सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजनीति-व्यापार-सिनेमा-समाज-खेती बारी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बुलंद इरादे की मिशाल पेश करती है अभिनेत्री हर्षदा पाटिल की मैत्रीवनम मूवी 

बुलंद इरादे की मिशाल पेश करती है अभिनेत्री हर्षदा पाटिल की  मैत्रीवनम मूवी   विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. अब जब दुनिया लॉक डाउन से उबरने के साथ साथ वापस अपने अपने कामो पर वापस लौट रही है तो ऐसे समय में भला सिनेमा कैसे ना लौटे।  वेब सीरीज और नए नए प्रयोगो से लवरेज फ़िल्मी दुनिया का जो नशा  सिनेमा को टॉकीज में देखने का है वो शायद कही नहीं।    मैंने इस किरदार में मानो एक अलग दुनिया महसूस की , मजबूत इरादों से बनाई गयी अपनी दुनिया आपके अपने सपनो की दुनिया , आपकी अपनों की उम्मीदों पर खरा उतरने की दुनिया।  यकीन मानिये यह किरदार मानो हम सब के अंदर समा गया था क्योकि जो एक तारतम्यता की धमक होती है वो हम सबमे दिख रही थी।  आज के लिए मेरे हिसाब से यह एक मस्त बिंदास कॉन्फिडेंस फील वाली मूवी हैं बाकी दर्शको का प्यार हमें मिलता हैं और जरूर मिलेगा। हमारे निर्देशक निर्माता सबका तजुर्बा रंग लाया है। - अभिनेत्री हर्षदा पाटिल , मैत्रीवनम मूवी (तेलुगु) & ब्रांड एम्बेस्डर महाराष्ट्र प्रदेश ,प्रधानमन्त्री जन कल्याणकारी योजना      हाल में ही तेलुगु की एक बेहतरीन मूवी मैत्रीवनम रिलीज़ हुई बेहतरी

इनकी पसंद शादीशुदा मर्द ही , दूसरी बीबी बन यह अदाकाराएं  खूबसूरत भी है और खुशहाल भी 

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत अभिनेत्रियों की कमी नहीं है। फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में शामिल हैं। भले ही इन अभिनेत्रियों ने अपने जीवन में अच्छा खासा नाम कमाया है परंतु शादी के मामले में इनको शादीशुदा लोग ही पसंद आए हैं। जी हां, बॉलीवुड की ऐसी कुछ अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों के साथ विवाह करके दूसरी पत्नी बन गई हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने तलाकशुदा व्यक्ति से शादी कर उनकी दूसरी बीवी बन गई हैं और यह बेहद खुश भी हैं।   हेमा मालिनी मौजूदा यूपी के मथुरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी को आप सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र से विवाह करके इनकी दूसरी पत्नी बनी हैं। आपको बता दें कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। इन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश

आठ मशहूर फ़िल्मी हस्तियां जिनका बदला हुआ नाम था हिन्दू  असल में थे मुसलमान 

आठ मशहूर फ़िल्मी हस्तियां जिनका बदला हुआ नाम था हिन्दू  असल में थे मुसलमान    विजय शुक्ल   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  फ़िल्मी दुनिया में इन्होने धमाल मचाया वो भी बदले नाम से अजीत कुमार से लेकर मीना  कुमारी तक सबने अपने अभिनय का लोहा मनवाया . पर इन्होने अपने असली नाम की बजाय फ़िल्मी नाम से ही शोहरत कमाई।  कुछ कलाकार तो ऐसे हैं जिनके बदले नाम से कोई बता भी ना पाए कि वह किस मजहब से संबंध रखते हैं। आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिनके नाम से लगता नहीं पर वह मुसलमान हैं। जानिये क्या है हकीकत और कौन थी वो हस्तिया :   मधुबाला: मधुबाला को कौन नहीं जानता। अपनी अदाएं और नज़ाकत से दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जहां देहलवी है। बता दें कि उनकी पहली फ़िल्म बसन्त थी। देविका रानी  ने बसन्त में उनके अभिनय से  प्रभावित होकर  उनका नाम मुमताज़ से बदल कर 'मधुबाला' रख दिया।   रीना रॉय: रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है।   जॉनी वॉकर: जॉनी वॉकर का असली नाम बहरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था।     अजीत: अजीत का असली नाम हामिद खान अली है। उस समय फिल्मों में खनालयक बन

शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है सरकार : वशिष्ट कुमार गोयल

शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है सरकार : वशिष्ट कुमार गोयल सरकार सोमवार और मंगलवार को भी नहीं बंद करेगी शराब की दुकानें सरकार को जनता की नहीं राजस्व की चिंता शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को विभिन्न संस्थानों को बंद करने का निर्णय से पलटना पड़ा है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की अनुमति देते हुए अब सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का ऐलान किया है। हैरानी की बात तो यह है कि सरकार अभी भी शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है। क्योंकि सरकार को शराब की दुकानों को खोले रखने का मतलब तो यही नजर आता है कि सरकार को जनता की नहीं बल्कि राजस्व की ज्यादा चिंता है। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का। श्री गोयल ने कहा कि सरकार अगर बाजार बंद कर सकती है तो शराब की दुकानें क्यों नहीं क्या जहां ज्यादा राजस्व मिलेगा उन संस्थानों को इसी तरह खोल कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जाएगा। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि शराब की दुकानों पर सबसे अधिक शराबियों की भीड़ होती है जो

गुरुग्रामवासियों का कोरोना से हर हाल में बचाना है जीवन: नवीन गोयल

गुरुग्रामवासियों का कोरोना से हर हाल में बचाना है जीवन: नवीन गोयल प्लाज्मा डोनर्स को डोर स्टैप से लाने-छोडऩे की सुविधा कोरोना महामारी में प्लाज्मा डोनेट कराने में जुटी है कैनविन फाउंडेशन जागरुकता के लिए कई तरह से कार्य कर रही है संस्था जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को कैनविन का मिल रहा भरपूर सहयोग शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । हमारा ध्येय सिर्फ और सिर्फ कोरोना से गुरुग्रामवासियों का जीवन बचाना है। कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा कोरोना संक्रमितों को देने में कैनविन संस्था जुटी है। इस काम में हम दिल से और नि:स्वार्थ भावना से लगे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हम सब कोरोना को हराकर विनर बनेंगे। यह कहना है कि कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल का। जिनकी संस्था लॉकडाउन के साथ से ही जनहित के कार्यों में जुटी है।  नवीन गोयल ने बताया कि अब प्लाज्मा डोनेट कराने के लिए लोगों को पिक एंड ड्रॉप की निशुल्क सुविधा शुरू की है। कैनविन फाउंडेशन व रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से तीन गाडिय़ां शुरू की गई हैं, ताकि प्लाज्मा डोनर्स को बिना परेशानी के लाया और छोड़ा जा सके। नवीन गोयल ने हर आम और

बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने NSPR अध्यक्ष आमिर अल्वी 

बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने NSPR अध्यक्ष आमिर अल्वी  शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई लोग बेघर हो गए हैं। बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ पीड़ित (Flood Victim) लोगों की सहायता करने के लिए NSPR अध्यक्ष एवं समाजिक कार्यकर्ता आमिर अल्वी अपनी टीम के साथ काफ़ी दिनों से बिहार राज्य के अलग-अलग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर रहें हैं जिसमें बक्सर, सासाराम, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, एवं सुपौल जैसे कई गांव कस्बे और शहरों में जाकर आंखों देखी हाल जाना वहीं बाढ़ प्रभावित पीड़ित जरूरतमंद लोगों को अपनी और से मानवता की मिसाल कायम कर हज़ारों किलों मीटर की यात्रा करते हुए ईस कोरोना काल में मार्क्स, सैनिटाइजर, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड एवं राहत सामग्री टीम एनएसपीआर द्वारा वितरण करी जा रही हैं। वहीं आमिर अल्वी ने बिहार सरकार और आम जनों सभी लोगों से अपील करतें हुए कहां कि बिहार (Bihar) को इस दुख, इस पीड़ा से उबारने में योगदान करें और मानवता को जिंदा रखें। हमेशा सामाजिक कार्यों में सबस

प्लाज्मा दान करने को आगे आएं ठीक हुए लोग: नवीन गोयल

प्लाज्मा दान करने को आगे आएं ठीक हुए लोग: नवीन गोयल   प्लाज्मा डोनेशन को सरकार का पूर्ण सहयोग दे रही कैनविन फाउंडेशन अब तक करीब एक दर्जन लोगों को प्लाज्मा करवाए हैं डोनेट स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नियमित तौर पर कोरोना जांच शिविर भी लगा रहे कोरोना महामारी काल में शुरू से ही सक्रिय है कैनविन फाउंडेशन शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । कोरोना महामारी काल में सरकार के साथ कैनविन फाउंडेशन अपनी अहम भूमिका निभा रही है। कोरोना से ग्रसित होकर ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा डोनेट करवाने को संस्था ने व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। अपने स्तर पर प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रचार, लोगों में जागरुकता समेत तमाम तरीकों से संस्था इस काम में लगी है। कैनविन शहर की एक मात्र ऐसी संस्था है, जो कि कोरोना महामारी काल में शुरुआत से लेकर अब तक किसी न किसी रूप में जनहित के कार्य कर रही है।  कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा है कि गुरू द्रोण की नगरी में दानवीरों की कमी नहीं है। उनकी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हुए लोगों से अपील है कि वे प्लाज्मा डोनेट करने को आगे आएं। इस बीमारी को अवसर मान कर

क्या आपको पता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहसों इलाहाबाद  शाखा में मोदी जी के आने से कई बरस पहले ही प्रचलन में आ गया था जनधन खाता 

क्या आपको पता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहसों इलाहाबाद  शाखा में मोदी जी के आने से कई बरस पहले ही प्रचलन में आ गया था जनधन खाता  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।जैसा की मोदी सरकार ने आने के बाद लगभग एक के बाद एक सरकारी संस्थाओ को निपटाते हुए उनका निजीकरण कर दिया और हाल में ही जब बीएसएनएल ने बिलकुल चीन सीमा के पास अपना टावर खड़ा किया तो मानो ऐसा लगा की मोदी जी ने शायद इसके प्राइवेटाइजेशन की योजना गलत बना ली हो।  पर शायद इन सबसे अलग लीग कायम करते हुए भारतीय स्टेट बैंक और उसकी योगी के रामराज में मौजूद आजके प्रयागराज की शाखा सहसों में मोदी जी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से करीब सात साल पहले ही जनधन योजना लागू करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है।  ज़रा सोचिये ऐसे और कितने रिकॉर्ड बने होंगे इस बैंक के द्वारा और आज यह इतना अग्रणी है की इसकी शाखा के बंद पड़े नंबर अब भी मौजूद है शायद जिसकी जानकारी सभी फ़ोन करने वालो को होगी पर भारतीय स्टेट बैंक की इस शाखा को कभी इसको वहा से हटाने की कोई जरूरत महसूस नहीं हुई।  बाकी लीन  मार्क करके खाते से पैसा जब्त करके लगभग चालीस पैतालीस

मारुति प्लांट को सोहना में शिफ्ट कराए सरकार : वशिष्ठ कुमार गोयल

मारुति प्लांट को सोहना में शिफ्ट कराए सरकार : वशिष्ठ कुमार गोयल मारुति गई तो उसके लिए काम करने वाली 100 अधिक कंपनियां भी शिफ्ट होने के लिए हो जाएंगी तैयार बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत  रिटायर्ड मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गांव ।आज गुरुग्राम की जो भी पहचान बनी है उसमें सबसे बड़ी देन मारुति कंपनी की रही है। अब पुराने शहर से मारुति प्लांट को शिफ्ट करने के लिए 700 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सोहना समेत प्रदेश के तीन स्थानों पर मारुति कंपनी को शिफ्ट करने के लिए बात चल रही है।जिसके बाद से ही गुरुग्राम के युवाओं में हड़कंप की स्थिति है। क्योंकि मारुति अगर गुरुग्राम से दूसरे शहर में गई तो यहां बेरोजगारी बढ़ जाएगी। क्योंकि मारुति के लिए 100 से अधिक कंपनियां काम करती हैं। अगर मारुति गई तो उसके लिए काम करने वाली कंपनी भी यहां से शिफ्ट होने लगेंगी। जिससे बेरोजगारी बढ़ जाएगी। इस संदर्भ में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि मारुति गुरुग्राम की पहचान है। इसे गुरुग्राम के अला

चंद तहसीलदारों पर कार्यवाही से नहीं मिटेगा भ्रष्टाचार - वशिष्ट गोयल

चंद तहसीलदारों पर कार्यवाही से नहीं मिटेगा भ्रष्टाचार - वशिष्ट गोयल प्रशासनिक अधिकारियों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के बोल बाले से खराब हो सकते हैं हालात एक्शन में नहीं आई सरकार तो विपक्ष हो जाएगा हावी रिटायर्ड मेजर सतबीर शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने कुछ दिनों पहले ही 6 तहसीलदारों और नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही पर कहा कि प्रदेश भर में जिस तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ रहा है। इससे हालात खराब हो सकते हैं चंद अधिकारियों पर कार्यवाही करके रेवेन्यू डिपार्टमेंट से भ्रष्टाचार को खत्म करना आसान नहीं है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रष्टाचार में सम्मिलित अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए सरकार को एक्शन में आना होगा नहीं तो विपक्ष भ्रष्टाचार के लगातार हो रहे उजागर मामलों को लेकर हावी हो सकता है। वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार में शामिल बड़े अधिकारियों पर नकेल नहीं लगाई जाएगी तब तक भ्रष्टाचार पर काबू पाना आसान बात नहीं होगा।  उन्होंने सवाल भी किया कि  जिन अधिकारियों पर  सरकार की ओर से कार्यवाही की

द नैनीताल बैंक ने मनाया स्थापना दिवस

द नैनीताल बैंक ने मनाया स्थापना दिवस रिटायर्ड मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुड़गांव । द नैनीताल बैंक लिमिटेड ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 जुलाई को अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बैंक अधिकारियों ने अपने ग्राहकों को मैसेज के माध्यम से शुभकामनाएं दी और सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैंक मैनेजर रनजुल श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन के बावजूद भी बैंक प्रबंधन अपने ग्राहकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। हमारा उद्देश्य है कि बैंकिंग सेवाओं में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आने पाए। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात में लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ ग्राहकों को ऋण योजनाओं को विस्तार से बताया जा रहा है। जिससे कि लोग अपने बिजनेस और अपनी आकांक्षाओं को समय रहते पूरा कर सकें। इसके लिए हमारा बैंक प्रबंधन हर वक्त ग्राहकों के साथ खड़ा है। इस मौके पर बैंक के मौजूद  ग्राहक प्रतिनिधियों ने बैंक प्रबंधक  रनजुल श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जबसे श्रीवास्तव जी ने सेक्टर 15 ब्रांच का कार्यभार संभ

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का गुरुग्राम में करेंगे भव्य स्वागत: नवीन गोयल

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का गुरुग्राम में करेंगे भव्य स्वागत: नवीन गोयल जिला सचिव नवीन गोयल मिले नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ से पार्टी हित में सदा अग्रणी रहने का दिया भरोसा मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का औपचारिक स्वागत करते हुए गुरुग्राम जिला सचिव नवीन गोयल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी हित में सदा अग्रणी रहेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान का भी इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी मौजूद रहे।  प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करके जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि देश में बीजेपी ही एक ऐसा पार्टी है, जिसमें सामान्य सा कार्यकर्ता भी बहुत आगे तक जा सकता है। इसका बड़ा उदाहरण तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अब हरियाणा में भी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि जिसमें नेतृत्व की क्षमता होगी, उसे मौका जरूर दिया जाएगा। नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश में अब अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बीजेपी की कमान संभाल चुके हैं। इसके साथ ही वे पार्टी

भृगुवंशी आशुतोष पांडेय की वापसी के साथ संगठन मे नयी ऊर्जा का संचार, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की हुंकार से तीव्रवेग से बढ़ रहा संगठन का दायरा

भृगुवंशी आशुतोष पांडेय की वापसी के साथ संगठन मे नयी ऊर्जा का संचार, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की हुंकार से तीव्रवेग से बढ़ रहा संगठन का दायरा विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। समाज और धर्म के हित के लिये हमेशा लड़ने वाले भृगुवंशी आशुतोष पांडेय को साजिश के तहत जिस तरह से फर्जी केस मे उलझा कर तत्कालीन एसपी ने कुरुभूमि तैयार की उसका जबाब अब शायद सामाजिक और राजनीतिक पकड़ रखने वाला राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा संगठन नये तेवर के साथ देगा। अभी तक भाजपा की हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद की राजनीती का समर्थन करते हुए संगठन ने आम चुनावो के अलावा ब्राह्मणो को संगठित करते हुए भाजपा का एक नया उन्माद पैदा किया था पर जिस तरह से भाजपा ने संगठन अध्यक्ष के प्रति केंद्र व राज्य मे सत्तासीन होते हुए भी दूरी बनाकर संगठन के कार्यो की अवहेलना व अनदेखी की है उससे अब संगठन के तेवर सख्त है। राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो इस्लाम धर्म कबूल करने की घोषणा की बात करनी पड़ गई सरकार की इस अनदेखी पर। जिस तरह से कुछ पुलिस वालो की भागीदारी वा गद्दारी से कानपुर मे इतने पुलिस बल की शहादत हुई यह तत्कालीन शामली एसपी की भी भूमिका द

चीन को पहले तकनीकी मार, अब लद्दाख में पीएम की दहाड़: नवीन गोयल

चीन को पहले तकनीकी मार, अब लद्दाख में पीएम की दहाड़: नवीन गोयल चीन को आर्थिक मार देकर भारत ने सिखाया सबक  चीन के पास भारत के सामने घुटने के सिवा कोई चारा नहीं रिटायर्ड मेजर सतबीर सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । पहले तो चीन की भारत में चल रही 59 सोशल साइट्स को बंद करके उसे तकनीकी रूप से आर्थिक मार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। अब खुद लद्दाख पहुंचकर पीएम मोदी की दहाड़ से चीन परेशान हो गया है। 21वीं सदी के मजबूत भारत की इस तस्वीर को देखकर चीन के पास अब घुटने टेकने के सिवा कोई चारा नहीं है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने यहां जारी बयान में कही।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लद्दाख में सैनिकों के बीच पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाना और भारत माता के जयकारे लगाना इस बात का संकेत देता है कि भारत किसी से कमजोर नहीं है। यहां श्री कृष्ण चैन की बंसी भी बजाते हैं और जब बात संकट की या वैर भाव की आती है तो वही श्री कृष्ण चक्र भी चलाते हैं। अब चीन खुद तय कर ले कि वह भारत से बंसी की धुन सुनना चाहता है या चक्र से शीश कटवाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात के साथ सीधा य

संकट की घड़ी में 100 दिनों से लगातार NSPR अध्यक्ष, आमिर अल्वी लाखों लोगों कि कर चूके हैं मदद

संकट की घड़ी में 100 दिनों से लगातार NSPR अध्यक्ष, आमिर अल्वी लाखों लोगों कि कर चूके हैं मदद कुसुम लाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली ।नेशनल स्टूडेंट प्रोटेक्शन राइट्स एनएसपीआर संस्था द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, हमेशा सामाजिक गतिविधियों जैसें नशा मुक्त भारत, स्वच्छता अभियान, एड्स व कैंसर, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्राकृतिक आपदाएं, अनाथ बच्चों, वृद्धजनों एवं दिव्यांग लोगों के कल्याण और उनकी बेहतरी के काम में जुटे NSPR फाउंडेशन ने राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा के तुरंत बाद मौजूदा मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए कई नए कदम उठाए हैं। नेशनल स्टूडेंट प्रोटेक्शन राइट्स एनएसपीआर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ कदम मिलाते हुए मध्य-प्रदेश भोपाल के अलावा इन 80 दिनों में अन्य कई राज्यों सहित NSPR टीम एवं आमिर अल्वी द्वारा, हज़ारों लोग जो कि लॉकडाउन के चलते अपने घरों से दूर थें किसी के पास ना तो खाने-पीने की कोई व्यवस्था थी और नही घर जानें के लिए कोई पैसा। ऐसे जरूरतमंद लोगों को आमिर अल्वी ने अपने घर बनाने की जमा पूंजी और अप

कभी दर्द बांटकर तो कभी वृक्षारोपण कर समाज को आक्सीजन देते वशिष्ठ कुमार गोयल और नवजन चेतना मंच

कभी दर्द बांटकर तो कभी वृक्षारोपण कर समाज को आक्सीजन देते वशिष्ठ कुमार गोयल और नवजन चेतना मंच   नव जन चेतना मंच ने लगाए आक्सीजन वाले पौधे एक सप्ताह से लगातार चल रहा है अभियान  10 हजार से अधिक पौधे लगाने का रखा है लक्ष्य   रिटायर्ड मेजर सतबीर सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुडग़ांव ।नव जन चेतना मंच का पौधारोपण अभियान धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगा है। मंच की ओर से पिछले एक सप्ताह से लगातार आक्सीजन वाले पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। मंच के अध्यक्ष डॉ. सर्वादानन्द आर्य ने बताया कि इस अभियान से क्षेत्र के काफी समाजसेवक प्रभावित होकर मंच से जुड़ रहे हैं। आज दर्जनों समाजसेवियों ने मिलकर वार्ड 1 न्यू पालम विहार क्षेत्र के कृष्णा चौक स्थित कामधेनु गौशाला के पास पीपल का पौधारोपण किया। उनकी ओर से सड़कों किनारे ग्रीन बेल्ट में भी पीपल के पौधे लगाये जा रहे हैं। डा. सर्वादानंद आर्य व पूर्व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस एसके चौहान ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि लोगों को इस मौसम में सबसे ज्यादा पीपल के पौधे लगाने चाहिए। क्योंकि इस पौधे से ही सबसे अधिक हमे ऑक्सीजन मिलती है। इस पौधे में एक और खासियत है कि पौधा

नहीं रहे गोल्डन बाबा

नहीं रहे गोल्डन बाबा लंबी बीमार के बाद गोल्डन बाबा ने मंगलवार देर रात आखिरी सांस ली लंबी बीमारी के बाद गोल्डन बाबा का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज   पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरिद्वार। पूर्वी दिल्ली स्थित गांधी नगर के रहने वाले सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा का निधन हो गया है। लंबी बीमार के बाद गोल्डन बाबा ने मंगलवार देर रात आखिरी सांस ली। उनका इलाज एम्स में चल रहा था। गोल्डन बाबा हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े रहे हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर कुमार मक्कड़ है। वह मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे। बताया जाता है कि संन्यासी बनने से पहले सुधीर कुमार मक्कड़ दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार करते थे। अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा बन गए। गांधी नगर के अशोक गली में गोल्डन बाबा का आश्रम है। क्यों कहा जाता है गोल्डन बाबा सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा को 1972 से ही सोना पहनना पसंद था। बताया जाता है कि वह सोने को अपना ईष्ट देवता मानते थे। बाबा हमेशा कई किलो सोना पहने रहते हैं। बाबा की दस

बाबूजी यानी राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के जन्मदिवस पर विशेष 

बाबूजी यानी राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के जन्मदिवस पर विशेष  सौरभ त्रिपाठी (सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के दक्ष लेखक कलराज मिश्र के साथ जुडे रहे है) आज जन्म ऐसे महापुरुष का जो राष्ट्रवाद और धर्म की पराकाष्ठा हो या संगठन की निष्ठा, नयी ऊर्जा नयी उम्मीद का संचार गंगाजल जैसा निर्मल व अविरल प्रवाहित है उनमे   मार्च 2018 को भारतीय राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी बाजपेयी का कुशलक्षेम लेने के लिए बाबू जी मुझे अपने साथ ले गए, मेरे लिए प्रथम अवसर था जब मुझे अटल जी को पहली और आखिरी बार साक्षात देखने का अवसर मिला, मुझे तो शायद अटल जी के कमरे के बाहर रोक लेते पर बाबू जी ने मुड़कर मुझे देखा और कहा "आओ सौरभ"।  जैसे ही हम कमरे में पहुँचे बाबू जी को देखकर अटल जी बोलने का प्रयास करने लगे पर अस्वस्थता के कारण वे कुछ बोल न सके। बाबू जी उनके बिस्तर के पास खड़े होकर उनसे बात करते रहे। वहां से लौटते हुए बाबू जी का मन खिन्न हो गया था और गाड़ी में बैठते ही बोले, "अटल जी को ऐसे देखता हूँ तो बहुत पीड़ा होती है"। बाबू जी का पूरा जीवन मर्यादित राजनीति का उदाहरण है और संगठन के सभी आदेशों

अब चीन को हर मोर्चे पर सबक सिखाना जरूरी: नवीन गोयल

अब चीन को हर मोर्चे पर सबक सिखाना जरूरी: नवीन गोयल भारत में आत्मनिर्भर बनने की है क्षमता विश्व की 750 जनसंख्या में भारत की 130 करोड़ जनसंख्या चीन को हर तरह से मात देकर निकालना है अहंकार रिटायर्ड मेजर सतबीर सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । अब बहुत हो चुका। चीन को जितना कुछ करना था कर चुका। अब बारी भारत की है। अपनी सैन्य क्षमता के साथ अब देश के भीतर देश की जनता भी चीन को सबक सिखाने को तैयार है। अब हमें आत्मनिर्भर बनकर आगे बढऩा है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल का।  उन्होंने कहा कि चीन को जब-जब भारत ने सम्मान दिया है, चीन ने गद्दारी की है। दोगलापन दिखाया है। भारत हमेशा अपनी संस्कृति, संस्कारों पर चलते हुए हर मसले का हल बातचीत से निकालने का प्रयास करता रहा, लेकिन चीन ने गलवान घाटी जैसी घटनाओं से भारत की शराफत का फायदा उठाया। एक तरफ वह दोस्ती का हाथ बढ़ाता है और दूसरी तरफ गलवान घाटी जैसी कायराना हरकतें करता है। अब समय आ गया है जब दुनिया की 750 करोड़ आबादी में भारत की 130 करोड़ आबादी चीन को सबक सिखाए। नवीन गोयल ने कहा कि चीन को 1962 का युद्ध नहीं भूलना चाहिए। उस

पतंजलि की कोरोना वायरस के लिए आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल के प्रचार पर सरकार की रोक

पतंजलि की कोरोना वायरस के लिए आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल के प्रचार पर सरकार की रोक पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार ।पतंजलि की ओर से आज लॉन्च की गई कोरोना वायरस के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल के प्रचार पर सरकार ने रोक लगा दी है। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को आदेश दिया है कि कोविड दवा का तब तक प्रचार नहीं करें जब तक कि मुद्दे की जांच नहीं हो जाती है। मंत्रालय ने पतंजलि से दवा की डीटेल मांगी है ताकि पतंजलि के दावे की जांच की सके। आयुष मंत्रालय ने कहा है पतंजलि की कथित दवा, औषधि एवं चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून, 1954 के तहत विनियमित है।   बता दें कि दवा के लॉन्चिंग के मौके पर पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया था कि यह दवा 3-14 दिनों के अंदर कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज कर सकेगी। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में लॉन्चिंग के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल दवा का जिन कोरोना मरीजों पर ट्रायल किया गया, उनमें 69 फीसदी मरीज केवल तीन दिनों में ही पॉजीटिव से निगेटिव और सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी संक्रमण से मुक्त हो गए।   कोरोना का इलाज