सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत की बेटी हरनाज़ संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज हासिल कर दुनिया भर में देश का गौरव बढ़ाया।

  आमिर अल्वी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया था, जिसमें 21 साल बाद भारत ने इस खिताब को अपने नाम कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। पंजाब की हरनाज संधू ने 79 देशों से आई खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया। हरनाज ने टॉप 3 में मिस साउथ अफ्रीका और मिस पराग्वे को मात देते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी के खिताब को जीता है। उनसे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने भारत के लिए यह ताज जीता था। इस बार पराग्वे की नादिया फरेरा पहली रनर-अप थी और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराकर हरनाज़ ने यह ताज पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता इस्राइल के इलियट में आयोजित की जा रही थी। कामयाबी का श्रेय अपने प्रशंसकों की दुआ और परिवार के सपोर्ट को देती हैं। सोशल मीडिया पर हरनाज़ को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रियंका चौपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। पंजाबी कुड़ी हरनाज़ कौन संधू ने प्रतियोगिता जीतने के बाद अपने पंजाबी स्टाइल में हाथ उठाकर चक दे फट्टे कहा। उनके चेहरे, उनकी देह

बुराई और पीछे धकेलने की प्रवृत्ति से दूर रहकर जनसेवा के कार्यों में सभी करें प्रतिभाग: पूर्व मेयर मनोज गर्ग

— टीम जीवन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर कराई प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार में टीम जीवन के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को समारोह कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह ने कहा कि टीम जीवन के द्वारा कोरोना कार्यकाल में किए गए कार्य बेहद सराहनीय रहे हैं। उन्होंने लोगों को जीवन देने का काम किया है।  रविवार को रानीपुर मोड पर एक होटल में टीम जीवन की ओर से आयोजित समारोह कार्यक्रम में जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह, टीम जीवन के संस्थापक मनोज गर्ग आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें जिला कार्यवाह डॉ अंकित सैनी, गरीब दासीय आश्रम के महंत स्वामी रविदेव शास्त्री, दिनेश शास्त्री ने कहा कि टीम जीवन ऐसे समय में लोगों की मदद की जब लोग घर से निकलने से भी घबरा रहे थे, उस समय टीम के सदस्यों ने आगे बढ़कर जरूरमंदों की मदद की। इन युवाओं से सभी को प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। 

अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रघुनाथ शाखा में भारत माता की गायी गई आरती

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार । स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रघुनाथ शाखा में भारत माता की आरती गायी गई व नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा जी व नगर संपर्क प्रमुख अमित शर्मा जी तथा मंडल कार्यवाह एडवोकेट विकास जैन जी, के द्वारा आजादी के आंदोलन में मां भारती के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया गया तथा सभी से अपील की कि भारत माता के प्रति निष्ठावान रहें तथा भारतवर्ष को निरंतर आगे बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।      इस अवसर पर ऋतिक, शिवम स्वयं सेवक, महिला मोर्चा की पदाधिकारी पूनम चौहान जी व चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, सौरभ सक्सेना व अनेक बालक बालिका स्वयं सेवक तथा महिलाऐं व क्षेत्रवासियों उपस्थिति रहे।

प्रेमी संग फरार विवाहिता लाखों का जेवर व नकदी लेकर रफूचक्कर

प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम  पिण्डारी निवासी एक विवाहिता अपने घर से लाखों रुपए का जेवर व नगदी लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी प्रार्थना पत्र के जरिए शुक्रवार को ग्राम सभा पिंडारी निवासी अजय कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद ने प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया शिवप्रसाद सिंह को लिखित तहरीर के जरिए दी। उन्होंने तहरीर के माध्यम से श्री सिंह को अवगत कराया कि उसकी 34 वर्षीय पत्नी उसके घर से 14 लाख रुपए का जेवर व 2 लाख नगदी लेकर जनपद सोनभद्र, थाना बभनी, भलपहरी टोला महुआदोहर निवासी 30 वर्षीय नंदू पुत्र कृष्णा प्रसाद के साथ फरार हो गई। कृष्णा प्रसाद उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। अजय कुमार के तहरीर के आधार पर बीजपुर पुलिस ने आरोपी नंदू के खिलाफ मु०अ०सं०126/2021 के तहत भादवि की धारा 406 व 498 का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना का कार्य बीजपुर थाना के उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा की जा रही है।

मॉडल प्रतियोगिता में डी ए वी स्कूल के छात्र प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

   प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी परिसर के रिंहदनगर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान अंतर विद्यालय माडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण केन्द्र में किया गया जिसमें टाउनशीप  के तीनों विद्यालयों के एक सौ दस छात्र-छात्राओं की सत्ताइस टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री देवव्रत पाल (मुख्य महाप्रबंधक) ने सभी प्रतिभागियों से स्वयं संवाद स्थापित कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अथक प्रयास किया। उन्होंने छात्र छात्राओं में ऊर्जा संरक्षण के गहन ज्ञान एवं वैज्ञानिक कौशल की सराहना करते हुए विद्यालयों में निरंतर यह सिलसिला जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इस प्रतियोगिता में डीएवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'ऊर्जा हीं जीवन है।' प्राचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षको

डी ए वी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित

मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर:  एन टी पी सी रिंहदनगर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान अंतर विद्यालय माडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण केन्द्र में किया गया जिसमें टाउनशीप  के तीनों विद्यालयों के एक सौ दस छात्र-छात्राओं की सत्ताइस टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री देवव्रत पाल (मुख्य महाप्रबंधक) ने सभी प्रतिभागियों से स्वयं संवाद स्थापित कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अथक प्रयास किया। उन्होंने छात्र छात्राओं में ऊर्जा संरक्षण के गहन ज्ञान एवं वैज्ञानिक कौशल की सराहना करते हुए विद्यालयों में निरंतर यह सिलसिला जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इस प्रतियोगिता में डीएवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'ऊर्जा हीं जीवन है।' प्राचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के अभिभावकों को भी उ

योद्धा कभी मरते नहीं वो हमेशा अमर हो जाते है

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली:  भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी उनकी पत्नी मधुलिका रावत व देश के 11अन्य वीर सैनिकों के आकस्मिक निधन पर विकास खण्ड म्योरपुर के खेल मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्रद्धाजंलि व शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें स्वयंसेवकगण, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ म्योरपुर सोनभद्र के सदस्यगण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यगण, विचार परिवार के सदस्यगण, सामाजिक व्यक्ति शोक सभा में सम्मिलित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वीर सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।      सीडीएस रावत जी के असमय निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। पर उनका कार्यकाल और देश के शत्रु के प्रति उनके जो विचार थे, राष्ट्र के प्रति समर्पण, वो हिंदुस्तान के आने वाली पीढियों को प्रेरणा देने का काम करेंगे। देश एकजुट होकर उनके शौर्य एवं उनकी देशभक्ति को नमन करता है।

नही मनाना चाहिए था अभी स्थापना दिवस

गीतिका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रेवाडी:  पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्य देश के जवानों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने की वजह से जहां पूरा देश शौक मना रहा था वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी झज्जर में धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मना रही थी जोकि बेहद ही निंदनीय है। श्री यादव ने कहा कि यदि हम चैन की नींद सोते हैं तो सिर्फ और सिर्फ देश के जवानों की बदौलत क्योंकि देश का जवान गलेशियर जैसी सर्दी, रेगिस्तान की गर्मी और कारगिल की उचाईयों पर देश की सेवा के लिए खडे रहते हैं। देश की रक्षा करते हुए शहीद भी होते हैं हर लडाई में जवानों ने कुर्बानी दी है और यह भी बहूत बडा हादसा है ऐसे में जननायक जनता पार्टी को अपना स्थापना दिवस अभी नही मनाना चाहिए था, कुछ दिनों के बाद भी मना सकते थे। लेकिन जजपा ने तो ढोल नगाडों के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया है, जोकि बडा ही दुर्भागयपूर्ण है।  कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी देश में कई बार ऐसा हुआ है जिसमें राजनीतिक पार्टीयों व अन्य समाजिक संस्थाओं ने अपनी रैलियां व अन्य कार्यक्रम स्थगित किए

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी,अम्बरीष कुमार विचार मंच द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आज CDS विपिन रावत जी की हैलीकॉप्टर दुर्घटना से हुई निधन के कारण अम्बरीष कुमार विचार मंच द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि देश के प्रथम CDS के रूप में विपिन रावत जी का तामिलनाडू के कन्नूर के पास हैलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर पूरे देश को गहरा आघात लगा है उत्तराखंड ने आज अपना महान सपूत खो दिया है इस दुर्धटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की धटनाओ पर अंकुश लग सके। भेल ट्रेड यूनियन अध्यक्ष देवाशीष भट्टाचार्य और पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि CDS श्री रावत के रूप में, देश ने एक महान योद्धा, अप्रतिम सेनापति, सुधारवादी नायक और एक दूरदर्शी सैनिक को खो दिया। अंतिम प्रणाम माँ भारती के बहादुर सपूत जनरल विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी जी को।इस उड़ान के सभी सहयात्रियों को सादर अंतिम प्रणाम । देश उनकी अमुलय सेवाओं के लिए हमेशा-हमेशा उन्हें याद रखेगा। धर्मपाल ठेकेदार और पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि CDS जनरल विपिन रावत जी,उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी और 11 अन्य लोगों की तमिलनाडु के कुन्नूर

देश ने खोया एक महान वीर योद्धा नैनीताल पुलिस ने मौन रख कर दी श्रद्धांजलि

आस मोहम्मद लोकल न्यूज आफ इंडिया  नैनीताल:  दिनांक 09-12-2021 को तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर में भारतीय सेना के चॉपर के अचानक दुर्घटना में क्षति ग्रस्त हो जाने से विमान में सवार सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य स्टाफ का निधन हो गया। भारत ने एक और वीर सपूत को खो दिया। सीडीएस स्व०श्री बिपिन रावत उत्तराखंड के मूल निवासी थे। उनके द्वारा भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अनेकों सैन्य ऑपरेशन एवम् सरहदीय विवादों को सुलझाने व बाहरी घुसपैठ को रोकने के कड़े कदम उठाए गए। देश उनके द्वारा दी गई साहसिक व सराहनीय सेवा को हमेशा स्मरण करेगा।  नैनीताल पुलिस उनकी साहसिक एवम् सराहनीय सेवा का सम्मान करती है। आज बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, एसएसपी नैनीताल द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ दो मिनट का मौन रखकर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी व पत्नी समेत अन्य सैन्य स्टाफ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। नैनीताल पुलिस उनके अचानक निधन होने से देश व देवभूमि को त्यागने पर दुख और संताप प्रकट करती है व उनके परिवार को इस कठिन परिस्थिति को सहने की शक्ति प्रदान करने की परमात्

संगठनों ने मनाया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भारतीय संविधान निर्माता, सिंबल ऑफ नॉलेज, बोधिसत्व, भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर घास मंडी ज्वालापुर वाल्मीकि धर्मशाला में बामसेफ के आफसूट संगठनों , बहुजन क्रांति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी ,चमार वाल्मीकि महासंघ, राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा , राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया।               बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक एवं चमार वाल्मीकि महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भवंर सिंह ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन मुंबई के शमशान घाट पर बाबा साहब की चिता की आग ठंडी होने का इंतजार करते हुए उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब के दिलों में कौन सी आंग थी जो वह लगा कर चला गया, क्या वह विद्रोह की आग थी, संघर्ष की आग थी, भूखे नंगे बदनों को ढकने की आग, असमानता की धज्जियां उड़ा कर समानता प्रस्था

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

  शिवम गोयल   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार:  भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर आज शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को पिरोकर संविधान का सर्जन किया। मोदी सरकार द्वारा देश के नवनिर्माण में उनके बताए सिद्धांतों की महत्वपूर्ण भूमिका है बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने भारत को एक ऐसा प्रगतिशील सर्व समावेशी संविधान दिया जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश के हर नागरिक को अपना जीवन संवार कर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा दी ,उनके विचार व आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज अपने बूथ पर बाबा साहेब की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मना रहे हैं।इस अवसर पर सभासद सुमन देवी, भाजपा

सोनभद्र के म्योरपुर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया म्योरपुर/सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के म्योरपुर ब्लॉक सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने किया और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो जी थे।तथा परिनिर्वाण दिवस सभा का संचालन विधान सभा दुद्धी के विधान सभा अध्यक्ष अपना दल एस श्री राम सुरेश कुशवाहा जी ने किया। इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष उदित पटेल जी,विधान सभा अध्यक्ष महिला मंच मीरा सिंह गोड़ जी,जोन अध्यक्ष जयचन्द प्रसाद जी, प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द यादव जी,क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधान गण, अपना दल एस , भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य राजनैतिक संगठनों के सभी पदाधिकारी गण, विकास खण्ड म्योरपुर के समस्त महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

विजय संकल्प महारैली में देहरादून में शामिल होने के लिए शिवालिक नगर रानीपुर विधानसभा से कार्यकर्ता रवाना

शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया शिवालिकनगर:  नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में शिवालिक नगर मंडल रानीपुर विधानसभा से सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासीयो ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि देहरादून में रैली में प्रतिभाग किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज देहरादून में आ रहे हैं और क्षेत्र वासियों और विशेषकर युवाओं में उनको सुनने और देखने के लिए खासा जोश है और आज बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी देहरादून में जा रहे हैं निश्चित ही आज एक बड़ी सौगात उत्तराखंड को मिलेगी।किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान ने कहा कि आज की यह रैली एक विशाल रैली होगी। और हम सभी मैं काफी उत्साह है उनको देखने और सुनने का।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला एवं अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छात्र भगवत गीता से जीवन जीने की कला सीखें" -डॉ. आहूजा

गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर सेक्टर 51, गुरुग्राम में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का विधिवत शुभारंभ गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मार्कण्डेय आहूजा जी ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी लगाई गई।इस खास प्रदर्शनी में गीता जी के श्लोकों के माध्यम से बताया गया कि मनुष्य जाति का आधार इसमें छिपा हैं। साथ ही साथ मनुष्य के लिए क्या कर्म हैं ? क्या धर्म है और पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाक्रमों को बड़े सुन्दर ढंग से चित्रों के द्वारा दिखाया गया है।प्रदर्शनी में लगे चित्रों को जाने माने चित्रकार तपन चंद्र भौमिक ने बनाया है।यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी, जिसमें विवि के विभिन्न विभागों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी अलग अलग दिन आएँगे ।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मार्कण्डेय आहूजा जी ने कहा कि सभी गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें।शिक्षक गीता के महत्व को समझें और छात्रों को भी गीता महोत्सव की उपयोगिता से रूबरू कराकर एक

ब्राउस का गोलखेड़ा गाँव से संवाद

  डॉ अम्बेडकर के विचार राष्ट्र उत्थान के लिए बहुत समीचीन हैं-प्रो. देवनाथ प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू डॉ. अम्बेडकर पीठ द्वारा डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा के अंतर्गत गोलखेड़ा गाँव में पहुंचकर गांव से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।  आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। गाँव से संवाद की शुरुआत गोलखेड़ा गांव से की गई। डॉ. अम्बेडकर का विचार सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है। बाबा साहब के नाम पर उनकी जन्मस्थली महू में स्थापित विश्वविद्यालय शिक्षा के जरिये वृहत्तर समाज तक पहुंचकर कार्य कर रहा है। हमारे सामने बैठे बच्चे, महिलाएं और ग्रामीण जनों आंखों में डॉ अम्बेडकर के प्रति जो भाव दिख रहा है, वह निश्चित रूप से भारतीय संविधान और संविधान निर्माता के प्रति श्रद्धा का परिचय देता है। यह बात डॉ आंबेडकर पीठ आचार्य प्रो. देवाशीष देवनाथ ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा। विश्वविद्यालय का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ. मनीषा सक्सेना, संकायाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय

जोधपुर में जरूरतमन्दों के बीच पहुंचा स्वर्ण भारत परिवार

  योजना ब्रांड एम्बेसडर डॉ दीप्ति राजोत्या ने जरूरतमन्दों को बांटे कम्बल स्वर्ण भारत राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना के तहत 22 राज्यों में बंट रहे हैं कम्बल प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, राजस्थान : स्वर्ण भारत परिवार आज़ादी का अमृत महोत्सव जरूरतमन्द लोगो को कम्बल वितरित कर रहा है 1 दिसम्बर से  साठ दिन लगातार कम्बल वितरण योजना विभिन्न जिलों व राज्यों में आयोजित की जा रही है, स्वर्ण भारत हर साल की तरह इस बार भी 22 राज्यों में सेवानीति के माध्यम से गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण करेगा , उम्मीद है आप सभी भी कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे । कार्यक्रम की ब्रांड अम्बेसडर डॉ दीप्ति राजोत्या की अगुवाई में चीफ गेस्ट जीएसटी कमिश्नर श्री दिनेश कुमार ने जोधपुर के अग़वा बस्ती और चोप्सनी हाउसिंग बोर्ड में जरूरतमन्द लोगो को कम्बल बाटें गए इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ प्राची गौर , डॉ इला शर्मा आयुधी केयर फाउंडेशन व वालंटियर कृति राजोत्या , जयंत राजोत्या, हर्षिता शर्मा,दर्शिता शर्मा,हर्षिल पारीक आदि मौजूद रहे । डॉ दीप्ति राजोत्या ने कहा कि अभी बहुत से नए स्थान चिंहित किये जा रहे हैं जिससे

सामाजिक माध्यम समाज और सामाजिक समरसता पर राष्ट्रीय वेबीनार

फेसबुक ट्विटर प्रॉफिट लेते हैं रिस्पांसिबिलिटी नहीं - एंबेसडर अशोक सज्जनहार प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया महू:  सोशल मीडिया आज के संदर्भ में महत्वपूर्ण पावरफुल और प्रभावशाली माध्यम है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इसके नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंता है। यह दो धारी तलवार है। यह बहुत पोटेंशियल है लेकिन हिंसा, द्वेष, अराजकता और विघटनकारी भी है। फेक न्यूज़ से अधिक नुकसान होता है इसके दुष्प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए रेगुलेशन की आवश्यकता है। फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म प्रॉफिट लेते हैं पर जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करते। युवा पीढ़ी इसमें बहुत समय दे रही है वह वर्चुअल ज्यादा और रियल कम होते जा रहे हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि भारत में बहुत विविधता है, अतः यहां पर प्रजातंत्र नहीं रह पाएगा और भारत यूनाइटेड नहीं होगा, पर इतिहास यह बताता है कि बाहर से आए लोग भी इसमें मिल गए, उक्त विचार अनेक देशों में राजनयिक रहे, श्री अशोक सज्जनहार ने सामाजिक माध्यम, समाज और सामाजिक समरसता राष्ट्रीय वेबीनार में व्यक्त किए। इसका आयोजन डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय और गुजरात विद्यापीठ

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली

  जयचंद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लीलाडेवा/बीजपुर सोनभद्र: स्थानीय थाना बीजपुर अन्तर्गत लीलाडेवा गांव में मनरूप पुत्र स्व0 विशुन गोंड़ ने कल  संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया।फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर पुलिस को सूचना दे दिया गया है।फांसी लगाने के बाद भी उक्त मनरूप का     पैर जमीन से छू रहा है इस प्रकार के फांसी से मनरूप का मौत हो ही नहीं सकता ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आपसी कलह हुआ था।स्थानीय पुलिस स्टॉप द्वारा लाश पोस्टमार्टम हेतु कल ही भिजवा दिया गया है परन्तु अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।इस प्रकार क्षेत्र में आये दिन फांसी की घटना संदिग्ध परिस्थितियों में होता रहता है और फांसी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाता है।इतना सरलता से फांसी लगा लेना और कारण स्पष्ट न होना यह एक बहुत ही गम्भीर समस्या है जिसका समाज पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

कांग्रेस सेवा दल ने मेयर कार्यालय में ज्ञापन देकर की कार्यालय आवंटन की मांग

शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  हरिद्वार :  जिला प्रभारी कांग्रेस सेवा दल मनोज महंत के आदेश अनुसार महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में ज्ञापन महापौर महोदय नगर निगम हरिद्वार के कार्यालय में दिया गया कि महानगर हरिद्वार में प्रत्येक पार्टी को अपने जनसंपर्क बढ़ाने व पार्टी के दायित्व का निर्वहन करने के लिए अपना कार्यालय है परंतु महानगर कांग्रेस सेवादल के पास अपना कार्य नहीं होने के कारण कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को आम जनता तक पहुंचाने में परेशानी होती है और एक निश्चित स्थान ना होने के कारण संगठित तौर पर कार्य नहीं हो पा रहा है महानगर कांग्रेस सेवादल परिवार को शहर में कार्यालय आवंटित किया जाए तो कांग्रेस सेवा दल के द्वारा अपने दायित्वों को का संगठित तौर पर निर्भर किया जा सकेगा इस संदर्भ में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देवपुरा जाकर महापौर महोदय के कार्यालय में ज्ञापन देकर अपनी बात रखी साथ में हरजीत सिंह वीना कपूर मंजू रानी महानगर अध्यक्ष स्वाति शर्मा फयाज अली विकास रस्तोगी मधुकांत गिरी बलराम गिरी पवन शर्मा आदि मौजूद थे