सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देश-विदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बंगलौर महानगरपालिका सीएमओ ने रिटायर्ड फौजी को एक एक बूंद पानी को तरसाया

बंगलौर महानगरपालिका सीएमओ ने रिटायर्ड फौजी को एक एक बूंद पानी को तरसाया विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। कर्नाटक सरकार के बैंगलोर महानगरपालिका के सीएमओ ने अपने शहर में निवासरत एक सेवानिवृत्त फौजी अफसर को पानी के एक एक बूंद के लिए तरसाया है। होम क्वारेटीन अवधि में उक्त फौजी के परिवार को 24 घंटे बाद किसी समाजसेवी ने पीने का पानी उपलब्ध कराया। फौजी के बार बार आग्रह के बाद भी बैंगलोर महानगरपालिका के गैरजिम्मेदार सीएमओ ने पानी पहुंचाया ही नहीं।      विस्तृत जानकारी यह है कि सेवानिवृत्त फौजी अफसर उदय शर्मा बैंगलोर में निवासरत हैं। श्री शर्मा के पिता भी फौज में थे और बेटे को भी उन्होंने फौज में भेजा है। इस तरह तीन पीढिय़ों से उनका परिवार देश की सेवा में जुटा है। परिवार के साथ वे मार्च महीने में अपने वृध्द पिता से मिलने मुजफ्परपुर गए और लाकलाडाउन में वहीं फंसे रह गए। लाक खुलने के बाद पिछले 10 जून को वे मुजफ्फरपुर से वैंगलोर लौटे तो प्रशासन ने उन्हें बैंगलोर में भी 21 जून तक के लिए क्वारेंटीन कर दिया। अत: उन्होंने अच्छे नागरिक की तरह खुद को परिवार के साथ घर में क्वारंटीन कर लिया। इसी ब

सावधान शिव भक्तो.. हरिद्वार डीएम ने की कांवड़ यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित,गंगाजल सहित पाये गये तो कर देगे कोरेन्टाईन

सावधान शिव भक्तो.. हरिद्वार डीएम ने की कांवड़ यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित,गंगाजल सहित पाये गये तो कर देगे कोरेन्टाईन पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने कोरोना के दृष्टिगत इस वर्ष स्थगित हुई कांवड़ यात्रा को पूर्णतः प्रतिबंधित रखने तथा इसमें अन्य राज्यों से आने वाले कांवड़ यात्रियों को नियंत्रित रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, बिजनौर तथा हरियाणा के यमुनानगर, करनाल आदि के जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय बैठक की। सभी ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वाेपरी बताते हुए यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध पर सहमति जतायी। जिलाधिकारी ने हरिद्वार पहुंचने पर सभी अधिकारियों का गंगाजली भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों से कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार के समुह या दल को हरिद्वार में प्रवेश न करने देने पर सुझाव आमंत्रित किये। जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा स्थगित है और किसी को भी गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस सम्बंध में सम्बंधित जिलों व नगरों में लोगों में जानका

समाजसेवी योगेश राघव बने पीस ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी, देहरादून से पूरे देश मे संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने की जिम्मेदारी

समाजसेवी योगेश राघव बने पीस ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी, देहरादून से पूरे देश मे संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने की जिम्मेदारी पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   हरिद्वार। पीस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने राष्ट्रीय चयन समिति के परामर्श के बाद वरिष्ठ समाजसेवी "योगेश राघव" कान्हरवाला भानियावाला निवासी देहरादून को पीस ऑफ इंडिया संगठन का राष्ट्रीय महासचिव /प्रभारी उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश मनोनित किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने कहा राघव पूरे देश में पीस ऑफ इंडिया का विस्तार और संगठन को मजबूत करेंगे , इस अवसर पर योगेश राघव राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उतराखण्ड , उत्तर प्रदेश ने कहा पीस ऑफ इंडिया संगठन के हितों को ध्यान में रखते हुए संगठन को देश भर में मजबूत कर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा । और योगेश राघव ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व एवं समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया । योगेश राघव ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान एवं संगठन को समस्त देश में मजबूत करने और नये आयाम तक पहुंचाने के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे और देश

निस्वार्थ सेवा का सम्मान प्रकल्प का समापन

निस्वार्थ सेवा का सम्मान प्रकल्प का समापन लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  चिड़ावा । शहर की हृदयस्थली गांधीचौक में निस्वार्थ सेवा का सम्मान प्रकल्प का विधिवत समापन 15वें दिन मंगलवार को सादे समारोह के साथ हुआ। श्रीविवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिड़ावा नगरपालिका ईओ अनिल चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, डॉ. एलके शर्मा और झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति जिलाध्यक्ष पं. प्रभुशरण तिवाड़ी थे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कुसुमलता ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद निस्वार्थ सेवा के लिए सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवियों का सम्मान किया गया। इनमें डॉ.मनीष धनखड़, सुरेन्द्र सैनी, अनुराग जोशी, विनय सोनी, पंकज मिश्रा, सौरभ शर्मा देवरोड, कपिल लोयलका, गणेश चेतीवाल, विपिन मन्ड्रेलिया व टीम का सम्मान हुआ। वहीं आरएसएस के लिए प्रभुदयाल वर्मा, गौरक्षा दल के लिए केडी, अनूप भाटी, झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति के लिए संगठन प्रभारी कैप्टन शंकरलाल महरानिया, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के लिए राधेश्याम सुखाड़िया, श्री श्याम फागोत्सव समिति के लिए अनुज भगेरिया आदि का सम्मान किया

कॉसमास और क्लासिक परिवार ने मनाया योगा दिवस

  राम शंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। पिछले 2-3 साल की तरह, इस बार भी कॉसमॉस व क्लासिक परिवार ने मिलकर आज 21 जून रविवार को योगा डे (योग दिवस) सुबह 5:50 से 7:25 तक B36 कलस्टर पार्क जे पि विश टाउन (केएम 32 के पीछे पार्क ) में शौशल डिसेट्न्स व मास्क लगा के सबके बीच मनाया गया । यह एक पर्व है जिसमे हम सब मिलकर कारोना महामारी से एक साथ लढ सकते हैं , योग से कैसे इमनूयटि रोग से लडने में शामिल हैं ये वो सभी बाते हमे कॉसमॉस स्थित योगचार्य रेखा जी ने आसान तरह के 8-10 आसन बताए जिससे हम शारीर के हर अगं के रोग अच्छे से योग करके रोग व पीडा को योग द्वारा दूर कर सकते हैं, यह निरंतर करने से योगा में सफल बन हम कारोना से लड़ सकते है। परिवार सहित और सेहतमंद रहने का सरल उपाय है । साथ डाः लाल ने अपने तजुरबे से बताया हमे हल्के योग के आसन सीख, रोज प्रयोग मे लाने चाहिए ।इनके द्वारा बताई गई है सभी बातें सिर्फ़ समझने से योग एक अनोखा मित्र बन हमारे भीतर के सभी अगं लीवर, ह्दय, कीडनी व मांसपेशी मजबूत करता है । इसी बीच कपिल जी ने 10 मिनट मे हमे बताया यदि आप प्राण उर्जा को अपने केन्द्र में शामिल कर देखने

नही रहे रील लाइफ वाले एम एस धोनी, सुशांत राजपूत ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नही रहे रील लाइफ वाले एम एस धोनी, सुशांत राजपूत ने फांसी लगाकर की आत्महत्या लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। कोरोना मे मानो सब कुछ बदल गया हो और दिल्ली मुम्बई जैसे शहर मौत के ठेकेदार बन गये हो। बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे। उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। "यह क्या हो गया? क्या फिल्मी दुनिया का हमारा सितारा जो खुद इतने अच्छे किरदार निभा रहा था वो कैसे कर सकता है। मुझे यकीन ही नही होता। क्योकि अभी तो छोटे कस्बे से निकलकर सुशांत अपना नाम स्थापित कर चुका हो और दिनो दिन बढ़ रहा हो। मैं खुश नही हूँ यह मेरे लिये बहुत तकलीफ का समय है। प्रभु यह दुख का समय खत्म करो अब"- अभिनेत्री हर्षदा पाटिल      खबर से हैरान हूँ और दुखी हूँ - सचिन तेंदुलकर   ऐसे भी कोई जाता है

इको ग्रीन एनर्जी बंधवाडी का कूड़ा निपटाने की बजाय फरीदाबाद व गुरुग्राम की आबादी को कूडे के कब्र मे दबाने की फिराक मे तो नही

    रोजाना पहुंच रहा है पंद्रह सौ मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा करोडो लीटर लीचेड़ अरावली, नहरो मे और आगरा मे फेका गया सिर्फ 150 टन कूडे का निष्पादन ही कर रही इको ग्रीन  31 मई लॉक डाउन के बाद जन आन्दोलन करेगे वशिष्ठ कुमार गोयल जहरीला लीचेड़ आने वाली नस्लो को कर देगा तबाह- वशिष्ठ कुमार गोयल कोरोना से ज्यादा खतरनाक है यह लीचेड़ और सरकारी बाबूगिरी का खेल- वशिष्ठ कुमार गोयल विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं फरीदाबाद के लिए भी कूड़ा समस्या बना हुआ है। गुरुग्राम से लगभग 900 मैट्रिक टन तो  फरीदाबाद से 600 मेट्रिक टन कूड़ा रोजाना बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर पहुंच रहा है।  इको ग्रीन एनर्जी कूड़ा निष्पादन मे तो फ़ेल है ही बिजली उत्पादन का भी  नहीं कर पा रही है कोई काम।आपको बता दें कि इको ग्रीन एनर्जी काम करने की बजाय अच्छे और मोटे तगड़े सैलरी वाले मीडिया सलाहकारों के सहारे काम कर रही है। यह मीडिया सलाहकार इतने तगड़े हैं कि इन्होंने सभी मीडिया हाउसेस को अपने कब्जे में कर रखा है। हम किसी पर आरोप नहीं लगा सकते लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो इतना बड़ा रिस्क का मामला अखबार आखिर क्यों

कराची में यात्री विमान क्रैश, 100 से ज्यादा लोग सवार

कराची में यात्री विमान क्रैश, 100 से ज्यादा लोग सवार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली. आज अलविदा जुमा के दिन पाकिस्‍तान में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है. रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का था. यह लाहौर से कराची जा रहा था. कराची एयरपोर्ट पर उतरने के करीब एक मिनट पहले यह क्रैश हो गया. इस विमान में 100 से ज्‍यादा लोग सवार थे. पाकिस्‍तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर से कराची जा रहा ए320 एयरबस विमान कराची के मॉडल कॉलोनी एरिया के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. फ्लाइट पीके-8303 को जिन्‍ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था. इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी समस्‍या आ गई. फिर यह रिहायशी इलाके में घरों के ऊपर क्रैश हो गया. हालांकि, मामले में हताहत लोगों की संख्‍या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. रिपोर्टों में बताया गया है कि इस घटना में कम से कम पांच घर और कुछ वाहन बर्बाद हो गए हैं. मामले के बाद सिव‍िल एविएशन अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लगा दी है. डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि सेना की क्विक रेस्‍पांस फोर्स औ

एनएसपीआर अध्यक्ष आमिर अल्वी ने नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता को भेंट किये २००० मास्क

एनएसपीआर अध्यक्ष आमिर अल्वी ने नगर निगम कमिश्नर को भेंट किये २००० मास्क  कमोद सक्सेना  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  भोपाल। लॉक डाउन में जहां एक ओर गरीब और जरूरतमंदो को एनएसपीआर रोजाना राशन और जरूरी मदद मुहैया करवा रहा हैं।  वही आज एनएसपीआर ने नगर में प्रवासी मजदूरों , जरूरतमन्दों को मास्क वितरित करने के लिए नगर निगम कमिश्नर को २०० मास्क भेट किया और प्रशासन व् नगर निगम के साथियो के साथ मिलकर इसको एनएसपीआर की टीम द्वारा लोगो तक पहुंचाने की भी जिममेदारी ली।  आपको बता दे कि  इस समय जब लॉक डाउन में कोरोना के संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है वो भी प्रवासी मजदूरों के बीच में तो ऐसी मुहीम काबिलेतारीफ है।  नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता की मौजूदगी में आमिर अल्वी ने मास्क वितरण की घोषणा की।  आपको बता दे कि नगर निगम प्रशासन कमिश्नर दत्ता की अगुवाई में मुस्तैदी से २४ घंटे जरूरतमंदो को उनकी जरूरत का सामान मुहैया करवा रहा है जिसमे एनएसपीआर की पूरी टीम लगातार डटी हुई है। 

चारधाम यात्रा को केंद्र सरकार की हरी झण्डी का इंतजार, उत्तराखंड सरकार चाक चौबंद, अभिनेत्री हर्षदा पाटिल को यकीन बद्री विशाल करेगे सब ठीक

चारधाम यात्रा को केंद्र सरकार की हरी झण्डी का इंतजार, उत्तराखंड सरकार चाक चौबंद पंडित विनय कुमार शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरिद्वार ।लॉक डाउन मे जिस तरह से अस्थि विसर्जन को लेकर सरकार ने फैसला किया और  हाल ही मे जैसे जैसे रेल पटरी पर दौडना शुरु कर देगी वैसे शायद चार धाम यात्रा भी शुरु हो जाय। पूरी दुनिया में उत्तराखंड की पहचान चारधाम यात्रा की वजह से है। वहीं पूरी दुनिया से लोग चारधामों का दर्शन के लिए उत्तराखंड आते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से चारधाम यात्रा पर रोक लगी हुई है। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार से चारधाम यात्रा को लेकर हरी झण्डी मिल सकती है।  बीते दिन पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा और पर्यटन में छूट देने को लेकर आग्रह किया था। यही, नहीं उत्तराखंड सरकार ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी भी भेजी है। ताकि, चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियों को शुरु किया जा सके। ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार को केंद्र सरकार के इशारे की देर है। साथ ही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड शासन

संकट से हमे लोकल ने ही बचाया है,लोकल के लिये बने वोकल- मोदी

संकट से हमे लोकल ने ही बचाया है, लोकल के लिये बने वोकल- मोदी   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया    दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और उस पर गर्व करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट के बीच स्थानीय विनिर्माण, स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला का महत्त्व हमारी समझ में आ गया है। उन्होंने कहा,“संकट के समय लोकल ने ही हमें बचाया है। समय ने सिखाया है लोकल को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना है। आज से हर भारतवासी को लोकल के लिए वोकल बनना है। न सिर्फ लोकल उत्पाद खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।” उन्होंने कहा कि आज जो ग्लोबल ब्रांड हैं वे भी शुरू में लोकल ही थे। जब उन देशों के लोगों ने उनका इस्तेमाल शुरू किया तभी वे ग्लोबल बन सके। अपने संबोधन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के लिए देश तैयार होगा।

नाप ने पूरे उत्तराखंड मे पसारा पैर, जारी की पदाधिकारियो की सूची

नाप ने पूरे उत्तराखंड मे पसारा पैर, जारी की पदाधिकारियो की सूची पंडित विनय कुमार शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार ।नेशनल अपनी पार्टी(नाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट लगातार कार्यकर्ताओ और नाप का प्रसार करते जा रहे है। लॉक डाउन के दौरान उन्होने पूरे देश मे अलग अलग राज्यो मे अपने पदाधिकारियो की नियुक्ति तेज कर दी है। ऐसा उनकी पंचायती चुनावो को लेकर एक रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। नाप के उत्तराखंड प्रदेश  में कार्यकर्ताओं की लिस्ट इस प्रकार है १.श्री रवि जोशी जी राष्ट्रीय सलाहकार एवं उत्तराखंड प्रभारी  2-श्री भागवतप्रसाद लखेरा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष 3-श्रीउमेद सिंह (मान मेहता) प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा 4-नारायणी देव जी (नेहा माता) प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा            5-श्री गणेश सिंह बिष्ट कुमाऊं मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा 6-श्री श्याम सिंह कुमाऊं मंडल अध्यक्ष  7-श्री गोविंद सिंह कनवालकुमाऊं मंडल अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट सेल 8-श्री हेमवती नंदन सनवाल जी जिला अध्यक्ष नैनीताल 9-श्री प्रदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष नैनीताल  10-श्री हेमंत कुमार जी जिला संगठन मंत्री नैनीताल  11-श्री र

बिग ब्रेकिग ......हरिद्वार गायत्री शान्तिकुन्ज परिवार प्रमुख पर रेप छत्तीसगढ़ की युवती ने दस साल बाद लगाया रेप का आरोप

हरिद्वार गायत्री शान्तिकुन्ज परिवार प्रमुख पर रेप छत्तीसगढ़ की युवती ने दस साल बाद लगाया रेप का आरोप पंडित विनय कुमार शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरिद्वार। अभी अभी खबर आ रही है कि शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रमुख इस लॉक डाउन मे लॉक होने के कगार पर है वो भी छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ रेप के केस मे। यह बड़ी खबर है जो कि हरिद्वार का माहौल बदलते मौसम मे गर्म कर सकती हैं। यह वही प्रणव पांड्या हैं जिन्होने मोदी जी द्वारा राज्य सभा की सदस्यता नामित करने पर उसको लेने से भी इन्कार कर दिया था। राजनीतिक रसूख वाली यह प्रतिभा उस शान्तिकुंज परिवार का नेतृत्व करती है जो दुनिया भर मे करोडो भक्त रखती हो।  FIR की कॉपी    पुलिस को दर्ज बयान की माने तो पीड़िता ने कहा कि साल 2010 में जब वह 14 साल की थी तो 19 मार्च 2010 को गांव के एक व्यक्ति के संग हरिद्वार पहुंची। जहां शांतिकुंज गायत्री परिवार में अच्छा भोजन, साधना, पढ़ाई और शादी का बहाना देकर चौके में भोजन व्यवस्था का काम दिलाया। 21 मार्च 2010 को उसे भोजन और प्रसाद बनाने के लिए रखा गया था। पीड़िता के मुताबिक जुलाई 2010 को वह शांतिकुंज के प्रमुख को कॉफी देने

विशाखापट्टनम मे केमिकल प्लांट में भोपाल गैस जैसा बड़ा जानलेवा हादसा, करीब  10 की मौत, 1000 से ज्यादा लोग प्रभावित, मृतको के परिजनो को एक करोड़, वेंटिलेटर वालो को दस लाख देगी जगनरेड्डी सरकार

विशाखापट्टनम मे केमिकल प्लांट में भोपाल गैस जैसा बड़ा जानलेवा हादसा, करीब  10 की मौत, 1000 से ज्यादा लोग प्रभावित, मृतको के परिजनो को एक करोड़, वेंटिलेटर वालो को दस लाख देगी जगनरेड्डी सरकार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  विशाखापत्त्नम ।आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार सुबह एक केमिकल यूनिट में हुए गैस लीक से तीन लोगों की मौत हो गई है। साथ ही करीब 200 लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। इन लोगों ने सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायत की थी। बताया गया है कि केमिकल फैक्ट्री में पॉलिमर से जुड़े काम होते थे। ऐसे में गैस के जहरीले होने की आशंका जताई जा रही है।इस घटना के बाद गांव में लोगों के बीच हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री के 3 किलोमीटर के दायरे में एक हजार से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने कई लोगों को जमीन पर गिरे हुए देखा। पुलिस का कहना है कि गैस रिसाव को बंद कर दिया गया। एनडीआरएफ की टीम तुरंत स्पॉट पर पहुंची। इस गैस लीक का असर ज्यादा से ज्यायदा 1-1.5 किमी तक ही रहा। ल

क्या अंत्येष्टि संस्कारो से ज्यादा जरूरी है मधुशाला, श्री गंगा सभा ने नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

क्या अंत्येष्टि संस्कारो से ज्यादा जरूरी है मधुशाला, श्री गंगा सभा ने नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। प्रदेश भर में शराब की दुकानों को खोलने से लेकर यूपी विधायक को का पूरे लावलश्कर के साथ  बदरी नाथ, केदारनाथ जाने की अनुमति  पर मचे  बवाल के बीच श्री गंगा सभा ने मानवीय संवेदनाओ से जुडी अपील और धर्म संगत आवश्यक कार्य अस्थि प्रवाह करने की मांग को ठंडे बस्ते में डाल देने से रूष्ट हरिद्वार के पुरोहित समाज ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौप कर सरकार की भेदपूर्ण नीति का विरोध करते हुए हरिद्वार मे विभिन्न राज्यो से आने वाले तीर्थ यात्रियो को अस्थि प्रवाह करने की अनुमति देने की जोरदार मांग की है। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी। आपको पता है कि इस लॉक डाउन मे अंत्येष्टि संस्कार भी लॉक कर दिये गये थे।

कोरोना अपडेट,हरियाणा में 519 केस ,एक दिन में सबसे ज्यादा 75 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट,हरियाणा में 519 केस ,एक दिन में सबसे ज्यादा 75 पॉजिटिव मिले सोनीपत में 29,कोरोना से प्रदेश में 7वीं मौत अम्बाला में 23 नए मरीज, झज्जर में 11 पानीपत में 3, करनाल में 2, गुरुग्राम और नहूं में 1-1 नया केस सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया    हरियाणा । प्रदेश में सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 75 केस सामने आए हैं। इसके चलते अब कुल मरीजों का आंकड़ा 500 पार करते हुए 519 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना की वजह से सोमवार को 7वीं मौत हो गई। वहीं फरीदाबाद में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया है। सोमवार को सोनीपत और अम्बाला में सबसे ज्यादा मरीज आए। सोनीपत में एक साथ 29 और अम्बाला में 23 मरीज मिले हैं। अम्बाला में मिले मरीज डॉक्टरों के क्वार्टर निर्माण का काम कर रहे थे। झज्जर में 14 मरीज मिले,9 बहादुरगढ़ मंडी से  इसके अलावा,सोमवार को झज्जर में 14 मरीज, पानीपत में 3, करनाल में 2, फरीदाबाद में 2, गुड़गांव में 1 और नूंह में 1 केस सामने आया है। झज्जर में मिले 14 मरीजों में से 9 का कनेक्शन बहादुरगढ़ सब्जी मंडी से है। अन्य 2 मरीज बहादुरगढ़ शहर के विवेकानन्द नगर निवासी हैं। ये दोनों कोरोना

सड़क पर शराब.......उमड़ पड़ी मदिरा भक्तो की टोली, शराब केजरीवाल की भी उतनी सगी जितनी योगी जी की और भूपेश बघेल की

मोदी जी और केजरीवाल जी आप सबसे विनती है मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे व गिरिजाघर भी खुलवा दो। उमड़ पड़ी मदिरा भक्तो की टोली, शराब केजरीवाल की भी उतनी सगी जितनी योगी जी की और भूपेश बघेल की यह नजारा ठेके से करीब पचास मीटर दूर रिंग रोड आश्रम का है ठेके तक नजर जायेगी तो आपके होश उड़ जायेगे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली । देश भर मे सरकारो के लिये सबसे जरूरी शराब राशन से भी ज्यादा जरूरी इस बात का सबूत है की सत्ता मे बैठे यह लोग निहायत ही गैर जिम्मेदार है। इनके लिये आज लोगों की जिन्दगी से ज्यादा शराब की कमाई है। जरा देखीये सडको पर चारो तरफ गिद्ध की तरह घूम रहे यह मदिरा मोदी भक्त कितनी आवश्यक सेवाओ मे आते है। आप सोचिये की शराब की यह दुकाने खोलकर सरकार ने कितना नेक काम किया है क्योकी मन्दिरो मे भक्त मोदी जी को भी शायद अच्छे ना लगते हो। अगर शराब जरूरी है तो होम डिलीवरी करवा दे सरकार पर इस तरह लॉक डाउन का पालन कर रहे लोगो का मजाक तो ना उड़ाये।

योगी के नाम पर दाग है अमनमणि जैसे विधायक, योगी जी के पिता के संस्कारो की आड़ मे बद्री केदार धाम घूमने का जुगाड, कर्णप्रयाग एसडीएम से बद्सलूकी पर हुई FIR

योगी के नाम पर दाग है अमनमणि जैसे विधायक, योगी जी के पिता के संस्कारो की आड़ मे बद्री केदार धाम घूमने का जुगाड, कर्णप्रयाग एसडीएम से बद्सलूकी पर हुई FIR पंडित विनय शर्मा हरिद्वार। यह कैसी व्यव्स्था है जहाँ एक ओर यूपी के सूबे के मुखिया अपने पिता की अंत्येष्टि मे खुद ना शामिल होकर लॉक डाउन मे एक अच्छी मिसाल साबित करते है वही दूसरी ओर उनके विधायक मय लाव लश्कर बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की यात्रा के नाम पर योगी जी के पिता की अंत्येष्टि संस्कारो का हवाला देकर इजाजत लेते है। जहाँ एक ओर सब लॉक डाउन मे फंसे है उस समय यूपी के विधायक अमन मणि त्रिपाठी को इजाजत देना मानो आम जनता का माखौल उडाना है। वैसे यह दोहरी नीति तो सत्ता मे होना आम बात है जब भाजपाई बनारस मे शराब तस्करी कर सकते है लॉक डाउन  मे तो यह तो धार्मिक यात्रा मे हैं। खैर इनको इजाजत मिली तो यह कर्णप्रयाग के एसडीएम को ही धमकाने पर उतारू हो गये बहरहाल अब FIR दर्ज हो चुकी है और खबर मे भी आ गई है खैर यह कोई पत्रकार तो हैं नही जिन पर एपीडेमिक ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाय मामला रफा दफा भी होगा और शायद यह बेचारा अधिकारी सूली भी चढा दिया जाय। खबर लिखन

हरियाणा में कोरोना कहर,435 पहुंचा आंकड़ा,42 नए मरीज आए,कोरोना से छठी मौत

हरियाणा में कोरोना कहर,435 पहुंचा आंकड़ा,42 नए मरीज आए,कोरोना से छठी मौत गुरुग्राम के 45 वर्षीय ने पीजीआई में दम तोड़ा सोनीपत में 17,फरीदाबाद और जींद में 8-8 गुरुग्राम में 4,यमुनानगर और झज्जर में 2-2 सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  चंडीगढ़। प्रदेश मे रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 435 पहुंच गया है। एक दिन में 42 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना की वजह से छठी मौत हो गई। गुरुग्राम के सेक्टर-18 के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। उन्हें 30 अप्रैल को रोहतक पीजीआई लाया गया था। यहां आईसीयू में रखा गया था। शनिवार देर रात उनकी मौत हो गई। पीजीआई प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। नगर निगम गुरुग्राम ने उनका अंतिम संस्कार किया। जानकारी मिल रही है कि संस्कार में कोई परिजन नहीं पहुंचा। प्रदेश में एक दिन के अंदर 42 नए मरीजों से हड़कंप मच गया है। सबसे ज्यादा 17 मरीज सोनीपत में मिले हैं। इसके बाद जींद और फरीदाबाद में 8-8 मरीज मिले हैं। गुरुग्राम में 4, झज्जर और यमुनानगर में 2-2 और पानीपत में 1 मरीज सामने आया है। इसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 435 पहुं

गुरुग्राम ब्रेकिंग....लॉक डाउन 3 में गुरुग्राम में अकेली दुकान, गली- मोहल्लों की दुकानें तथा सेक्टर की मार्केट खोली जा सकती हैं- उपायुक्त

गुरुग्राम ब्रेकिंग....लॉक डाउन 3 में गुरुग्राम में अकेली दुकान, गली- मोहल्लों की दुकानें तथा सेक्टर की मार्केट खोली जा सकती हैं- उपायुक्त शॉपिंग मॉल, गैलेरिया मार्केट, सदर बाजार जैसी बड़ी मार्केट रहेंगी बंद। उद्योगों के संचालन के लिए भी जारी किए गए दिशा-निर्देश   सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। सोमवार से लागू होने जा रहे लॉक डाउन- 3 के दौरान गुरुग्राम में गली मोहल्लों में बनी दुकान, अकेली दुकाने तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में बनी मार्केट खोली जा सकती हैं। सैलून तथा ब्यूटी पार्लर आदि भी खोले जा सकते हैं लेकिन शॉपिंग मॉल, गैलेरिया मार्केट,  सदर बाजार जैसी बड़ी मार्केट अभी बंद रखी जाएंगी। जो दुकाने खुलेगी उनके लिए भी प्रातः 7:00 से सांय 7:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुग्राम के जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि लॉक डाउन 3 में जो दुकानें खुल सकती हैं उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन, कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय जैसे ग्राहकों को आपस में दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित