सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसान आंदोलन की मजबूती का राज

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। तीन किसान बिलो को काला कानून बता इसको खारिज करने की मांग के साथ  पंजाब के  किसानो ने दिल्ली कूच  किया और अब तो सारा देश उनके साथ एकजुट दिख रहा हैं वो अलग बात हैं कि  खाली पंजाब हरियाणा , पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एजेंडा फेल होते देख लोगो ने इसको खालिस्तानी और पाकिस्तानी एजेंडे से अब इसको लेफ्ट का एजेंडा भी बताना शुरू किया।  पर अगर आप वाकई में किसान आंदोलन को समझना चाहते हैं तो एक बार आम इंसान बनकर जाईये बिना किसी राजनीतिक भावना या विचारधारा के तो आपको मिलेगा किसान आंदोलन की सोंधी खुशबु का स्वाद।  पंजाब का हर गाँव इसको सेवा भाव से ले रहा हैं और हर गाँव से बीस तीस लोगो का जत्था आता हैं लंगर लगाता हैं पिछले जत्थो को वापस रिचार्ज होने के लिए भेजता हैं और आनंद लेता हैं इस आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी का।  और अब तो यह कारवां बढ़ता जा रहा हैं देश के हर कोने से लोगो के आने का और इसमें जुड़ने का।  बस एक मजेदार बात हैं कि  यह किसानो का आंदोलन हैं इसमें किसी दलाल की एंट्री नहीं हैं और ना ही किसी नेता की।  रही बात भाजपा सरकार की तो शायद वो किसान आंदोलन को तोड़ने

टिकैत को दो टूक::किसानों के नाम पर रोटी खाना बन्द करो ब्राह्मण का सम्मान करना सीखो- भृगुवंशी आशुतोष पांडेय

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने ब्राह्मणो को ऊल जलूल बकने वाले भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत को दो टूक शब्दों में जबाब दिया हैं और उनको साफ तौर पर यह कह दिया कि  ब्राह्मण आपको मंदिर नहीं बुलाता और ना ही आपके संस्कारो में स्वयं जाता हैं।  वो सबका हितैषी हैं ना कि  किसानो के नाम पर दलाली से आप जैसा धन इकठ्ठा करता हैं। उन्होंने कहा कि  तो  अवैध सम्पत्तियो के साथ साथ कपूतो वाले संस्कार इकठ्ठा कर चुके टिकैत को अपने पिता पूज्य संत टिकैत के नक़्शे कदम शायद ही याद होंगे वो ब्राह्मण का सम्मान करते थे  उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर शामली के किसान  साथ नहीं खड़ा है जबकि मुजफ्फरनगर के निवासी है किसानों के नाम पर रोटी खाना बन्द करो ब्राह्मण का सम्मान करना सीखो हिसाब तो टिकैत बाबू आपको भी देना चाहिये  लूट लिया किसानों को कहा से आयी हजारो बीघा जमीन कहा से आया विदोशों के बैंकों में  पैसा सब का हिसाब दो ब्राह्मण को अपने कर्म का खाता है आपकी तरह फर्जी राजनीति नही करता  आपका तो वह काम है जहाँ देखी तवा परात वहाँ बिताई सारी रात वाली नी

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में “मालवीय जी का राष्ट्रीय चिंतन” विषय पर संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2020 को महामना मदन मोहन मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में “मालवीय जी का राष्ट्रीय चिंतन” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष, डॉ. रामशरण गौड़ द्वारा की गई तथा वक्ता के रूप में लेखक एवं कवि प्रो. लल्लन प्रसाद एवं कवि व साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार दीक्षित उपस्थित रहे I सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया ।             प्रो. लल्लन प्रसाद ने भारत की सर्वाधिक महान विभूतियों में से एक, मदन मोहन मालवीय जी के असाधारण व्यक्तित्व से श्रोताओं का परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि मालवीय जी आजीवन स्वदेश के खोए गौरव को स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहे । उनमें निडरता, उदारता और सर्जनात्मक जिद्द कूट-कूटकर भरी थी। मालवीय जी छात्रावस्था से ही समाज सेवा हेतु कार्यशील रहे तथा छात्र जीवन में ही उन्होंने 'साहित्य सभा एवं ‘हिन्दू समाज' नामक संस्थाओं की स्थापना की । वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । मूलतः  मालवीय जी एक शिक्

अदालत ने कहा किसानों का पक्ष सुने बिना कोई निर्णय नहीं- डा सुशील गुप्ता,आम आदमी पार्टी के सांसद व हरियाणा के सहप्रभारी

केन्द्र सरकार सर्वोच्च अदालत की बात पर गौर करें प्रदर्शन करना किसानों का हक’, सरकार जल्द कमेटी बनाए गौरी  लोकल  न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद व हरियाणा के सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय को लेकर खुशी जाहिर की है जिसमें उसने किसानों की बात को सुने जाने को कहा है।  सांसद  सुशील गुप्ता ने कहा कि गुरूवार को किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई थी, जहां सरकार ने अपना पक्ष रखा। वहीं सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि वो किसानों का पक्ष जाने बिना कोई निर्णय नहीं लेंगे। दूसरा अभी सरकार और किसानों के बीच कमेटी बनाने पर कोई निर्णय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज सुनवाई के दौरान अदालत ने कुछ सख्त टिप्पणी की जिसमें प्रदर्शन को किसानों को हक बताया, लेकिन इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सुशील गुप्ता ने कहा कि अदालत ने सरकार को सलाह भी दी कि वो कुछ वक्त के लिए कानूनों को होल्ड रखने पर विचार करे। हालांकि कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब याचिकाकर्ताओं की ओर से प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की मांग की गई थी। जिस पर दिल्ली सकार के वकील राहुल मेहरा ने भी

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा 2021-22 की कार्यकारिणी की प्रथम सूची जारी

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा 2021-22 की कार्यकारिणी की प्रथम सूची जारी अंजलि यादव लोकल न्यूज ऑफ इंडिया दिल्ली । देश में सबसे विशाल 24 राज्यो में कार्यरत युवा ब्राह्मण संगठन जिसका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज  है राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा 2021-22 की कार्यकारिणी की प्रथम सूची गीता शर्मा केन्दीय कार्यालय मंत्री,राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा प्रेषित की गई. नए मनोनीत संगठन नीति नियंता सदस्यों की सूची निम्नवत हैं: 1 * राष्ट्रीयमुख्यसंरक्षक * -श्री श्री 1008 परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज  दक्षिणी काली मंदिर चंडीघाट हरिद्वार उत्तराखंड 2 माननीय राष्ट्रीय संरक्षक अश्वनी चौबे जी केन्दीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारत सरकार बक्सर बिहार 3 माननीय राष्ट्रीय संरक्षक डॉ अशोक वाजपेयी जी राज्यसभा सांसद लखनऊ उत्तरप्रदेश 4 माननीय राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दिवाकर शुक्ल जी लन्दन यूके 5माननीय राष्ट्रीय संरक्षक श्री सतीश जोशी जी इंदौर मध्यप्रदेश 6 माननीय राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री विवेक वाजपेयी जी नईदिल्ली 7 *माननीय राष्ट्रीय सलाहकार कुँवर जयेशप्रसाद जी  पूर्व एमएलसी शाहजहांपुर उ

किसान गुंडे नहीं, हमारे अन्नदाता है, आंदोलन से पूर्व बातचीत की होती तो यह माहौल पैदा ना होता- - सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी व हरियाणा सहप्रभारी

किसान गुंडे नहीं, हमारे अन्नदाता है, आंदोलन से पूर्व बातचीत की होती तो यह माहौल पैदा ना होता- - सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी व हरियाणा सहप्रभारी केन्द्रीय कृषि मंत्री शीघ्र किसानों से सीधा संवाद करें। आंलोदनकारियों से मिल एमएसपी पर अध्यादेश लाकर किसानों को विश्वास दिलाएं- सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी व हरियाणा सहप्रभारी। किसान गुंडे नहीं, हमारे अन्नदाता है, आंदोलन से पूर्व बातचीत की होती तो यह माहौल पैदा ना होता- - सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी व हरियाणा सहप्रभारी। सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कृषि विधेयक के विरोध में हरियाणा और पंजाब के किसानों के दिल्ली पहुंचने के बावजूद,केन्द्र सरकार द्वारा बातचीत के लिए देरी किए जाने पर तीखीं प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर बिना देरी किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करना चाहिए। पार्टी के हरियाणा के सहप्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि बेहतर तो यह होता कि किसानों के दिल्ली पहुंचने से

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में “गुरु नानक की वाणी में समरसता का सन्देश” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में  “ गुरु नानक की वाणी में समरसता का सन्देश ”  विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 27 नवम्बर 2020 को “गुरु नानक की वाणी में समरसता का सन्देश” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सानिध्य में व डॉ. मालती, पूर्व प्रधानाचार्य, कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में की गई तथा वक्ता के रूप में श्री जीत सिंह 'जीत', वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक उपस्थित रहे । श्री आर. के मीना, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी द्वारा स्वागत भाषण तथा सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने से पूर्व वेबिनार में उपस्थित सभी गणमान्य जनों एवं श्रोताओं द्वारा 26/11 को हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रख भावपूर्ण  श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री जीत सिंह 

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में “संविधान की मुख्य धाराएँ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में “संविधान की मुख्य धाराएँ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन   सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में  दिनांक 26 नवम्बर 2020 को “संविधान की मुख्य धाराएँ”  विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई व विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सुभाष चंद्र कन्खेरिया, सदस्य, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड तथा वक्ता के रूप में प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहे । श्री सुभाष चंद्र कन्खेरिया ने संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डालते हुए श्रोताओं को बताया कि किसी भी देश का संविधान उसकी राजनैतिक व्यवस्था का बुनियादी ढांचा निर्धारित करता है जिसके अंतर्गत उसकी जनता शासित होती है। इसी के अंतर्गत राज्य की विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका जैसे प्रमुख अंगों की स्थापना, उसकी शक्तियों की व्याख्या तथा राजव्यवस्था के मूल सिद्धातों को निर्धारित करता है। भारतीय संविधान

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु “स्वच्छता अपनाएं, कोरोना भगाएं” विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु “स्वच्छता अपनाएं, कोरोना भगाएं” विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 16 – 28 नवम्बर 2020) के अंतर्गत दिनांक 25.11.2020 को कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों हेतु “स्वच्छता अपनाएं, कोरोना भगाएं” विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड, डॉ. रामशरण गौड़ की अध्यक्षता में व सदस्या, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड, डॉ. रुचिका राय मदान के सानिध्य में आयोजित किया गया तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहायक प्राध्यापक, ए.आर.एस.डी. कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. राम रतन प्रसाद उपस्थित रहे I कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया I डॉ. रुचिका राय मदान ने कोरोना काल में सुरक्षा, सावधानी एवं सूझबूझ रखते हुए इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ने तथा घर पर रहकर नियमित रूप से विद्यालयों द्वारा प्रदान की जा रही डिजिटल क्लासेज के माध्यम से अपनी पढ़ाई को सुचारू रखने

दाल रोटी खाओ हरी के गुण गाओ:: लोकल फूडी  घराट आटा  कैसे हैं फायदेमंद  

दाल रोटी खाओ हरी के गुण गाओ:: लोकल फूडी  घराट आटा  कैसे हैं फायदेमंद   गौरी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। आज की आधुनिक चक्की के मुकाबले “घराट” (Gharat) का पिसा हुआ आटा न सिर्फ पौष्टिक हुवा करता था बल्कि पहाड़ की सामाजिक संस्कृति को भी दर्शाता था, “घराट” नदी के एक छोर पर स्थापित किया जाता था। जिसमें नदी के किनारे से लगभग 100 से 150 मीटर लंबी नहरनुमा के द्वारा पानी को एक नालीदार लकड़ी (पनाले) के जरिये जिसकी ऊंचाई से 49 अंश के कोण पर स्थापित करके पानी को उससे प्रवाहित किया जाता है। पानी का तीव्र वेग होने के कारण घराट के नीचे एक गोल चक्का होता है, जो पानी के तीव्र गति से घूमने लगता है। वी आकार की एक सिरा बनाया जाता है जिसमें अनाज डाला जाता है ओर उसके नीचे की ओर अनाज निकाल कर पत्थर के गोल चक्के में प्रवाहित होकर अनाज पीसने लगता है। यह अनाज फाइबर से भरपूर स्वादिष्ट और सभी पौष्टिक तत्वों को संजोते हुए आपके आहार में शामिल होता था ना तब आपको इस आटा में किसी एक्स्ट्रा प्रोटीन का भ्रम डालने की जरूरत होती थी और ना आपको इनको पचाने की जद्दोजहद के लिए दवाईयों का डोंज लेना पड़ता था। आपकी शारीरिक रोग प

लोकल फूडी क्या दे पायेगा बड़े घरानो को टक्कर 

लोकल फूडी क्या दे पायेगा बड़े घरानो को टक्कर  गौरी   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। क्या आपको पता हैं कि  रिलायंस हो या अडानी या फिर बाबा राम देव का पतंजलि आज कल सबका पूरे भारत में एक बड़ा व्यापार हैं और हर कोई अपने अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बताता हैं।  पर लोकल फूडी जैसी कंपनी जब किसानो से और शुद्ध अनाज पर पुरानी पद्धतियों से तैयार उत्पाद लोगो के बीच ला रही हैं तो लोगो को अच्छा लग रहा हैं। सबसे मजेदार बात यह ऑनलाइन ऑफलाइन और एक बेहतरीन पैकिंग में मौजूद हैं।  आखिर क्या हैं लोकल फूडी का मिशन।  इसको लेकर हमने लोकल फूडी के रिटेल और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क की जिम्मेदारी सम्हाल रहे वाईस प्रेसिडेंट व्योमेन्द्र सिंह से जब सवाल किया तो उनका एक ही जबाब था कि  सेहत और स्वाद हम दोनों लोगो को देना चाहते हैं और हमारे उत्पाद आबो हवा जमीनी ताना बाना और जल जैविकी की समझ के आधार पर अनाजों को चुनने के साथ साथ उनकी प्रोसेसिंग साफ़ सफाई के साथ साथ नैसर्गिक प्राकृतिक और जन भागीदारी का नायाब मिश्रण हैं।  आपको शुद्धता हम बोलकर या मिलाकर नहीं देते बल्कि प्राकृतिक देते हैं पंचतत्वों की समझ के साथ वाले लोकल फूडी के

ईवीएम के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली हुंकार भरेंगे डाॅ. उदित राज, परिसंघ के बैनर तले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

ईवीएम के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली हुंकार भरेंगे डाॅ. उदित राज, परिसंघ के बैनर तले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   अनुसूचित जाति- जन जाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ द्वारा आगामी 26 नवम्बर को एक प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया जायेगा। यह प्रतिरोध मार्च अम्बेडकर भवन, रानी झांसी रोड से शुरू होगा और जंतर-मंतर तक जायेगा जहाँ यह सभा के शक्ल में आ जायेगा। कार्यक्रम कि विस्तृत जानकारी देते हुए परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डाॅ. उदित राज ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान लागू हुआ था, पर आज को तारीख में देश का संविधान ही खतरे में है। दुर्भाग्य यह है कि जिन संस्थाओं को संविधान कि रक्षा करनी है, आज वही संविधान को खत्म करने पर अमादा हो गए हैं। ऐसे समय में संविधान को बचाने के लिए सड़क पर उतरने कि जरुरत है। इसलिए हमने प्रदर्शन के लिए संविधान दिवस का दिन चुना है। इस दिन दिल्ली समेत देश के कई राज्यों कि राजधानी पर संविधान के मॅडल के साथ लाखों लोग प्रदर्शन के लिए सड़क पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। डाॅ उदित राज ने बताया कि सरकार निजीकरण के माध्यम से आरक

छत्तीसगढ़ में महिलाओ की स्पेशल ‘दाई-दीदी’ क्लीनिक

देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ में, सीएम भूपेश 19 नवंबर  को ‘दाई-दीदी’ क्लीनिक का करेंगे शुभारंभ     लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को  आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह स्पेशल महिला मेडिकल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक होगी। क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजों को ही नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिले। खास बात यह हैं कि दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन एवं महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे। इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी। इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के तीन बड़े नगर पालिक निगम रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्ली

छठ व्रती महिलाओं ने दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए आईटीओ घाट पर की पूजा

छठ व्रती महिलाओं ने दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए आईटीओ घाट पर की पूजा सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाने के कारण पूर्वांचल वासियों और छठ व्रतियों में रोष है। आज दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में छठ व्रती महिलाओं ने आईटीओ पर बने छठ घाट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए सूर्य देव को जल अर्पित कर अराधना की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने भी केजरीवाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई।  प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्वांचलवासियों की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महापर्व छठ पर प्रतिबंध लगाकर जो पाप किया है उसकी सजा छठी मैया उन्हें जरूर देंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पूर्वांचलवासियों को नीचा दिखाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं, और छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाकर उन्होंने पूर्वांचलवासियों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, यह माफ

जिंदा रहेंगे तो कभी भी पर्व मना लेंगे: दिल्ली हाईकोर्ट 

जिंदा रहेंगे तो कभी भी पर्व मना लेंगे: दिल्ली हाईकोर्ट  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर रोक लगा दी गई है. ये रोक दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से लगाई गई है. दिल्ली में रह रही पूर्वांचल की जनता केजरीवाल के इस प्रतिबंध का विरोध कर रही है. राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे दिल्ली सरकार का तुगलकी फरमान बताया है. केजरीवाल सरकार का कहना है कि उसने यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. मामले ने इतना तूल पकड़ा की बात दिल्ली हाईकोर्ट में जा पहुंचा और अब अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है कि इस बार सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व नहीं होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड-19 के मद्देनजर तालाबों और नदी के किनारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि जिंदा रहेंगे तो कभी भी पर्व मना लेंगे. फिलहाल, हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते. दिल्ली सरकार के खिलााफ याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने की अनुमति द

आत्मनिर्भर बनाएगा एनएसआईसी का MSMEmart मोबाइल एप्प 

आत्मनिर्भर बनाएगा एनएसआईसी का MSMEmart मोबाइल एप्प    सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   एनएसआईसी के सीएमडी विजयेंद्र (आईएएस ) ने एक मोबाइल एप्लीकेशन को लांच कर एमएसएमई की सुविधाओं का बेरोकटोक इस्तेमाल करने की सहूलियत दे डाली।  जो कोरोना काल में ना सिर्फ मददगार साबित होगी बल्कि एनएसआईसी की इस पहल से एम् कॉमर्स को बढ़ावा मिलेगा।  इस एप्प की मदद से आप सार्वजनिक खरीद सूचना, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार,कैटलॉग, सक्सेस स्टोरीज, प्रॉस्पेक्टिव बायर्स आदि कॉर्पोरेट्स, पीएसयू और अन्य सोर्सिंग और उप-अनुबंध के लिए प्रासंगिक आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंच सकते हैं और आसानी से 86 श्रेणियों और 1462 उप से खोज कर इस एप्लिकेशन के माध्यम से उनकी जानकारी भी पा सकते हैं।  इस अवसर पर श्री पी उदयकुमार, निदेशक (पी एंड एम), एनएसआईसी, श्री गौरांग दीक्षित, निदेशक (वित्त)। भी उपस्थित थे। MSMEs www.msmemart.com द्वारा दिए गए लाभों का सहजता से लाभ उठाने के साथ साथ लोगो को आत्म् निर्भर बनने में  भी मदद करेगा।  

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में "नई शिक्षा नीति: बाल शिक्षा एवं पुस्तकालयों का महत्व" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में  "नई शिक्षा नीति: बाल शिक्षा एवं पुस्तकालयों का महत्व" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2020 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में “नई शिक्षा नीति: बाल शिक्षा एवं पुस्तकालयों का महत्व” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा वक्ता के रूप में डॉ. वेद प्रकाश, सहायक प्राध्यापक, हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं डॉ. संजीव कुमार शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष, राजधानी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहे । सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का आरम्भ किया गया I डॉ. वेद प्रकाश ने अपने वक्तव्य के द्वारा नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार में चर्चा कर श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया I नई शिक्षा नीति से श्रोताओं को रूबरू करवाते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति पूरे देश की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने वाली,  युवाओं को केन्द्रित कर उनके उज्जवल

अर्नब को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत 

अर्नब को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत  सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक आत्महत्या मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर अर्नब गोस्वामी को रिहा करने का आदेश दिया.  दिग्गज वकील हरीश साल्वे ने  की अर्नब पैरवी   सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अर्नब गोस्वामी की ओर से दिग्गज वकील हरीश साल्वे पेश हुए. साल्वे ने कहा, 'अन्वय नाइक की फर्म पिछले 7 साल से घाटे में डूबी हुई थी. संभव है कि उसने पहले अपनी मां की हत्या की और उसके बाद खुद सुसाइड कर लिया. साल्वे ने दावा किया कि अर्नब गोस्वामी ने सभी बकाये तय समय पर चुका दिए थे. साल्वे ने आरोप लगाया कि रायगढ़ पुलिस ने सुसाइड मामला दोबारा ओपन करने में सही कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया.  महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई दुर्भावना पूर्ण : हरीश साल्वे वकील हरीश साल्वे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र पुलिस ने दुर्भावना के तहत अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में कई मुकदमे दर्ज किए हैं. उन्होंने दावा किया कि म

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में "युवा चेतना के प्रेरक: महर्षि वाल्मीकि" विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में "युवा चेतना के प्रेरक: महर्षि वाल्मीकि" विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 2 नवम्बर 2020 को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी मुख्यालय में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित सदस्यों की ओर से पुस्तकालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर महर्षि वाल्मीकि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये I    तत्पश्चात  "युवा चेतना के प्रेरक: महर्षि वाल्मीकि" विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड की अध्यक्षता एवं श्री महेश चन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुभाष चन्द्र कंखेरिया, सदस्य, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड तथा वक्ता के रूप में श्री उदय कुमार मन्ना, वरिष्ठ पत्रकार एवं डॉ. श्रीराम परिहार, वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक उपस्थित रहे । श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा सं

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं “राष्ट्रीय एकता: राष्ट्र के उत्कर्ष का आधार ” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं  “ राष्ट्रीय एकता: राष्ट्र के उत्कर्ष का आधार ”  विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के भारत को एकजुट करने के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सम्पूर्ण भारत में 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है I इसी उपलक्ष्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी मुख्यालय में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित सदस्यों की ओर से दि.प.ला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया I तत्पश्चात  “राष्ट्रीय एकता: राष्ट्र के उत्कर्ष का आधार”  विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा वक्ता के रूप में प्रो. राम अवतार शर्मा एवं डॉ. नीलम सिंह, सदस्य, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड उपस्थित रहे । डॉ. नीलम सिंह ने भारतीय गणराज्य को एक सूत्र में ब