सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-झारखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम पंचायत केसारी में के.पी.एल.टेनिस वाल किक्रेट प्रतियोगिता समापन हुआ

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  केसारी,बलरामपुर । फाइनल प्रतियोगिता में केसारी एवं साईं बाबा वाड्रफनगर टीम के द्वारा  खेला गया । जिसमें साईं बाबा वाड्रफनगर की टीम विजेता एवं कमेटी केसारी टीम उपविजेता रही।  विजेता टीम को 11111 एवं विजेता को 5001 रुपए के साथ  शील्ड एवं सभी विजेता टीम को मेडल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।  लगभग 14 दिन  के  क्रिकेट टूर्नामेंट में 30 टीम भाग ली! केपीएल टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक  आशीष पांडे  एवं  उनके साथियों के द्वारा  किया गया !  क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि  आदरणीय  अशोक कुमार जायसवाल  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रघुनाथनगर विशिष्ट अतिथि  राजेश जायसवाल  जनपद सदस्य, रामदेव जगते विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनिल कुशवाहा  प्रदेश सचिव  पिछड़ा वर्ग कांग्रेश , उत्तम सिंह, संतोष जायसवाल विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस, अनिल जायसवाल  बीडीसी,  जुगलेस पंथ संभाग संयोजक एनएसयूआई, विष्णु बिहारी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत रघुनाथनगर, भागीरथी सिंह  सरपंच ग्राम पंचायत केसारी, रामसुधार जायसवाल सेक्टर प्रभारी,  लक्की जयसवा

मध्यप्रदेश में सफल रहा चक्का जाम आंदोलन-डॉ सुनीलम

प्रधानमंत्री अविलंब किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की घोषणा करें कील तंत्र में तब्दील हुआ भारतीय लोकतंत्र सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय संयोजक मंडल के सदस्य , अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के वर्किंग ग्रुप के सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने बताया कि आज देशभर में तीनों कृषि कानूनो को  रद्द करने , सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर सरकारी  खरीद की कानूनी गारंटी देने,आंदोलनकारी किसानों पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने तथा आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस दमन बंद करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति -संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर  आज  देशभर में 12 बजे से 3 बजे तक  चक्काजाम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।     डॉ सुनीलम ने कहा कि किसानों ने चक्का जाम के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि 73 दिन से चल रहा आंदोलन राष्ट्रीय आंदोलन होने के साथ-साथ शांतिपूर्ण ढंग से चलाया जाने वाला  दुनिया का सबसे बड़ा और लंबा आंदोलन है तथा सरकार द्वारा दिल्ली के आसपास  सिंघु बॉर्डर, गाजीपु

अडानी अम्बानी की दौलत बढ़ाने के लिए लाये गए हैं किसान कानून

मोदी सरकार जनविरोधी तथा कारपोरेट समर्थक   इंदौर में किसान संगठनों ने मनाया कारपोरेट विरोधी दिवस,  छावनी मंडी में की प्रतिरोध सभा और प्रदर्शन लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   इंदौर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर इंदौर के किसान संगठनों ने आज कारपोरेट विरोध दिवस मनाया ।इसके तहत छावनी अनाज मंडी में किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रतिरोध सभा का आयोजन किया । सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार जनविरोधी तथा कारपोरेट समर्थक सरकार है। तीनों क्रृषि  कानून अडानी- अंबानी की दौलत बढ़ाने के लिए लाए गए हैं । यदि सरकार किसानों को एमएससी की गारंटी देना चाहती है तो उसे कानून में शामिल क्यों नहीं करती । दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन देशव्यापी हो गया है और यह तब तक चलेगा जब तक तीनों बिल वापस नहीं होते । सभा को सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, एसके दुबे, अरुण चौहान, प्रमोद नामदेव, जयप्रकाश गुगरी ,रूद्र पाल यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।  मंडी में उपस्थित अधिकांश किसानों का मानना था कि मोदी सरकार के रहते किसानों का जीना दूभर

किसान आंदोलन के समर्थन में तथा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर इंदौर में बनी विशाल मानव शृंखला

आंदोलन में शहीद हुए किसानों की तस्वीरे लेकर मजदूर संगठन और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   इंदौर। शहर के विभिन्न श्रम संगठनों, किसान संगठनों ने मिलकर आज किसान आंदोलन के समर्थन में गांधी प्रतिमा तिराहे पर प्रभावी मानव श्रृंखला बनाई और किसान आंदोलन में 20 से ज्यादा शहीद हुए किसानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। मानव श्रृंखला का आव्हान संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल, सिटी ट्रेड यूनियन काउंसिल, इंटक, एटक, सीटू, किसान संघर्ष समिति ,अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर संगठन, बैंक ,बीमा कर्मचारी संगठन ,अखिल भारतीय शांति  एकजुटता संगठन ,डाकतार कर्मचारी संगठन सहित विभिन्न श्रम संगठन और किसान संगठनों ने किया था ।  रामस्वरूप मंत्री ,संयोजक, किसान संघर्ष समिति, मालवा निमाड़-9425902303 प्रदर्शन का नेतृत्व श्याम सुंदर यादव,, आलोक खरे, अरविंद पोरवाल एस के दुबे, ,,कैलाश लिंबोदिया, रामस्वरूप मंत्री, अरुण चौहान, अजय यादव आदि कर रहे थे । बडी संख्या में शामिल कार्यकर्ता हाथों में क्रृषि  कानून वापस लेने दिल्ली में शहीद हुए 20 से अधिक किसानों  की तस्वीरें तथा अखिल भार

सोनीपत शराब घोटाला पर बोले अनिल विज- एसआईटी में किस आईएएस को चुनना है सीएम तय करेंगे, आखिर सीएम ही सुप्रीम होता है

सोनीपत शराब घोटाला पर बोले अनिल विज- एसआईटी में किस आईएएस को चुनना है सीएम तय करेंगे, आखिर सीएम ही सुप्रीम होता है सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  चंडीगढ़ ।सोनीपत  में सरकार द्वारा पकड़ी गई शराब की 5500 पेटियां गायब हो जाने के मामले में गृहमन्त्री अनिल विज ने कहा कि यह जो शराब चोरी का मामला है यह एक बहुत बड़ा मामला है। उसकी जड़ें बहुत गहरी नजर आती हैं। कौन-कौन उसके साथ जुड़ा हुआ था, कहां-कहां शराब जाते थी, कहां से आती थी, किस प्रदेश से आती थी और कौन-कौन से अधिकारी उसमें शामिल हैं, ऐसे बहुत सारे सवालों की गहराई से जांच होने की आवश्यकता है।  विज ने कहा कि इसके लिए उन्होंने एसआईटी बनाने का अनुरोध किया है जिसमें पुलिस विभाग से एडीजीपी रैंक के सुभाष यादव, एक्साइज विभाग से एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर विजय सिंह और तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम दिए हैं जिनमे अशोक खेमका, संजीव कौशल और टीसी गुप्ता का नाम मुख्यमंत्री को भेजा है। विज ने कहा कि ये फैसला अब मुख्यमंत्री को लेना है कि इनमें से किसी एक के नाम पर या किसी अन्य नाम पर क्योंकि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं वह जिस भी नाम को चा

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया उसरी खम्हरिया मे अस्थाई गौवंश का निरीक्षण

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया उसरी खम्हरिया मे अस्थाई गौवंश का निरीक्षण छवि श्याम त्रिपाठी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लालगंज ,मिर्जापुर ।कोरोना के चलते लॉक डाउन मे जहा सब कुछ बन्द है वही सरकार और प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने कर्तव्यो का पालन कर रहे है। इसी क्रम मे पशु विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्थाई गौवंश का निरिक्षण किया। उसरी  खम्हरिया के गौवंश के निरिक्षण के समय ग्राम प्रधान छविशंकर त्रिपाठी जी के साथ में समाज सेवी छविश्याम त्रिपाठी धर्मराज कैलाश रामराज पुर्व प्रधान चन्द्र भूषण त्रिपाठी जी मौजूद थे।

जरूरतमंद ग्रामीणो को प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अनाज वितरण करवाते ग्राम प्रधान छविशंकर त्रिपाठी 

जरूरतमंद ग्रामीणो को प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अनाज वितरण करवाते ग्राम प्रधान छविशंकर त्रिपाठी  छविशयाम त्रिपाठी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया मिर्ज़ापुर ।लॉक डाउन बढ़ने की वजह से ग्रामीण जरूरतमंदो को आज ग्राम पंचायत उसरी खमहरिया लालगंज मिर्जापुर में ग्राम प्रधान  छविशंकर त्रिपाठी जी द्वारा गरीबों को प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत अनाज वितरण करवाया और उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करने और करोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया ।   अनाज वितरण के समय ग्राम प्रधान के साथ में छविशयाम त्रिपाठी समाज सेवी कोटेदार संदीप मिश्रा एवं ग्राम वासी मौजूद थे।

पुरोहित से विधायक बने रत्नाकर मिश्रा भूखो का भर रहे पेट

पुरोहित से विधायक बने रत्नाकर मिश्रा भूखो का भर रहे पेट प्रभा पान्डे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया मिर्ज़ापुर । मौजूदा भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा विंध्याचल मंदिर के तीर्थ पूरोहित हैं। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। सालो से भाजपा नेताओं को दर्शन-पूजन करवाते चले आ रहे हैं और अब इसी पकड़ के चलते इस पांचवी पास विधायक ने आठवी पास पूर्व विधायक को पटकनी दी थी। रत्नाकर मिश्रा पढाई की बजाय गढ़े हुए व्यक्तित्व के धनी है और इनकी सरल मृदुभाषी शैली का असर मिर्ज़ापुर के बाहर भी भक्तो पर है क्योकी माँ विन्ध्यवासिनी की अकाटय कृपा जो ठहरी। ऊपर से रत्नाकर मिश्रा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी भी माने जाते हैं जिसकी बदौलत रत्नाकर मिश्रा को विधायकी चुनाव का टिकट मिला था जबकि नगर सीट से टिकट के दूसरे दावेदार मनोज जायसवाल थे जो कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के विरोधी गुट के माने जाते थे। बहरहाल यह सब बाते आजकल विधायक की सामाजिक गतिविधियो से उनके पांडित्य और लोगो के कल्यान की भावना को दर्शा रही है। कोरोना की जंग मे एक विधायक का इस तरह सड़क पर लोगो के बीच उनके पेट की चिन्ता अपने आप मे सच्चे देशभक्त और माँ विन्ध्ये

सोशल मीडिया (ट्विटर) पर कोरोना संक्रमण के संबंध में असत्य न्यूज पोस्ट करने वाला अभियुक्त थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार

सोशल मीडिया (ट्विटर) पर कोरोना संक्रमण के संबंध में असत्य न्यूज पोस्ट करने वाला अभियुक्त थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार प्रभा पांडेय लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया मिर्ज़ापुर ।आज मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के संक्रमण के संबंध में दिनांक 08.04.2020 को सांय सोशल मीडिया (ट्विटर) पर अभिषेक के द्वारा असत्य न्यूज *"जनपद के कोरोना संक्रमित डाक्टर इदीश ने जिस 70 वर्षीया महिला कलुई पत्नी स्व0 नीता का इलाज किया था उसकी मंगलवार को मौत हो गई, जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, इसके साथ जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले”* पोस्ट किया गया था, सोशल मीडिया सेल जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए उक्त ट्विट का संज्ञान लेकर ट्वीट कर्ता के संबंध में जानकारी की गयी तो ट्विट अभिषेक सिंह थाना कोतवाली देहात का पाया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस की विषम परिस्थिति में सोशल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने व महामारी के संबंध में गलत न्यूज प्रसारित करने का कार्य किया गया जो गंभीर अपराध के श्रे

कोरोना को मात देती समाजसेवियो की सौगात

कोरोना को मात देती समाजसेवियो की सौगात लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया प्रभा पांडेय मिर्ज़ापुर । जहां एक और प्रशासन  इस महामारी में प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन की व्यवस्था कराने  और करोना की रोकथाम के लिए अनवरत प्रयत्नशील है । ऐसे में हमारे समाजसेवी भी पीछे नहीं हैं। ग्राम पंचायत उसरी खमरिया लालगंज  के ग्राम प्रधान छवि शंकर त्रिपाठी  व ग्राम विकास अधिकारी लालगंज की उपस्थिति में  समाजसेवी छविश्याम त्रिपाठी द्वारा गरीबों में अनाज का वितरण किया गया । छवि श्याम त्रिपाठी  द्वारा  लाकडाउन के दौरान   आसपास के गांव  और क्षेत्र में  किसी के जरूरतमंद होने की सूचना मिलते ही   उचित माध्यम द्वारा  जरूरतमंदों की भरपूर मदद की जाती रही है  आज  उनके द्वारा  अनाज वितरण में  एडीओ पंचायत  और खंड विकास अधिकारी लालगंज  मोहम्मद नफीस अहमद भी उपस्थित रहे।