सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीजा व्रत धारियों ने पति के दिर्घायु के लिए की पूजन अर्चन

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया पड़री म्योरपुर  ।पड़री शिवमंदिर प्रांगण में काफी संख्या में तीज व्रत धारियों ने अपने - अपने पतिदेव के लम्बी आयु की कामना भगवान शिव व माता पार्वती से की व्रत धारियों को पंडित जी द्वारा कथा भी सुनाया गया पूजा - पाठ के पश्चात श्रृंगार सज्जा के सामान भी दान करने की परम्परा है पंडित जी ने बताया कि यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है  स्त्रीयाँ अपने पति के पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था इस दिन संयुक्त रूप से भगवान शिव और पार्वती की उपासना  की जाती है यह त्यौहार भारत के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है इस मौके पर काफी संख्या में व्रतधारी  महिलाऐं  व राम अवध, विकास यादव, राम सनेही, सन्त कुमार यादव, कृष्ण गोविन्द सोनू,  वृजेश राजा व पंडित वृन्दावन दुबे जी उपस्थित रहें।

जल जीवन मिशन "हर घर नल से जल" के अंतर्गत ग्रामीण सहभागी आकलन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

मनोज कुमार गुप्ता  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दुधी ब्लॉक के समाज कल्याण ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा जनपद सोनभद्र के ग्राम पंचायत डुमरडीहा मे ग्राम प्रधानपति सुभाष चंद व समिति के सदस्य वह ग्रामीणों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण सहभागी आकलन का कार्यक्रम किया गया  जिसमें जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया तथा गांव का नजरी नक्शा बनवाया गया। भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी के घर पर पाइप लाइन के द्वारा शुद्ध पानी दिया जाएगा जिसमें समाज कल्याण ग्राम उद्योग संस्था से कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता वह फील्ड वर्कर सोनी व ग्राम प्रधान व समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर हिन्डाल्को रेनुसागर अनपरा ग्रामीण विकास के अन्तर्गत ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन

  सुषमा देवी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इण्डिया  सोनभद्र।  अनपरा न्याय पंचायत कुलडोमरी के लोझरा गाँव में अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर हिंडाल्को रेनुसागर पावर डिविजन ग्रामीण विकास कार्यक्रम टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ परीक्षण कर दवा निशुल्क दिया गया   साथ ही सहायक प्रबंधक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव जी ने ग्राम वासियों व बच्चों को पेड़-पौधों से होने वाले लाभ को को बताते हुए कहा कि स्वच्छ वायु स्वच्छ जन,कूड़े को हटायें। स्वच्छ वायु पाये तथा LPG अपनाये,वायु को स्वच्छ बनाये। पेड़-पौधों की रक्षा करें उन्हें काटे नहीं तभी वातावरण स्वच्छ होगा और 200 पौधों का वितरण किया।इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक ग्रामीण व विद्यालय के बच्चेँ ,प्रधानाध्यापक व हिंडाल्को रेनुसागर डिविजन ग्रामीण विकास की टीम के द्वारा  रैली निकलते हुए लोगों को जागरुक किया गया। अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव,अजय कुमार मिश्रा व गाँव के  सदस्य मोहन खरवार ,सम्पत राम,जय कुमार,राम बदन विद्यालय के प्र 0अ 0 मनोज कुमार सिंह स0 अ 0रविन्द्र कुमार,गैमन प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।

स्कूली बच्चे कर रहे किताबो की ढुलाई , खंड शिक्षा अधिकारी सहाय खा रहे ढुलाई के खर्चे की मलाई

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  लोकल साथी राहुल  तिवारी के जरिए हजार किलोमीटर दूर लाखो के किताबो की ढुलाई के खर्चे की मलाई चाट रहे सहाय साहब की दुर्गन्ध दिल्ली तक पहुंच गयी पर मजाल हैं की गुरु गोरखनाथ जैसे विभागीय कार्रवाई को अंजाम देने वाले कर्मठ बीएसए साहब की कुर्सी की विरासत सम्हाल रहे हमारे नए बीएसए साहब को इसकी भनक भी लगी हो।  ऑडियो काण्ड से लेकर महमड वाले श्रुतिदेव तिवारी ( जो सुना  हैं आजकल रोज हाजिरी लगा रहे हैं ) वाली वारदाते भी उनको गोरखनाथ जी हैंडओवर करके ही  गए होंगे अगर नहीं तो कोई बात नहीं वैसे भी सहाय साहब तो अपने आप में सक्षम हैं पंचायतो को निपटाने में।  खैर आते हैं असली मुद्दे पर। बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों को किताबे भेजता हैं कायदे से हर स्कूल तक किताब पहुँच जाय इसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की ही होगी।  पर सोनभद्र जैसे अति  पिछड़े इलाके में ज ब सैलेरी तब हाजिरी वाला नियम हैं और दस हजार की जी हुजूरी तो जारी रहे गैर  हाजिरी   वाली संस्कृति के पालक पोषक सहाय साहब जैसे अधिकारियों के मातहत काम  करने वाले संकुल को अपने खर्चे पर जो कभी सहाय साहब से मिलने

डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंद नगर में बड़े ही उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

  गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुदेवो महेश्वरा।                     गुरुर्साक्षात् परब्रह्म , तस्मै श्री गुरुवे नमः। मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल, रिहंद नगर में कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए बड़े ही उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नामित अध्यक्ष,महाप्रबंधक (टी एस) श्री ए के पपनेजा, 'मुख्य अतिथि' एवं मानव संसाधन विभाग के वरीय प्रबंधक श्री नीरज कुमार 'विशिष्ट अतिथि' के रूप में शामिल हुए । प्राचार्य श्री राजकुमार ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर दोनों अतिथियों का स्वागत किया ।  इस अवसर पर अभय, राजन, आयुष ,नीलेश ,नीतेश, हर्ष राज ,यस, एकलव्य, अभिषेक, आनंद आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे । शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । महाप्रबंधक श्री ए के पपनेजा एवं श्री नीरज कुमार तथा प्राचार्य श्री राजकुमार ने आंवले का पवित्र पौधा लगाया। रानू ,प्राची, रितु यादव ,तनुजा ,तेजस ,दीपाली, प्रणिता आदि ने अपने स्वागत गान के द्वारा सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में

भदोही में 5 सितंबर को शिक्षकों को संबोधित करेंगे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव-त्रिरत्न शुक्लेश जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी

नित्यानंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा ।समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश ने कहा कि भदोही में 5सितंबर को शिक्षक दिवस पर जे आर एस एन पब्लिक स्कूल भदोही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के आगमन पर सपा शिक्षक सभा के पदाधिकारी गण अधिक से अधिक पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।5 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को संबोधित करेंगे और शिक्षकों के परेशानियों की बाबत जानकारी लेंगे इस दौरान शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो बी पांडेय तथा एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा के मा डॉ मान सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे। सोनभद्र जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा त्रिरत्न शुक्लेश ने कहा कि वर्तमान की सरकार शिक्षकों को उपेक्षित कर रही है जिससे शिक्षक परेशान है।वित्तविहीन शिक्षक ,शिक्षामित्र ,अनुदेशक शिक्षकों का मानदेय व संविदा शिक्षक सभी अपने अपने भविष्य को लेकर परेशान है।

एनटीपीसी रिहन्द प्लांट में एक युवक ने लगाई फांसी,जांच में जूटी पुलिस

  मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर। बीजपुर (सोनभद्र ) स्थानीय एनटीपीसी रिहंद परियोजना संयंत्र के टावर नंबर 6 सीएचपी गेट के पास केबिन में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई । आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परियोजना केअधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल दास गुप्ता पुत्र विष्णु कांति गुप्ता उम्र 30वर्ष निवासी ग्राम सभा खम्हरिया के टोला डूमरचुवा बीजपुर परियोजना ( संयंत्र ) परिसर स्थित छह नंबर टावर के पास रेलवे फाटक पर केबिन ब्वॉय के तौर पर यूपीएल के माध्यम से मेसर्स बासुदेव सिंह कम्पनी में संविदा तौर पर कार्यरत था ।  बुधवार को रात्रि में वह घर से खा पीकर रात्रि ड्यूटी के लिए गया बुधवार को उसकी ड्यूटी प्लांट के अंदर खैरी गांव के समीप छह नंबर टावर के पास रेलवे फाटक पर थी सुबह 5.03 मिनट तक वह गेट खोलने का काम किया था। उसके बाद केबिन में जाकर गमछे के सहारे फांसी लगा लिया ।बीजपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में गहनता से जुट गई है मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है, वहीं युवक के आत्महत

ड्राइंग पोषा आहार में आँगनबाड़ी केन्द्र द्धारा गेहू और चावल का हो रहा वितरण

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र। न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे आज से गर्भवती धात्री महिलाओं के बच्चों गेहू और चावल  3 से 6 वर्ष और 3 से वर्ष 7  इन सभी बच्चों को पोषा अहार आँगनबाड़ी केन्द्र द्धारा वितरण किया जा रहा है  अपने अपने आगंनवाडी केन्द्र के जरिए अपने बच्चों का नाम दर्ज करा कर समय से पोषा अहार ले जाईए कोटे दार के यहा से वितरण किया जा रहा है।

समाजवादी लोहिया वाहिनी सोनभद्र द्वारा विधानसभा में वुथवार आगामी चुनाव को देखते हुए सम्पन्न हुई समीक्षा।

सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  ओबरा। समाजवादी लोहिया वाहिनी जनपद    सोनभद्र संगठन का बुथवार व विधानसभा वार समीक्षा कार्यक्रम  के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा शुरुआत की गयी।  प्रभारी सोम कुमार बिंन्द एवं लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ज्युतेश गौतम के नेतृत्व में साईकिल यात्रा निकाला गया। इस मौके पर उपस्थित  अजीत कनौजिया पूर्व छात्र संघ महामंत्री, जिला महासचिव लोहिया वाहिनी जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष राज बोर सिंह, जिला सचिव इमरान अहमद ,अजय यादव, विमल यादव  लोहिया वाहिनी जिला कार्यकारिणी सदस्य सूरज भारती आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ शाखा ओबरा द्वारा मनाया गया पर्यावरण दिवस कार्यक्रम

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा। कल दिनांक 28 अगस्त 2021 को भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ शाखा ओबरा द्वारा पर्यावरण दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ ।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री धुरंधर शर्मा, उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री शशिकांत श्रीवास्तव, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री बी0डी0 विश्वकर्मा, राजीव दुबे, प्रहलाद शर्मा, अंबुज सिंह श्रीजीत ई, अनमोल, सुनील कुमार पाल, अभिषेक मिश्रा, अवधेश शर्मा गोपाल गिरी, अजीत सिंह, दिनेश चौरसिया, कन्हैया, अरुण कुमार सिंह एवं अन्य  सदस्य गण।

"जग जाइए जेई साहब अब कितना सोएंगे" - अब तो फोन उठाइए और जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवा दीजिए -

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।ग्राम पिंडारी के टोला बराईडाड़ में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जो कि पंद्रह दिन बाद भी दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया, जबकि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ग्रामीण ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए 48 घंटे का समय सीमा निर्धारित है,ग्रामीण 'ग्राहक सेवा प्रतिनिधि' 1912 पर सिकायत करते-करते थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ और वहां से बोला जाता है कि यहां से प्रोसेसिंग वर्क पुरा हो चुका है आप अपने जेई साहब से बात कीजिए और जेई साहब का अब क्या कहना उनको तो ग्रामीणों का फोन रिसीव करने के लिए फुरसत ही नहीं है तो ग्रामीणों की बिजली से संबंधित समस्या का समाधान क्या करेंगे?अब जेई साहब इस कुंभकरण की घनघोर निद्रा से कब उठेंगे या ग्रामीणों का फोन रिसीव करना जरूरी नहीं समझते अब ये तो जेई साहब एवं विभागीय अधिकारी ही बता पाएंगे। बहरहाल बता दें कि सरकार मिट्टी का तेल भी देना बंद कर दी है और ऐसी स्थिति में महीनों से बिजली का गुल होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अंधेरे में ग्रा

ग्राम पंचायत लीलाडेवा में 200 ग्रामीणों को एएनएम प्रियंका सिंह ने लगायी कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज़

जयचंद  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  सोनभद्र। जनपद के म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत बीजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा में ग्राम प्रधान मुन्नालाल की मौजुदगी में ग्रामीणों को  कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज़ एएनएम प्रियंका सिंह द्वारा लगभग 200 लोगों को  लगायी गयी। सभी ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाने में अच्छी रुचि दिखाई।स्वास्थ्य कर्मियों,और ग्राम प्रधान द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए भी प्रेरित किया गया।और बाकी बचे ग्रामीणों को भी जल्द टीकाकरण कराने का आश्वासन दिया।

अंजीर नदी से फिर युद्ध स्तर पर शुरू हुआ अवैध बालू खनन

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  जरहां, सोनभद्र ।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा में अजीर नदी चौतरफा बहती हुई रिहंद डैम में गिरती है। यह नदी पहाड़ियों से होकर गुजरती है, जिससे बरसात के दिनों अपने अंदर काफी मात्रा में बालू का भंडार कर लेती है, जो स्थानीय खनन माफियाओं के लिए बरदान साबित होता है।  सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत जरहा के कुछ लोग पूर्ण रूप से अवैध खनन पर ही निर्भर है। ये लोग इसे ही अपना मुख्य व्यवसाय बना रखे हैं। आए दिन इसकी चर्चा होती ही रहती है, फिर भी संबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं, जिससे उनकी स्थिति संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। अवैध खनन से नदियों के अस्तित्व खतरे में आ गया है।

नाबार्ड द्वारा प्रायोजित बाड़ी विकास परियोजना से लाभान्वित हो रहे आदिवासी किसान

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित किसानों की बाड़ी निरक्षण करते श्री नरेन्द्र जी RO लखनऊ ( नाबार्ड) राम इक़बाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। आदिवासी विकास निधि योजना अन्तर्गत बाड़ी विकास परियोजना ब्लॉक नगवां,चतरा का संचालन कर रही रियेक्ट संस्था के द्वारा आदिवासी किसानों की आमदनी बढ़ाने में वरदान साबित हो रही है।  इस योजना अन्तर्गत आदिवासी किसानों को उनके बन्जर जमीन पर लगाने के लिए फलदार कलमी आम अमरुद निबु बेल के पौधे लगवाया जाता है तथा जो मानक दुरी पर लगाया जाता है बची हुई बीच की जमीन पर सब्जी की खेती करवाई जाती है जिससे किसानों को पुरा फायदा होता है बागवानी के अन्दर सिंचाई का व्यवस्था किया जाता है बागवानी की घेराबंदी कटिले तार से करवाया जाता है पौधों में डालने के लिए वर्मी खाद किटनाशक दवा दिया जाता है बागवानी में लगे पौधे तीन वर्ष में फल देने लगते हैं जिसका पुरा लाभ आदिवासी किसान उठाते हैं और अपना रोजगार बढ़ाते हैं आदिवासी किसानों को आत्मनिर्भर होने के लिए यह योजना काफी वरदान साबित हो रही है रियेक्ट संस्था द्वारा आयोजित बाड़ी विकास परियोजना के परिय

अपना दल एस दुद्धी विधान सभा बैठक सम्पन हुआ

लोकल न्यूज आँफ इंडिया  दुद्धी सोनभद्र । विधान सभा दुद्धी अपना दल एस की मासिक बैठक  विधान सभा अध्यक्ष श्री राम सुरेश कुशवाहा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ आज की बैठक के मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लॉक के नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गौड़ जी थे। मीटिंग का आयोजन तुलसी निकेतन धर्मशाला में किया गया। बैठक में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव पर चर्चा किया  गया । बैठक में विधान सभा के पदाधिकारी गण,विधान सभा अध्यक्ष युवा मोर्चा सहित सभी जोन ,सेक्टर, बूथ पदाधिकारी गणों ने विधायक श्री हरिराम चेरो के अपना दल एस संगठन पर कोई ध्यान न देने और संगठन के पदाधिकारी गणों के जनहित की समस्यायों को नजर अंदाज करते हुए कोई सम्मान न देने का आरोप   लगाया। सभी पदाधिकारी गण में विधायक के ऐसे रवैये से आक्रोश व्याप्त है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौड़ जी ने सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी गण को आश्वासन देते हुए अपने वक्तव्य में  बोले कि मैं विधायक जी से इस विषय पर बात करूँगा तथा सभी के समस्या का निदान जल्द कराऊंगा। इस मौके पर छात्र मंच प्रदेश कार्यकारणी सदस्य  प्रदीप कुमार जायसवाल ,विधान सभा अध्यक्ष युवा

नाले मे गिरने से एक बालक की मौत

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया बीजपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नेमना मे शनिवार की सुबह बरसाती नाले में गिरकर डूब जाने से एक बालक की मौत हो गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछ बच्चे नेमना के घगिया नाले के पास खेल रहे थे, कि अचानक सत्यम पुत्र विष्णु दयाल जिसकी उम्र 5 वर्ष है, नाले में गिर गया। बालक के साथ खेल रहे बच्चों ने उसे डूबते देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों के शोर को सुनकर उसके तथा आस पास के परिजन पहुचकर नाले से बच्चे को निकालकर एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि चिकित्सालय में पहुँचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी के लिए भेज दिया।

हजरत इमाम हुसैन की दसवी शहादत के मौके पर कर्बला में फातिहा पेश करते मुस्लिम समुदाय के लोग

मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर ।कस्बा बीजपुर में हजरत इमाम हुसैन के दसवीं शहादत के मौके पर लोगों ने फातीया पेश किया और देश में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों ने देश में अमन और शांति की दुआ मांगी

भगवान दास गोंड़ की जमीन को दबंगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा

लेखपाल का गुलाम कागज़ सबकुछ जानता हैं और यह कागज़ बस उतना ही दिखता या दिखाया जाता हैं जितना यह लेखपाल साहब लोग चाहते हैं।  लेखपाल अमरजीत को पता सब हैं कि  यह जमीन भगवानदास गौड़ की कितने बीघे हैं और कब्जा जमाने की फिराक में यादव बाबू लोगो की कितनी हैं ? पर लेखपाल साहब ने भगवानदास के नाम का ऐसा कागजी अमृत बनाया हैं जिसमे यह दोनों परिवार सर फुटौव्वल करे और यह जमीन अपने असली वारिस का बरसो इन्तजार करे पीढ़ी दर पीढ़ी इन लेखपालों की काली करतूत की सजा भोगने को यह परिवार मजबूर रहे. इस पूरे मामले में लेखपाल की लालफीताशाही जिम्मेदार हैं और यह खुद लेखपाल की अपनी जुबानी हैं तो फिर यह चकल्लस पालकर क्या इसको राममंदिर और बाबरी का मुकदमा बनाना हैं इनके दिल में अगर नहीं तो चार मिनट की पैमाइश से लेखपाल के पद की गरिमा तो बना ही सकते हैं यह महाशय जो अमर भी हैं और कागजो पर जीत भी रहे हैं। और यह  रजिस्ट्री  हो गयी तो अब यह लेखपाल क्या कर सकते हैं वाला डायलॉग इनकी नौकरी खाने के लिए भी शायद इनके अधिकारियों को कागजी ताकत देता होगा क्योकि रजिस्ट्री के कुछ तो पैमाने होते होंगे जिनकी कार्रवाई की बड़ी जिम्मेदारी इन लेखपा

अराजक तत्वों ने तोड़ा बड़ा देव स्मारक

  विश्व आदिवासी दिवस पर  करमघट्टी तिराहे पर की गई थी स्थापना आदिवासी समाज में रोष व्याप्त सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर ।बभनी थानाक्षेत्र के करमघट्टी तिराहे पर विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ा देव  स्मारक की स्थापना हुआ था जिसे अज्ञात अराजक तत्वों ने नुकसान पहुचाया एवं उसे गिरा दिया जिससे आदिवासी समाज में काफी रोष व्याप्त है लोगों ने नारेबाजी करते हुऐ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की इस मौके पर थाना प्रभारी ने समझाकर लोगों को शांत कराया इस मौके पर जय मंगल सिंह, बबई सिंह मरकाम, राजनारायण, देवनारायण, लक्ष्मी मरावी, सत्यनारायण, अनिरुद्धअनिरुद्ध समेत काफी लोग उपस्थित रहे ।

हजरत इमाम हुसैन के नवी पर इस्लामिया मोहल्ला व गैरेज चौक पर दिया गया फातीया

मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर ।कस्बा बीजपुर में हजरत इमाम हुसैन के नवी पर लोगों ने अपने-अपने चौक पर फातीया दिया लोगों ने देश में अमन और शांति की दुआ मांगी और हजरत इमाम हुसैन की शहादत के मौके पर कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मातम किया मौके पर सदर सलीम बाबा मस्जिद इमाम शहनवाज आलम नसीम अख्तर इमरोज अंसारी व अन्य लोग मौजूद रहे।