सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विज्ञान भवन दिल्ली में एमईएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा संमानित हुई डॉ प्राची गौर

रेमॉर्केबल करियर काउंसिलिंग एडटेक से होगा युवाओं को भविष्य चुनने में आसानी प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस सस्टेनेबल इंडिया आत्मनिर्भर भारत में जोधपुर की वीमेन एंटरप्रेन्योर डॉ प्राची गौर को उनके द्वारा लांच किए गए रेमॉर्केबल एडटेक जो कि युवाओं के करियर काउंसिलिंग में सहायक है , अंतरास्ट्रीय स्तर पर एडटेक को सराहा गया , राजस्थान की एक मात्र महिला के चयन होने पर लोगो ने खुशियां जाहिर की , कार्यक्रम में कई मंत्रियों ने भाग लिया और कॉरपोरेट्स सेक्टर्स के दिग्गजों ने मंच साझा किया , डिजिटल युग मे डॉ प्राची गौर के एक पिछले एक साल की उपलब्धियों को सराहा गया और उन्हें ग्लोबल डायमंड बिज़नेस एक्सेलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया । एमएसएमई विकास और सकारात्मक वैश्विक छवि को प्रोत्साहित करने के लिए वैश्विक व्यापार और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने के लिए समर्पित है। एमएसएमई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इन्डस्ट्री ऑफ इंडिया एक तरह से उद्योग को वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान, विकास, नवाचारों के विकास और आदान-प्रदान में मदद करना और दूसरी ओर गरीब बा

दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न, कुलदीप वत्स बने अध्यक्ष

  दिल्ली साफटबाल के विजयकुमार दूसरी बार सहसचिव बनें। प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, नई दिल्ली:  दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गए है। दिल्ली में चुनाव अधिकारी सेवा निवृत अडिशनल सेशन जज गुलशन कुमार द्वारा कराए गए। इस चुनाव में कुलदीप वत्स (अध्यक्ष ) , राकेश गुप्ता ( महासचिव)  व श्रीमती सरोज शर्मा को (कोषाध्यक्ष ) पद पर निर्विरोध चुना गया है। यह पहला अवसर है, जब दिल्ली साफटबाल एसोशिएशन की तरफ से विजय कुमार को दूसरी बार सहसचिव पर चुना गया। इस दौरान पूर्व पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा को एसोसिएशन का संरक्षक भी बनाया गया। एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी इस प्रकार है;-सीनियर उपाध्यक्ष- दीपक कुमार  सिंह। उपाध्यक्ष-नरेश शर्मा, मुकेश कुमार , संजीव शर्मा ,वीरेंद्र सचदेवा ,सुरेश कुमार , जय प्रकाश , मुकेश कालिया ,मंजीत सिंह दुआ ,राजेश सन्नी जोशफा। सीनियर सहसचिव-  राजकुमार होंगे। सहसचिव पद पर बलवंत सिंह ,रामदुलारे , विजय कुमार ,निरंजन सिंह ,दीपक अग्रवाल ,महेश दयाल , परमजीत सिंह  चुने गए है। कार्यकारणी सदस्यों में-कुलबीर सिंह गहलोत ,प्रमोद शर्मा ,दयानद यादव, हर्षप्रिय सिंह

SDM लक्सर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त सभी अधिकारीगण मौके पर

  आस मोहम्मद,  लोकल न्यूज आफ इंडिया,  हरिद्वार:  जल्द स्वस्थ होने की, की जा रही दुआ अपने कर्तव्य पथ पर सुबह रुड़की से लक्सर जा रही एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया की सरकारी गाड़ी सोनाली पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बड़े कैंटर वाहन (ट्रक) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। एसडीएम लक्सर महोदया को तत्काल रुड़की स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही क्षणों में जनपद के जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे, डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम उच्च अधिकारीगण अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महोदया का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।  इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर एम्स रैफर किया गया है। एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया के अच्छे व्यवहार व ड्यूटी के प्रति निष्ठा को देखते हुए समस्त जनपदवासी के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, की जा रही है।

प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त;- डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले किया शिलान्यास, निर्माण अभी तक शुरू नहीं।  डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी। सिंबल पर नगर पालिका, निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी;- गुप्ता’ प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोने-कोने में फैला हुआ है, मंत्री से लेकर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की सरकार कैग, पब्लिक अकाउंट कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करके मंत्रियों और अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। कुरुक्षेत्र में राधा कृष्ण अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा प्रभारी डा सुशील गुप्ता कहा प्रदेश के हर विभाग में जड़ तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कैग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 में ही 1873 मामले भ्रष्टाचार के सामने आए, वहीं पब्लिक अकाउंट कमेटी की और से 1280 मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश की। प्रदेश के मंत्री कार्रवाई की सिफारिश के बाद भी अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रि

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: हरिद्वार आज दिनांक 18/4/2022 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है । पूरे 2 साल बाद अब व्यापार थोड़ा थोड़ा पटरी पर आना शुरू हुआ है परंतु अब पिछले 1 माह से निरंतर अघोषित बिजली की कटौती चल रही है । जिससे व्यापारी वर्ग हो या नौकरी पेशा वर्ग हो, सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापारी वर्ग में अधिकतर व्यवसाय ऐसे है जो बिना बिजली आपूर्ति के संभव नहीं है, वैवाहिक सीजन के चलते अक्सर व्यापारी ग्राहक को समय पर काम नही दे पा रहे है । घरों में बिजली न होने के कारण एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर बिजली के बिना पानी की बहुत अधिक किल्लत झेलनी पड़ती है । इस विषय में जब भी संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तब केवल एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से कटौती है इससे अधिक हमारे पास को

जन सुनवाई के माध्यम से होगा शिकायतो का जल्द निपटारा - प्रियंका कश्यप

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । आज लक्ष्मी नगर थाना परिसर में प्रीत  विहार डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले थानों लक्ष्मी नगर, शकरपुर, प्रीत विहार की समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई की गई। जिसमें पूर्वी दिल्ली उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने उपस्थित लोगो की समस्याओं को सुना  और तुरंत उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिए।   उन्हाने कहा कि इस तरह की जन सुनवाई से शिकायतो का जल्द निपटारा होगा साथ ही पुलिस और जनता के बीच अच्छा सामंजस्य बैठेगा। जन सुनवाई में सहायक पुलिस आयुक्त शिप्रा गिरी , थानाध्यक्ष रमेश प्रशाद , सुधीर शर्मा, हीरा लाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के मनी लॉन्ड्रिंग के अभियुक्त जेल में या बेल पर, निवेशकों की आखिर ना अभियुक्त सुन रहे न सरकार , आखिर कहाँ जाए यह लगभग बीस लाख निवेशक परिवार

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मनी लॉन्ड्रिग  जैसे आरोपों में घिरी और इसके संचालको को जेल में डाल  दिया गया और अब कुछ बेल पर हैं पर जो भी बेल पर हैं या जेल में हैं उनमे से किसी ने भी जब्त हुई करोडो की सम्पत्तियो को निस्तारित कर निवेशकों को पैसा वापिस करने की मांग क्यों नहीं की यह बड़ा सवाल हैं।  सरकार न्यायिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त निर्देशों के तहत अपनी चाल से चल रही हैं और निर्देशकों व् संचालको की अपनी चाल बेल पाने और बेल बचाने की अलग जारी हैं।  सम्पत्तियो की जब्ती के बाद से लेकर अब तक निवेशकों के हित के लिए शायद ही कुछ हुआ हो नतीजा यह हैं कि  निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी को लेकर इधर उधर चक्कर काट रहे हैं और सिवाय आश्वासन के अब तक उनकी जेब और खाली ही हुई हैं क्योकि दिल्ली के सियासी गलियारों का पानी भी बीस रूपये का हैं तो परिणाम के चक्कर में उनकी अपनी हालत पर शायद ही कोई सोचे।  ऐसे कई निवेशक होंगे जिनकी सोच में यह रकम डूबी लगी होगी क्योकि उनको इन सब बातो की कोई जानकारी नहीं होती कि  उनके पैसे का कौन कहाँ क्या इस्तेमाल कर  रहा हैं

आखिर देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के लाखो निवेशकों को रोजगार और जीविका देने की गति पर पूर्ण विराम क्यों ?

  (फाइल फोटो) विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  अखबारों की सुर्खियों पर नजर डाले तो आपको अंदाजा लगेगा कि  वास्तविकता में लगभग दो दशकों तक लाखो  निवेशकों के भरोसे पर खरी साबित होने वाली आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी  लिमिटेड पर आखिर  जांच एजेंसियों ने  प्रवर्तन निदेशालय ने ऐसी कौन सी गड़बड़ी पाई कि इस पर पूर्ण विराम लगाने की ओर उसकी सभी सम्पत्तिया और बैंकिंग सीज करके अब तक यानी लगभग चार साल से एक परिसमापक नियुक्ति तक करवाने में अक्षम रही।  सवाल अगर गड़बड़ी का हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित करना ही ऐसी एजेंसियों का धर्म हैं और स्वतः संज्ञान लेकर भी यह अपनी कार्रवाई कर सकती हैं यह भी इनके अधिकार क्षेत्र का यही मामला हैं पर सरकार और सियासी गलियारों के अलावा समाज में रोजगार , बचत और लोगो की जीविका का साधन बनी देश दुनिया में क्रेडिट कोआपरेटिव क्षेत्र में दो दशकों तक बिना किसी विवाद या शिकायतों के चलने वाली इस कोआपरेटिव सोसाइटी पर क्या वाकई लें दें की गड़बड़ी या मनी लॉन्ड्रिंग के कारण ताला लटका या इसमें कोई राजनीतिक रंजिश जैसा भी कोई एंगेल हैं ? यह तो शायद जांच करने के बाद संबंधित विभागीय या

लगभग सोलह लाख निवेशकों वाली आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर आखिर क्यों हैं सरकारी चुप्पी

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। कई ऐसे मामले हैं जो आम जनता से कोसो दूर अपने आप में कागजो में या फिर कागजी कार्रवाई और सरकारी निर्णय के आस में दम तोड़ रहे हैं और साथ  ही दम तोड़ रही हैं उन निवेशकों की उम्मीदे जिन्होंने बड़ी आस में इस आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में अपनी गाढ़ी कमाई लगाई होगी।  निवेशकों की संख्या हजार दो हजार नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर साहब के दिए गए बयान की माने तो लगभग सोलह लाख की हैं जो न जाने कितने सदस्यों के परिवार वाली होगी इसका अंदाजा अगर सोसाइटी को कागजी चंगुल से आजादी दिलाने की लड़ाई लड़ रहे लोगो की माने तो लगभग करोड़ पार हैं।  यह माना जा रहा हैं कि वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी यानी मनी लॉन्ड्रिंग के चक्कर में इस कंपनी की सम्पत्तिया और इसके खाते सीज कर दिए गए थे जो कई अलग अलग एजेंसियों द्वारा की गयी कार्रवाई के हिसाब से हुए थे।  परिसमापक ने इस कार्रवाई को अपीलीय न्यायाधिकरण, दिल्ली के समक्ष अपील की हैं और मौजूदा समय में कोई भी संपत्ति परिसमापक के पास निहित नहीं हैं।  एक बार इस परिसंपत्तियों को जारी कर देने पर और उनका परिसमापन करने के

मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट की बैठक, भव्य होगा हनुमान मंदिर

  शक्ति राज लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया नई दिल्ली:  मथुरा में प्रस्तावित श्री हनुमान मंदिर को लेकर दिल्ली के करोल बाग कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में श्री मंगल सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित मंदिर निर्माण का पहला डिजाइन प्रस्तुत कर सदस्यों की राय ली गई। बैठक में श्रीमंगल सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकमी चंद गौतम ने मंदिर निर्माण की रूपरेखा और आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। गौतम ने बताया कि मंदिर का डिजाइन तैयार कर लिया गया है, सभी की सहमति होने पर डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मथुरा में बनने वाला श्री हनुमान मंदिर से मथुरा को एक ओर पहचान मिलेगी।     इस बैठक में  श्री मंगल सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश सोनकर,  पी एस गिल,  मनमोहन अग्रवाल, सुनील कुमार आर्य,  विनय यादव,  आरती शर्मा, मानस यादव, विशाल अरुण मिश्रा, मदनलाल, वैद व्यास, सुमित त्रिपाठी, सुमित गोहर व अन्य सदस्य शामिल रहे।

बंगाल के सियासी इतिहास पर रास बिहारी की पुस्तकें पठनीय और प्रशंसनीय: मोदी

प्रधानमंत्री द्वारा मेरे प्रयासों की सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती है: रास बिहारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रास बिहारी द्वारा बंगाल की राजनीति पर लिखी तीन पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा है कि दशकों के सियासी इतिहास को निष्पक्षता और सही तथ्यों के साथ रेखांकित करते हुए प्रस्तुत करना महत्ती श्रम का कार्य है, जिससे रास बिहारी ने बखूबी साकार किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह बातें गत 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता प्रवास के दौरान विक्टोरिया हॉल में पुस्तकों के लेखक रास बिहारी से मुलाक़ात के दौरान कही। यह जानकारी देते हुए श्री रास बिहारी ने बताया कि इस विशेष मुलाक़ात के दौरान उन्होंने अपनी तीनों पुस्तकें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेंट कीं। इस दौरान पीएम ने कहा कि उन्हें अपने लेखन कार्य को आगे जारी रखना चाहिए। रास बिहारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मेरे प्रयासों की सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती है। पश्चिम बंगाल की राजनीति पर रास बिहारी के अब तक तीन पुस्तकें बाजार में आ चुकी हैं। तीनों पुस्तकों "रक्ता

भाजपा का कलंक उमेश अग्रवाल बना आप के माथे का टीका

अवैध कालोनी या बलात्कार आरोप हो या खट्टर साहब का तख्ता पलट के आरोपी भाजपा पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को आप ने बनाया माथे का टीका  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरियाणा राजनीति में कभी भाजपा की खट्टर सरकार की तख्ता पलट करने की नाकामयाब कोशिश करने वाले बलात्कार आरोपी(बलात्कारी तो था पर कोर्ट में मनमर्जी से बनाया गया शारीरिक सम्बंध दिखा बरी हुआ), अवैध कब्जा कॉलोनियों को बनाने का आरोपी पूर्व भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल आज आम आदमी पार्टी के माथे का टीका बन गया हैं.  अखबार की सुर्खियों में भाजपाई डस्टबीन में पड़े इस कलंक को गुरुग्राम की राजनीति में आम आदमी पार्टी में शामिल होना भाजपा का बड़ा नुकसान बताया और दिखाया जा रहा हैं क्योंकि यही महारथ हैं इस नेता की मीडिया प्रबंधन की अपनी दुरुस्त व्यवस्था का जहां कलम और महिलाओ की पैंटी खोलने का अपना मोल भाव का अंदाज पहले से तय हैं.  हरियाणा की हवा का असर दिल्ली पर और दिल्ली की हवा का असर पंजाब पर दिखाने का आम आदमी पार्टी का खेल कहीं पंजाब की पराली की तरह जीना दूभर ना कर दें यह शायद ही इस समय आप के नेतृत्व ने सोचा हो क्योंकि उनको तो इस समय इस धनी की

आर के पुरम कॉलोनी बहादराबाद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से दहशत

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार: आर के पुरम कॉलोनी बहादराबाद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से कॉलोनी में रह रहे निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है . दिनांक 6 फरवरी को भी रात्रि में चोरी की 2 घटनाएं हुई है. एक चोरी मंदिर परिसर में हुई व् दूसरी चोरी एक फ़्लैट का टाला तोड़कर हुई. विगत 1 वर्ष में 8 चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिसकी सुचना पुलिस को लगातार दी गई है परन्तु अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए है. परसो हुई चोरी की घटनाओ की जानकारी भी पुलिस को दी जा चुकी है. कल रात को बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी पुलिस चौकी पहुंचे व् जल्द से जल्द चोरो को पकड़ने का पुलिस को ज्ञापन दिया. लोगो का कहना है कि अभी तो चोरी की घटनाएं बढ़ रही है यदि इन्हे यही ना रोका गया तो आगे कोई बड़ी वारदात भी हो सकती है .

21 सालों में पूरे नहीं हुए जनता के सपने,आप की सरकार आने पर पूरे करेंगे वादे : राजेंद्र गौतम

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज तीन विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार किया। उनका आज रानीपुर, भगवानपुर और पिरान कलियर में डोर टू डोर कार्यक्रम था। सबसे पहले वह पिरान कलियर पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने आप प्रत्याशी शादाब आलम के साथ मिलकर घर घर जाकर और दुकानों में दुकानदारों से मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सभी गारंटीओं से लोगों को रूबरू करवाया। उन्हें बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में काम किए हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार अगर उत्तराखंड में बनती है तो वह सभी योजनाएं उत्तराखंड में भी लागू की जाएंगी।  उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के निर्माण के लिए यहां की मातृशक्ति और यहां के लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान और बलिदान दिया है जिसके बाद नया राज्य बना । लेकिन 21 साल राज्य को बने हुए हो चुके हैं और इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने जनता के सपनों को तोड़ने का काम किया है । आज भी यहां पर मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ।यहां के युव

विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में डोर टू डोर प्रचार किया

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने डोर टू डोर प्रचार किया  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए जनता से सहयोग मांगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का विकास करना ही पार्टी की प्राथमिकता है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी का परचम लहराने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। उनहोने जनता को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया । प्रचार में नरेश शर्मा जी के साथ पपल , मुरसलीन और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

30 पेटी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार पुलिस ने चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर महौल खराब करने व मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयासों को विफल करते हुए रविवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए देशी शराब की खेप बरामद की। दिनांक- 30.01.2022 को भगवानपुर पुलिस ने अवैध शराब की धर पकड़ हेतु SO भगवानपुर पी.डी. भट्ट के चौकन्ने नेतृत्व में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान महिन्द्र थार  में सवार अभियुक्त राहुल निवासी कस्बा भगवानपुर को 30 पेटी पिकनिक मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये की  शराब बरामदगी के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम का विवरणः-  1- SO भगवानपुर पी0डी0 भट्ट  2- SI आशीष नेगी (प्रभारी चौकी मण्डावर) 3- कां0 आनन्द, 4- कां0 विनय,5- कां0 संजय पवांर

ग्रामीण के बालक बालिकाओं में दिखा देश का नाम रौशन करने का जज्बा दीपक सैनी

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज ग्राम सभा भोगपुर में  नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 25 जनवरी बालक वर्ग व 26 जनवरी बालिका वर्ग जस्सी स्पोर्ट एकेडमी द्वारा भोगपुर में आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप सैनी, DVC हिमांशु सिंह राठौड , मुख्य अतिथि जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार अंकित राठौर,DPO सत्यदेव आर्य ,पवित्रा सैनी रही।जिसमें बालक वर्ग कबड्डी खानपुर,लक्सर, साहपुर, डाबकी गाँव से टीम ने भाग लिया । व  बॉलीवॉल व दौड़ प्रतियोगिता में  डाबकी,लक्सर ,कुँवा खेड़ा,भिककम्पुर टीम ने प्रतिभाग किय्या जिनमे प्रथम स्थान भिककम्पुर व  दूसरा स्थान डाबकी टीम ने प्राप्त कर विजय प्राप्त की। प्रतिभाग करने वालो में सागर,चांद, भीमसेन, शौरभ ,दीपक कुमार,  व कब्बडी में लककी कुमार सौरभ राठौर, शंकर कश्यप, दीपक सैनी,अनुज सैनी, निसान्त चौधरी, वंस कश्यप,  बालिकाओ में  कब्बडी भूमिका,छवि सैनी, अंजिता,शिवानी ,मन्थलेश, पारुल, कोमल, शीतल कश्यप, शिखा, खुशी, आदि शामिल रही।

शांति भंग करने के आरोप में 4 नफ़र गिरफ्तार कर भेजा गया मा0 न्यायालय

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   बीजपुर:  बीजपुर बाजार में 23 जनवरी की रात्रि में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्स मैन राहुल सिंह पुत्र देव प्रसाद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी महुगवा थाना पांडु जनपद पलामू झारखंड से शराब के ब्रांड की बोतल की मांग को लेकर विपक्षी गण 1अमित कुमार पुत्र रामेश्वर उम्र19 वर्ष,2 सुनील गुप्ता  पुत्र रविचंद्र गुप्ता उम्र 21वर्ष,3 गोपीचंद केवट पुत्र स्व0 राजमन उम्र 49 वर्ष समस्त निवासी गण पुनर्वास 1 बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र,4 .धर्मेंद्र सिंह पुत्र अमरकान्ति सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सुईडीह थाना बैढ़न जनपद सिंगरौली म0प्र0 द्वारा गाली गलौज देने और विवाद करने पर शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए उप0 नि0 बृजेश कुमार पांडेय मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर विपक्षी गण को शान्ति भंग करने पर धारा 151 जा0फो0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय दूधी भेजा गया।

अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का करेगा समर्थन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  मायापुर ऑफिस में अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगा।  बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इरफान अंसारी ने की। बैठक में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा की अम्बरीष कुमार विचार मंच अम्बरीष जी की विचार धारा के अनुरूप यह तय कर चुका है कि टिकेट किसी का भी हो समर्थन कांग्रेस का होगा जो सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम करेंगे हम उनके साथ है जो  झंडा अम्बरीष कुमार जी ने संप्रदायिक शक्तियों और पूंजी वादियों के खिलाफ लड़ने का झंडा हमारे हाथ में दिया था उसी को हम बरकरार रखेंगे इसी से हमारा प्रयास रहेगा कि विचार मंच का हर कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने का काम करेगा और सांप्रदायिक शक्तियो को हराने काम करेगा। वरुण बालियान ने कहा कि हम पूरी तरह से कांग्रेस को जीतने के लिए तैयार है और कांग्रेस को मजबूत करेंगे उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से विधानसभा में है उन सभी को जिताने के लिए विचार मंच

कमल वंदना शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल मैं फ्यूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाग लिया

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार देश से 400 नृत्य प्रतिभाएं शामिल होंगी। दिल्ली के राजपथ में आयोजित गणतंत्र दिवस 2022 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस बार वंदे भारतम् के तहत  प्रतियोगिता में देश भर के 400 नृत्य प्रतिभाओं का चयन किया गया।  रक्षा मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय की अनोखी पहल से 4 कार्यक्रम पास किए गए। लोक संगीत ,शास्त्रीय संगीत, आदिवासी संगीत, फ्यूज़न संगीत में 4 कार्यक्रम होंगे। दिल्ली से इस बार फ्यूज़न संगीत कार्यक्रम में अन्य राज्यों के अलावा दिल्ली से कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ,कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन नई दिल्ली व  वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 द्वारका दिल्ली के बच्चों की भागीदारी भी होगी तथा बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का सुअवसर भी प्राप्त होगा।