सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तथा सदस्यों ने लिया शपथ

  सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी ।खरौंधी ग्राम पंचायत में आज 25 मई को प्रथिमक विद्यालय बोदार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता देवी और 15 विभिन्न वार्डों से चुनकर आए सदस्यों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए संविधान व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। इस दौरान नोडल अधिकारी रामकुमार पटेल व कमलेश बियार , दिवाकर त्रिपाठी, बाबूलाल सिंह, महेंद्र यादव, यशवंत यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

आन लाइन रिकार्ड, कम्प्यूटर शिक्षक की अनिवार्य हो सरकारी तैनाती

गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को करें मुक्त त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। यूपी बोर्ड के प्रत्येक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक की तैनाती अनिवार्य रूप से सरकार करें, वहीं साथ में प्रत्येक विषयों के शिक्षकों की नई तैनाती में भी कम्प्यूटर की जरूरी जानकारी को शामिल किया जाना चाहिए। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद चौबे ने पीएम, पीएमओ, यूपी हुकूमत, सीएम, उच्च शिक्षा मंत्री आदि को ट्वीट कर अपेक्षा की है।  पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि कम्प्यूटर युग में कम्प्यूटर साक्षरता के अभाव में किसी भी व्यवस्था को सकुशल संचालित कर पाना न तो सम्भव है और न ही उचित है। जीवन के प्रत्येक कार्य डिजटल प्रणाली से जुड़े हुए हैं। कम्प्यूटर के प्रति सरकारी उदासीनता विद्यार्थियों को पंगु बनाना है। विद्यार्थियों के समस्त रिकार्ड आन लाइन रखें जाए, जिससे कभी भी कहीं से उसे सत्यापन या डाउन लोड किया जा सके। विद्यार्थियों के नवीन प्रवेश, शुल्क, अध्यापन, परीक्षा, अंक पत्र, पंजीयन, पंजीकरण, परीक्षा परिणाम, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आदि विद्यालय की प्रत्येक

छत पर सो रहे नवयुवक पर पङोसी ने किया प्राण घाट हमला नवयुवक घायल

  राहुल तिवारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जरहा/सोनभद्र । बीजपुर थाना क्षेत्र के बकरिहवा में घर के छत पर सो रहे नवयुवक पर कुल्हाङी से  प्राण घातक हमला कर  अधमरा कर दिया। जानकारी के अनुसार आशीष चौरसिया पुत्र शशि प्रकाश चौरसिया 15 वर्ष निवासी बकरिहवा अंजानी शनिवार की रात को खाना खाकर अपने घर के छत पर सोने चला गया ।रात्रि में लगभग 2 बजे उसी का पङोसी अजय मौर्य पुर प्रमोद मौर्य 17 वर्ष बगल में रखे गिट्टी के वोरी के सहारे छत पर चढ़ गया और आशीष पर कुल्हाङी से तीन बार  सिर पर हमला कर खून से लथपथ कर दिया। रात के युवक के सोर सराबा सुन अगल बगल के लोग जब इकट्ठा हुए तो देखे की युवक  घायल अवस्था मे खून से लथपथ है।   परिजनों तत्काल मामले की जानकारी 112 पर दी सूचना पर पहुची पुलिस से घायल युवक को तत्काल एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि अजय मौर्य व उसके पिता प्रमोद मौर्य गिरफ्तार कर लिया गया है। और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अभी यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि हमला किस नियत से की गई है,

तुगलकी फरमान से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल के परिणाम में होगी उलझन

  यूपी हुकूमत को बदनाम करने की साजिश प्रोन्नति हुए थे 10, 12 के सिवा सभी विद्यार्थी त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।तुगलकी फरमान से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम उलझन में पड़ता नजर आ रहा है। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद चौबे ने उत्तर प्रदेश के सीएम, शिक्षा मंत्री आदि को ट्यूट कर स्पष्ट और वाजिब आदेश की अपेक्षा की है।  पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि 17 मई 2021को बोर्ड से आदेश हुआ कि 18 मई 2021की शाम तक हाई स्कूल के अर्द्ध वार्षिक और प्री बोर्ड के अंक वेबसाइड पर लोड किया जाए। आनन- फानन में पूरे प्रदेश भर में अंक लोड करने का कार्य शुरू हुआ, जो पूरा नहीं होने पर 20 मई 2021 तक का समय दिया गया। यह सब ओझाई चल ही थी कि इसी बीच इन विद्यार्थियों का कक्षा 9 का परीक्षा परिणाम 24 मई 2021 तक लोड करने का आदेश निर्गत हो गया है, जबकि उत्तर प्रदेश शासन के 13 अप्रैल 2020 के आदेश पर कोविद 19 कोरोना के चलते कक्षा 9 के साथ ही कक्षा 6, 7, 8, 11 बिना परीक्षा दिये सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नति दे गई थी। नए तुगलकी फरमान में अब कक्षा 9 के भी अंक वेबसाइड

योगी जी आपका यह बेसिक शिक्षा मंत्री ना तो तीन में न तेरह में ......

शिक्षक नहीं बंधुआ मजदूर और दास प्रथा वाली फीलिंग आती है, अँग्रेजो की सरकार शायद ऐसे ही रही होगी। अब हम तो खतरे में हैं ही लगता हैं अब सरकार भी खतरे में हैं  - शीतल दहलान , जिला अध्यक्ष , महिला शिक्षक संघ , सोनभद्र  1671 शिक्षकों की मौत का आकड़ा चुनाव के दौरान का हैं।  बड़ा अजब गजब हैं यह मंत्री के तीन मौत का आकड़ा। यह शर्म की बात हैं।  मौत पर मजाक करना दुखद हैं. बाकी डिपार्टमेंट के लोगो की तो वैक्सीनेशन तक करवाई गयी पर शिक्षकों को तो बस मौत के बाजार में उतार दिया गया  - इकरार हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष , म्योरपुर, सोनभद्र , प्राथमिक शिक्षक संघ  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। मीडिया से दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की हिदायत देने वाले रामराज में सब कुछ ठीक ठाक हैं क्योंकि अब गंगा में गश्त लगाती पुलिस हैं लाशो को बेवजह वहाँ भटकने से रोकने में।  क्योकि लड़ाई तो सारी  मुर्दा लोगो को लेकर ही हैं यूपी में।  तो अब यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री जिन्होंने लाशो की गणित में विशारद की होगी शायद का विवादित बयान उसी की एक बानगी हैं। जिनके हिसाब से चुनाव में कुल शिक्षकों में सिर्फ तीन की मौत ह

अपना दल के जिला उपाध्यक्ष युवा मंच के ऊपर किया गया दबंगों द्वारा जानलेवा हमला

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ गांव के मूल निवासी विकास पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल जो की अपना दल युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष हैं जिन पर 18/05/ 2021 की शाम को गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे के साथ  उनके ऊपर हमला किया गया और जब उनके बचाव में और लोग आए तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया। जब जिसमें संजय पटेल का पैर फ्रैक्चर हो गया और अशोक पटेल का सर फट गया और विकास सिंह के हाथ में चोट आई है।   पीड़ित के द्वारा रायपुर थाना में लिखित तहरीर देते हुए नागेंद्र पटेल पुत्र ठाकुर प्रसाद, प्रद्युम्न पुत्र राजेश्वर, बबलू पुत्र राजेश्वर,शत्रुघ्न पुत्र जलेश्वर,सरोज पुत्र जलेश्वर, जलेश्वर पुत्र अज्ञात, राजेश्वर पुत्र अज्ञात, पारसनाथ पुत्र अज्ञात, छविनाथ पुत्र अज्ञात, धर्मेंद्र पुत्र अज्ञात, रविंद्र पुत्र अज्ञात, रामाजी पुत्र अज्ञात के खिलाफ अपने ऊपर हमला किए जाने की लिखित तहरीर दे दी गई है ।  और एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।पीड़ित का कहना है कि नागेंद्र पटेल पुत्र

पेपर लेस, आन लाइन परीक्षा पर सरकार करे पहल: प्रमोद चौबे

गरीब हो या हो धनवान, विद्या होवे एक समान  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । पेपर लेस और आन लाइन परीक्षा की ओर सरकार को कदम बढ़ाने की जरूरत है। क्रमशः पीजी, डीसी, इंटरमीडिएट, हाई स्कूल स्तर तक इस अभियान को पूरा किया जा सकता है। यह बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने पीएमओ, सीएम सहित  कई प्रमुख लोगों को ट्यूट कर अपेक्षा की है।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से अभियांत्रिकी आदि की विविध प्रवेश व मुख्य परीक्षाएं पेपर लेस व आन लाइन हो गई हैं। उसी तरह से समेकित कार्य योजना और क्रियान्वयन पर पहल की जरूरत है। इसकी जरूरत काफी पहले से थी। इस पहल से कागज आदि के नाम पर अब भी विभागों में हो रहे अरबों-खरबों के धंधे पर रोक लगेगी और उस वित्त का प्रयोग कम्प्यूटर आदि पर खर्च किया जा सकता है। कागज के प्रयोग पर अधिकतम रोक लग जाए तो पेड़ों की भी सुरक्षा हो और पर्यावरण भी संरक्षित करने में मदद मिले। कोविद 19 कोरोना के बाद बदली हुई परिस्थितियों में एंड्रॉयड मोबाइल का प्रयोग विद्यार्थियों में होने लगा है। अब 14 वर्ष

ब्राह्मण समाज ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाई परशुराम जयन्ती

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।नगर स्थित ब्राह्मण समाज कार्यालय में बैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ओबरा के द्वारा भगवान परशुराम जी की जयन्ती सोशल डिस्टेन्स के साथ कम संख्या में उपस्थित होकर पूजन अर्चन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पं देवा नन्द मिश्र ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि मूलतः सामंतवादी एवं आतंकवादी प्रवृति के निर्मूलन के लिए उन्होंने ज्ञान रुपी धनुष-बाण धारण किया था।वही पं प्रमोद शुक्ला ने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र एवं शास्त्र के बल पर  हमेशा पूजित रहेंगे।आचार्य पं विनीत पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान परशुराम का विधि विधान से पूजन कराया।इस अवसर पर पं अच्छे लाल शुक्ला व महेश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहें।

बस से कुचलकर महीला की मौत

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । रायपुर थाना क्षेत्र के सहपुरवा मोड़ पर बस से कुचल कर महिला की मृत्यु हो गई है।बतादें कि खलियारी बाजार से सिंह बस सर ईगढ़ होते वाराणसी को जाती है।बस लगभग 7,15 बजे सहपुरवा मोड़ पर पहुंची उसी समय बाईक पर दो महिलाओं को लेकर एक लड़का आ गया।सड़क के पटरी पर मिट्टी पड़ी होने के कारण बाईक फिसल गई और एक महिला बस के चपेट में आ गई जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतका चन्द्रावती उर्फ राधिका पत्नी सीताराम निवासी कजियारी है।मृतका का मैका सर ईगढ़ रामलली खरवार की पुत्री है।मृतका अधौरा कैमूर बिहार के अमहरा शादी में गयी हुई थी।आज लौटते वक्त घटना घटित हुई है।मौके पर रायपुर इंस्पेक्टर विश्वज्योति राय सब इंस्पेक्टर संजय सिंह मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में लगे हुए हैं।मैके पर लोग मौजूद हैं घर वालों को सूचना दी गई है।समाचार लिखे जाने तक घर वाले घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्साल्य भेज दिया और बस को रायपुर थाने में ले जाकर सीज कर दिया है !

सावधान! अगर आप क्रिप्टो करेंसी में खेल रहे हैं तो लुटेरों से होशियार जरूर रहे वो भी प्रोस्टार्टर से

  प्रिया  शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र , दिल्ली।   आजकल युवा और ढेरो लोग क्रिप्टो करेंसी यानी बिट कॉइन में मुनाफ़ा कमाने में लगे हैं।  और देश दुनिया की सरकार आज तक इस पर लीगल और इलीगल पहलू समझने में लगी हैं।  वही भारत में एमएलएम के बाद उसके धोखेबाज खिलाड़ी बिट कॉइन की दुनिया में खल रहे हैं लोगो के विश्वास से।  ऐसा ही ताजा मामला आया हैं टेलीग्राम के माध्यम से एक ग्रुप प्रो स्टार्टर के द्वारा ओबरा के एक  साथी पत्रकार और व्यवसायी  से उसकी ही बिट कॉइन करेंसी बीएनबी को चुराने का वो भी प्री लांच के बहाने ट्रस्ट वैलेट से उनके अपने क्रिप्टो करेंसी को उड़ा लेने की।  इस पीड़ित ने साइबर क्राइम में इसकी रिपोर्ट तो दर्ज करा दी हैं पर इस पर कोई कार्रवाई होगी इसका अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि  खुद पुलिस महकमे को अभी इस खेल का कोई ख़ास ज्ञान नहीं हैं। ऊपर से डिजिटल और मोबाइल प्लेटफार्म के जरिये इस तरह की धोखाधड़ी अपने आप में खतरनाक हैं।  तो सवाल साफ़ हैं कि  डिजिटल लेन  देन  को बढ़ावा देती यह सरकार ब्लॉक चैन जैसी सुरक्षित व्यवस्था में बिट कॉइन चुराने के इस खेल को कैसे रोक पाएगी।  वैसे भी

शंभू यादव बने ग्राम पंचायत सरइगाढ के नए प्रधान

  कन्हैया लाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । नगवा ब्लाक में ग्राम पंचायत सरइगाढ में चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें शम्भू यादव ने 714 वोट पाकर जीत हासिल कर ली। वहीं सिकेड पर रमेश जायसवाल 631पर ही सीमटकर रह गये । कुल 3117वोट पड़े थे जिसमें कुल 29 प्रत्याशीयो ने नामांकन पत्र दाखिल किया था

संगीता ने बाज़ी मारी, अब सम्भालेगी प्रधान पद की बागडोर

  सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी । ग्राम पंचायत में 9 मई को प्रधान पद के लिए हुए मतदान की मतगणना आज 11 मई को सम्पन्न होते ही अनुमान और आशंकाओं का दौर समाप्त हो गया और ग्राम पंचायत के 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला पटल पर आ गया।       जनता ने संगीता पत्नी कमलेश बियार को 442 मत देकर प्रधान पद की बागडोर सौंप दी। वही पूर्व प्रधान जफर हुसैन की भाभी सुबी परवीन पत्नी सद्दाम हुसैन333 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।       चुनाव परिणाम आते ही विजित प्रत्याशी व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और नव निर्वाचित प्रधान को बधाईयां मिलनी शुरू हो गई।

बिग ब्रेकिंग "मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर बड़ा हादसा जिंदा जल कर दो की मौत।"

प्रेम प्रकाश गुप्ता व लोकल साथी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रेनुकूट,सोनभद्र। सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर आज शाम 4:00 बजे बाइक और एक कार में जबरदस्त टक्कर हो गई हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और उसमें आग लग गई! आग लगने की वजह से कार में सवार एक महिला और एक पुरुष की जलकर मौत हो गई वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं घटना देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई है! बाईक सवार गाँव  कटौली निवासी चरकू पुत्र राम आधार 32 वर्ष, सुनीता पत्नी चरकू 30वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।   बाईक व कार जलकर राख हो गईं पर मारूति वालो  कहाँ से है कोई खबर नही है। 

प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर यूपी में घोषित हो रिजल्ट

बोर्ड परीक्षा नहीं होने से तनाव में विद्यार्थी  फरवरी में करा लेते बोर्ड परीक्षा, 30 फीसद कम था पाठ्यक्रम  परीक्षा से अधिक पंचायत चुनाव को मिला महत्त्व  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर यूपी में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय सरकार को शीघ्र लेना चाहिए, क्योंकि विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं होने से तनाव में  हैं। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा के प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री को ट्यूट कर कही है।  पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा है कि यूपी सरकार चाही होती तो फरवरी में ही यूपी बोर्ड की  परीक्षा करा लेती, क्योंकि कोविद19 के चलते 30 फीसद पाठ्यक्रम कम कर दिया गया था। सरकार ने परीक्षा से अधिक पंचायत चुनाव को महत्त्व दिया अन्यथा बोर्ड परीक्षा सम्पन्न हो गई होती। स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्दे नजर मार्च, अप्रैल, मई में परीक्षा उचित नहीं है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जून में भी परीक्षा कराना सम्भव नहीं दिखता है। ज

घरों में उतरा 11000 V हाई वोल्टेज करेंट, सभी उपकरण जल के खाक

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया डाला सोनभद्र ।ग्रामसभा बिल्ली मारकुंडी में कोठा टोला के रहवासियों के घरों में आज सायं 4 बजे अचानक 11000 V हाई वोल्टेज का करंट दौड़ गया जिससे लोगों के घरो में सभी बिजली के उपकरण जल गए।  पंखा, टी वी, मोटर, कूलर, फ्रिज, इन्वर्टर,इत्यादि सभी सामान जल के खाक हो गए। पीड़ितों में बुद्धिसागर, आद्या प्रसाद, उमा देवी सभी को लाखों का नुकसान हुआ। बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पे आये और अपनी गलती छुपाने की कोशिश कर रहे थे।

ग्राम करारी के प्रधान पद के प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली का लगाया आरोप

  बूथ संख्या दो पर फर्जी वोटिंग की जताई आशंका  विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  करारी,सोनभद्र ।मतगणना का कार्य चुनाव आयोग ने सकुशल संपन्न करा लिया है इस दावे के साथ कि सब कुछ सही तरीके से हुआ है किंतु ग्राम सभा करारी के प्रधान प्रत्याशी राजकुमार ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है ।मतगणना के दिन ही राजकुमार और राजकुमार के प्रस्तावक रहे नीरज तिवारी ने वोटों की हेराफेरी का आरोप लगाया। सारा मामला बूथ संख्या दो में पड़े वोटों का है ।29 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बूथ संख्या दो में कुल 516 वोट पड़े किंतु मतगणना के समय मत पेटी पर कुल वोट संख्या 530 की स्लिप चस्पा की गई थी लेकिन मतगणना करने पर कुल डाले गए वोट की संख्या 540 हो गई ।  प्रधान प्रत्याशी राजकुमार के प्रस्तावक रहे नीरज तिवारी का कहना है कि पेटी नंबर 2 में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य की कुल मत संख्या 529 है किंतु ग्राम प्रधान की मत संख्या 540 है। यह अंतर हेराफेरी को स्पष्ट करता है उक्त के संबंध में प्रधान प्रत्याशी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर अवगत कराया गया तथा विधि सम्मत

विधायक हरिराम चेरो की पुत्रवधु ने लहराया जिला पंचायत सदस्य का परचम

  प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  म्योरपुर , सोनभद्र ।  त्रिस्तरीय चुनाव का परिणाम सोनभद्र में अब लगभग आ चुका हैं।  इस बार पार्टी समर्थित उम्मीदवारों में सपा के समर्थित उम्मीदवारों ने पहला स्थाम बनाया तो वही निर्दलीय पीछे नहीं रहे।  पर दुद्धी विधानसभा की जनता अपने विधायक की पुत्रवधू के जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीतने को विधायक का शक्ति प्रदर्शन मान रही हैं।  आईये देखते हैं कहा से किसने बाजी मारी : वार्ड- 01- नगवां – सपा समर्थित – बिग्गन भारती 02- बरहमोरी – भाजपा समर्थित – मुनिया देवी जीती (भाजपा के पूर्व सांसद कुवँर छोटेलाल सिंह खरवार की पत्नी) 03- रामगढ – निर्दल – सरिता देवी विजयी हुयी 04- सोढा – निर्दल – राजाराम बिन्द विजयी हूए 05- तरावां – भाजपा समर्थित – रितु सिंह चुनाव जीती (भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ई. रमेश पटेल की पत्नी) 06- हिन्दुआरी – निर्दल पिन्टू सिंह बघेल 07- मधुपुर – भाजपा समर्थित – मणिकर्णिका कोल 08- राजपुर – बसपा समर्थित – अनिता चौधरी 09- चुर्क – निर्दल – मोहन कुशवाहा जीते (जिलाध्यक्ष कुशवाहा समाज) 10- सलखन – निषाद पार्टी समर्थित – शिव मंगल 11- सिरसिया ठकुरा

जिला पंचायत की 31 सीटो का परिणाम

सपा ने जनपद में मारी बाजी , सपा के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों ने बनायी दूसरी जगह , भाजपा रही तीसरे स्थान पर  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। पंचायती चुनावों का अब परिणाम आ चुका हैं और जनपद सोनभद्र के सभी जिला पंचायत सदस्यों का  परिणाम निम्न हैं : वार्ड- 01- नगवां – सपा समर्थित – बिग्गन भारती 02- बरहमोरी – भाजपा समर्थित – मुनिया देवी जीती (भाजपा के पूर्व सांसद कुवँर छोटेलाल सिंह खरवार की पत्नी) 03- रामगढ – निर्दल – सरिता देवी विजयी हुयी 04- सोढा – निर्दल – राजाराम बिन्द विजयी हूए 05- तरावां – भाजपा समर्थित – रितु सिंह चुनाव जीती (भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ई. रमेश पटेल की पत्नी) 06- हिन्दुआरी – निर्दल पिन्टू सिंह बघेल 07- मधुपुर - उषा देवी अजीत कुमार 08- राजपुर – बसपा समर्थित – अनिता चौधरी 09- चुर्क – निर्दल – मोहन कुशवाहा जीते (जिलाध्यक्ष कुशवाहा समाज) 10- सलखन – निषाद पार्टी समर्थित – शिव मंगल 11- सिरसिया ठकुराई – अपना दल एस समर्थित – राधिका पटेल जीती 12- सरंगा – निर्दल – ई. अविनाश पटेल 13- मूर्तिया – बसपा समर्थित – नीरज श्रीवास्तव 14- हिनौती – सपा समर्थित – अमरावती देवी

खरौंधी पूर्व से रामकेश उरांव और पश्चिमी क्षेत्र से प्रहलाद गुप्ता को क्षेत्र पंचायत सदस्य तो निगाई से सपा समर्थित आनंद कुमार खरवार को जिला पंचायत सदस्य चुन जनता ने जताया भरोसा

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। यूपी पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने के साथ ही उम्मीदवारों के भाग्य और परिश्रम का फैसला बैलेट  बॉक्स से निकल आया। कोन ब्लॉक में मतगणना का कार्य आज दोपहर तक जारी रहा। परिणाम की प्रतीक्षा में उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पूरी रात उत्सुकता के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे।        खरौंधी पंचायत से जहां 15 अलग - अलग वार्डो से विभिन्न उम्मीदवारों ने जीत हासिल की वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में खरौंधी पूर्व से रामकेश उरांव और पश्चिमी क्षेत्र से प्रहलाद गुप्ता ने अपने निकटम प्रतिद्वंदियों को मात देकर जीत का परचम लहराया।       जिला पंचायत क्षेत्र निगाई से सपा समर्थित उम्मीदवार आनंद कुमार खरवार ने अपने प्रतिद्वंदी जितेंद्र कुमार खरवार को लगभग 2000 मतों के अंतर से पीछे छोड़ते हुए जोरदार जीत हासिल किया। परिणाम को लेकर क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

म्योरपुर ग्राम पंचायत से संगीता देवी पत्नी गणेश जायसवाल 35 मतों से हुऐ विजयी

  सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर । म्योरपुर ग्राम पंचायत से संगीता  देवी पत्नी गणेश जायसवाल 35 मतों से विजयी हुई।    म्योरपुर  ग्राम पंचायत से कलावती देवी पत्नी दीपक सिंह को 35 मतों से हराकर विजयी हुऐ!