सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजनीति-व्यापार-सिनेमा-समाज-खेती बारी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सपाइयों ने मिठाई खिलाकर मनाया जीत का जश्न

सपाइयों ने मिठाई खिलाकर मनाया जीत का जश्न   नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा । वाराणसी खण्ड के शिक्षक एम एल सी और स्नातक एम एल सी के चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत दर्ज करके भाजपा का किला ढहा दिया। शिक्षक एम एल सी में लाल बिहारी यादव ने कल जीत दर्ज की थी और आज स्नातक एम एल सी में आशुतोष सिन्हा ने आज अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के केदारनाथ सिंह को हराया।इसी जीत की खुशी में आज नगर के हनुमान मंदिर तिराहे पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने मिठाई बाँटी।इस जीत ने  सपाइयों में एक नई स्फूर्ति और ऊर्जा प्रदान की है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश, जावेद अहमद,मुकेश जायसवाल,अजीत कन्नौजिया, बिपिन सिंह कश्यप, राहुल कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिल्ली में किसान आंदोलन पर सोशल मीडिया में सन्नाटा

दिल्ली में किसान आंदोलन पर सोशल मीडिया में सन्नाटा ममता मल्हार (किसान आंदोलन पर अतिथि लेखिका )  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  इक्का-दुक्का छोड़कर खुद को दिनरात किसान सिद्ध करने में लगे लोग भी लव जिहाद डाबी अतहर पता नहीं किस-किस में व्यस्त हैं। आप हैरान मत होइएगा अगर बाद में इस आंदोलन को प्रायोजित बता दिया जाए। जैसे कुछ साल पहले हुए किसान आंदोलन में शामिल किसानों की सेहत का ही मजाक बनाकर उन्हें फर्जी बोल दिया गया था। ये किसान भी सड़क पर खाना खा रहे हैं।।सरकार का दबाव बनाने का तरीका देखिये। जो ट्यूबवेल की धार में रोज सुबह उठकर मुंह धोते हैं उनपर पानी की बौछार डलवा रही है। आपके देश की जनता का ये वो हिस्सा है जो कड़कती ठंडी रातों में खेतों में पानी देने यूं निकल जाता है जैसे शाम को शहरी लोग तफरी पर। अन्नदाता के आंदोलन को न तो उतना कवरेज दिखता है न उतना सपोर्ट और उसी के उगाए हुए अन्न से अपने पेट भरकर कंबल में दुबके लोग ज्ञान बांटते हैं। अब ये मत कहिएगा कि आप दाम चुकाकर खरीदते हैं उसमें क्या अहसान? तो ये जान लो वो उगाना छोड़ दें तो तुम्हारा दाम घर में ही पड़ा रह जायेगा। किसान, आदिवासी सिर्फ मुद्

दिल्ली जा रहे किसानों पर ठंड में पानी की बौछारें फेंकना भी सरकार का अमानवीय बर्ताव

किसान नेताओं को गिरफ्तार करना हरियाणा भाजपा सरकार की कायरता पूर्ण, अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक कार्यवाही दिल्ली जा रहे किसानों पर ठंड में पानी की बौछारें फेंकना भी सरकार का अमानवीय बर्ताव सभी किसान नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  इंदौर।  किसान संघर्ष समिति मालवा निमाड़ के संयोजक रामस्वरूप मंत्री एवं किसान खेत मजदूर संगठन के प्रमोद नामदेव ने  हरियाणा के 800 से अधिक किसान नेताओं की विभिन्न जिलों से गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे हरियाणा की भाजपा सरकार की कायरता पूर्ण, अलोकतांत्रिक एवं और असंवैधानिक कार्यवाही बताते हुए सभी किसान नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।  किसान संघर्ष समिति और किसान खेत मजदूर संगठन ने हरियाणा सरकार द्वारा, इस ठंडे मौसम में दिल्ली जा रहे किसानों पर किए गए पानी की बौछार के हमले की  भी कड़ी निंदा की है। इस ठंडे मौसम में इस तरह का पानी के साथ हमला कर आरएसएस भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि वह कारपोरेट की सेवा में किस हद तक किसानों का दमन कर सकती है।       किसान संगठनों ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार पंजाब के किसान नेताओं को

एचआर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के नफे नुकसान को सरल तरीके से समझाती यह किताब : AI Revolution in HRM -The New Scorecard 

एचआर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के नफे नुकसान को सरल तरीके से समझाती यह किताब : AI Revolution in HRM -The New Scorecard  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  आजकल धीरे धीरे हमारी छोटी मोटी जरूरतों को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और तकनीक आसान बनाती जा रही हैं और ऐसा ही प्रयोग अब बड़े बड़े औद्योगिक घराने अपने मानव संसाधन को और ज्यादा सटीक और उपयोगी बनाने के लिए कर रहे हैं।  कुल मिलाकर ऐसे सारे काम जिनको मानव संसाधन में कोई मानव करता था अब मशीनों की मदद से किया जा रहा हैं।  या यूं कहे मशीनों की मदद से आसान बनाया जा रहा हैं।  अब सवाल यह हैं कि  मानवीय भूलो को और उनके पारखी समझ को क्या यह मशीनी दुनिया वाली सोच पूरे का पूरा प्रयोग में ला पाएगी या नहीं।  इन सबका पूरा आकलन और सावधान रहने की छोटी से छोटी बाते मानव संसाधन क्षेत्र में कार्यरत लोगो को समझाने में यह किताब काफी हद तक सफल हैं।  इस किताब को अश्वनी कुमार उपाध्याय (Associate Professor, Symbiosis Institute of Media and Communication, Pune, India), कोमल खंडेलवाल (Assistant Professor, OB & HRM, CMS Business School, Jain (Deemed-to-be

क्या सच में रिपब्लिक टीवी पैसे देकर खरीदता था टीआरपी ?

क्या सच में रिपब्लिक टीवी पैसे देकर खरीदता था टीआरपी ? फर्जी टीआरपी के रैकेट का भंडाफोड़ , हंसा नामक कंपनी के पूर्व वर्कर शामिल  बड़ा  टीआरपी  रैकेट लगा हाथ  आशीष मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मुंबई।  मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि फर्जी TRP का रैकेट चल रहा है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों के नाम लिए हैं. उन्होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी पैसे देकर टीआरपी खरीदता था. उन्होंने कहा, ''बड़ा रैकेट हाथ लगा है. ये रैकेट है फर्जी TRP का. टेलीविजन विज्ञापन इंडस्ट्री करीब 30 से 40 हजार करोड़ रुपये की है. विज्ञापन का दर TRP रेट के आधार पर तय किया जाता है. किस चैनल को किस हिसाब से विज्ञापन मिलेगा यह तय किया जाता है. अगर टीआरपी में बदलाव होता है तो इससे रेवेन्यू पर असर पड़ता है. कुछ लोगों को इससे फायदा होता है और कुछ लोगों को इससे नुकसान होता है.'' उन्होंने कहा, ''टीआरपी को मापने के लिए BARC एक संस्था है. यह अलग-अलग शहरों में बैरोमीटर लगाते हैं, देश में करीब 30 हजार बैरोमीटर लगाए गए है

हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले लोगो को सजा ए  मौत मिले - भगत सिंह बिष्ट , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,नाप 

हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले लोगो को सजा ए  मौत मिले - भगत सिंह बिष्ट , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,नाप  यह राजनीतिक बिसात पर बेटियों के साथ चल रहा घिनौना खेल हैं - भगत सिंह बिष्ट , राष्ट्रीय अध्यक्ष , नाप सोशल काका दिल्ली। हाथरस , हरियाणा या मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश जहां जहां राम राज है वहा दलितों के साथ ही नहीं किसी के साथ भी ऐसा कुचक्र मिलेगा ही मिलेगा।  क्योकि यह सरकार की सोच या इसकी नुमाइंदगी करने वालो की नीयत हैं।  मोदी जी और योगी जी बहुत अच्छे हैं सबसे ज्यादा असरदार , तेज तर्रार लेकिन भाषणों में , कागजो में। . अगर आप जमीन पर देखेंगे तो आपको मिलेगी ऐसे ही दबी कुचली जनता की उम्मीदे। हाथरस की बेटी के साथ जो हुआ उस पर ज्ञान क्या बघारा जाय ? बस मर जाने का मन करता हैं ऐसे निर्दयी निष्ठुर शासन और सत्ता के लोभियो को देखकर।   आज भगत सिंह की जरूरत है उनके जैसे सोच की जरूरत हैं जो आये और ऐसे लोगो को सजाये मौत दे।  योगी सरकार तो विकास की गाड़ी पलटाने और उसको मारने में मस्त हैं और पुलिस को सिर्फ निरंकुश बना रही हैं यह बिलकुल निर्लज्ज सोच वाली सरकार हैं और कुछ नहीं। पुलिस को पावर नहीं उसक

किसानों के हित में एक के बाद एक कई कदम उठाए गए-नरेंद्र सिंह तोमर

किसानों के हित में एक के बाद एक कई कदम उठाए गए-नरेंद्र सिंह तोमर गौरी मंजीत सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली। विपक्ष के विरोध के बीच कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल गई है, मगर इस पर घमासान अब भी जारी है। आज किसानों से लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है, इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वासन दिया है और कहा कि मैं किसानों को कहना चाहता हूं कि इनको कार्यान्वित होने दीजिए निश्चित रूप से आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के हित में एक के बाद एक कई कदम उठाए गए लेकिन इन सबके बावजूद जब तक कानूनों में बदलाव नहीं होता तब तक किसान के बारे में हम जो उन्नति का सोच रहे थे, वो संभव नहीं थी। इसलिए भारत सरकार ने दो अध्यादेश बनाए जिनको अब जारी कर दिया गया है।   केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 और दूसरा कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020। ये दोनों विधेय

नशे की गिरफ्त से आजाद कराने की हैं यह सर्जिकल स्ट्राइक 

नशे की गिरफ्त से आजाद कराने की हैं यह सर्जिकल स्ट्राइक  सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मुंबई : अब तक मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के सहारे पुलवामा से दुबारा पार्लिआमेंट तक पहुंचने का रास्ता बना चुकी हैं और नशे की गिरफ्त में फंसे पंजाब व् हिमाचल से अलग सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की दांव पेंच को समझते समझते मामला मुंबई पुलिस से बाहर निकलकर आज सीबीआई के रास्ते एनसीबी तक आ चुका हैं।  और इस मामले में अब सबसे बड़ी कवायद या कहे तो सर्जिकल स्ट्राइक बॉलीवुड में पल रहे नशे के व्यापार और आतंक पर हुई हैं।   सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सबसे बड़ा बन गया है. एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स हैं जिन पर या तो ड्रग्स लेने का या फिर ऐसी पार्टियों में शामिल होने का आरोप है. अब खबर आ रही है कि एनसीबी बुधवार को कई फिल्म-टीवी एक्टर्स को समन भेजने वाली हैं. इसी कड़ी में टीवी एक्टर अविगेल और सनम एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं. दोनों ने नच बलिए रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. अब ड्रग्स विवाद में भी दोनों का नाम सामने आया हैं.   अविगेल-सनम के घर एनसीबी की रेड बताया जा रहा है कि एनसीबी को द

अब ड्रग्स के निशाने पर दीपिका पादुकोण

  अ ब ड्रग्स के निशाने पर दीपिका पादुकोण गौरी मंजीत सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   दिल्ली।  मनोज तिवारी ने टुकड़े टुकड़े गैंग का सपोर्ट करने और ड्रग्स लेने पर दीपिका पादुकोण की खिचाई करते हुए एक टीवी चैनल पर कहा कि  यह सब राष्ट्र विरोधी हैं।  और अब सारा राज खुलकर सामने आने लगा हैं कि  यह टुकड़े टुकड़े गैंग वाले लोग देश विरोधी हैं और ड्रग्स वो भी पाकिस्तान वाला खरीद रहे हैं।   पर मनोज तिवारी ने साफ़ किया कि  बॉलीवुड बचाने की नहीं बढ़ाने की जरूरत हैं और यह सब लोग जो इसको बदनाम करने पर तुले हुए हैं इनको सलाखों के पीछे आना होगा।  सुशांत सिंह राजपूत केस में एक के बाद एक बॉलीवुड के नामी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. और अब जांच में दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आया है और एक्ट्रेस का नाम सामने आने के साथ ही उनकी तीन साल पुरानी कुछ तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं. दरअसल दीपिका की ये तस्वीरें कोको रेस्टोरेंट की है और ये तस्वीरें साल 2017 की हैं.  ये तस्वीरें 28 अक्तूबर की उस चैट से मैच खाती हैं जिनमें कोको का नाम लिया गया है. इसके अलावा इस चैट में के यानि करिश्मा का नाम भी लिया गया है.  दीपिका ने इस च

रिया ने लिया सारा-रकुल-सिमोन का नाम 

अंजलि यादव लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मुंबई:  अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जाच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले की तह तक जाने के लिए लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में बॉलीवुड से जुड़े कई चौका देने वाले नाम भी  सामने आ रहे है. बता दे कि एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती सहित 16 लोगों से पूछताछ में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजायनर सिमोन खंबाटा के नाम लिए गए है. लेकिन इनकी भूमिका अभी उजागर नहीं हुई है. न ही इनमें से किसी को अभी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.   जांच में सूर्यदीप का भी नाम   सुशांत से जु़ड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित छह लोग 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में है. इस बीच, एनसीबी ने सोमवार को रिया चक्रवती के भाई शौविक के स्कूली दिनों के एक दोस्त सूर्यदीप मल्होत्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती की मां संध्या का फोन भी जब्त कर लिया है. एजेंसी इस बात की जांच करेगी कि ड्रग्स खर

बुलंद इरादे की मिशाल पेश करती है अभिनेत्री हर्षदा पाटिल की मैत्रीवनम मूवी 

बुलंद इरादे की मिशाल पेश करती है अभिनेत्री हर्षदा पाटिल की  मैत्रीवनम मूवी   विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. अब जब दुनिया लॉक डाउन से उबरने के साथ साथ वापस अपने अपने कामो पर वापस लौट रही है तो ऐसे समय में भला सिनेमा कैसे ना लौटे।  वेब सीरीज और नए नए प्रयोगो से लवरेज फ़िल्मी दुनिया का जो नशा  सिनेमा को टॉकीज में देखने का है वो शायद कही नहीं।    मैंने इस किरदार में मानो एक अलग दुनिया महसूस की , मजबूत इरादों से बनाई गयी अपनी दुनिया आपके अपने सपनो की दुनिया , आपकी अपनों की उम्मीदों पर खरा उतरने की दुनिया।  यकीन मानिये यह किरदार मानो हम सब के अंदर समा गया था क्योकि जो एक तारतम्यता की धमक होती है वो हम सबमे दिख रही थी।  आज के लिए मेरे हिसाब से यह एक मस्त बिंदास कॉन्फिडेंस फील वाली मूवी हैं बाकी दर्शको का प्यार हमें मिलता हैं और जरूर मिलेगा। हमारे निर्देशक निर्माता सबका तजुर्बा रंग लाया है। - अभिनेत्री हर्षदा पाटिल , मैत्रीवनम मूवी (तेलुगु) & ब्रांड एम्बेस्डर महाराष्ट्र प्रदेश ,प्रधानमन्त्री जन कल्याणकारी योजना      हाल में ही तेलुगु की एक बेहतरीन मूवी मैत्रीवनम रिलीज़ हुई बेहतरी

इनकी पसंद शादीशुदा मर्द ही , दूसरी बीबी बन यह अदाकाराएं  खूबसूरत भी है और खुशहाल भी 

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत अभिनेत्रियों की कमी नहीं है। फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में शामिल हैं। भले ही इन अभिनेत्रियों ने अपने जीवन में अच्छा खासा नाम कमाया है परंतु शादी के मामले में इनको शादीशुदा लोग ही पसंद आए हैं। जी हां, बॉलीवुड की ऐसी कुछ अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों के साथ विवाह करके दूसरी पत्नी बन गई हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने तलाकशुदा व्यक्ति से शादी कर उनकी दूसरी बीवी बन गई हैं और यह बेहद खुश भी हैं।   हेमा मालिनी मौजूदा यूपी के मथुरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी को आप सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र से विवाह करके इनकी दूसरी पत्नी बनी हैं। आपको बता दें कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। इन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश

आठ मशहूर फ़िल्मी हस्तियां जिनका बदला हुआ नाम था हिन्दू  असल में थे मुसलमान 

आठ मशहूर फ़िल्मी हस्तियां जिनका बदला हुआ नाम था हिन्दू  असल में थे मुसलमान    विजय शुक्ल   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  फ़िल्मी दुनिया में इन्होने धमाल मचाया वो भी बदले नाम से अजीत कुमार से लेकर मीना  कुमारी तक सबने अपने अभिनय का लोहा मनवाया . पर इन्होने अपने असली नाम की बजाय फ़िल्मी नाम से ही शोहरत कमाई।  कुछ कलाकार तो ऐसे हैं जिनके बदले नाम से कोई बता भी ना पाए कि वह किस मजहब से संबंध रखते हैं। आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिनके नाम से लगता नहीं पर वह मुसलमान हैं। जानिये क्या है हकीकत और कौन थी वो हस्तिया :   मधुबाला: मधुबाला को कौन नहीं जानता। अपनी अदाएं और नज़ाकत से दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जहां देहलवी है। बता दें कि उनकी पहली फ़िल्म बसन्त थी। देविका रानी  ने बसन्त में उनके अभिनय से  प्रभावित होकर  उनका नाम मुमताज़ से बदल कर 'मधुबाला' रख दिया।   रीना रॉय: रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है।   जॉनी वॉकर: जॉनी वॉकर का असली नाम बहरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था।     अजीत: अजीत का असली नाम हामिद खान अली है। उस समय फिल्मों में खनालयक बन

शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है सरकार : वशिष्ट कुमार गोयल

शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है सरकार : वशिष्ट कुमार गोयल सरकार सोमवार और मंगलवार को भी नहीं बंद करेगी शराब की दुकानें सरकार को जनता की नहीं राजस्व की चिंता शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को विभिन्न संस्थानों को बंद करने का निर्णय से पलटना पड़ा है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की अनुमति देते हुए अब सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का ऐलान किया है। हैरानी की बात तो यह है कि सरकार अभी भी शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है। क्योंकि सरकार को शराब की दुकानों को खोले रखने का मतलब तो यही नजर आता है कि सरकार को जनता की नहीं बल्कि राजस्व की ज्यादा चिंता है। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का। श्री गोयल ने कहा कि सरकार अगर बाजार बंद कर सकती है तो शराब की दुकानें क्यों नहीं क्या जहां ज्यादा राजस्व मिलेगा उन संस्थानों को इसी तरह खोल कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जाएगा। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि शराब की दुकानों पर सबसे अधिक शराबियों की भीड़ होती है जो

गुरुग्रामवासियों का कोरोना से हर हाल में बचाना है जीवन: नवीन गोयल

गुरुग्रामवासियों का कोरोना से हर हाल में बचाना है जीवन: नवीन गोयल प्लाज्मा डोनर्स को डोर स्टैप से लाने-छोडऩे की सुविधा कोरोना महामारी में प्लाज्मा डोनेट कराने में जुटी है कैनविन फाउंडेशन जागरुकता के लिए कई तरह से कार्य कर रही है संस्था जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को कैनविन का मिल रहा भरपूर सहयोग शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । हमारा ध्येय सिर्फ और सिर्फ कोरोना से गुरुग्रामवासियों का जीवन बचाना है। कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा कोरोना संक्रमितों को देने में कैनविन संस्था जुटी है। इस काम में हम दिल से और नि:स्वार्थ भावना से लगे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हम सब कोरोना को हराकर विनर बनेंगे। यह कहना है कि कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल का। जिनकी संस्था लॉकडाउन के साथ से ही जनहित के कार्यों में जुटी है।  नवीन गोयल ने बताया कि अब प्लाज्मा डोनेट कराने के लिए लोगों को पिक एंड ड्रॉप की निशुल्क सुविधा शुरू की है। कैनविन फाउंडेशन व रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से तीन गाडिय़ां शुरू की गई हैं, ताकि प्लाज्मा डोनर्स को बिना परेशानी के लाया और छोड़ा जा सके। नवीन गोयल ने हर आम और

बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने NSPR अध्यक्ष आमिर अल्वी 

बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने NSPR अध्यक्ष आमिर अल्वी  शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई लोग बेघर हो गए हैं। बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ पीड़ित (Flood Victim) लोगों की सहायता करने के लिए NSPR अध्यक्ष एवं समाजिक कार्यकर्ता आमिर अल्वी अपनी टीम के साथ काफ़ी दिनों से बिहार राज्य के अलग-अलग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर रहें हैं जिसमें बक्सर, सासाराम, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, एवं सुपौल जैसे कई गांव कस्बे और शहरों में जाकर आंखों देखी हाल जाना वहीं बाढ़ प्रभावित पीड़ित जरूरतमंद लोगों को अपनी और से मानवता की मिसाल कायम कर हज़ारों किलों मीटर की यात्रा करते हुए ईस कोरोना काल में मार्क्स, सैनिटाइजर, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड एवं राहत सामग्री टीम एनएसपीआर द्वारा वितरण करी जा रही हैं। वहीं आमिर अल्वी ने बिहार सरकार और आम जनों सभी लोगों से अपील करतें हुए कहां कि बिहार (Bihar) को इस दुख, इस पीड़ा से उबारने में योगदान करें और मानवता को जिंदा रखें। हमेशा सामाजिक कार्यों में सबस

प्लाज्मा दान करने को आगे आएं ठीक हुए लोग: नवीन गोयल

प्लाज्मा दान करने को आगे आएं ठीक हुए लोग: नवीन गोयल   प्लाज्मा डोनेशन को सरकार का पूर्ण सहयोग दे रही कैनविन फाउंडेशन अब तक करीब एक दर्जन लोगों को प्लाज्मा करवाए हैं डोनेट स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नियमित तौर पर कोरोना जांच शिविर भी लगा रहे कोरोना महामारी काल में शुरू से ही सक्रिय है कैनविन फाउंडेशन शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । कोरोना महामारी काल में सरकार के साथ कैनविन फाउंडेशन अपनी अहम भूमिका निभा रही है। कोरोना से ग्रसित होकर ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा डोनेट करवाने को संस्था ने व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। अपने स्तर पर प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रचार, लोगों में जागरुकता समेत तमाम तरीकों से संस्था इस काम में लगी है। कैनविन शहर की एक मात्र ऐसी संस्था है, जो कि कोरोना महामारी काल में शुरुआत से लेकर अब तक किसी न किसी रूप में जनहित के कार्य कर रही है।  कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा है कि गुरू द्रोण की नगरी में दानवीरों की कमी नहीं है। उनकी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हुए लोगों से अपील है कि वे प्लाज्मा डोनेट करने को आगे आएं। इस बीमारी को अवसर मान कर

क्या आपको पता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहसों इलाहाबाद  शाखा में मोदी जी के आने से कई बरस पहले ही प्रचलन में आ गया था जनधन खाता 

क्या आपको पता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहसों इलाहाबाद  शाखा में मोदी जी के आने से कई बरस पहले ही प्रचलन में आ गया था जनधन खाता  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।जैसा की मोदी सरकार ने आने के बाद लगभग एक के बाद एक सरकारी संस्थाओ को निपटाते हुए उनका निजीकरण कर दिया और हाल में ही जब बीएसएनएल ने बिलकुल चीन सीमा के पास अपना टावर खड़ा किया तो मानो ऐसा लगा की मोदी जी ने शायद इसके प्राइवेटाइजेशन की योजना गलत बना ली हो।  पर शायद इन सबसे अलग लीग कायम करते हुए भारतीय स्टेट बैंक और उसकी योगी के रामराज में मौजूद आजके प्रयागराज की शाखा सहसों में मोदी जी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से करीब सात साल पहले ही जनधन योजना लागू करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है।  ज़रा सोचिये ऐसे और कितने रिकॉर्ड बने होंगे इस बैंक के द्वारा और आज यह इतना अग्रणी है की इसकी शाखा के बंद पड़े नंबर अब भी मौजूद है शायद जिसकी जानकारी सभी फ़ोन करने वालो को होगी पर भारतीय स्टेट बैंक की इस शाखा को कभी इसको वहा से हटाने की कोई जरूरत महसूस नहीं हुई।  बाकी लीन  मार्क करके खाते से पैसा जब्त करके लगभग चालीस पैतालीस