सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक और स्वास्थ्य विभाग ने विद्या विहार एकेडमी,मंगलम विहार में कोरोना से बचाव हेतु लगाया टीकाकरण कैम्प

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कल माननीय रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी के प्रयासों व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वार्ड- 47 पाण्डेवाला धीरवाली ज्वालापुर के विद्या विहार एकेडमी,मंगलम विहार में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कैम्प लगाया गया। चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि कल के इस कैम्प में क्षेत्रवासियों ने बहुत उत्साह के साथ कैम्प का लाभ उठाते हुए लगभग 550 से भी अधिक लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का व  माननीय रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी का मुफ्त टीकाकरण कैम्प लगवाने के लिए धन्यवाद भी दिया।     कल के इस कैम्प में भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल के सभी पदाधिकारी व  कार्यकर्ताओं तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वंयसेवकों के साथ साथ विद्या विहार एकेडमी के समस्त स्टाफ ने व प्रशासन ने पूर्ण सहयोग किया।

प्रदेश में सख्त भू कानून की मांग पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर का बड़ा कदम

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। प्रदेश में सख्त भू कानून को लेकर लगातार प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा होता दिखाई दे रहा है सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो राज्य सरकार से हिमाचल की तर्ज पर मजबूत भू कानून की बात भी की जा रही है वहीं प्रदेश के युवा इस आंदोलन से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसे में सत्ताधारी भाजपा भी इस मुद्दे को लेकर नरम दिखाई दे रही है प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी पहले ही कह चुके हैं की जमीनों से जुड़े हुए मुद्दे जल्द से जल्द सुलझाने की हमारी कोशिश है वही अब प्रदेश सरकार भू कानून को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है जहां मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में वह कानून नजूल लेती वर्ग 4 की भूमि को लेकर कई तरह की दिक्कतें हैं इन सभी के लिए एक कमेटी बना रहे हैं मुख्य सचिव के जिम्मा सौंपा गया है सीएम के अनुसार मुख्य सचिव बहुत अनुभवी हैं एनएचआई के प्रमुख रहते हुए उन्होंने भूमि संबंधी कई मामले सुलझाए हैं वैसे मामले के विशेषज्ञ माने जाते हैं इसलिए उनको यह जिम्मेदारी दी जाएगी।

झगड़े के दौरान भाई से हुई भाई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्त

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत ओणी गांव में एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या का प्रकरण प्रकाश में आया है। जिसमें श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में दिनांक 29 /7/ 2021 को थाना नरेन्द्रनगर पर वादी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि दिनांक 23/07/2021 को रमेश के बड़े भाई राजपाल ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी. जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है। इस आधार पर एसएसपी महोदया के निर्देशन में थाना नरेंद्र नगर पर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था। विवरण अभियुक्त राजपाल पुत्र जोतीराम निवासी ग्राम ओणी,

जिला प्रशासन ने पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में शहर व्यापार मंडल के सहयोग से लगाया वैक्सिनेशन कैंप

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज दिनांक 28 July 2021 को जिला प्रशासन के द्वारा पंजाबी धर्मशाला  ज्वालापुर में शहर व्यापार मंडल के सहयोग से 1 वैक्सिनेशन कैंप 45+  सेकेंड डोज (कोविशील्ड्ड)का लगाया गया, जिसमें आज 265 लोगों ने वैक्सीन लगवाई । शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विकी तनेजा ने कहा कि शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर निरंतर वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से कर रहा है । आज के शिविर में पूर्ण व्यवस्थित तरीके से एवम कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पूरा पालन करते हुए 45+ की दूसरी डोज लगवाई गई । बरसात होने के बाद भी लोगों में वैक्सीन लगवाने का उत्साह देखा गया । भविष्य में वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर जल्दी ही 18+ का वैक्सीन शिविर भी लगवाया जायेगा । शिविर में सहयोग करने वालों में ब्लड वोलेंटियर्स के संयोजक शेखर सतीजा, तुषार गाबा, मुदित, लोकेश तनेजा, नारायण आहूजा, गौरव गोयल, राजकुमार अरोड़ा, सचिन कुमार,लक्की शर्मा उपस्थित रहे ।

उत्तराखंड सरकार की मदद से हो सकेगा पहाड़ की बेटी का इलाज, सीएम ने सौपा 5 लाख का चेक

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपए का चेक उनके पति  मदन धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनु धामी के ईलाज के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को श्रीमती अनु धामी की बीमारी का पता चलते ही उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून  आर राजेश कुमार को उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अनु धामी के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार मौजूद थे।

1 अगस्त से स्कूल खोलने के आदेश पर सरकार करें पुनर्विचार महामहिम राज्यपाल ले संज्ञान - सुनील सेठी

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार के 1 अगस्त से स्कूल खोलने के फैसले पर आपत्ति जताई । सेठी ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ये फैसला अनुचित है जब बच्चो को कोई वैक्सीन नही लगी न ही सरकार के पास स्कूल प्रबन्धको के पास बच्चों की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम न होने के बावजूद जल्दबाजी में ऐसा फैसला लेना उचित नही एक तरफ सरकार कोविड के बचाव हेतु चार धाम यात्रा एवं कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाती है दूसरी तरफ स्कूलों को खोलने के आदेश देकर सरकार दोहरी मानसिकता को उजागर कर रही है जब डब्लू एच ओ के अनुसार तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक हो सकती है और उसके लिए अस्पतालों में सुविधा बड़ाई जा रही हो तो उल्टा स्कूल खोलने के आदेश के पीछे सरकार का क्या मकसद है इसका सीधा सीधा मतलब सरकार स्कूलों के दवाब में ऐसा निर्णय ले रही है। सरकार को अभी कुछ और इंतजार करना चाहिए अन्यथा भविष्य में अगर परिणाम घातक होते है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार और स्कूल प्रबन्धको की तय होनी चाहिए।

धामी कैबिनेट ने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। आज उत्तराखंड सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें मुख्यता स्कूलों को खोलने के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए है। बता दें कि कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक खोले जाने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक के स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 23 से 27 अगस्त तक विधानसभा सत्र होगा। कैबिनेट ने कौसानी को क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कौसानी को नगर पंचायत बनाने के रूप में मंजूरी दे दी है। पंतनगर में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर कैबिनेट ने 6 महीने के अंदर DPR बनाने के निर्देश दिए हैं।साथ ही एयर इंडिया को कंसल्टेंट नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है। आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में जिसमें प्रिमलरी टेस्ट का प्रावधान है। उसमें बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा। यानी राज्य सरकार अ

ऊर्जा निगम की जिद से जनता परेशान गली-गली लगाने पड़ गए जनरेटर

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  उत्तराखंड ।हरिद्वार उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में बीती रात से गई बिजली से जनता परेशान हो रही है उन्होंने अपने अपने खर्चे पर जनरेटर बाजार से किराए पर मंगवाए हैं उस जनरेटर के कनेक्शन घरों में दे दिए गए हैं उससे वह अपना गुजारा कर रहे हैं गर्मी के कारण जनता परेशान हैं बच्चे बुजुर्ग काफी परेशान हैं जिससे कि जनता में आक्रोश है जनता का कहना है कि अगर बिजली विभाग को हड़ताल ही करनी है तो काली पट्टी बांधकर करें करना है तो अधिकारियों के मंत्रियों की घरों की ऑफिसों की बिजली के कनेक्शन काटे जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है इस गर्मी में उमस बड़े दिनों में जनता का क्या हाल है उनका कहना है अगर ऐसे ही हड़ताल पर जाने से कुछ होता है तो यह बिजली विभाग प्राइवेट कंपनियों हवाले पर दे देना चाहिए।

बड़ी खबर : उत्तराखंड में ऊर्जा निगमो की हड़ताल वापस , मंत्री हरक सिंह से वार्ता सफल रही

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर सरकार द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हैं ऊर्जा कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला ले लिया है वही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से भी वार्ता सकारात्मक रही जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला हुआ।

गऊ गंगा जागृति संस्थान गौ वंशों को लेकर कर रहा सामाजिक चेतना

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार ।आज सूचना मिली ग्राम जमालपुर कलां में  गायत्री मन्दिर  के मैदान में रहने वाली एक गऊ माता की मृत्यु हो गई है तभी मोखे पर सभी गऊ सेवक वहां पहुचे  ओर गऊ माता को स्थान देने के लिए प्रयाश करते रहे  पर कोई ऐसा स्थान नही मिला  लेकिन गाव के  पास में पड़ी जमीन पर देखा 4 गऊ वंश की और मृत्यु हुई पड़ी है। तभी रिशु वालिया व पवन भगवा के विचारों से  पूरी टीम को सही रास्ता दिखाते हुए ग्राम प्रधान शुशील राजराणा  व जिला पंचायत  सदस्य प्रमिल चौधरी  जी को इसकी जानकारी दी और जल्द से जल्द उस स्थान पर गऊ वंश व अन्य जीव जंतुओं के लिए स्थान बनवाने की बात की और वहां की व्यवस्था की देख रेख करने के लिए भी गाव के युवाओं को बताया गया।इसके साथ साथ नगर निगम  का बहुत  बहुत धन्यवाद करते हुए  जेसीबी चालक का ग्राम जमालपुर कलां गाव में स्वागत किया गया। पवन भगवा का कहना है हरिद्वार जिले में  कोई वंश लाचार रॉड पर मृत्यु के बाद ना सड़े कीड़े ना पड़े इससे लोगो मे बीमारी फेल सकती है   इसको रोकने में भी गऊ गंगा जागृति संस्थान के सभी गऊ सेवक  हर दिन 5 से 7 गऊ वंश का इलाज करते  रहते है और 

भेल के इतिहास में कभी भी नही हुई उपनगरी में सफाई व्यवस्था की इतनी बुरी हालत और अनदेखी- विकास सिंह महामंत्री, हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ. एफ. पी. की 3 यूनियनों द्वारा दिनाँक 27.07.2021 को सांय: 3 बजे भेल उपनगरी में व्याप्त अनियमिताओं जैसे कूड़े की सफाई ना होना, सीवर लाइन चोक की समस्या, आवासों का मेंटीनेंस ना होने, प्रशासन एवं पुलिस  कर्मचारियों को प्राइम लोकेशनों पर स्थित भूतल के आवास भेल कर्मचारियों को आवंटित ना करते हुये सीधे तौर पर इनको आवंटित कर दिये जाने आदि के विरोध में भेल प्रबन्धन व नगर प्रशासक का घेराव किया गया। इस घेराव में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित हुये व भेल प्रबन्धन एवं नगर प्रशासक के विरूद्ध भेल प्रबन्धन मुर्दाबाद के नारे लगाये। हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि वर्ष 1963 से भेल हरिद्वार में निरंतर उत्पादन हो रहा है और भेल के इतिहास में कभी भी उपनगरी में सफाई व्यवस्था का इतना बुरा हाल नहीं था कि महीनों महीनों कूड़ा नहीं उठाये जाने, क्वार्टरों का मेंटीनेंस नहीं हो रहा है, सीवर लाइन की चोक होने की समस्याओं का निदान महीनों महीनों तक नहीं हो रहा है, बरसात में क्वार्टरों की छत का लीकेज का कोई

भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ.एफ.पी. की 3 यूनियन भेल उपनगरी में व्याप्त अनियमिताओं के खिलाफ करेगी भेल प्रबन्धन व नगर प्रशासक का घेराव

शिवम गोयल  हरिद्वार। भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा आज दिनाँक 26.07.2021 को सी.एफ.एफ.पी. श्रमिक यूनियन कार्यालय, आवास संख्या- 127, टाइप- 3, सेक्टर- 1, भेल, रानीपुर, हरिद्वार पर एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी यूनियनों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनाँक 27.07.2021 को सांयः 3 बजे भेल उपनगरी में व्याप्त अनियमिताओं जैसे कूड़े की सफाई ना होना, सीवर लाइन चोक की समस्या, आवासों का मेंटीनेंस ना होने आदि के विरोध में भेल प्रबन्धन व नगर प्रशासक का घेराव किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रकट करेगें। बैठक में रवि कश्यप, बी. जी. शुक्ला, अशोक सिंह, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविन्द मावी, कामता प्रसाद, प्रहलाद सिंह चौहान, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू

आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली गारंटी योजना की मुहिम को मिल रहा जोरदार समर्थन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता राकेश लोहट द्धारा रानीपुर के ज्वालापुर बड़ी सड़क मस्जिद के पास वार्ड 45,46 में मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत आज सैकड़ो लोगो का रजिस्ट्रेशन करवा कर गारंटी  कार्ड दिए गए, इसी में राकेश लोहट ने कहा कि 17 जुलाई को शुरू हुए इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर तक मुफ्त बिजली गांरटी कार्ड को पहुचायेंगे ओर इस योजना से सहमति जताने वाले ग्रामीणों से फार्म भरवाकर गारंटी कार्ड बाटे,  लोगो मे केजरीवाल जी के 300 यूनिट बिजली केम्पेन के बारे में समझाया ओर लोगो ने उनकी बात को सुनकर  हल्की बारिश में प्यार और उत्साह देखने को मिला ओर लोगो ने पार्टी से जुड़ने के लिए अपनी सहमति दी,ओर आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की सहमति जताई,आज कर्यक्रम में उपस्थित राकेश लोहट,असलम,जखन,शाहिद हसन,रिझवान, संजीता,प्रशांत , फुरकान,नूर मोहम्मद, गुलनाज,फरमान,संजय,विक्की ,अमन,संदीप आदि रहे।

बड़ी खबर। ट्रेन से हरिद्वार गंगा स्नान करने आए 6 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव,जानिये पूरा मामला

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार ट्रेन से पहुंचे 6 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे थे यात्री, रेलवे स्टेशन पर की गई जांच में पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया.  गंगा स्नान करने के लिए यह सभी यात्री हरिद्वार आए थे. 

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर यू एस मलिक की उम्मीदवारी से बदलेगा राजनीतिक दांव पेच

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आने वाले विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर यू एस मलिक अपनी उम्मीदवारी की आगाज करते हुए कार्यक्रम  संबोधित किया।   जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत सराय में मीटिंग का आयोजन किया। ग्रामीण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समर्थन दिया। आगामी क्षेत्र चुनाव ग्राम पंचायत सराय विकासखंड बहादराबाद हरिद्वार से ग्राम  प्रधान पद के उम्मीदवार एवं ग्राम सेवक अवनीश कुमार मौजूद रहे।

एकजुट हो अंसारी बिरादरी- अरशद अली अंसारी, युवा प्रदेश अध्यक्ष

  आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जिला हरिद्वार के समर अंसारी राष्ट्रीय सचिव अरशद अली अंसारी युवा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्षता करते हुए अंसारी बिरादरी को एक प्लेटफार्म पर आने की अवहान करते हुए व्यक्तियों को जागरूक किया राष्ट्रीय अंसारी संगठन आज से नहीं बल्कि 6 वर्ष पूर्व से गठित है चल रहा है संगठन के सभी पदाधिकारियों को अपनी अपनी वार्ता रखते हुए जागरूक किया।  संगठन का लक्ष्य अंसारी बिरादरी को एकजुट होकर तथा गरीब असहाय लोगों की मदद करना  मुद्दा हैं राष्ट्रीय अंसारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे राष्ट्रीय सचिव, समर अंसारी ,अरशद अली अंसारी , युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश सचिव कलीम अंसारी , मीडिया प्रभारी उत्तराखंड युवा मरदीन अंसारी जिला संगठन मंत्री आसिफ अंसारी जिला महामंत्री मोहम्मद जुल्फान अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष दिल शेर अंसारी सदस्यगण शौकीन अंसारी असद साहिल अंसारी इरशाद अंसारी अरशद अंसारी रिजवान अंसारी ओसामा, अंसारी गुल मोहम्मद अंसारी ताहिर अंसारी फारूक अंसारी मौजूद रहे।

भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल की कार्यसमिति की बैठक मालवीय धाम ज्वालापुर में संपन्न

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल की कार्यसमिति आज मालवीय धाम ज्वालापुर में संपन्न की गई । समिति की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष आशुतोष दत्त चक्रपाणि ने की उक्त समिति में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते जी के साथ विधायक आदेश चौहान जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं जिला उपाध्यक्ष और मंडल के प्रभारी संदीप गोयल जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे,सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम गीत के साथ समिति का शुभारंभ हुआ। माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा की सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र के अंदर अपनी समस्त जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए एकजुट होकर कार्य करना है किसी भी प्रकार का मनमुटाव और किसी भी प्रकार का मतभेद है आपस में नहीं रखना है एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाना है जो कार्यकर्ता अपने कार्य को लग्न एवं निष्ठा के साथ करता है उसे ही सफलता प्राप्त होती है। आज चाहे देश का

प्रतिबंधों का उल्लंघन कर हरकी पैड़ी पहुंचे 14 कांवड़िएं किए गए क्वारंटरीन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । प्रतिबंधों का उल्लंघन कर हरकी पैड़ी पहुंचे 14 कांवड़ियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रेमनगर आश्रम में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर क्वांरटीन किया गया है। इसके अलावा कावंड़ सामग्री बेचते पकड़े गए दो दुकानदारों के खिलाफ पुलिस मुकद्मा दर्ज ने किया है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार व प्रशासन ने कांवड़ मेला स्थगित करते हुए कांवड़ लेने आने पर प्रतिबंध लगाया है। कांवड़ियों का प्रवेश रोकने के लिए सभी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कांवड़ मेला स्थगित किए जाने के बावजूद हरियाणा के सोनीपत जनपद के कावंडियों का एक दल नियमों का उल्लंघन कर हरकी पैड़ी पहुंच गया। कांवड़ियों की वेशभूषा में हरकी पैड़ी पर बम बम भोले के नारे लगा रहे दल में शामिल 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर क्वांरटीन सेंटर भेज दिया। क्वांरटीन किए गए लोगों में कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले बृजमोहन यादव, सूरज कुमार, अंशुल सिंह, अमन, विकास पांडे, भानु सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, प्रदीप कुमार, सुशील, शैलेश कुमार, , अरविंद कुमार, अंकुर शर्मा आदि शामिल हैं। इसके

सावधान उत्तराखण्ड आपकी बत्ती हो सकती हैं गुल, धरने पर विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा

  उत्तराखंड में बिजली कर्मियों की जनता से अपील , मोमबत्ती , टॉर्च का इंतजाम कर लें शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली ,ग्रेडपे एसीपी, संविदा कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति जैसी मांगों को लेकर उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 26 जुलाई से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश की जनता से एक अपील भी की है जिसमें कर्मचारियों ने कई जगहों पर एक पोस्टर चस्पा किया है। जिसमें लिखा है की अगले 2 दिनों तक विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। लिहाजा लोग अपने घरों में टॉर्च और मोमबत्तियां की व्यवस्था कर ले। जगह-जगह चस्पा किए गए इस अपील में लिखा हुआ है कि “उत्तराखंड विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 26-27 जुलाई 2021 मध्य रात्रि 12:00 बजे से होने वाली हड़ताल के मद्देनजर संयुक्त मोर्चा आपसे निवेदन करता है कि आप सभी लोग अपने अपने स्तर से उचित व्यवस्था करें (जैसे कि मोबाइल फोन की चार्जिंग, टॉर्च इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। ताकि विद्युत बाधित होने की स्थिति में किसी भी

बद्रीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बद्रीनाथ,हरिद्वार।  पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर महोदय के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बद्रीनाथ श्री सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज दिनाँक 25.7.2021 को थाना बद्रीनाथ पुलिस, एसडीआरएफ,देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, नगर पंचायत, ग्राम- बामणी एवं माणा के ग्रामवासियों द्वारा श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर एवं बद्रीनाथ क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया एवं साफ-सफाई की गयी।