्रधान पद की सीट अनुसूचित जाति आरक्षित हो जाने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष कुमार अपनी टीम के साथ घर घर जाकर लोगों को समझा रहे है कि वोट उनके पक्ष हो लोग उनकी बात समझ रहे हैं और वोट देने की बात भी कर रहे हैं उन्होंने लोगों से बहुत सारे वादे भी किए हैं और उन्होंने ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह  सारे वादे जीतने के बाद पूरे हो वहीं पर भीम आर्मी के टीम उनके समर्थन में प्रचार प्रसार कर रही है।

इनर व्हिल क्लब का पदभार समारोह संपन्न हुआ

प्रतिमा कुमारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र ।जुलाई माह में नये सत्र के लिये आज दिनांक 22/07/2022 को हिन्डाल्को विन्ध्याचल क्लब परिसर में इनरव्हिल की नई कार्यकारिणी समिति का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ  नई कार्यकारिणी में  * प्रमिला पोद्दार * ने अध्यक्षा * छाया मालविया * पुर्व अध्यक्षा * विनीता बंसल * अगामी अध्यक्षा * सारिका मावंडिया * सचिव * रश्मि जैन * कोषाध्यक्षा * संध्या सिंह * अंतरराष्ट्रीय सेवा संयोजिका  * उदिता बनर्जी * संपादक के पद के लिये शपथ ली हाई टेक कार्बन से पधारी मुख्य अतिथि श्रीमति * अंजली रघुवंशी * जी ने नव निर्वाचित समिति को बधाईयाँ दी एवं किये गये कार्यो की सराहना की |  संगीता शर्मा, सुनिता मिमानी, संजना अग्रहरी, ज्योति विश्वकर्मा को क्लब की पिन पहना कर सदस्यता दिलाई गयी कार्यक्रम में क्लब की सभी सदस्यायें रुपाली कालंत्री, अर्चना राठौर, डा० प्रेमलता यादव, अंजु शर्मा, प्रिति चौरसिया, ममता बंसल, ममता अग्रवाल,ललिता अग्रवाल, अर्पणा सूर्यवंशी, डाॕली बंसल, गायत्री सिंह, सीमा कुमारी मौजूद रही | कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ किया गया।

उम्भा काण्ड के बरसी पर आदिवासियों बनाया शहादत दिवस

लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।स्थानीय ब्लॉक के बभनडीहा गांव में बड़ा देव स्थल के प्रांगण में सभी आदिवासी समाज ने एकजुट होकर सोनभद्र के उम्भा गांव में आदिवासियों के नरसंहार की शहादत दिवस को याद करते हुए बड़ा देव स्थल पर मौन धारण करके शोक व्यक्त किया गया और विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी में चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे देवशाह उरेती ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के सर्व सहमति से विश्व आदिवासी दिवस को भव्य तरीके से और विशाल तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष बभनी नीरज मरकाम, एसयू प्रदेश अध्यक्ष जय मंगलम उरेती, सुरेंद्र पोया जानशाह नेताम, महिपत सिंह, रामनारायण उईके, जवाहर मरकाम,राजेश सिंह श्याम, वीरा सिंह मरकाम, राहुल मरकाम समेत काफी लोग उपस्थित रहें।

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का आरव भारतीय टीम में चयनित

  अंडर 20 कनिष्ठ पुरुष ऐशियन चैंपियनशिप में में लगा भाग बेहरीन में होगी 15 से 24 जुलाई तक चैंपियनशिप  कोच स्नेह व हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी ने दी बधाई विजयराज उपाध्याय,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल में लड़कियों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ साथ अब लड़कों में भी एक युवा खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय टीम में चयनित हुआ है। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी  ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के मोरसिंघी में चल रही मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का खिलाड़ी आरव चौहान का अंडर 20 कनिष्ठ पुरुष वर्ग की ऐशियन चैंपियनशिप में हुआ है। यह चैंपियनशिप आगामी 15 जुलाई से 24 जुलाई तक बेहरीन में होगी। आरव चौहान आज बेहरीन के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो गया। आरव चौहान के भारतीय अंडर 20 पुरुष कनिष्ठ ऐशियन चैंपियनशिप चयनित होने पर हैंडबॉल जगत में खुशी है। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने अपनी नर्सरी के खिलाड़ी आरव का भारतीय टीम में चयन होने पर खुशी व्यक्त की है व उम्मीद जताई है आरव प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन

गंगा मैया की अर्चना के साथ कांवड़ मेला-2022 की सकुशल सम्पन्नता की DM और DIG/SSP ने संयुक्त रुप से की कामना

  पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  कांवड़ मेला-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु परंपरानुसार DM विनय शंकर पाण्डेय व श्रीमान DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रुप से हर की पैड़ी पर विधिवत गंगा जी  की पूजा अर्चना की गंगा सभा के सानिध्य में हुआ। जिसमें गंगा के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम और तीर्थ पुरोहित समाज उपस्थित  सभी के द्वारा इस भव्य मेले को निर्विघ्न/ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मां गंगा मां की प्रार्थना की जा रही है । क्योंकि इस बार कावड़ यात्रा 2 साल बाद हो रही है जिसमें की करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है 15 दिन का यह मेला कुंभ मेरे से भी ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं इस मेले पर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार खुद कमान संभाले हुए हैं कल देर रात भी उन्होंने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

ब्लॉक प्रमुख ने पीसीसी सड़क व पुलिया का किया उद्घाटन

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख द्वारा ग्राम पंचायत पड़री के बराईडाड़ मोहल्ले में 150 मीटर पीसीसी गाँव के मुख्य सड़क से दिनेश के घर के पास तक के घरों को जोड़ेगा तथ बोदराडाड़ में पुलिया  का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया ब्लॉक प्रमुख ने बताया अभी और काम प्रस्तावित है उन्हें भी जल्द शुरू किया जाऐगा स्थल पर पड़री द्वितीय के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीनबंधु यादव, पड़री प्रथम की क्षेत्र पंचायत सदस्या सुखमनिया देवी,प्रधान प्रतिनिधि सुभाषचंद्र यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव , अशर्फी, जमुना यादव, दिनेश, सोमारू, बिरेंद्र, राजन इत्यादि उपस्थित रहे ।