सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उम्भा काण्ड के बरसी पर आदिवासियों बनाया शहादत दिवस

लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।स्थानीय ब्लॉक के बभनडीहा गांव में बड़ा देव स्थल के प्रांगण में सभी आदिवासी समाज ने एकजुट होकर सोनभद्र के उम्भा गांव में आदिवासियों के नरसंहार की शहादत दिवस को याद करते हुए बड़ा देव स्थल पर मौन धारण करके शोक व्यक्त किया गया और विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी में चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे देवशाह उरेती ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के सर्व सहमति से विश्व आदिवासी दिवस को भव्य तरीके से और विशाल तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष बभनी नीरज मरकाम, एसयू प्रदेश अध्यक्ष जय मंगलम उरेती, सुरेंद्र पोया जानशाह नेताम, महिपत सिंह, रामनारायण उईके, जवाहर मरकाम,राजेश सिंह श्याम, वीरा सिंह मरकाम, राहुल मरकाम समेत काफी लोग उपस्थित रहें।

गंगा मैया की अर्चना के साथ कांवड़ मेला-2022 की सकुशल सम्पन्नता की DM और DIG/SSP ने संयुक्त रुप से की कामना

  पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  कांवड़ मेला-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु परंपरानुसार DM विनय शंकर पाण्डेय व श्रीमान DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रुप से हर की पैड़ी पर विधिवत गंगा जी  की पूजा अर्चना की गंगा सभा के सानिध्य में हुआ। जिसमें गंगा के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम और तीर्थ पुरोहित समाज उपस्थित  सभी के द्वारा इस भव्य मेले को निर्विघ्न/ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मां गंगा मां की प्रार्थना की जा रही है । क्योंकि इस बार कावड़ यात्रा 2 साल बाद हो रही है जिसमें की करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है 15 दिन का यह मेला कुंभ मेरे से भी ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं इस मेले पर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार खुद कमान संभाले हुए हैं कल देर रात भी उन्होंने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

बेअंदाज नौकरशाहों को सबक सिखाएंगे सीएम योगी!

   स्वास्थ्य और लोकनिर्माण विभाग के नौकरशाहों पर जल्द गिरेगी गाज  सरकार ही छवि खराब करने वाले नौकरशाहों पर एक्शन लेंगे सीएम योगी   प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  लखनऊ:  उत्तर प्रदेश इन दिनों स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के आला नौकरशाहों (ब्यूरोक्रेट) की बेअंदाजी योगी सरकार के बेहतर कामकाज पर दाग लगा रही है. इन बेअंदाज नौकरशाहों द्वारा सरकार की नीति को ताक पर रखते हुए किये गए तबादलों की गड़बड़ी सूबे में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. यही नहीं पशुपालन विभाग में बेअंदाज अफसरों द्वारा किए गए घोटाले को लेकर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादलों में गड़बड़ी और पशुपालन विभाग में हुए घोटाले पर कड़ा रुख अपनाया है. जिसके तहत उन्होंने सीनियर आईएएस अफसरों की कमेटी बनाकर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उसे दो दिनों में मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद यह कहा जा रहा है कि जल्दी ही स्वास्थ्य, लोक निर्माण और पशुपालन विभाग के आला अफसरों के खिलाफ सरकार एक्शन लेते हुए उन्हें महत्वहीन पदों प